कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क क्या है What Is CDN In Hindi 2024

What Is CDN In Hindi:- कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग करके लोग अपनी वेबसाइट की लोड को धीमा होने से बचा सकते हैं तो कुछ साल पहले बहुत से लोगों को ऑनलाइन की दुनिया में इतनी जानकारी नहीं थी और इसमें क्या-क्या स्कोप हैं इन सभी की जानकारियां नहीं थी | उसके बाद फिर जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता गया और लोग ऑफलाइन से हटकर ऑनलाइन की दुनिया में अपना करियर बनाने लगे |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यहीं पर बात आती है ब्लॉगिंग की जिसमें से बहुत से लोग ब्लॉगिंग में करियर बनाना चाहते हैं या बना रहे हैं, किंतु एक ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारी चीजों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे हमारा ब्लॉग उच्चतम स्तर पर जा सके तो अगर हम ब्लॉगिंग की बात करें तो यहां पर सबसे बड़ी बात आती है कि वेबसाइट का लोड अगर तेज हो तभी आपका यूजर इंटरफेस सही तरीके से काम करेगा |

अगर आपकी वेबसाइट की लोड यानी कि किसी यूजर के द्वारा आपकी वेबसाइट को ओपन होने में देरी होती है तो आपकी वेबसाइट धीमी हो जाएगी | इसलिए कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग किया जाता है, आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं इत्यादि |

इससे संबंधित आपको बहुत सी जानकारियां इस आर्टिकल में दी जाएँगी तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – अपने Blog पर Google Discover से Traffic कैसे लायें ?

Table of Contents

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क क्या है What Is Content Delivery Network (CDN)

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क को छोटे शब्दों में CDN कहा जाता है यह एक ऐसा नेटवर्क है जो उपयोगकर्ताओं को त्वरित सामग्री प्रदान करने में मदद करता है जिससे वेबसाइट की गति तेज हो सके | सरल शब्दों में कहें तो कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क सर्वरों का एक समूह है जो हर जगह में उपस्थित होता है जिससे उपयोगकर्ता को फाइल, ऑडियो, वीडियो इत्यादि उसे वही क्षेत्र से प्राप्त हो जहां से वह वेबसाइट देख रहा है |

इसका मुख्य उद्देश्य है अपलोडिंग और डाउनलोडिंग गति को तेज करना जिससे उपयोगकर्ता किसी भी सामग्री को तुरंत हीं एक्सेस कर सके |

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क कैसे काम करता है How Content Delivery Networks Work

जैसा की हमने आपको बताया की कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क उपयोगकर्ताओं को त्वरित सामग्री प्रदान करने में मदद करता है इसे एक उदहारण के तौर पर समझते हैं जब आप अपने वेबसाइट को किसी सर्वर पर होस्ट करते हैं तो वह एक ही जगह पर आपके सामग्री को संग्रहित करता है और वहां से फिर किसी अन्य जगहों पर सामग्री को डिलीवर करता है इससे आपके वेबसाइट का लोड धीमा हो जाता है |

यानी की मान लीजिये आपके वेबसाइट का जो सर्वर है वह बैंगलुरु में स्थित है और कोई उपयोगकर्ता आपके वेबसाइट को मुंबई में देख रहा है तो आपके वेबसाइट का जो मूल सर्वर बैंगलुरु में है वह वहां से कंटेंट को मुंबई में स्थानांतरित करेगा जिससे उपयोगकर्ता को आपके वेबसाइट को ओपन करने में समय लग सकता है |

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का जो सर्वर है वह पुरे जगह है जो सामग्री को कैशिंग करता है यानी की उसकी कॉपी तैयार करता है तो जब कोई उपयोगकर्ता आपके वेबसाइट को मुंबई में देखता है तो वह वहीं के लोकल सर्वर से उसे कंटेंट डिलीवरी करता है जिससे वेबसाइट की जो लोड है फास्ट हो जाती है तो इस प्रकार से कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क काम करता है |

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के फायदे Benefits Of Content Delivery Network

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के बहुत सारे फायदे हैं जो इस प्रकार है:-

1. वेबसाइट लोडिंग गति तेज करना :-

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह वेबसाइट की गति को तेज करता है यानी कि यह उपयोगकर्ता के द्वारा किसी सामग्री को देखने के लिए उसे तुरंत ही एक्सेस करने की अनुमति देता है |

2. बैंडविड्थ लागत में कमी :-

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क सामग्री को कैशिंग करता है यानी कि उसकी कॉपी तैयार करता है और जगह-जगह पर उपस्थित होता है जिससे वेबसाइट सामग्री एक्सेस करने पर बैंडविड्थ में कमी होती है क्योंकि वह अपने नजदीकी सर्वर से कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क सामग्री को डिलीवर करता है, इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि वेब होस्ट मूल सर्वर से डेटा के लिए यूजर्स से शुल्क लेते हैं और अगर वह डेटा कम हो जाए तो इससे बैंडविड्थ लागत में कमी हो जाती है |

3. विलंबता में कमी होना :-

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का एक फायदा यह भी है कि किसी भी सामग्री को ओपन करने में लगने वाले समय को कम कर देता है जब आप किसी वेब होस्ट सर्वर पर अपने वेबसाइट को होस्ट करते हैं तो वह एक ही स्थान पर आपके सारे सामग्री को संग्रहित करता है |

जिससे किसी अन्य स्थान पर उस सामग्री को ओपन करने पर अधिक समय लगता है, वहीं कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करने से भौगोलिक रूप से जगह-जगह पर सर्वर उपस्थित रहते हैं जिससे किसी उपयोगकर्ता के द्वारा सामग्री को ओपन करने पर वह उसे उसी स्थान से सामग्री को डिलीवरी करता है जिससे विलंबता में कमी आती है, और लोडिंग गति तेज हो जाती है |

4. बेहतर SEO रैंकिंग :-

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करने से SEO रैंकिंग बेहतर होता है यानी कि अगर आपके वेबसाइट में सामग्री किसी उपयोगकर्ता के द्वारा बहुत ही फास्ट गति से दिखाई जा रही है तो इससे आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आने के चांसेज़ काफी बढ़ जाते हैं और आपका वेबसाइट रैंक भी करता है |

इसके अतिरिक्त कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के और भी बहुत सारे फायदे हैं जिसका उपयोग करने से आपके वेबसाइट या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग की गुणवत्ता बढ़ जाती है |

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के नुकसान Disadvantages Of content Delivery Networks

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करने से जहां कई सारे फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-

1. लागत अधिक होना :-

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करना महंगा हो सकता है ऐसे तो कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करना निःशुल्क होता है किंतु इसमें उतना अधिक फीचर्स नहीं होता है इसलिए एक पेड कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करना सही रहता है लेकिन यह थोड़ा महंगा हो सकता है खासकर अगर आपका वेबसाइट उच्च ट्रैफिक वॉल्यूम वाला है |

2. कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के कार्यान्वयन में जटिलता होना :-

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करना यानी कि उसे कॉन्फ़िगर करना काफी मुश्किल है खासकर उन उपयोगकर्ताओं के लिए जिन्हें तकनीकी ज्ञान की कमी हो |

बेस्ट कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क प्रदाता Best Content Delivery Network Providers

यहां कुछ बेस्ट डिलीवरी कंटेंट नेटवर्क प्रदाता हैं जो CDN प्रोवाइड यानी प्रदान करते हैं :-

1. Cloudflare :-

Cloudflare एक प्रसिद्ध कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क प्रदाता है जो बहुत सारे फीचर्स प्रदान करता है इसके साथ ही यह निःशुल्क सेवाएं भी देता है किंतु इसमें सीमित फीचर्स मौजूद होते हैं अगर आप अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते हैं और इसके और भी फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं तो Cloudflare के पेड वर्जन लेने की आवश्यकता होगी जो काफी महंगा होता है |

2. Akamai :-

इसके पास कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का एक व्यापक वैश्विक नेटवर्क है जो सुरक्षा और सामग्री वितरण के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यह बड़े उद्यमों और वैश्विक स्तर पर उपयोग की जाने वाली वेबसाइटों के लिए आदर्श माना जाता है, इसके अतिरिक्त Akamai वीडियो स्ट्रीमिंग और छवि अनुकूलन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, किंतु यह एक महंगा कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क प्रदाता है जो Beginner उपयोगकर्ताओं के लिए इसे कॉन्फ़िगर करना जटिल हो सकता है |

3. Amazon CloudFront :-

अमेजॉन क्लाउडफ्रंट एक CDN प्रदाता है और यह उन व्यवसायों के लिए और अच्छा विकल्प है जो अमेजॉन वेब सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं इसके अतिरिक्त यह पूरे दुनिया भर में उच्च क्षमता वाला नेटवर्क है किंतु इसका उपयोग करना थोड़ा जटिल होता है |

तो यह कुछ कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क प्रदाता हैं जिनका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं इमेज, वीडियो इत्यादि की सामग्री को उपयोगकर्ता के द्वारा कम से कम समय में ओपन किया जा सकता है इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क प्रदाता हैं |

Note – CDN के बारे में और भी अत्यधिक जानकरी के लिए आप Wikipedia से प्राप्त कर सकते हैं |

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क पर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Content Delivery Network (CDN)

Q1. सीडीएन का उपयोग क्यों करें?

Ans – सीडीएन का उपयोग करने से आप अपने वेबसाइट की लोड को तेज कर सकते हैं, अपलोडिंग एवं डाउनलोडिंग गति में होने वाली विलंबता को कम कर सकते हैं इसके अतिरिक्त यह सर्वर लोड वितरित करके वेबसाइट के प्रदर्शन को बढ़ाते हैं।

Q2. सीडीएन के माध्यम से किस प्रकार की सामग्री वितरित की जा सकती है?

Ans – CDN में विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरित की जा सकती है जैसे स्टेटिक सामग्री जिनमें शामिल है इमेज, वीडियो, जावास्क्रिप्ट, HTML फाइल इत्यादि उसके बाद डायनेमिक सामग्री जिनमें शामिल है वेब पेजफॉर्म या डाटाबेस इत्यादि उसके बाद इसमें ऑडियो, वीडियो, एप्स इत्यादि सामग्री वितरित की जा सकती है |

Q3. मैं सीडीएन का उपयोग कहां कर सकता/सकती हूं?

Ans – आप CDN का उपयोग लगभग सभी वेबसाइटों और एप्लीकेशन में कर सकते हैं इसके अतिरिक्त एप्स को बेहतर बनाने के लिए, गेमिंग के लिए और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी CDN का उपयोग किया जा सकता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बेहतर प्रदर्शन, विश्वसनीयता, बचत और साइबर हमलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है |

Q4. क्या निःशुल्क सीडीएन उपलब्ध हैं?

Ans – हां, कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो निःशुल्क सीडीएन प्रोवाइड करते हैं लेकिन निःशुल्क में कुछ फीचर्स ही मिलेंगे और कम बैंडविथ प्रदान करते हैं इसके अतिरिक्त छोटे व्यवसाय या व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए एक निःशुल्क CDN अच्छा विकल्प है कुछ लोकप्रिय निःशुल्क CDN प्रोवाइडर में शामिल है Cloudflare, अमेजॉन क्लाउड फ्रंट, Akamai इत्यादि |

Q5. कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग कौन सी वेबसाइट के उपयोगकर्ता को करना चाहिए ?

Ans – जब आपका वेबसाइट किसी एक क्षेत्र के उपयोगकर्ता को टारगेट करने के लिए ही बनाया गया है यानी की अगर आप मुंबई के हैं और ऐसी सामग्री अपने वेबसाइट में डालते हैं जो केवल मुंबई के ही उपयोगकर्ता के लिए है तो ऐसे में आपको CDN की आवश्यकता नहीं है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा कि CDN क्या है इसके क्या फायदे एवं नुकसान है और इसके साथ ही सबसे बेस्ट CDN प्रोवाइडर्स कौन-कौन हैं तो अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके लिए CDN एक बेहतर टूल है जिसका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट में ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं, लोडिंग गति को तेज कर सकते हैं और बैंडविड्थ को कम कर सकते हैं इत्यादि | किन्तु एक पेड CDN का चुनाव अवश्य करें जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं और भरोसेमंद होते हैं किन्तु कुछ CDN को शुरूआती दिनों में कॉन्फ़िगर करना थोड़ा मुश्किल होता है इसके लिए आप अच्छे से प्रशिक्षण करें फिर इसका उपयोग अपने वेबसाइट के लिए करें |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी CDN यानी कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card