जियो एयर फाइबर क्या है What Is Jio Air Fiber In Hindi 2024

What Is Jio Air Fiber In Hindi – आज के समय में इंटरनेट का उपयोग अधिक किया जाने लगा है और अब तो 5G इंटरनेट की भी सुविधा लगभग बहुत से क्षेत्रों में जारी की गयी है | इसके अतिरिक्त आपका इंटरनेट और भी फास्ट तरीके से काम करे इसके लिए कंपनियां नयी – नयी टेक्नोलॉजी का अविष्कार करती रहती हैं | जिससे लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सके तो यहीं पर बात आती है जियो एयर फाइबर की आपमें से बहुत से लोग जियो एयर फाइबर के बारे में अवश्य ही सुने होंगे |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


इसे 2023 में रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अम्बानी के द्वारा लॉन्च किया गया था , यह एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करता है तो आज मैं आपको जियो एयर फाइबर से सम्बन्धित बहुत सी जानकारियां इस पोस्ट में दूंगा जैसे जियो एयर फाइबर क्या है, कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, इसकी कीमत क्या होगी, इसको बुक कैसे करें इत्यादि तो इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – 5G क्या होता है? What is 5g technology in hindi

Table of Contents

जियो एयर फाइबर क्या है What Is Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर एक वायरलेस ब्रॉडबैंड डिवाइस है जिसे आप बिना किसी तार के अपने घरों, ऑफिसों इत्यादि जगहों में लगा सकते हैं, जियो एयर फाइबर को 19 सितंबर 2023 को रिलायंस कंपनी के चैयरमेन मुकेश अम्बानी के द्वारा लॉन्च किया गया था | यह एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करता है और इसके साथ इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे – बहुत सारे OTT ऍप्स, डिजिटल चैनल्स इत्यादि |

जियो एयर फाइबर एक पोर्टेबल डिवाइस है यानी आप इसे आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते हैं और इसे संचालित करना भी बहुत आसानी है, तो आइये अब यह समझते हैं की आखिर यह डिवाइस कैसे काम करता है |

जियो एयर फाइबर कैसे काम करता है How does Jio Air Fiber Work

यहाँ आपको बता दें की जियो एयर फाइबर 5G तकनीक का उपयोग करके काम करता है यानी की अगर आपके शहर में 5G है तो आप इस डिवाइस का लाभ उठा सकते हैं |

जियो एयर फाइबर 5G रेडिओ तरंगों का उपयोग करके काम करता है, आपके नजदीकी में जो 5G टावर है उसके आस – पास एक तरंग बनता है तो जब आप जियो एयर फाइबर को अपने छत या बालकनी में लगाते हैं तो यह डिवाइस उस तरंगों को रिसीव करता है और एक वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रदान करता है |

जियो एयर फाइबर के फायदे Benefits Of Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें शामिल है:-

1. हाई इंटरनेट स्पीड :-

जियो एयर फाइबर हाई इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है यह लगभग 30Mbps से लेकर 1Gbps तक इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है |

2. पोर्टेबल डिवाइस :-

जियो एयर फाइबर एक पोर्टेबल डिवाइस है इसे आप आसानी से कहीं भी ले जाकर उपयोग कर सकते हैं |

3. स्थापित करने में आसानी :-

जियो एयर फाइबर को स्थापित करना बहुत ही आसान है |

4. वायरलेस :-

यह एक वायरलेस डिवाइस है इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई तार या केबल लगाने की आवश्यकता नहीं होती है |

5. मल्टीपल प्लांस :-

इसके अतिरिक्त जियो एयर फाइबर मल्टीपल प्लांस भी देते हैं जैसे बहुत सारे ओटीटी एप्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney+ हॉटस्टार और 550 से अधिक डिजिटल चैनल्स इत्यादि |

6. स्मार्ट होम सेवा :-

इस डिवाइस के जरिए उपयोगकर्ताओं को स्मार्ट होम सेवा भी प्रदान की जाएगी जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरणों को कनेक्ट कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त ऑनलाइन गेमिंग की भी सुविधा मौजूद है |

जियो एयर फाइबर के नुकसान Disadvantages Of Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे :-

1. सीमित उपलब्धता :-

जियो एयर फाइबर अभी भी कुछ शहरों में उपलब्ध नहीं है, इसे केवल शहरी एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध करवाया गया है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के उपयोगकर्ता इस सेवा का लाभ अभी नहीं उठा सकते हैं |

2. स्थापित करने में देरी :-

जहां पर बुनियादी ढांचे के विकास (निर्माण और रखरखाव) की कमी हो उसे क्षेत्रों में जियो एयर फाइबर को स्थापित करने में देरी हो सकती है |

3. डिवाइस का महंगा होना :-

जियो एयर फाइबर का मूल्य अन्य ब्रॉडबैंड के अपेक्षाकृत महंगा हो सकता है |

जियो एयर फाइबर कैसे बुक करें How To Book Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर को स्थापित करने से पहले आपको बुक करवाना पड़ेगा तो बुक करवाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें :-

Step 1 – सबसे पहले आपको 60008-60008 इस नंबर पर डायल करना है या jio.com पर जाएं |

Step 2 – वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहां आपको अपने कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे – मोबाइल नंबर, पिन कोड, एड्रेस और अपना पूरा नाम डालना है उसके पश्चात Proceed बटन पर क्लिक करना है |

Step 3 – उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को बॉक्स में भरें और फिर वेरीफाई करें |

Step 4 – फिर आपको यहां पर ₹100 का भुगतान करना होगा भुगतान करने के लिए आप किसी भी पेमेंट मेथड़ जैसे – Phone Pay, GPay, Paytm एवं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कर सकते हैं |

उसके बाद फिर जियो एयर फाइबर के लिए आपकी बुकिंग हो जाएगी बुकिंग के पश्चात आपको एक ट्रांजैक्शन आईडी दी जाएगी |

जियो एयर फाइबर की कीमत कितनी है What Is The Price Of Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर के विभिन्न प्लान्स हैं और जिनमें से किसी एक प्लान्स को लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं नीचे इसके प्लान्स के बारे में देखें इसके अतिरिक्त जियो एयर फाइबर में दो तरह के प्लान्स मौजूद हैं Jio AirFiber Plans और Jio AirFiber Max Plans:-

Jio AirFiber Plans:-

1. ₹599 –

  • इसमें आपको 30 दिनों के लिए प्लान की वैलिडिटी मिलती है |
  • स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है |
  • 30 दिनों में 1000 GB डेटा |
  • इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Disney+Hotstar, Sony live, Zee5, JioCinema, Sun NXT, Discovery+ इत्यादि |

2. ₹899 –

  • इसमें भी आपको 30 दिनों की ही प्लान की वैलिडिटी मिलती है |
  • स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है |
  • 30 दिनों में 1000 GB डेटा |
  • इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Disney+Hotstar, Sony live, Zee5, JioCinema, Sun NXT, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, EPIC ON इत्यादि |

Jio AirFiber Max Plans:-

1. ₹1499 –

  • इसमें आपको 30 दिनों के लिए प्लान की वैलिडिटी मिलती है |
  • स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 300 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है |
  • 30 दिनों में 1000 GB डेटा |
  • इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Netflix-Basic, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now इत्यादि |

2. ₹2499 –

  • इसमें आपको 30 दिनों के लिए प्लान की वैलिडिटी मिलती है |
  • स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 500 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है |
  • 30 दिनों में 1000 GB डेटा |
  • इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Netflix-Standard, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now इत्यादि |

इसके अतिरिक्त जियो एयर फाइबर के बारे में और भी प्लान्स को जानने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com/jcms/airfiber पर जाएं

यह भी पढ़ें – Jio Giga Fiber क्या है कैसे करेगा काम

जियो एयर फाइबर पर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs on Jio AirFiber

Q1. मैं कैसे जांचूं कि मेरे शहर में जियो एयर फाइबर उपलब्ध है या नहीं?

Ans – जियो एयर फाइबर आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं जांचने के लिए सबसे पहले आपको www.jio.com/jcms/airfiber (इस पर क्लिक करें) इस वेबसाइट पर जाना है फिर थोड़ा स्क्रॉल करने के पश्चात् वहां पर आपको लिखा मिलेगा check availibility in your area उसके बाद आपको नीचे Select Your State पर क्लिक करना है फिर अपने राज्य का नाम डालें |

उसके बाद “+” आइकॉन पर क्लिक करना फिर आपको वहां शहरों की सूचि दिखाई पड़ेगी इस तरह से आप यह जान सकते हैं की आपके शहर में जियो एयर फाइबर उपलब्ध है या नहीं |

Q2. क्या जियो एयर फाइबर लगवाने के लिए इंस्टॉलेशन चार्जेस देने पड़ते हैं?

Ans – हां, जियो एयर फाइबर को लगवाने के लिए आपको ₹1000 इंस्टॉलेशन चार्जेस देने पड़ेंगे किंतु अगर आप 12 महीने के लिए जियो एयर फाइबर प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई इंस्टॉलेशन चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे |

Q3. जियो एयर फाइबर कितने शहरों में उपलब्ध है?

Ans – जियो एयर फाइबर अभी लगभग 115 शहरों में उपलब्ध है |

Q4. जिओ एयरफाइबर इंस्टाल होने में कितना समय लगता है?

Ans – जब आप जियो एयर फाइबर के लिए बुक करवाते हैं उसके पश्चात् आपको जियो के तरफ से इंस्टालेशन अपॉइंटमेंट के लिए एक SMS प्राप्त होगा, उसके बाद फिर जियो के सहायककर्ता आपके घर पर आएंगे इस दौरान इंस्टालेशन में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा कि जियो एयर फाइबर क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और इसकी कीमत कितनी है तो जियो और फाइबर एक बेहतर डिवाइस है जो की हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है किंतु अभी भी कुछ शहरों में इसकी उपलब्धता मौजूद नहीं है अगर आप जियो एयर फाइबर लगवाना चाहते हैं तो इसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें उसके बाद ही इसका चुनाव करें |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी जियो एयर फाइबर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card