अल्टिमेट टिप्स और ट्रिक्स विंडोज 7 के

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम 7, यह वही ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसको आपने विंडोज एक्स पी के बाद सबसे ज्‍यादा पंसद किया है, हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 भी लॉच कर दिया है। वैसे तो विंडोज 7 अपने अाप में बहुत अच्‍छी और सुविधाजनक है, यहॉ हम विंडोज 7 कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेगें जिससे वह आपके लिये और भी सरल और सुविधाजनक बन जायेगी-

Table of Contents

विंडोज 7 की बोर्ड शार्टकट

की-बोर्ड कम्‍प्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग, इसमें कई प्रकार की Key यानि बटन होते हैं, जो अलग-अलग प्रकार से काम करते हैं, फक्शन कीज, ऐरो कीज, होम कीज, न्‍यूमैरिक कीज आदि जिनको हम आम तौर पर यूज करते ही रहते हैं, लेकिन इसके अलावा भी एक और बटन यानि की हमारे की-बोर्ड पर होती है अौर वह है विण्‍डोज की, जिस प्रकार का इसका नाम है उसी प्रकार का इसका काम भी है-

Windows 7 install करना सीखें हिन्‍दी में

यहॉ आप सीखेगें विंडोज 7 को इन्‍स्‍टाल करना, ताकि जरूरत पडने पर कम्‍प्‍यूटर को रिपेयर किया जा सके – 

लोकल एरिया नेटवर्क के लिये बनायें ऑन और ऑफ बटन

आमतौर पर हम घरों तेज इन्‍टरनेट कनेक्‍शन के लिये ब्राडबैंड कनेक्शन को यूज करते हैं, जिसमें इन्‍टरनेट डाटा की एक लिमिट होती है और हॉ अगर आपका इन्‍टरनेट अनलिमिडेड प्‍लान के तहत है तो भी हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड कम हो जाती है, ऐसे में जरूरत है, अपने इन्‍टरनेट कनेक्‍शन पर कन्‍ट्रोल रखने की और वह हम तभी रख पायेगें जब हम यह जानेगें कि उसे ऑन और ऑफ यानि डिसेबल और एनेबल कैसे किया जाये? 

विंडोज 7 में काम करें जब अापका की-बोर्ड बेकार हो जाये 

करीब 10 लाख की-स्‍ट्रोक के बाद आपके की-बोर्ड के खराब होने की संभावना बढ जाती है या किसी तकनीकी खराबी के कारण भी आपके की-बोर्ड का कोई बटन अचानक काम करना बन्‍द कर देता है। इसके अलावा भी की-बोर्ड खराब होने के कारण होते हैं, जैसे धूल गंदगी या की-बाेर्ड पर कुछ खाने-पीने का सामान गिरने से भी की-बोर्ड खराब हो सकता है। अब यह तो हो गये की-बोर्ड खराब होने के कारण, लेकिन अगर आपका की-बोर्ड अचानक खराब हो जाये और आपको कोई जरूरी मेल भेजना हो या कुछ टाइप करना हो तो आप क्‍या करेगें- 

विण्‍डोज 7 में जोडिये स्‍टाइलिश क्रोम एप्‍प लॉन्‍चर

जब अाप क्रोम बेव स्‍टोर से कोई भी एप्‍लीकेशन डाउनलोड करते हैं, तो वह सीधे क्रोम एप्‍लीकेशन लॉन्‍चर में दिखाई देती हैं, इसके अलावा क्रोम एप्‍लीकेशन लॉन्‍चर से आप सीधे ही गूगल सर्च का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं इसका अानन्‍द उठाने के लिये आपको क्रोमबुक खरीदना होगा, तो यह बिलकुल गलत है, क्‍योंकि आप विण्‍डोज 7 में भ्‍ाी इस स्‍टाइलिश क्रोम एप्‍प लॉन्‍चर को जोड सकते हैं-

गूगल ड्राइव पर डाटा अपलोड करें माउस की एक क्लिक में 

अगर आप चाहें तो किसी भी फाइल को केवल माउस के राइट क्लिक से ही गूगल ड्राइव, स्‍काई ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स में भेज सकते हो, अक्‍सर इस कमाण्‍ड को यूज हम डेस्‍कटॉप पर शार्टकट बनाने के लिये करते हैं, कम्‍प्‍यूटर से पेनड्राइव में कोई फाइल कॉपी करने के लिये करते हैं, उसी कमाण्‍ड का यूज करके आप गूगल ड्राइव पर भी डाटा अपलोड कर सकते हैं – 

विण्‍डोज 7 में बनायें वालपेपर का स्‍लाइड शो

ज्‍यादातर लोग अपने कम्‍प्‍यूटर में नयापन लाने के लिये वालपेपर हर रोज बदलते हैं कुछ दिन में तीन-चार बार यह फीचर असल में उन्‍हीं लोगों के लिये हैं, यहॉ आप अपने कम्‍प्‍यूटर के किसी भी फोल्‍डर को डेस्‍कटॉप वालपेपर के साथ अटैच कर सकते हो और उसके बदलने की Duration सेट कर सकते हो, मान लीजिये आप चाहते हैं कि हर 10 seconds में आपके कम्‍प्‍यूटर का वालपेपर बदले या एक दिन में एक बार आप इस सेंटिग से यह सब कर सकते हो- 
  

पता करें कि आपके पीछे से आपका कम्‍प्‍यूटर कब चलाया गया 

क्‍या आपके कम्‍प्‍यूटर को कोई आपकी अनुपस्थिति में चला रहा है, लेकिन आप पता नहीं लगा पा रहे हैं। क्‍योंकि आपके पास कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे आप यह जान सकें कि आपके पीछे आपका कम्‍प्‍यूटर आखिरी बार कब ऑन किया गया गया था और उस पर कितनी देर काम किया गया था और उसे कब शटडाउन किया गया था, अगर यह डिटेल मिल जाये तो कितना अच्‍छा हो। क्‍या आप बहुत दिनों से ऐसा कोई तरीका खोज रहे हैं, जिससे आप जान पायें कि आज से पहले आपने खुद अपने कम्‍प्‍यूटर पर कब काम किया था, तो कोई बात नहीं ऐसा तरीका है जिससे आप यह सब जान सकते हैं- 

विंडोज 7 में हार्ड डिस्क के पार्टीशन करें 

कम्‍प्‍यूटर में विंडोज 7 install करते समय अधिकतम 3 ही पार्टीशन बनाये जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको तीन से अधिक पार्टीशन की आवश्‍यकता हो वह विंडोज 7 install करने के बाद भी बनाये जा सकते हैं- 

विंडोज 7 में पावर बटन से करें शटडाउन, स्‍लीप और हाइबरनेट

जब हम Computer चलाने की ट्रेंनिग लेते हैं तो हमें सबसे पहले Computer का ऑन करना सिखाया जाता है। सीपीयू का यही एक भाग है जिसे हर रोज Computer को ऑन करने के लिये यूज करना ही पडता है, यानि आपका पावर बटन। लेकिन क्‍या पावर बटन लेकिन कम्‍प्‍यूटर ऑन करने तक ही सीमित रह गया है। सह सच है कि ज्‍यादातर लोग पावर बटन को केवल ऑन करने के लिये यूज करते हैं। लेकिन आप पावर बटन से कम्‍प्‍यूटर को केवल ऑन ही नहीं कर सकते इसके अलावा और भी काम ले सकते हो, जैसे शटडाउन, स्‍लीप और हाइबरनेट करना। 

क्‍या बच्‍चों के लिये सुरक्षित है विंडोज 7

इसके लिये हर माता पिता को चिन्‍तित होना जरूरी है कि बच्‍चे कम्‍प्‍यूटर, इन्‍टरनेट या अन्‍य उपकरणों का प्रयोग कितना कर रहे हैं, क्‍या आप उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख पाते हैं, माय बिग गाइड हम चर्चा करेगें पेरेन्टल कन्‍ट्रोल के बारे में, जहॉ आप जान पायेगें कि किस तरह आपके घरेलू कम्‍प्‍यूटर और इन्‍टरनेट या अन्‍य डिवाइसों को आपके बच्‍चे के लिये सुरक्षित बनाया जाये, चाहे आप घर पर हों या ना हो।

फाइल डिलीट करें बिना रिसाइकल बिन में भेजे

क्‍योंकि Recycle bin में पडी फाइलें भी आपकी HardDisk के स्‍पेस को यूज करती हैं, इ‍सलिये रिसाइकल बिन को समय-समय पर चैक करके खाली करते रहना चाहिये। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी Delete की हुई फाइल रिसाइकल बिन में जाये ही नहीं, सीधे डिलीट हो जाये तो ….

क्‍या अापका कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन उल्‍टा हो गया है ? 

