वैसे तो आप सभी माइक्रोसॉफ्ट के अलग-अलग ऐप्लीकेशनों का इस्तेमाल करते हैं पर क्या आप जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें बहुत सारे कामों को आसानी से किया जा सकता है तो आज मैं आपको माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) के 9 जबरदस्त टिप्स और ट्रिक्स बताउंगा जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं तो चलिये शुरू करते हैं ये जानने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि माइक्रोसॉफ्ट एज क्या है
माइक्रोसॉफ्ट एज के 9 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स 9 Tips and Tricks of Microsoft Edge in Hindi
माइक्रोसॉफ्ट एज क्या है What is Microsoft Edge
माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) एक Web Browser है जिसको माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है इसको सबसे पहली बार विंडोज 10 और Xbox One में सन् 2015 में रिलीज किया गया था, इसके अलावा Android और ios के लिए सन् 2017 में रिलीज किया गया था वहीं अगर आप macOS को देखते हैं तो उसके लिए सन् 2019 में रिलीज किया गया था, माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) के आने के बाद विंडोज 7 में Internet Explorer की जगह ली थी
दिसंबर 2018 में माइक्रोसॉफ्ट ने यह Announce किया था कि वह जल्द ही एक नया ब्राउजर बनाने जा रहा है जो Chromium पर आधारित होगा, वहीं अभी कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने यह Announce किया था कि वह एज का नया वर्जन 15 जनवरी सन् 2020 में रिलीज करने जा रहे हैं, माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर है अब आगे मैं आपको माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) की 9 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताउंगा जो आपको जरूर पता होनी चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं
एज में वेब ऐप को इस्टॉल करना Install Web Apps in Edge
माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) में आप Web Apps को ऐड कर सकते हैं जिनको आसानी से लॉन्च किया जा सकता है मतलब जैसे आपको एक ही वेबसाइट पर बार-बार Visit करना है तो आप उसका Web App तैयार कर लें अब ये करते कैसे हैं ये जान लेते हैं, इसमें आपको Ellipse (3 Dot) का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करना होगा उसमें आपको Apps का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करते ही आपको दिखता है कि आपने कौन सी वेबसाइट पर Visit किया है
उस वेबसाइट के लिए वहां पर एक ऑप्शन आता है वहां Install this site as an app लिखा होता है इस पर क्लिक करते ही आपसे पूछा जाता है कि आप उस वेबसाइट के लिए कोई दूसरा नाम रखना चाहते हैं अगर आप रखना चाहते हैं तो आप वहां से रख सकते हैं और इसके बाद Install कर लें, इतना करते ही उस वेबसाइट का एक Web App ओपन हो जाएंगा, आप चाहे तो इसे टास्क बार पर पिन कर सकते हैं
इसके अलावा आप वेबसाइट को Direct भी ओपन कर सकते हैं अगर आपको कोई भी वेबसाइट जल्दी Visit करनी है तो आप उसका Web App तैयार कर लें, अगर आपको वो Web App नहीं चाहिए तो आप Ellipse पर जाकर उसे Uninstall कर सकते हैं
एज में वेब कैप्चर करना Web Capture in Edge
ये फीचर भी Ellipse में ही होता है जैसे ही Ellipse (3 Dot) क्लिक किया जाता है वहां पर आपको Web Capture का ऑप्शन मिलता है इसके लिए Shortcut Key Ctrl+Shift+S होती है इसमें अगर आप किसी एक Particular एरिया को क्लिक करना चाहते हैं तो Capture Area पर क्लिक कर सकते हैं और अगर आपको पूरा पेज Capture करना है तो आप Capture Full Page पर क्लिक कर सकते हैं, इससे लिए गए स्क्रीनशॉट को आप सेव भी कर सकते हैं इसके अलावा आप इसे Collection में भी ऐड कर सकते हैं
कंटेंट की कलेक्शन Collection of Content
