मोबाइल में रूटिंग क्या है What Is Rooting In Mobile In Hindi

आप सभी ने अपने मोबाइल को रुट जरूर किया होगा या करने के बारे में सोच रहे होंगे किंतु सभी के मन में यह सवाल रहता है कि अगर मोबाइल को रुट कर दें तो क्या होगा | क्या मोबाइल को रूट करना चाहिए या नहीं करना चाहिए लेकिन बहुत लोगों को रूटिंग के बारे में नहीं पता होता है कि आखिर यह रूटिंग क्या है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


रुट एक ऑप्शन है जो पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम को ही बदल देता है तो इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तारपूर्वक बताऊंगा कि “मोबाइल में रूटिंग क्या है What Is Rooting In Mobile In Hindi” इसके क्या फायदे और नुकसान हैं और क्या मोबाइल में रूटिंग करना चाहिए या नहीं करना चाहिए इन सभी के बारे में हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे |

मोबाइल में रूटिंग क्या है

मोबाइल में रूटिंग क्या है What Is Rooting In Mobile

रुट को हिंदी में जड़ कहते हैं यहां पर मोबाइल में रुट का मतलब यह है कि एंड्रॉइड हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर सिस्टम की जड़ तक पहुंचना और पुरे ऑपरेटिंग सिस्टम को ही बदल देना उदाहरण के लिए जब आप कोई मोबाइल खरीदने जाते हैं तब उसमें पहले से ही बहुत सारे एप्लीकेशन इंस्टॉल होते हैं और ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन हैं जो रेस्ट्रीक्टेड होते हैं जिसका आप उपयोग नहीं कर सकते हैं |

किन्तु जब आप अपने मोबाइल को रुट कर देते हैं तब आप सॉफ्टवेयर की जड़ तक पहुंचने में सक्षम होते हैं और आप अपने मोबाइल में अपने तरीके से कुछ भी कर सकते हैं जो कंपनियां Allow नहीं करती है जिस प्रकार से आप अपना ईमेल आईडी बनाते हैं और उसके यूजर आप होते हैं एवं अपने ईमेल आईडी में आप कुछ भी कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार जब आप अपने मोबाइल को रुट कर देते हैं तो आप सुपरयूजर बन जाते हैं जिससे मोबाइल में छिपी हुई डिवाइस सुविधाओं तक पहुंचने में सक्षम होते हैं या मौजूदा डिवाइस को नए तरीके से उपयोग कर सकते हैं |

यह भी पढें – ऐसे बचायें अपने मोबाइल इंटरनेट डेटा पैक को

मोबाइल को रूट एवं अनरूट कैसे करें How To Root And Unroot Mobile In 2022

यहां मैं आपको कुछ एप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल को रुट  एवं अनरूट दोनों कर सकते हैं जिससे आपके मोबाइल की वारंटी भी खत्म नहीं होगी आप इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं और इन  सभी एप्स को आप फ्री में उपयोग कर सकते हैं :-

1. डॉ फोन-रूट (Dr. Fone-Root)

डॉ फोन-रूट ऍप से आप अपने एंड्राइड उपकरणों को रुट एवं अनरूट कर सकते हैं वो भी वारंटी रद्द किये बिना यह सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है जो 100 प्रतिशत सुरक्षित है और यह आपके मोबाइल की वारंटी को भी रद्द नहीं करेगा इस ऍप की निम्न विषेशताएं हैं:-

  • इसमें 7000 से भी ज्यादा फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं |
  • इस ऍप का उपयोग करने से मोबाइल की वारंटी समाप्त नहीं होगी |
  • डिवाइस को रुट करने के बाद आप अनरूट भी कर सकते हैं |
  • एंड्राइड उपकरणों को रुट करने के लिए यह ऍप अब तक का सबसे अच्छा ऍप है |
  • यह लगभग सभी एंड्राइड डिवाइस  का समर्थन करता है |
  • यह सॉफ्टवेयर मुफ्त है |

2. किंगरूट (Kingroot)

 

किंगरूट एंड्राइड डिवाइस को 2.0 से 5.0 वर्जन तक मुफ्त में रुट करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ सॉफ्टवेयर है यह रुट ऍप पुराने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। SONY_RIC और Samsung KNOX सुरक्षा सुविधाओं को नुकसान किये बिना सैमसंग और सोनी डिवाइस को आसानी से रुट कर सकता है इस ऍप की निम्न विषेशताएं हैं:-

  • सैमसंग नॉक्स की पहचान को रोकता है जिससे डेटा एन्क्रिप्ट रहे |
  • इससे आप डिवाइस को अनरूट भी कर सकते हैं |
  • यह ऍप पुराने मॉडल के एंड्राइड डिवाइस को रुट करने लिए सबसे बढियां है |
  • यह एक अनुशंसित ऍप है मतलब आप किसी थर्ड-पार्टी रिकवरी को फ्लैश किए बिना आसानी से रुट एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं |
  • यह ऍप बिल्कुल मुफ्त है |

मोबाइल रूट करने के फायदे Advantages Of Mobile Rooting

मोबाइल को रूट करने के निम्न फायदे हैं:-

1. Pre Installed एप्लीकेशन को डिलीट करना – 

जब आप मोबाइल खरीदने जाते हैं तब उसमें बहुत सारे एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल होते हैं जिसे आप डिलीट नहीं कर सकते हैं जैसे कोन्टक्ट, फोटो, मैसेज, कैमरा ऐप इत्यादि एवं जब आप अपने मोबाइल को रूट कर देते हैं तो उसके पश्चात जितने भी एप्लीकेशन इनस्टॉल हैं उसे आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं |

2. ऑपरेटिंग सिस्टम को बदलना – 

 

जब कोई कंपनी मोबाइल बनाती है तब ऑपरेटिंग सिस्टम को सिक्योर कर देती है  जिससे कोई यूजर छेड़छाड़ ना कर सके किन्तु  मोबाइल रूट करने के बाद आप ऑपरेटिंग सिस्टम को बदल सकते हैं एवं उसमें मौजूद सुविधाओं का उपयोग अपने तरीके से कर सकते हैं इसके अलावा आप रैम को भी बढ़ा सकते हैं, एंड्राइड वर्जन में मौजूद वर्जन को कस्टम रोम से बढ़ा सकते हैं एवं और भी बहुत सारे कार्य कर सकते हैं जो आप मोबाइल रुट करने से  पहले नहीं कर सकते |

3. इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाना –

मोबाइल को रूट करने के बाद आप अपनी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं क्योंकि कंपनियों द्वारा पहले से ही बहुत सारे एप्लीकेशन इंस्टॉल होने की वजह से इंटरनल स्टोरेज बहुत कम होती है जिससे हम और भी बहुत सारे  ऐप को इंस्टॉल नहीं कर पाते क्योंकि वह तुरंत ही फुल हो जाती है इसलिए आप मोबाइल को रूट करने के बाद जो आपके काम की ऍप्स न हो उसे डिलीट करके अपनी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं |

4. कुछ नया सीखना – 

 

अगर आप एक डेवलपर हैं तो मोबाइल को रूट करने के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिसका उपयोग करके आप कुछ नया सीख सकते हैं इससे आपको बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होगी |

मोबाइल रूट करने के नुकसान Disadvantages Of Mobile Rooting

मोबाइल को रूट करने के अगर फायदे हैं तो इसके बहुत सारे नुकसान भी हैं जो जानना अति आवश्यक है:-

1. मोबाइल की वारंटी खत्म हो जाना –

जब आप अपने नए मोबाइल को रूट कर देते हैं तो उसकी जो भी वारंटी है वह खत्म हो जाती है यानी की रुट करने के पश्चात् बहुत सी चीजें खराब हो जाती है जिसके लिए कंपनी जिम्मेवार नहीं होगी |

2. फोन का ब्रिक हो जाना – 

 

मोबाइल रूट करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपका मोबाइल ब्रिक हो जाएगा मतलब आपका जो डिवाइस है वह पूरी तरह से खराब हो जाएगा जिसे आप दोबारा नहीं बनवा सकते हैं वह केवल एक डब्बा रह जाएगा |

3. सॉफ्टवेयर अपडेट नोटिफिकेशन – 

 

अगर आप अपने फोन को रूट कर देते हैं तो आपको सॉफ्टवेयर अपडेट के नोटिफिकेशन नहीं आएंगे यानी कि आप अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं कर सकते हैं |

4. मोबाइल में हिट की समस्या – 

 

मोबाइल को रूट करने के बाद हीटिंग की  समस्या बहुत ही ज्यादा देखने को मिलेगी आपका मोबाइल तुरंत –  तुरंत गर्म होने लग जाएगा |

यह भी पढें – क्या है मोबाइल रेडिएशन

मोबाइल को रूट करना चाहिए या नहीं Mobile Should Be Rooted Or Not

पहले के जितने भी एंड्रॉयड फोन थे उसमें बहुत सारे फीचर्स नहीं होते थे जैसे फॉन्ट (Font), थीम (Themes) इत्यादि जिसकी वजह से आप उन सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर सकते थे एवं मोबाइल रूट करने के बाद ही वह सारे फीचर्स को आप इंस्टॉल कर सकते थे किंतु अब के जितने भी स्मार्टफोन हैं सभी बहुत अधिक फीचर्स  के साथ आते हैं जिसमें रूट करने की आवश्यकता नहीं होती है |

किंतु फिर भी बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जिसे कंपनियां रेस्ट्रीक्टेड कर देती है  जिनका आप प्रयोग नहीं कर सकते हैं अगर आप एक डेवलपर हैं और कुछ नया सीखना चाहते हैं तब मोबाइल को रूट करने के बाद आप और भी बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जिनका उपयोग करके और एक्सपेरिमेंट करके सीख सकते हैं इससे आपको बहुत सारी जानकारियां भी मिलेंगी |

मोबाइल रूट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Mobile Root

Q1. मोबाइल को रूट कब करना चाहिए?

Ans – जब आपके पास दो मोबाइल हों और दूसरा अधिक महंगा ना हो तब आप मोबाइल को रूट करके ऑपरेटिंग सिस्टम में छेड़छाड़ कर सकते हैं और अन्य बहुत सारे फीचर्स को भी आप देख सकते हैं क्योंकि रुट हो जाने के बाद मोबाइल खराब होने की सम्भावना अधिक रहती है |

Q2.  मोबाइल रूट है या नहीं कैसे चेक करें?

 

Ans – रूट चेकर ऐप को डाउनलोड करके आप आसानी से देख सकते हैं कि मोबाइल रुट है या नहीं |

Q3. क्या मैं अपना फोन मुफ्त में रूट कर सकता/सकती हूँ?

 

Ans – iRoot एक मुफ्त सॉफ्टवेयर ऍप है  जिसका उपयोग करना बहुत ही आसान है जब आप अपने मोबाइल को रूट करते हैं तो यह कई विज्ञापनों को हटाकर मुफ्त में रुट करने की अनुमति देता है |

Q4. OIS डिवाइस में रुट को क्या कहते हैं?

 

Ans – OIS डिवाइस में रुट को जेलब्रेकिंग  कहते हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की मोबाइल रुट क्या है, रुट करने से क्या फायदे एवं नुकसान हैं और क्या मोबाइल को रुट करना चाहिए या नहीं | मेरी ओपिनियन के अनुसार आजकल जितने भी स्मार्टफोन हैं उसमें रुट न करें क्योंकि इससे आपके मोबाइल फोन को हानि पहुंच सकती है लेकिन फिर भी आप अपने मोबाइल को रुट करना चाहते हैं तो आप एक सस्ते फोन में कर सकते हैं |

जिससे आपको ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में मौजूद सुविधाओं का पता चल सके | मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card