कभी-कभी Computer को चलाते समय एक Problem अाती है कि computer screen उल्‍टा हो जाता है। अचानक हुए इस बदलाव से कई computer user घबरा जाते हैं और मान लेते है कि Computer पर Virus का हमला हो गया है या उनका Computer खराब हो गया है। अगर आपके साथ भी एेसा हुआ है तो अब आप इस समस्‍या को बडी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं। 

विंडोज 7 पर लगायें पैटर्न लॉक 

पैटर्न लॉक मोबाइल के लिये ज्‍यादा सुरक्षित माना जाता है। इसलिये ज्‍यादातर लोग अपने Android Phone में इसका प्रयोग करते हैं। लेकिन अब आप अपने विण्‍डोज के लिये भी Pettern Lock का प्रयोग कर सकते हैं। बस आपको एक छोटी सी एप्‍लीकेशन अपने कम्‍प्‍यूटर में Install करना होगी। इस एप्‍लीकेशन का नाम है XUS PC Lock Ultimate Edition यह एक पावरफुल लॉक एप्‍लीकेशन है, इस एप्‍लीकेशन की सहायता से आप नये तरीके से अपने PC को सुरक्षित कर सकते हैं- 

अगर आप विंडोज 7 का पासवर्ड भूल जाते हैं तो …….. 

अक्‍सर ऐसा होता है कि हम अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड भूल जाते हैं, जिस कारण उसे लॉगइन कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है, और एक ही इलाज बाकी रह जाता है, कम्‍प्‍यूटर को फारमेट करना, लेकिन अगर आप पहले ही अपने कम्‍प्‍यूटर के लिये password reset disk तैयार कर लें तो आपकी इस समस्‍या का समाधान हो सकता है- 

विंडोज 7 में स्टिकी नोट्स कैसे प्रयोग करें

स्टिकी नोट्स (sticky notes) विंडोज 7 में एक बहुत काम का फीचर (Feature) दिया गया है, जब‍ भी आपको जल्‍दी में कुछ नोट करना हो, तो एम एस वर्ड आदि ओपन करने की कोई आवश्‍यकता नहीं है, आपका स्टिकी नोट्स का यूज कर सकते हैं, यह बहुत ही जल्‍दी खुल जाता है, टाइपिंग के लिये हर समय तैयार रहता है, और इसमें लिखा गया मैटर स्‍वंय ही सेव हो जाता है, कोई File Name देने की आवश्‍यकता नहीं है। जैसे आपको अस्‍थाई तौर पर यह लिखना है कि आज शाम को मुझे यह काम करना है या किसी का Phone Number आदि नोट करना है, तो स्टिकी नोट पर लिख लीजिये, अब आप शाम तक कम्‍प्‍यूटर पर काम करेगें तो यह आपकी ऑखों के सामने रहेगा, आपको याद दिलाता रहेगा कि आपको यह काम करना है। 

विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें

calculator feature को Windows के साथ जोडा गया, उस समय यह एक साधारण calculator के तरह ही कार्य करता था, लेकिन आज windows 7 में इसे और भी powerful बना दिया गया है, विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें – 

शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

यहॉ आप सीखेंगे कि कैसे डेस्‍कटॉप बने शार्टकट के माध्‍यम से ही विंडोज 7 को शटडाउन कैसे किया जाये – 

अपनी पेनड्राइव को बनाइये अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड

कई लोग अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड बहुत अच्‍छा बनाते हैं, लेकिन फिर भी इस बात का डर रहता है कि उनका पासवर्ड कोई पता न कर लें, इसीलिये आज आपको ऐसा तरीका बताया जा रहा है कि जिसमें आपका पासवर्ड आपके साथ चलेगा, आपकी पेनड्राइव के रूप में, जी हॉ इस तरीके से आपकी पेनड्राइव आपके कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड बन जायेगी, जो हमेशा आपके साथ रहती है, अब पासवर्ड पता करना किसी के बस की बात नहीं जब तक पेनड्राइव नहीं लगायी जायेगी तब तक कम्‍प्‍यूटर नहीं खुलेगा। यह तरीका विण्‍डोज-7 के लिये है। 

utimate tips and tricks for windows 7 in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, windows 7 tips and tricks pdf, windows 7 tips and tricks 2014, 50 windows 7 tips and tricks, windows 7 tips and tricks in , windows 7 tips and tricks for users, windows 7 tips and tricks pdf free download, top tips and tweaks, Cool Computer Trick in Hindi, Windows 7 Tips & Tricks All in Hindi, Computer Tips & Tricks, Top Windows 7 tips, Best Windows 7 Tips, handy tips for Windows 7

Leave a Comment

Close Subscribe Card

Subscribe Newsletter

Subscriber On YouTube

My Big Guide
3.13M subscribers

My Mobile Guide
471K subscribers

Abhimanyu Bhardwaj
145K subscribers

My Computer Course
340K subscribers

My Buying Guide
13.1K subscribers

Graphic Gyan
8.81K subscribers

Only Excel
19.9K subscribers

CCC Guide
5.95K subscribers

PC Skill
5.66K subscribers

Follow On Other Social Media

On Facebook
42k followers

On Instagram
86k followers

On Twitter
1.5k followers

Start Learning Here

Learn Tips & Tricks

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology

Popular Tags

Main Menu

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology