फिंगरप्रिंट सेंसर क्या है और कैसे काम करता है What Is Fingerprint Sensor And How It Works In Hindi

आप सभी अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट जरूर ही यूज करते होंगे अब तो जितने भी स्मार्टफोन हैं सभी में फिंगरप्रिंट एवं फेसलॉक जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती है जिससे हमारा फोन सुरक्षित रहे | पहले कुछ फोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं होती थी लोग पैटर्न या पासवर्ड लगाकर रखते थे किन्तु कंपनियां सुरक्षा को देखते हुए नए – नए फीचर्स का निर्माण करती रहती हैं और जब बात स्मार्टफोन की हो तो इसकी सुरक्षा और भी महत्वपूर्ण होती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अब के जितने भी फोन हैं सभी में आपको फिंगरप्रिंट की सुविधा मिल जाती है किन्तु क्या आप जानते हैं की आखिर फिंगरप्रिंट काम कैसे करता है अगर नहीं तो कोई बात नहीं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “फिंगरप्रिंट क्या है और कैसे काम करता है What Is Fingerprint Sensor And How It Works In Hindi”, इसके कितने प्रकार हैं इत्यादि यह सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट में दी जाएँगी तो फिंगरप्रिंट के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें क्योंकि जिस चीज का हम अधिक से अधिक उपयोग करते हैं उसके बारे में जानकारी तो होनी ही चाहिए |

यह भी पढ़ें –

Fingerprint Sensor क्या है

Table of Contents

फिंगरप्रिंट सेंसर क्या है What Is Fingerprint Sensor

फिंगरप्रिंट सेंसर एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है जो मोबाइल एवं लैपटॉप सभी डिवाइस में देखने को मिलती है यह एक प्रकार की बायोमेट्रिक सुरक्षा तकनीक है जो आपके उँगलियों के निशान की पहचान के लिए हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर तकनीकों के संयोजन का उपयोग करती है |

जब आप अपने डिवाइस में फिंगरप्रिंट का उपयोग करते हैं तो यह फिंगरप्रिंट सेंसर उसकी पहचान करके डिवाइस को अनलॉक कर देती है किन्तु अगर आपके फिंगरप्रिंट का प्रमाणीकरण नहीं किया गया तो यह डिवाइस को अनलॉक नहीं करती है |

फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी डिजिटल छवि को कैप्चर करके और फिर सत्यापन करके फिंगरप्रिंट की संग्रहित छवि की तुलना करके काम करती है यह केवल मोबाइल, लैपटॉप इन डिवाइस के अलावा और भी जगह देखने को मिलते हैं | अतः यह यूजर्स को एक प्राइवेसी प्रदान करती है क्योंकि पैटर्न या पासवर्ड को गेस करके किसी दूसरे के डिवाइस को खोला जा सकता है (किन्तु यह इतना भी आसान नहीं है) लेकिन फिंगरप्रिंट यूनिक होती है जिससे डिवाइस को पूर्ण प्राइवेसी प्राप्त होता है |

अब के जितने भी डिवाइस हैं मोबाइल निर्माता कंपनियां सभी में फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हैं जिससे यूजर्स को पूरी प्राइवेसी मिल सके और आसानी से अपने डिवाइस को अनलॉक कर सके अतः सभी के लिए फिंगरप्रिंट एक जरुरी फीचर बन गया है किसी मोबाइल डिवाइस में आपको इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिलते हैं अब ये क्या हैं आगे हम इसके बारे में समझेंगे |

फिंगरप्रिंट के प्रकार Types Of Fingerprint

फिंगरप्रिंट सामान्यतौर पर तीन तरह के होते हैं Arch, Loop और Whorl इन तीनों के बारे में हम विस्तारपुर्वक समझेंगे किन्तु इसे समझने से पहले यह समझना जरुरी है की हमारे अपने फिंगर्स के बारे में तो हमारे जो फिंगर्स चिन्ह हैं उनमें कुछ गड्ढे और लकीरें होती है अतः उन गड्ढों को हम Valley कहते हैं और लकीरों को Ridges कहते हैं |

1. Arch का क्या मतलब है –

Arch यह एक फिंगरप्रिंट पर लकीरों का एक पैटर्न है जो ऊपर से लेकर नीचे की तरफ एक जैसी लकीरें होती हैं मतलब इसमें लकीरों में कोई मोड़ नहीं होता है Arch में लकीरें नीचे से लेकर ऊपर दिशा की ओर खत्म हो जाती है |

2. Loop का क्या मतलब है –

लूप यह भी फिंगरप्रिंट लकीरों का एक पैटर्न है जो लूप बनाती है इसका मतलब है की इसमें जो लकीरें हैं वह दायीं दिशा से शुरू होकर बायीं दिशा की ओर मुड़ती है और जिस केंद्र से शुरू होती है फिर वही दिशा में आकर मुड़ जाती है |

3. Whorl का क्या मतलब है –

व्होर्ल यह फिंगरप्रिंट पर लकीरों का एक गोलाकार पैटर्न है जो चारों तरफ एक गोलाकार पैटर्न बनाती है |

अतः उँगलियों के निशान प्रत्येक व्यक्ति के अलग – अलग होते हैं और बायोमेट्रिक पहचान के रूप में उपयोग किये जाते हैं |

फिंगरप्रिंट सेंसर कैसे काम करता है How Fingerprint Sensor Works

फिंगरप्रिंट सेंसर किसी भी व्यक्ति के फिंगर में मौजूद लकीरों एवं गड्ढों की छवि को कैप्चर करके काम करते हैं और इसकी तुलना संग्रहित फिंगरप्रिंट छवि से किया जाता है अतः फिंगरप्रिंट सेंसर के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते हैं ऑप्टिकल सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर और अल्ट्रासोनिक सेंसर | आइये इन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं की यह सब कैसे काम करते हैं:-

1. ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर कैसे काम करता है How Optical Fingerprint Sensor Works –

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर एक उपकरण है जिसका उपयोग किसी भी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट की छवि को लेने के लिए जाता है यह सेंसर मुख्य रूप से एक छोटे से कैमरे एवं एक प्रकाश स्रोत से बना होता है जैसे एलईडी यह कैमरा इमेज की तरह ही होता है इस फिंगरप्रिंट के नीचे छोटे – छोटे सेंसर लगे होते हैं |

जब कोई व्यक्ति अपनी ऊँगली सेंसर पर रखता है तो प्रकाश स्रोत द्वारा लाइट उत्सर्जित होती है और इसमें मौजूद कैमरा उस ऊँगली की 2डी इमेज लेता है जो फिंगर लकीरों एवं घाटियों से बनी होती है | अतः कैप्चर की गयी छवि को सॉफ्टवेयर द्वारा संसाधित किया जाता है और इसे फिंगरप्रिंट के डिजिटल प्रतिनिधित्व में परिवर्तित कर दिया जाता है जिसे टेम्पलेट कहा जाता है, टेम्पलेट डेटा बिंदु का एक सेट है जो नयी फिंगरप्रिंट विषेशताओं का प्रतिनिधित्व करता है इसका उपयोग फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है |

जब कोई व्यक्ति सेंसर पर अपनी उंगली रखता है तो सेंसर में मौजूद कैमरा उसकी छवि ले लेता है और पहले से संग्रहित फिंगरप्रिंट टेम्पलेट के द्वारा मेल किया जाता है जब छवि फिंगरप्रिंट से मेल खा जाती है तो डिवाइस अनलॉक हो जाती है और अगर मेल न हुई तो डिवाइस लॉक ही रहती है |

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक का उपयोग आमतौर पर मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट एवं डोर लॉक सिस्टम में किया जाता है इसे किसी व्यक्ति के प्रमाणीकरण के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक माना जाता है |

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के फायदे Advantages Of Optical Fingerprint Sensor

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के निम्न फायदे हैं:-

  • उच्च रेजोल्युशन:- ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर उच्च रेजोल्युशन पर फिंगरप्रिंट को स्कैन करता है जिससे किसी भी व्यक्ति की ऊँगली में बनी लकीरों और गड्ढों की सटीक पहचान करके डिवाइस अनलॉक करने की अनुमति देता है |
  • कम लागत:- इसकी कीमत अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कैपेसिटिव एवं अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में कम होता है और आसानी से उपलब्ध है |
  • कम बिजली खपत:- ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में कम बिजली खपत करता है |
  • कम रौशनी में भी काम करने की क्षमता:- ये फिंगरप्रिंट सेंसर कम रौशनी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और विभिन्न वातारण में उपयोग के लिए भी आसान है |
  • यूजर फ्रेंडली:- ये फिंगरप्रिंट सेंसर उपयोगकर्ता के अनुकूल है जिसका उपयोग करना आसान है और कोई प्रशिक्षण की आवश्यकता भी नहीं होती है आप व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक दोनों सेटिंग्स में उपयोग किये जा सकते हैं |

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के नुकसान Disadvantages Of Optical Fingerprint Sensor

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-

  • 2D इमेज तक सीमित – ये फिंगरप्रिंट सेंसर केवल 2D इमेज बनाता है इसका मतलब है की यह 3D सेंसर की तरह फिंगरप्रिंट को पूरी गहराई और विवरण के साथ कैप्चर नहीं कर सकता है |
  • सीमित सटीकता – ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में सटीक नहीं हो सकता आमतौर पर नमी या धूल के उच्च स्तर वातावरण में फिंगर की पहचान करना मुश्किल हो जाता है |
  • कम सुरक्षित – ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर कम सुरक्षित होते हैं क्योंकि यह यह आपकी फिंगरप्रिंट की इमेज को स्टोर करके रखते हैं आपके ओरिजिनल फिंगरप्रिंट को नहीं अगर किसी अन्य जगह पर आप फिंगरप्रिंट करते हैं और इस सेंसर में टच कर देते हैं तो यह डिवाइस को अनलॉक कर देगा यही कारण है की यह कम सुरक्षित है |

2. कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर कैसे काम करता है How Capacitive Fingerprint Sensor Works –

कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर में छोटे – छोटे हजारों – करोड़ों कैपेसिटर लगे होते हैं जो ऊँगली पर त्वचा की विद्युत क्षमता को मापने के द्वारा काम करता है जब फिंगर को सेंसर में टच किया जाता है तो उसमें मौजूद कैपेसिटर आपके ऊँगली के Ridges यानी की उभरे हुए भाग हैं उन कंडक्टर्स को एक्टिवेट कर देते हैं और जो Valleys यानी गड्ढे वाले भाग हैं उन कंडक्टर्स को एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं और वह कैपेसिटर डिजिटल तरीके से उन फिंगर का एक पैटर्न स्टोर कर लेता है और जब आप दोबारा अपने फिंगर को सेंसर पर टैप करते हैं तो पुराने पैटर्न से मिलाया जाता है और जब फिंगरप्रिंट मेल खा जाती है तो डिवाइस अनलॉक हो जाती है और मैच न होने पर डिवाइस लॉक ही रहती है |

अभी के लगभग जितने फोन हैं जैसे MI, Xiaomi, Samsung इत्यादि और भी जितने स्मार्टफोन हैं उनमें कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह कैपेसिटर विद्युत् के जरिये काम करता है जिससे यह काफी फास्ट स्कैन कर लेता है हमारी फिंगरप्रिंट को और दूसरी ओर यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह इमेज पर काम नहीं करता है यह आपके ओरिजिनल फिंगरप्रिंट पर ही काम करता है |

कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर के फायदे Advantages Of Capacitive Fingerprint Sensor

कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर के निम्न फायदे हैं:-

  • तेज गति – कैपेसिटिव सेंसर फिंगरप्रिंट को बहुत ही तेज गति से एवं जल्दी और सटीक रूप से स्कैन कर सकते हैं क्योंकि इसमें छोटे – छोटे बहुत सारे कंडक्टर लगे होते हैं जो तेज गति से कार्य करता है |
  • कम बिजली की खपत – कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर अन्य सेंसर की तुलना में कम बिजली खपत करता है जो डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है |
  • स्पूफ प्रतिरोधी – कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर स्पूफ प्रतिरोधी होते हैं मतलब यह नकली फिंगरप्रिंट के सत्यापन को अस्वीकार कर देते हैं इसमें केवल आपके ओरिजिनल फिंगरप्रिंट का ही उपयोग किया जाता है |
  • उच्च सटीकता – कैपेसिटिव सेंसर फिंगरप्रिंट के उच्च रेजोल्युशन छवि का उपयोग करते हैं जिससे फिंगरप्रिंट की पहचान उच्च सटीकता से हो | 

 कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर के नुकसान Disadvantages Of Capacitive Fingerprint Sensor

कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर के नुकसान भी हैं:-

  • नमी एवं गन्दगी से प्रभावित – कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर ऊँगली पर नमी या गन्दगी होने से फिंगरप्रिंट को स्कैन नहीं किया जा सकता है |
  • सीमित फिंगरप्रिंट क्षेत्र का पता लगाना – यह सेंसर आपके सीमित क्षेत्र फिंगरप्रिंट का ही पता लगा पाता है इसलिए यह आपके ऊँगली के एक विशिष्ट हिस्से को ही स्कैन कर सकता है |

3. अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर कैसे काम करता है How Ultrasonic Fingerprint Sensor Works –

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी में काम करता है यानी की ऐसे स्मार्टफोन जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में ही मौजूद हो अतः अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर अल्ट्रासोनिक तरंगों का उपयोग करके काम करता है |

जब आप अपने फिंगर को सेंसर में टैप करते हैं तो सेंसर एक उच्च आवृत्ति ध्वनि तरंगों का उत्सर्जन करता है जो आपके फिंगर में प्रवेश करती है और फिर आपके फिंगर से रिफ्लेक्ट होकर वापस सेंसर में आ जाती है और फिर सेंसर उन परावर्तित तरंगों को कैप्चर कर लेता जो आपके फिंगरप्रिंट का 3D इमेज बनाने के लिए उपयोग करता है |

कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर के विपरीत, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर ऊँगली के चारों तरफ की सतह को कैप्चर कर लेता है जिससे फिंगरप्रिंट की अधिक विस्तृत और सटीक छवि बनती है |

आपके ऊँगली की पहचान  को सत्यापित करने के लिए पहले से कैप्चर किये गए फिंगरप्रिंट को संग्रहित फिंगरप्रिंट टेम्पलेट से मिलाया जाता है और जब यह मेल खा जाती है तो आपको एक्सेस मिल जाता है | अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर गिली ऊँगली, गन्दी, तैलीय उँगलियों पर भी निशान का पता लगा सकते हैं यह एक नयी तकनीक है इसे और भी अधिक विकसित किया जा रहा है और इसका उपयोग अभी, सभी उपकरणों में नहीं किया गया है किन्तु भविष्य में इस टेक्नोलॉजी को व्यापक रूप से उपयोग में लायी जा सकती है |

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के फायदे Advantages Of Ultrasonic Fingerprint Sensor

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के निम्न फायदे हैं:-

  • फिंगर की पहचान की उच्च सटीकता – अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर में उँगलियों के निशान और लकीरों को उच्च सटीकता से पहचानने में सक्षम होते हैं जहां ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर में उँगलियों के गड्ढे वाले लकीरों को कैप्चर नहीं कर पाते |
  • अधिक सुरक्षित – अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर अधिक सुरक्षित होते हैं |
  • 3D स्कैनिंग करने की क्षमता – अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर उँगलियों के निशान को 3D इमेज में कैप्चर करते हैं जिससे उँगलियों के ridges और valleys को अच्छे से कैप्चर कर लिया जाता है |
  • पर्यावरण के अनुकूल – अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की सबसे बड़ी खासियत यह है की उँगलियों में धूल या पानी होने पर भी यह सेंसर काम करता है |
  • बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले – अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर में बड़ी डिस्प्ले मिलती है |

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के नुकसान Disadvantages Of Ultrasonic Fingerprint Sensor

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं:- 

  • कीमत अधिक होना – अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हाई रेंज के मोबाइल फोन में देखने को मिलती है और अभी यह तकनीक उतनी अधिक विकसित नहीं हुई है जिससे इसकी कीमत अधिक है |
  • कम उपस्थिति – यह फिंगरप्रिंट सेंसर अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में बड़े होते हैं जो छोटे उपकरणों के डिवाइस में नहीं देखने को मिलती |

फिंगरप्रिंट सेंसर के उपयोग Use Of Fingerprint Sensor

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कई जगह किया जाता है आइये अब हम  समझते हैं की इसका उपयोग कहां – कहां किया जाता है:-

1. मोबाइल डिवाइस में –

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग स्मार्टफोन एवं टैबलेट में डिवाइस को अनलॉक करने के लिए किया जाता है और इसके साथ ही कुछ सुविधाओं तक पहुंचने के लिए सुरक्षित रूप से इसका उपयोग किया जाता है |

2. लैपटॉप डिवाइस में –

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग लैपटॉप डिवाइस में भी किया जाता है इसके द्वारा डिवाइस को जल्दी ओपन होने और सुरक्षित रूप से लॉग इन करने के रूप में इस सेंसर का उपयोग किया जाता है |

3. सिक्योरिटी सिस्टम में –

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग सुरक्षा प्रणालियों जैसे दरवाजे के ताले, उपस्थिति प्रणाली एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों तक पहुंच प्रदान करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर  उपयोग किया जाता है |

4. सरकारी और कानूनी प्रवर्तन में –

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग सरकारी एजेंसियों एवं कानूनी प्रवर्तन जैसे अपराधियों की जाँच करने एवं सीमा नियंत्रण क्षेत्रों में व्यक्तियों की पहचान के लिए किया जाता है |

5. बैंकिंग एवं वित्त प्रणाली में –

खाते की जानकारी एवं पैसे निकालने की अनुमति से पहले उपयोगकर्ता की पहचान को प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जाता है, जैसे एटीएम मशीन |

6. हेल्थकेयर एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी देखभाल में –

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग स्वास्थ्य देखभाल के अनुप्रयोगों में रोगी के रिकॉर्ड तक सुरक्षापूर्वक पहुंचने एवं दवा सम्बंधित जानकारी के लिए किया जाता है |

फिंगरप्रिंट सेंसर का भविष्य Future Of Fingerprint Sensor

फिंगरप्रिंट सेंसर का भविष्य आशाजनक है क्योंकि इस तकनीक को और विकसित एवं सुधारी जा रही है जिससे यूजर को इसका बेहतर लाभ मिल सके जिनमें कुछ प्रमुख विकासों को शामिल किया गया है:-

जैसे 3D फिंगरप्रिंटिंग सेंसर में 3D इमेजिंग तकनीक के उपयोग की बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इसमें फिंगरप्रिंट इमेज को अधिक विस्तृत एवं सटीक छवियों को कैप्चर किया जाता है जिससे यूजर के इस फिंगरप्रिंट सेंसर के उपयोग प्रमाणीकरण तुरंत किया जा सकता है |

इसके अलावा फिर बात आती है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की आने वाले समय में इस फिंगरप्रिंट सेंसर को लगभग बड़ी स्क्रीन एवं छोटे स्क्रीन सभी डिवाइस एवं सभी डिस्प्ले में उपयोग किया जा सकता है जिससे यूजर आसानी से इसका लाभ उठा सके |

इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर से मोबाइल भुगतान और अन्य वित्तीय लेन – देन में भी बायोमेट्रिक सत्यापन की भूमिका बड़े पैमाने पर की जा सकती है जिससे लोगों को सुरक्षा प्रदान हो सके | तो कुल मिलाकर फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को आने वाले समय में अधिक विकसित किया जा सकता है |

फिंगरप्रिंट सेंसर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Fingerprint Sensor

Q1. क्या मोबाइल फिंगरप्रिंट सुरक्षित है?

 

Ans – फिंगरप्रिंट डेटा सुरक्षित रूप से संगृहीत किया जाता है अतः आपका फिंगरप्रिंट डेटा गूगल या आपके किसी भी डिवाइस एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं किया जाता है और जब आप अपने फिंगरप्रिंट को सेंसर से टैप करते हैं सत्यापित करने के लिए तभी ऐप्स को सूचित किया जाता है उससे पहले नहीं इसलिए मोबाइल फिंगरप्रिंट सुरक्षित रहता है |

Q2. क्या उंगलियों के निशान नकली हो सकते हैं?

 

Ans – हां, मोल्डिंग, प्रिंटिंग या डिजिटल हेरफेर जैसी विधियों का उपयोग करके उंगलियों के निशान को दोहराया जा सकता है अतः फिंगरप्रिंट स्कैनर को फिंगरप्रिंट की तस्वीर का उपयोग करके “हैक” किया जा सकता है |

Q3. फिंगरप्रिंट स्कैनर का क्या काम है?

 

Ans – फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम है आपकी ऊँगली की इमेज को लेना और उसे सुरक्षित स्टोर करना उसके बाद दोबारा फिंगरप्रिंट सेंसर पर टैप करने से स्टोर इमेज का पता लगाना और उन लकीरों का मिलान करना जो पहले से पैटर्न स्टोर है और दोनों पैटर्न के मिलान होने पर उपस्थिति को दर्ज करना |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की फिंगरप्रिंट सेंसर क्या है, कैसे काम करता है इसके कितने प्रकार हैं इत्यादि इस पोस्ट में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर से जुड़ी सारी जानकारियां पुरे विस्तारपूर्वक बताई गयी वो भी सरल भाषा में जिससे आपलोगों को समझने में कोई परेशानी न हो |

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि फिंगरप्रिंट का उपयोग आज के समय में लगभग सभी कोई करते हैं किन्तु इसके पीछे की टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत लोगों को नहीं पता होता है लेकिन इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारियां दी गयी हैं अतः इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके जिन्हें फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं पता है धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card