सामग्री प्रबंधन प्रणाली क्या है What Is Content Management System In Hindi 2024

What Is Content Management System In Hindi :- आज इंटरनेट इतना आगे बढ़ चूका है की हम इंटरनेट के माध्यम से नयी – नयी चीजें सीखते, समझते और लोगों को अपनी जानकारियां प्रदान करते हैं और ऑनलाइन में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जहां पर हम अपने कौशल को निखारते हैं |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


सोशल मीडिया में हम अपनी जानकारियों को लोगों में साझा करते हैं, इसके अतिरिक्त ब्लॉग्गिंग एक ऐसी चीज है जहां हम अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाते हैं, जिससे वह नयी – नयी चीजों को सिख सकें किन्तु ब्लॉग्गिंग के लिए हमें वेबसाइट की जरुरत पड़ती है जहां हम अपने कंटेंट को पोस्ट कर सकें |

एक वेबसाइट को बनाने और कंटेंट को मैनेज करने के लिए हमें एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है जहां हम आसानी से वेबसाइट क्रिएट कर सकें | यहीं पर बात आती है सामग्री प्रबंधन प्रणाली की यानी की CMS, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कंटेंट को आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में सामग्री प्रबंधन प्रणाली (CMS) से सम्बन्धित सभी जानकारियां दूंगा जैसे – CMS क्या है, यह कैसे काम करता है, कौन – कौन से लोकप्रिय CMS हैं इत्यादि तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – Blog क्या होता है और Blogging कैसे करते हैं

Table of Contents

सामग्री प्रबंधन प्रणाली क्या है What Is Content Management System

CMS जिसका पूर्ण रूप है कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम और इसे हिंदी में सामग्री प्रबंधन प्रणाली कहते हैं यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के वेबसाइट बना सकते हैं या ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और अपने कंटेंट को प्रबंधित एवं पब्लिश कर सकते हैं |

चूँकि किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए हमें कोडिंग सिखने की जरूरत पड़ती है तभी हम किसी भी प्रकार का कोई वेबसाइट बना सकते हैं और कोडिंग सीखना सभी के लिए मुमकिन नहीं है इसलिए CMS का निर्माण किया गया है जो की कोडिंग भाषा का ही उपयोग करके बनाया गया है |

जहां पर आप बहुत ही आसानी से बिना कोई कोडिंग ज्ञान के वेबसाइट बना सकते हैं और यह काफी यूजर फ्रेंडली भी है यानी की उपयोगकर्ता के अनुकूल है अगर आप एक बिगिनर हैं या फिर एक प्रोफेशनल हैं तो भी आप किसी भी CMS प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वेबसाइट बना सकते हैं |

सामग्री प्रबंधन प्रणाली कैसे काम करता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है How Does Content Management System Work And How Is It Used

सामग्री प्रबंधन प्रणाली में बिना किसी कोड के आपको वेबसाइटों को बनाने, कंटेंट को प्रकाशित करने और सम्पादित करने की अनुमति देता है इसमें सामग्री जिसे हम कंटेंट कहते हैं को एक डेटाबेस में संग्रहित की जाती है |

अतः सामग्री प्रबंधन प्रणाली को दो घटकों में विभाजित किया गया है पहला सामग्री प्रबंधन एप्लिकेशन (CMA) और दूसरा सामग्री वितरण एप्लिकेशन (CDA) आइये इन दोनों के बारे में समझते हैं :-

सामग्री प्रबंधन एप्लीकेशन (CMA) –

सामग्री प्रबंधन एप्लीकेशन यह वह हिस्सा होता है जहां उपयोगकर्ताओं को बिना कोई कोड लिखे यानी बिना HTML ज्ञान के सामग्री को जोड़ने, प्रबंधित करने और व्यवस्थित करने की अनुमति देता है जैसे – वीडियो, टेक्स्ट, इमेज इत्यादि को डिजाइन करने और हटाने में सक्षम बनाता है |

सामग्री वितरण एप्लिकेशन (CDA) –

सामग्री वितरण एप्लिकेशन एक बैकएंड के रूप में कार्य करता है यानी की आप जो भी सामग्री या डिजाइन सामग्री प्रबंधन एप्लीकेशन (CMA) में इनपुट करते हैं उस सामग्री को वह लेता है फिर उसके पश्चात् उन सभी सामग्रियों को संग्रहित करता है, संशोधित करता है फिर एक वेबसाइट के रूप में उपयोगकर्ताओं को दिखाता है |

इस प्रकार से यह दोनों प्रणालियों का उपयोग करके कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम में आपके वेबसाइट को आसानी से बनाये रखने में मदद करता है |

सामग्री प्रबंधन प्रणाली की विशेषताएं Features Of Content Management System

सामग्री प्रबंधन प्रणाली की बहुत सारी विशेषताएं हैं जिससे यह काफी खास बन जाता है तो चलिए इसके कुछ विशेषताओं के बारे में समझते हैं:-

1. मोबाइल के अनुकूल थीम और टेम्पलेट का उपयोग :-

अधिकतर उपयोगकर्ता मोबाइल में ही सामग्री देखते हैं और गूगल भी मोबाइल अनुकूलित कंटेंट को रैंक करता है ऐसे में मोबाइल के अनुसार ही थीम और टेम्पलेट का उपयोग करना आपके रैंकिंग को बढ़ाता है | सामग्री प्रबंधन प्रणाली की सबसे बड़ी विशेषता यह है की यह आपको मोबाइल के अनुकूल थीम और टेम्पलेट बनाने प्रदान करता है जिससे आप बेझिझक वेबसाइट में थीम और टेम्पलेट का उपयोग कर सकते हैं |

2. उपयोगकर्ता के अनुकूल :-

कुछ CMS प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिनका उपयोग करने के लिए आप थोड़े बहुत तकनीकी ज्ञान में भी कर सकते हैं और कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिनमें आपको थोड़ा प्रशिक्षण करने की जरुरत है लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं है आप आसानी से सीखकर इन सभी का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि सामग्री प्रबंधन प्रणाली (CMS) उपयोगकर्ता के अनुकूल है आप आसानी से कॉन्फ़िगर करना, कंटेंट पब्लिश करना यह सारी चीजें कर सकते हैं |

3. विभिन्न टूल और शेड्यूलिंग सिस्टम :-

कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्लेटफार्म में आपको बहुत सारे टूल्स दिए होते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट को या कंटेंट को पब्लिश कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप अपने कंटेंट को शेड्यूल कर सकते हैं यानी आप एक समय निश्चित कर सकते हैं जो वही समय पर आप कंटेंट को पब्लिश करें जिससे आपके रैंकिंग को भी बढ़ाता है |

4. बिना कोडिंग मल्टीपल वेबसाइट बनाना :-

आप बिना किसी कोडिंग ज्ञान के CMS प्लेटफॉर्म में मल्टीपल वेबसाइट बना सकते हैं यानी की आप बिना किसी डेवलपर के वेबसाइट को बनाना, उसे कॉन्फ़िगर करना और एक बेहतर लुक दे सकते हैं |

लोकप्रिय सामग्री प्रबंधन प्रणाली Popular Content Management System

आज बहुत सारे CMS सॉफ्टवेयर हैं जहां पर आप कई तरह के वेबसाइट बना सकते हैं यहां मैं आपको कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में बता रहा हूँ और उन सभी की क्या – क्या विशेषताएं यह भी आपको जानकारी मिलेगी तो कुछ CMS सॉफ्टवेयर में शामिल है WordPress, Shopify, Wix, Joomla, Magento इत्यादि :-

1. WordPress :-

WordPress सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला एक ओपन सोर्स और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो की PHP एवं MySQL भाषा का उपयोग करता है, इसमें आप आसानी से और बहुत ही सरल तरीके से वेबसाइट बना सकते हैं | आप कोई भी वेब होस्टिंग खाता बनाने के बाद WordPress सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैं |

यहां एक बात और ध्यान देने वाली है WordPress दो तरह के होते हैं WordPress.com और WordPress.org जिसमें से WordPress.com में आप मुफ्त में वेबसाइट बना सकते हैं किन्तु इसमें आपके डोमेन नेम के साथ WordPress.com भी साथ में ऐड रहेंगे | वहीं दूसरी ओर WordPress.org में आप एक प्रोफशनल वेबसाइट बना सकते हैं इसके लिए आपको वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी तभी आप इसे इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते हैं |

WordPress की बहुत सारी विशेषताएं हैं जैसे:-

  • इसमें आपको बहुत सारे थीम और प्लगिन्स मिलते हैं |
  • इसमें आपको बहुत सारे SEO टूल्स मिलते हैं जो आपके कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करते हैं |
  • आप इसमें विभिन्न तरह की वेबसाइट बना सकते हैं जैसे- इ-कॉमर्स, न्यूज वेबसाइट, पर्सनल वेबसाइट इत्यादि जिस Niche पर भी आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं WordPress में बना सकते हैं |

इसके अतिरिक्त भी इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसका उपयोग करके आप प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं |

2. Shopify :-

Shopify एक ईकॉमर्स कंपनी है जहां पर आपको ऑनलाइन स्टोर बनाने, अपने कोई उत्पादों को बेचने, भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है, इसके अतिरिक्त यह व्यवसायों को व्यवसाय शुरू करने, प्रबंधित करने और विकसित करने की अनुमति देती है यहां पर आप शिपिंग का प्रबंधन कर सकते हैं और अपने ग्राहकों को ट्रैक भी कर सकते हैं | आप Shopify के ऑफिसियल साईट पर ही जाकर इसके plans को खरीद सकते हैं फिर यहां वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं |

इसके अतिरिक्त Shopify की विभिन्न विशेषताएं हैं जैसे:-

  • इसका उपयोग करना काफी आसान है अगर आपके पास थोड़ा कम तकनीकी ज्ञान भी है तो इसका उपयोग कर सकते हैं |
  • यह एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जहां आपके ग्राहकों के डेटा को सुरक्षित रखता है |
  • Shopify में आप अपने ऑनलाइन स्टोर में अपने अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं जैसे – थीम लगाना, स्क्रॉल करने पर फ़ेड-इन होना और रंगों को बदलना इत्यादि शामिल है |

इसके अतिरिक्त आप Shopify की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में अच्छे से पढ़ सकते हैं और यह कैसे काम करता है, इसके क्या-क्या फायदे हैं इत्यादि जानकारियां प्रदान कर सकते हैं |

3. Joomla :-

Joomla एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसे 2005 में बनाया गया था यह एक मुफ्त सॉफ्टवेयर है किन्तु इसमें भी वर्डप्रेस की तरह ही मुफ्त उपयोग करने पर आपके डोमेन नेम के साथ इसका सबडोमेन (Joomla.com) जुड़ जाता है, अगर आप इसमें अपने डोमेन नेम के साथ वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसे भी किसी वेब होस्टिंग को खरीदकर इनस्टॉल करना पड़ेगा | यह भी PHP एवं MySQL भाषा का उपयोग करता है |

Joomla की निम्न विशेषताएं हैं जैसे:-

  • Joomla में आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिलते हैं जिसका उपयोग आप अपने विभिन्न – विभिन्न वेबसाइटों के लिए कर सकते हैं |
  • इसमें आप एक से अधिक भाषा का उपयोग कर सकते हैं |
  • इसमें भी आप विभिन्न प्रकार के वेबसाइट बना सकते हैं जैसे – E-commerce वेबसाइट, Government वेबसाइट, Educational वेबसाइट, Personal वेबसाइट इत्यादि |
  • Joomla का उपयोग करना थोड़ा जटिल है इसमें आपको तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है तभी आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं |

यह भी पढ़ें – 5 अमेजिंग फ्री ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डर

सामग्री प्रबंधन प्रणाली से किस तरह की वेबसाइट बना सकते हैं What kind Of Website Can you create with a content management system

सामग्री प्रबंधन प्रणाली में आप विभिन्न प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं जैसे –

1. ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) –

सामग्री प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करके आप ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों में ऑनलाइन बेच सकते हैं |

2. ब्लॉग (Blog) –

आप सामग्री प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करके अपने लिए पर्सनल ब्लॉग बना सकते हैं जहां पर लोगों तक अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को साझा कर सकते हैं CMS में आपको आसानी पोस्ट लिखने, प्रकाशित करने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है |

3. पोर्टफोलियो वेबसाइट (Portfolio Website) –

अगर आप एक डिजाइनर, फोटोग्राफर या कलाकार हैं तो सामग्री प्रबंधन प्रणाली में पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाकर लोगों में प्रदर्शित कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त आप इसमें बहुत तरह के वेबसाइट बना सकते हैं जैसे शिक्षा वेबसाइट, समाचार वेबसाइट, सरकारी वेबसाइट इत्यादि आप जिस Niche पर भी बनाना चाहते हैं बना सकते हैं |

यह भी पढ़ें – अपने Blog पर Google Discover से Traffic कैसे लायें ?

सामग्री प्रबंधन प्रणाली पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Content Management System

Q1. क्या सामग्री प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करना कठिन है?

Ans – बहुत सारे CMS प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिसका उपयोग करना उतना जटिल नहीं है आप बिना किसी प्रोग्रामिंग भाषा के वेबसाइट बना सकते हैं, किन्तु अगर आप उच्च स्तर पर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको कोई भी CMS प्लेटफॉर्म जिसका उपयोग करके आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसका अच्छे से प्रशिक्षण करें और सीखें क्योंकि आपको जितना तकनीकी ज्ञान होगा आप उतने ही उच्च स्तरीय में वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं |

Q2. क्या सामग्री प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करना मुफ्त है?

Ans – हां, बहुत सारे सामग्री प्रबंधन प्रणाली प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिनका उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं किंतु आपके डोमेन नेम के साथ उनका सब डोमेन भी ऐड हो जाएगा उदाहरण लिए अगर आप WordPress.com का उपयोग करते हैं तो आपको आपके डोमेन के साथ WordPress.com साथ में ऐड मिलेंगे |

Q3. क्या सामग्री प्रबंधन प्रणाली सुरक्षित है?

Ans – हां, सामग्री प्रबंधन प्रणाली सुरक्षित होते हैं अगर आप इसका उपयोग सही तरीके से करेंगे इसके अतिरिक्त आप इसके बारे में जितना अधतन करेंगे यानी जितना सीखेंगे एक सीएमएस का उपयोग करने में आप उतना ही सुरक्षित रहेंगे |

इसके अतिरिक्त कुछ सामग्री प्रबंधन प्रणाली प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो सुरक्षा अपडेट के साथ आते हैं वहां पर आपको मैन्युअली अपडेट करना पड़ेगा इसके साथ ही अपने कंटेंट का बैकअप भी अवश्य लें जिससे आप पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की सामग्रीय प्रबंधन प्रणाली क्या है, यह कैसे काम करता है, इसकी क्या विशेषताएं हैं और मुख्य सामग्री प्रबंधन प्रणाली प्लेटफॉर्म कौन-कौन से हैं तो अगर आप एक बेस्ट और सरल सीएमएस प्लेटफॉर्म का चुनाव करना चाहते हैं तो वर्डप्रेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि यह एक प्रसिद्ध सीएमएस प्लेटफॉर्म है जिसमें 60 प्रतिशत से भी अधिक वेबसाइट बनाए गए हैं इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है इसमें आप जिस तरह के वेबसाइट बनाना चाहें बना सकते हैं |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी सामग्री प्रबंधन प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card