माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है – What is MS Excel in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट एक्सल को MS Excel नाम से भी जाना जाता है यह Microsoft Office Suite के साथ आने वाला Spread Sheet Program है Ms Excel में Data को Tabular Format में Open, Create, Edit, Format, Calculate किया जाता है इस Post में हम जानने वाले हैं कि Ms Excel क्या है और इसे कैसे उपयोग करते हैं केसे आप Ms Excel में विभिन्न फार्मूला लगाकर Report तैयार कर सकते हैं इसके साथ ही हम जानेंगे Ms Excel Use करने में किन Keyboard Shortcut Key का इस्तेमाल किया जाता है तो आईये जानते हैं Ms Excel क्या है और Ms Excel को कैसे Use करते हैं –
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है – What is MS Excel in Hindi
Microsoft excel को Ms Excel या Excel के नाम से भी जाना जाता है यह एक Spreadsheet Program है जो Data को Tabular Format में तैयार करने के काम में लायी जाती है Ms Word के बाद यह दूसरा और सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला Software है इसकी विशेषताओं की वजह से यह लाखों Accountant ओर Office Employee की पहली पसंद है अगर आपको Microsoft Excel चलाना आता है तो आप ऑफिस के कई घण्टों का काम मिनटों में कर सकते हैं
Microsoft excel के अन्दर ढेर सारे Formulae दिये गये होते हैं जिसे किसी भी Spreadsheet पर Apply करने पर बडी जटिल Calculation भी मिनटों में Automatic तरीके से की जा सकती है इन Formulas को आप अगर एक बार Sheet में Save कर लेते हैं तो हर महीने Repeat होने वाले कामों को आप चुटकियों में तैयार कर सकते हैं Microsoft excel में बडी आसानी से Salary chart, Office employee, Database management, Billing Software, stock management Software तैयार किये जा सकते हैं
एम एस एक्सेल की विशेषताएं – Features of MS Excel IN Hindi
- Ms Excel का User Interface बहुत ही आसान है Microsoft ने इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि कोई भी व्यक्ति कुछ ही समय में Ms Excel की Basic Training लेकर अपना का शुरू कर सकता है
- यह दुनिया का सबसे भरोसेमंद Spread Sheet Program है इसके बगैर Computer ज्ञान अधूरा है जटिल से जटिल Calculation को एम0एस0 एक्सेल की सहायता से बडी आसानी से किया जा सकता है अगर आपने एक बार एम0एस0 एक्सेल सीख लिया तो आपको कहीं न कहीं जरूर काम आयेगा
- एम0एस0 एक्सेल का डिजाइन कुछ इस तरह का होता है जिसमें आपको Automatic Table बने हुए मिलते हैं टेबल बनाने की आवश्यकता नहीं होती आप एक्सेल को ओपन कीजिये और आप Data Entry शुरू कर सकते हैं
- MS Excel Formulas काम को और भी आसान बना देते हैं अगर आप एक्सेल फार्मूलों का बेसिक ज्ञान ले लेते हैं तो कई घण्टों का काम मिनटों में एक्सेल के फार्मूलों की सहायता से किया जा सकता है जो कि ऑटो अपडेटेड भी होते रहते हैं
- एम0एस0 एक्सेल में एक सीट से दूसरी सीट को और एक फाइल से दूसरी फाइल को भी लिंक किया जा सकता है आपके पास चाहे कितना भी बडा डाटा हो एक्सेल उसे हैण्डल कर लेगा
- एम0एस0 एक्सेल के माध्यम से आप Automatic chart और Dashboard बना सकते हो
एम0एस0 एक्सेल के महत्वपूर्ण भाग – Important parts of MS Excel in Hindi
एक्सेल में वर्क बुक क्या होती है – What is Work Book in Excel in Hindi
एक्सेल की फाइल को वर्कबुक कहते हैं एक वर्कबुक में कई सारी वर्कशीट हो सकती हैं दूसरे शब्दों में वर्कबुक वर्कशीट का कलेक्शन होता हे एक्सेल की एक वर्कबुक में अधिकतम 255 वर्कशीट जोडी जा सकती हैं या बनाई जा सकती हैं
एक्सेल में वर्कशीट क्या होती है – What is a Worksheet in Excel in Hindi
वर्कशीट एम0एस0 एक्सेल का सबसे महत्वपूर्ण भाग है जो हमें एम0एस0 एक्सेल खोलते समय ही दिखाई दे जाता है इसमें एक शीट होती है जो रॉ और कालम से मिलकर बनी होती है इस वर्कशीट में ही सारा काम किया जाता है आप कोई भी अंक या लेटर इस वर्कशीट में टाइप करते हैं पहली बार एक्सेल ओपन करने पर वाई डिफाल्ट तीन वर्कशीट खुलती हैं जिसे Sheet-1 Sheet-2 and Sheet-3…. के नाम से दर्शाया जाता है
एक्सेल में रॉ क्या होती है- What is Raw in Excel in Hindi
एक्सेल में Horizontal Block को Raw कहते हैं एक्सेल में रॉ को 1,2,3 से प्रदर्शित किया जाता है एक एक्सेल शीट में अधिकतम रॉ की संख्या 1048576 रॉ आ सकती हैं यह उपर से नीचे की ओर बढती जाती हैं
एक्सेल में कॉलम क्या होते हैं – What is Columns in Excel in Hindi
एक्सेल में Vertical Block को कॉलम कहा जाता है इसे A, B, C, D से प्रदर्शित किया जाता है वर्तमान में एक्सेल 2019 में अधिकतम कॉलम की संख्या 16384 है यह कॉलम एक्सेल में वायें से दायें की ओर होते हैं
एक्सेल में सेल क्या होते हैं- What is Cells in Excel in Hindi
एक्सेल में एक Cell का मतलब वह स्थान होता है जहां एक रॉ और कॉलम मिलता है या Intersection करता है किसी Cell का नाम रॉ और कॉलम के नाम को मिलाकर ही बनता है उदाहरण के लिए अगर किसी Cell का नाम “A1” है तो उसमें “A” Column है और “1” Raw है
एक्सेल में फार्मूला क्या होता है – What is The Formula in Excel
एक्सेल के Cell में आप को भी वेल्यू आप टाइप करते हैं उसे जोडने,घटाने, भाग देने के लिए एक खास सूत्र टाइप किया जाता है जिसमें Cell references, Values, Functions का एक खास क्रम होता है जो Values के अनुसार Result देता है एक्सेल में एक फार्मूला हमेशा = (equal) के साथ शुरू होता है
एम0एस0 एक्सेल कैसे ओपन करें – How to open MS Excel in Hindi
- एम0एस0 एक्सेल को आप दो प्रकार से Open कर सकते हैं पहला Start Button पर Click कीजिये माइक्रासाफ्ट ऑफिस को सलेक्ट कीजिये ओर उसके बाद एम0एस0 एक्सेल को ओपन कीजिये
- Windows+R को Keyboard पर press कीजिये और Type कीजिये Excel जिससे एम0एस0 एक्सेल ओपन हो जायेगा
एमएस एक्सेल के कीबोर्ड शॉर्टकट – MS Excel Keyboard Shortcuts in Hindi
एम0एस0 एक्सेल कैसे सीखें – How To Learn MS Excel in Hindi
अगर आप एम0एस0 एक्सेल सीखना चाहते हैं तो नीचे दिये गये वीडियों को क्रमानुसार एक-एक करके देखते जाईये इन सभी वीडियो में सरल हिन्दी भाषा में Microsoft Excel को शुरू से लेकर अंत तक सिखाया गया है जिससे आप बहुत ही कम समय में एक्सेल को आसानी से सीख सकते हैं –
Ms Excel Basic Knowledge in Hindi | MS Excel Introduction
Excel Basic Knowledge in Hindi | MS Excel Introduction | Part 1 – Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, आज कल आप तो जानते ही हैं, कि Office में वर्कलोड कितना बढ गया है, हर माह बहुत सारा डाटा तैयार करना पडता है, जिसमें सबसे बडी समस्या आती है, Calculation करने की, और उसके लिये ज्यादातर लोग कैल्यूलेटर की मदद लेते हैं, कैल्यूलेटर छोटी मोटे हिसाब किताब के लिये तो सही है लेकिन अगर हिसाब किताब बडे स्तर का है और प्रोफेशनल हैं, तो Excel से अच्छा विकल्प और कोई नहीं है
Format Painter in Excel | Cell Formatting in Excel | Excel Tutorial Part 2
इस भाग में ने बताया है कि के एम एस एक्सेल में कैसे आप सेल फॉर्मेटिंग कर सकते हैं और क्या कैसे किसी दूसरे सेल की फार्मेटिंग फॉर्मेट प्रिंटर का इस्तेमाल करके किसी भी में पेस्ट कर सकते हैं –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
Paste Special in Excel | Paste Special Kya Hai | Excel Tutorial Part 3
इस पार्ट में हमने एक्सेल की एक बहुत विशेष कमांड पेस्ट स्पेशल के बारे में बताया है जो बहुत यूज़फुल कमांड होती है इस वीडियो में आप जानेंगे पेस्ट स्पेशल का प्रयोग कैसे करते हैं और उसमें क्या जरूरी टिप्स और ट्रिक्स हैं
Skip Blanks and Transpose in Excel | How to Use Transpose & Skip Blanks | Excel Tutorial Part 4
Excel Worksheets Tutorial in Hindi | Managing Worksheets in Excel | Excel Tutorial Part 5
आप नीचे दिये गये सभी अध्याय को ऑनलाइन देख कर बडी आसानी से समझ सकते हैं – बेसिक से सीखने के लिये नीचे से शुरू करें –
Excel Tutorial for Beginners in Hindi
- Excel में सीखें HLOOKUP formula (HINDI) 👍 excel expert
- Excel में Vlookup Formula सीखें (Hindi) 🔥 Excel Expert
- Excel में Print करें Like Expert (Hindi) 🔥
- Excel में Data Sort करने से पहले बरतें ये सावधानी 🤔 Do or Don’t 😀
- Pivot Table है Excel का Power Tool 💪 जरूर सीखें
- Excel के दो Powerful Formula 👉 Change Case और Round Figure
- Excel की ये Trick और Formulas आपको जरूर पता होने चाहिये
- एक्सेल में रिजल्ट शीट तैयार करें – Make a Result sheet in Excel (Hindi)
- Excel की दो Common Problem का Solution (Excel 2 Common Problem Solution Hindi)
- Excel Expert बनना है तो ये देखो – (Excel Function Keys and Shortcuts in Hindi)
- एक्सेल सुपर सीक्रेट और टिप्स – Excel Super Secrets And Tips (Hindi)
- Excel में Sheet और Cells को Password lock करने का आसान तरीका
- Excel में IF को नहीं सीखा तो क्या सीखा ? How to Use if Formula in excel (Hindi)
- घंटों का काम मिनटों में करती है ये कमांड Mail Merge
- Excel में बडे काम का Formula IF जरूर देेखें
- EXCEL में बहुत बडी परेशानी को हल करेगा ये Mind Blowing Formula
- Excel के दो Formula – RAND & RANDBETWEEN जरूर सीखें (Hindi)
- Excel में ऐसे बनायें कमाल का Search Box
- Data Filter in Excel in Hindi – एक्सेल में डेटा को फ़िल्टर करना
- एक्सेल में फाइंड और रिप्लेस – Find And Replace in Excel (Hindi)
- एक्सल में टेबल और सेल स्टाइल – How to use call style and themes in excel Hindi
- एक्सेल वीडियो – रीजन सेटिंग – Excel Video – Region Settings
- एक्सेल में डेट और टाइम इन्सर्ट कैसे करें – insert date and time in excel automatically
- एक्सेल वीडियो दशमलव स्थान (डेसीमल प्लेसेस) – How To Use Decimal Places In Excel in Hindi
- एक्सल में Arrange Windows का यूज
- एक्सेल में कंसोलिडेट कमांड का प्रयोग करना
- एक्सेल मेें multiple worksheets को एक साथ Edit करना
- एक्सेल में Freeze Panes और Split Window का यूज
- एक्सेल मेें स्टेट्स बार का इस्तेमाल करना
- एक्सेल में पेस्ट स्पेशल फंग्शन का यूज करना
- एक्सेल मेें Skip Blanks और transpose function का यूज
- एक्सेल मेें ऑटो लिस्ट और कस्टम लिस्ट तैयार करना
- एक्सेल में रॉ और कॉलम को व्यवस्थित करना
- एक्सेल फाइल का बैकअप लेना
- एक्सेल फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करना
- एक्सेल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग
- एक्सेल में पेज सेटअप
- एक्सेल में सेल फोर्मैटिंग
- एक्सेल बेसिक
एक्सेल फार्मूला लिस्ट – All Excel Formula List in Hindi, एक्सेल फार्मूला हिंदी
- Use formulas with conditional formatting in Hindi
- Make Excel File Password Protected
- Auto List & custom List in Excel
- Skip Blanks and transpose function in excel
- MS Excel Paste Special Function
- Freeze Panes and Split Window
- Consolidate command in excel
- Excel decimal places formula
- Find And Replace in Excel
- Sorting Data in Excel
- Excel Data Validation Feature
- Rand and randbetween function in excel
- Compare Lists in Excel for Duplicate Values
- Use IF function in Excel Part – 1
- Use IF function in Excel Part – 2
- Lock selected cells & Sheet in excel
- Advanced excel tips tricks
- Excel Functions Keyboard Shortcuts
- Add a 0 in front of a number in excel
- How to fill blank cells with dash in Excel
- Countif formula in excel –
- Change Case & Round Figure in Excel
- Pivot table in excel
- Vlookup formula in excel
- Hlookup formula in excel
- Create a Data Entry Form in Excel
- Combine Cells With Text and a Number & formula in excel
- Create a Macro in Excel
- Subtotal function in excel
- Paste Special shortcut excel