मोबाइल वीडियो एडिटिंग के टॉप 5 सॉफ्टवेयर Top 5 Software for Mobile Video Editing in Hindi

अगर आपका यूट्यूब चैनल है या फिर आप ऑनलाइन रील बनाते हैं और आपके पास कंप्‍यूटर भी नहीं है और अगर आप अपने फोन से ही वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडि‍ट करना चाहते हैं तो इस पोस्‍ट में मैं आपके लिए 5 ऐसे सॉफ्टवेयर बताउंगा जिनमें आप अपने फोन के जरिए वीडियो को एडि‍ट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं मोबाइल वीडियो एडिटिंग के टॉप 5 सॉफ्टवेयर के बारे में Top 5 Software for Mobile Video Editing in Hindi






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Top 5 Software for Mobile Video Editing in Hindi

मोबाइल वीडियो एडिटिंग के टॉप 5 सॉफ्टवेयर Top 5 Software for Mobile Video Editing in Hindi

Vlogit video editing app

ये एप्‍लीकेशन बहुत Light Weight होती है अगर आप छोटे-छोटे Blog वीडियो Shoot करते हैं तो ये एप्‍लीकेशन आपके काम आ सकती है किसी भी मोबाइल से एडिटिंग करना आसान नहीं होता है, ये एप्‍लीकेशन महंगे और सस्‍ते दोनों तरह के मोबाइल फोन में काम करता है इस एप्‍लीकेशन को आप Guest Mode पर भी ओपन कर सकते हैं इसमें ज्‍यादा ऑप्‍शन नहीं दिए होते हैं

आप चाहे तो कैमरे से सूट भी कर सकते हैं और अगर आप लाइब्रेरी से किसी भी वीडियो को लेकर उसे ऐड कर सकते हैं इसमें नीचे की तरफ Adjustment के ऑप्‍शन दिए होते हैं, इस एप्‍लीकेशन से आप आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं अगर आप इस एप्‍लीकेशन का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं

अगर आप बिलकुल नए यूजर है और आप पहली बार एडिटिंग कर रहे हैं तो ये एप्‍लीकेशन आपके लिए बहुत असरदार साबित हो सकती है

यह भी पढे – 

  1. वेब होस्टिंग क्‍या है 
  2. वर्ड प्रेस क्‍या है 
  3. डोमेन क्‍या है 

VLLO video editing app

ये एप्‍लीकेशन फ्री और Premium दोनों वर्जन के साथ में आती है जैसे ही आप इस एप्‍लीकेशन को ओपन करते हैं तो आपको सबसे पहले New Project का ऑप्‍शन मिलता है यहां से आप वीडियो और Zip File बना सकते हैं जैसे ही आप टैब करते हैं आपको फोटो और प्रोजेक्‍ट दिखाई देते हैं इसके अलावा आपको इसमें स्‍टोक का ऑप्‍शन भी मिलता है आप वहां से उनको भी ऐड कर सकते हैं, स्‍टोक वीडियो में आपको वो वीडियो मिलते हैं जिनको आप अपने वीडियो में शामिल कर सकते हैं

इसमें आप ग्रीन स्‍क्रीन का बहुत अच्‍छा इस्‍तेमाल कर सकते हैं बस आपको न्‍यू प्रोजेक्‍ट पर जाना है और आपको कोई भी फोटो सलेक्‍ट करके शामिल करना है इस एप्‍लीकेशन को सीखने के लिए आपको इसको थोडा समय देना होगा जब आप इस एप्‍लीकेशन को सीख जाते हैं तो आप इसका बहुत अच्‍छा इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जब आप वीडियो में जाते हैं तो आपको Insert Blank Screen का ऑप्‍शन मिलता है उस पर जैसे ही टैब करके आगे जाया जाता है तो आपको सबसे पहले अपने प्रोजेक्‍ट का टाइटल बनाना होता है, उसके बाद आपको Aspect Ratio सलेक्‍ट करना होगा, इसमें आप Fit, Fill और Centre का इस्‍तेमाल कर सकते हैं उसके बाद आपको Create Project को ऐड करना है

इसमें एडिटिंग की पूरी टाइमलाइन आपको दिखाई देती है ये बिलकुल Filmora की तरह होती है इस एप्‍लीकेशन में आप वीडियो को एडिट करके अपनी एडिटिंग को निखार सकते हैं

Filmora Go video editing app

इस एप्‍लीकेशन में आपको थोडे ज्‍यादा ऑप्‍शन मिल जाते हैं, इसके अलावा इसमें आपको Template भी दिए होते हैं, अगर आप Short Videos बनाते हैं या फिर Instagram के वीडियो बनाते हैं या फिर Facebook के वीडियो बनाते हैं तो आप पहले से बने Templates के साथ भी काम कर सकते हैं, इसका Pro Version भी आता है जिसमें ज्‍यादा ऑप्‍शन मिलते हैं

इसमें आपको न्‍यू प्रोजेक्‍ट पर जाना है इसमें आपको Album में वो फोटो दिखाई देते हैं जो आपको फोन में है और Stock में वो फोटो दिए गए होते हैं जिनको आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको कुछ Sample Background भी मिल जाते हैं इनमें से आप किसी को भी ले सकते हैं, इसमें आपको वीडियो या फोटो को सलेक्‍ट करके उसे टाइमलाइन में ऐड कराना होगा आप एक बार में कितने भी फोटो ऐड कर सकते हैं

इसके बाद आपके सामने एडिटिंग वाली विंडो ओपन हो जाती है इसमें नीचे आपको कुछ ऑप्‍शन दिए होते हैं आप उनका इस्‍तेमाल एडिटिंग के लिए कर सकते हैं, इस एप्‍लीकेशन के फ्री और प्रो वर्जन में एक सीधा अंतर यह है कि अगर आप फ्री वाला इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको Watermark का Sign आता है और Paid में Watermark का साइन नहीं आता है, बस एडिटिंग करने के बाद आपको वीडियो को एक्‍सपोर्ट कराना होगा इस एप्‍लीकेशन को इस्‍तेमाल करने के लिए भी आपको लगातार प्रैक्टिस करने की आवश्‍यकता होती है जितनी ज्‍यादा आप प्रैक्टिस करते हैं आपके वीडियो एडिटिंग उतनी ज्‍यादा अच्‍छी होती जाती है

Power Director video editing app

आमतौर पर ये एप्‍लीकेशन प्रोफेशनल वीडियो एडि‍टरों के लिए होती है, इस एप्‍लीकेशन में आपको बहुत ज्‍यादा एडिटिंग के ऑप्‍शन मिलते हैं आपको बिलकुल ऐसा लगता है जैसे आप अपने कंप्‍यूटर पर एडिटिंग कर रहे हैं इस एप्‍लीकेशन को आप फोन को Rotate करके भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसमें भी आपको पहले से Trending Templates दिए गए होते हैं आप उनका इस्‍तेमाल कर सकते हैं

इसमें केवल आपको न्‍यू प्रोजेक्‍ट पर जाना है इसके बाद आपको अपने प्रोजेक्‍ट का नाम देना होगा इसके अलावा आपको अपने प्रोजेक्‍ट का Ratio भी तय करना होगा अगर आप You Tube पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप 16:9 को लें, इसमें आप वीडियो को ऐड करके एडिटिंग कर सकते हैं इसमें आपको वीडियो से रिलेटेड बहुत सारे ऑप्‍शन मिलते हैं आप उनका इस्‍तेमाल कर सकते हैं और जब आपकी एडिटिंग पूरी हो जाती है तो आपको Export वाले बटन से वीडियो को Export कर सकते हैं

Kinemaster video editing app

Kinemaster मोबाइल फोन से वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्‍लीकेशन माना जाता है इसमें भी फ्री और पेड दोनों तरह के वर्जन आते हैं जब आप फ्री वर्जन में वीडियो को Export करते हैं तो Kinemaster का Logo साथ में आता है और जब आप इसका पेड वर्जन ले लेते हैं तो इसका Logo नहीं आता है Kinemaster को आप आसानी से Purchase कर सकते हैं इसके Prices बहुत कम होते हैं

इसमें आपको Create New Project पर जाना होगा इसके बाद आपको Aspect Ratio सलेक्‍ट करना होगा इसके अलावा इसमें आपको और भी ऑप्‍शन दिए होते हैं आप उनका भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं आपको बस वीडियो को टाइमलाइन में ऐड कराना होगा और उसके बाद आप अपनी एडिटिंग स्‍टार्ट कर सकते हैं, इसमें आप Transaction भी डाल सकते हैं, इसमें आप Voice Change भी कर सकते हैं और भी काम आप इसमें कर सकते हैं

इस पोस्‍ट में मैंने आपको 5 ऐसी एप्‍लीकेशन के बारे में बताया है जिनको आप अपने मोबाइल फोन में इस्‍तेमाल कर सकते हैं आशा है ये सभी एप्‍लीकेशन आपके बहुत काम आने वाले हैं आप इनका इस्‍तेमाल करें और कमेंट सेक्‍शन में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको ये एप्‍लीकेशन कैसे लगी हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें।

Leave a Comment

Close Subscribe Card