सबसे पहले हम माइक्रोसॉफ्ट के Collection फीचर्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, इसको एक्सेस करने के लिए आपको राइट Corner में जो Ellipses (3 Dot) मेन्यू होता है उस पर क्लिक करना होगा, इसमें Collections का ऑप्शन दिखाई देता है, इसे Ctrl+Shift+Y से भी एक्सेस किया जा सकता है, इस पर क्लिक करते ही Collection का टास्क मेन्यू ओपन हो जाता है जिसमें आपको Start New Collection का बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक करते ही आप जिस भी Collection का नाम देना चाहे वो नाम आप दे सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो इसमें करेंट पेज को भी Add कर सकते हैं
इसके अलावा आप अगर किसी दूसरी इमेज को या फिर किसी टेक्स्ट को Add करना चाहते हैं तो उसे सलेक्ट करें और Drag and Drop कर दें, इस सबके अलावा आप चाहे तो नोट्स भी Add कर सकते हैं इसमें आपको Add to Notes का बटन भी मिलता है आप चाहे तो इसमें आप किसी Important चीज को नोट करके रख सकते हैं इसके अलावा आप एक और कलेक्शन को बनाना चाहते हैं तो आप Back Button से पहले Back जाएं और Start New Collection से एक और कलेक्शन बना सकते हैं
इसमें भी आपको Ellipses (3 Dot) का ऑप्शन मिलता है आप चाहे तो पूरे Content को एक बार में कॉपी कर सकते हैं
QR Code को बनाने के लिए QR Code Generator
माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउजर में बडी आसानी से QR Code को जनरेट किया जा सकता है, अगर आपको किसी भी लिंक का QR Code जनरेट करना है तो आप बडी आसानी से कर सकते हैं, आपको बस एड्रेस बार में अपना कर्सर लाना है और उसे सलेक्ट करना है, इतना करते ही आपको राइट साइड में Generate QR Code का ऑप्शन दिखाई देता है
आपको एड्रेस बार में QR Code का आइकन मिलता है आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं इसके अलावा उस वेबसाइट का लिंक भी मिल जाता है अगर कोई डायरेक्ट किसी वेबसाइट पर जाना चाहता है तो वो QR Code को Scan करके आसानी से जा सकता है, इस QR Code को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं इसका आप प्रिंट भी निकलवा सकते हैं और उसे कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ऐज में पीडीएफ रीडर PDF Reader in Edge
माइक्रोसॉफ्ट ने इसको बहुत ज्यादा Enhance कर दिया है, अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऐज (Microsoft Edge) पर पीडीएफ को ओपन कर रहे हैं तो यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, अगर आप पीडीएफ को सुनना चाहते हैं तो आप Read Aloud पर क्लिक करके सुन सकते हैं इसमें ऊपर आपको Stop बटन भी दिखाई देता है वहां से आप उसे Stop कर सकते हैं, अगर आपको किसी पीडीएफ में कुछ Draw या Highlight करना है तो उसके ऑप्शन भी मिलते है, इसमें आपको Erase का बटन भी मिलता है जिससे आप Erase भी कर सकते हैं
इसके अलावा आप पीडीएफ को फिर से सेव करना चाहते हैं तो सेव बटन से कर सकते हैं, इसमें आपको पेज को फुल साइज करने का ऑप्शन भी मिलता है, आप पेज को Rotate भी कर सकते हैं इसके अलावा आप Zoom in लेवल को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं
एज में ग्रुप टैब के लिए Group Tabs in Edge
जैसे अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) में अलग-अलग बहुत सारे टैब ओपन कर रखे हैं और आप चाहते हैं कि आप इन सभी टैब को एक साथ Minimize कर लें तो इसके लिए आपको उन्हें Group में ऐड करना होगा उसके लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी, इसके लिए आप edge://flags टाइप करें और एंटर करें इससे आपके सामने Search flags का ऑप्शन आता है आप उसमें groups टाइप करें
इतना करने से आपके सामने Tabs Groups का ऑप्शन आ जाता है इसे आपको Default की जगह Enable करना होगा इसके बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट ऐज को रिस्टार्ट करना होगा, अब आप सभी टैब को एक साथ ग्रुप कर सकते हैं
सबसे पहले आप सभी टैब को Ctrl बटन से Hold करके सभी को सलेक्ट कर लें उसके बाद किसी भी टैब पर राइट क्लिक करें वहां आपको Add tabs to new group का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करते ही वहां नया ग्रुप ऐड करने के लिए आता है आप उसे Colored भी कर सकते हैं, इससे आप देखेंगे कि जैसे ही Group वाले ऑप्शन पर क्लिक किया जाता है तो सभी टैब Minimize हो रहे होते हैं और दोबारा क्लिक करने पर Maximize हो जाते हैं, अगर आप इस ग्रुप को अनग्रुप करना चाहते हैं तो उसका ऑप्शन अनग्रुप भी वहां पर दिया होता है वहां से आप कर सकते हैं
एज में स्लीपिंग टैब के लिए Sleeping Tab in Edge
इसका मतलब जो टैब एक्टिवेट नहीं है वो अपने आप Sleep हो जाते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होता है तो चलिए जानते हैं, माइक्रोसॉफ्ट का यह कहना है कि ये वाला फीचर 30 प्रतिशत सीपीयू की प्रोसेसिंग Reduce करता है, जब आप माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) में बहुत सारे टैब को ओपन करके रखते हैं तो आपको कुछ टैब लाइट कलर में दिखाई देते हैं मतलब जो टैब तकरीबन 5 मिनट से एक्टिव नहीं है वो टैब लाइट कलर में दिखाई देते हैं यानी वो Sleeping Mode पर चले जाते हैं
अगर आपको Sleeping Mode को Enable करना है तो आपको Ellipses पर जाना होगा जिसमें आपको सेटिंग में जाना होगा इसके बाद सिस्टम में जाना होगा वहां आपको Put inactive tabs to sleep after the specified amount of time मिलेगा आप इसमें टाइम को बढा भी सकते हैं
एज में वर्टिकल टैब के लिए Vertical Tabs in Edge
अगर आपके सिस्टम में बहुत सारे Horizontal Tabs ओपन है और आप अपने टैब के नामों को पढ नहीं पा रहे हैं कि कौन से टैब में क्या है तो आप टैब एक्सेस मेन्यू पर क्लिक कीजिए और Turn on Vertical Tabs पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपको सारे टैब Vertical में दिखाई देंगे आप इन्हें Minimize भी कर सकते हैं और अगर आप इनको पिन करना चाहते हैं तो आप इन्हें पिन कर सकते हैं
अगर आप Vertical Tab ऑप्शन को ऑफ करना चाहते हैं तो भी आप ऑफ कर सकते हैं अगर ये ऑप्शन आपको यहां पर नहीं मिलता है तो आप इसे सेटिंग से भी Enable कर सकते हैं उसके लिए आपको Ellipses (3 Dot) पर जाना होगा और सेटिंग में क्लिक करना होगा वहां आपको Appearance का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको एक ऑप्शन मिलता है जिसका नाम Show tab action menu होता है इसको आप यहां पर ऑन कर दें
एज में रीड मोड के लिए Read Mode in Edge
अगर आप किसी Blogging वेबसाइट पर हैं और वहां पर बहुत सारा कंटेंट है और अगर आप उस कंटेंट को पढना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Blogging वेबसाइट पर जाना होगा वहां आपको बुक की तरह एक आइकन मिलता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो वो सारा कंटेंट रीडबोर्ड में चला जाता है, इसमें आप कंटेंट के साइज को कम या ज्यादा कर सकते हैं, आप इसे Read Aloud के बटन पर क्लिक करके रीड भी करा सकते हैं, जब आप रीड कराते हैं तो वहां आपको स्पीड का ऑप्शन भी मिलता है कि आप Reading की स्पीड को क्या रखना चाहते हैं
इसमें आपको ये ऑप्शन भी मिलता है कि आप चाहे तो किसी Indian Person की आवाज में Reading करा सकते हैं और आप चाहे तो किसी दूसरे देश के व्यक्ति की भाषा में कराना चाहते हैं तो भी करा सकते हैं, बुक वाला ऑप्शन उसी वेबसाइट पर दिखाई देता है जिस वेबसाइट पर कंटेंट होता है
आशा है मेरे द्वारा जो आपको माइक्रोसॉफ्ट ऐज की जो 9 टिप्स और ट्रिक्स बताई गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा
इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।
जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि
Diploma in Computer Application in Hindi
- कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
- माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
- टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
- फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
- कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
- एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
- एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
- गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
- वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
- एचटीएमएल (HTML Full Course)
इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।
अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें।