Photo Editors :- आज के समय में सभी कोई अपने फोटो को एक बेहतर लुक देना चाहते हैं और अगर आप एक क्रिएटर हैं तो आपको अपने फोटो को एडिट करने की जरुरत अवश्य ही पड़ती होगी | किन्तु कुछ ऐसे हैं जो क्रिएटर नहीं हैं फिर भी अपने फोटो को थोड़ा बहुत एडिट करना चाहते हैं लेकिन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है वह है Adobe Photoshop लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं |
अगर आप एक मुफ्त में फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को ढूंढ रहे हैं जिससे आपको पैसे भी खर्च न करना पड़े और आप अपने फोटो को आसानी से एडिट कर सकें तो यह आर्टिकल आपके लिए है | आज मैं आपको 7 Best Free Photo Editors के बारे में बताऊंगा जो Photoshop के ही विकल्प हैं, तो इन सभी सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
यह भी पढ़ें – मोबाइल वीडियो एडिटिंग के टॉप 5 सॉफ्टवेयर Top 5 Software for Mobile Video Editing in Hindi
7 Best Free Photo Editors List
यहां नीचे 7 Photo Editors 1. Adobe Express 2. Pixlr E aur X 3. Photopea 4. Sumopaint 5. LunaPic 6. PhotoRoom 7. Krita के बारे में जानकारी दी गयी ये सभी मुफ्त सॉफ्टवेयर हैं जिनका उपयोग आप सरलता से कर सकते हैं तो आइये इन सभी के बारे में एक – एक करके विस्तारपूर्वक समझते हैं:-
1. Adobe Express
Adobe Express एक मुफ्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमें आप फोटो एवं वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं इमसें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसका उपयोग अपने फोटो को सम्पादन करने में कर सकते हैं | इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट new.express.adobe.com पर जाना है उसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी या फिर फेसबुक अकाउंट से एक खाता बनाना है जिसके पश्चात् आप इसका उपयोग कर सकते हैं | आइये अब इसमें कौन – कौन से फीचर्स दिए गए हैं इसके बारे में समझते हैं :-
1. सोशल मीडिया (Social Media) :-
- अगर आप एक YouTuber हैं तो आप इसमें YouTube के लिए थंबनेल बना सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स भी मिलते हैं |
- Instagram के लिए स्टोरी, पोस्ट, रील्स और इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए एड्स क्रिएट कर सकते हैं, जिमसें आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स भी मिलेंगे जिसका आप आसानी से अपने फोटो और रील्स को संपादन करने में कर सकते हैं |
- Facebook के लिए भी आप स्टोरी और एड्स क्रिएट कर सकते हैं |
2. फोटो को तेज और आसान सम्पादन (Fast And Easy Photo Editing) :-
- अपने फोटो को कंप्यूटर से आसानी से अपलोड करके संपादन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं जो काफी सरल इंटरफेस प्रदान करता है |
- अपने फोटो के Background को रिमूव करना, Resize करना, Crop करना इत्यादि ये सभी काम कर सकते हैं |
- अपने फोटो को PNG, JPG, SVG इत्यादि फाइल फॉर्मेट में Convert कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं और इसका उपयोग कैसे करना है नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक देखें जिससे आपको इसके बारे में और भी बारीकी से चीजें समझ आ जाएंगी |
Website Link – new.express.adobe.com
2. Pixlr
Pixlr एक मुफ्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इसमें आपको बहुत सारे टूल्स मिलते हैं जो लगभग फोटोशॉप के अंदर भी मौजूद रहते हैं, इसका इंटरफेस काफी सरल है अगर आप एक Beginner हैं या फिर अपने फोटो को बेसिक एडिट करना चाहते हैं तो Pixlr आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है | इसके अतिरिक्त Pixlr के दो वर्जन हैं Pixlr X और Pixlr E इत्यादि |
Pixlr X :- Pixlr X एक मुफ्त ऑनलाइन फोटो एडिटर है और इसके साथ ही इसमें वो सारे फीचर्स मौजूद हैं जो एक एडवांस फोटो एडिटिंग में जरुरत पड़ती है |
Pixr E :- Pixlr E भी एक मुफ्त ऑनलाइन फोटो एडिटर है किन्तु यह Pixlr X की तुलना में अधिक सरल इंटरफेस प्रदान करता है और यह उन लोगों के लिए है जो अभी फोटो एडिटिंग की दुनिया में नए हैं या फोटो एडिटिंग के लिए सीख रहे हैं |
Pixlr में बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे :-
- इसमें AI के फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आपके इमेज और ग्राफिक्स को बनाने में मदद करता है केवल आपको अपनी पसंद के शब्दों को लिखना है |
- बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, क्रॉप कर सकते हैं, लाइटनिंग कर सकते हैं इत्यादि |
- इमेज के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं और बुकेह का उपयोग कर सकते हैं इत्यादि |
Website Link – Pixlr.com
3. Photopea
Photopea एक वेब आधारित ऑनलाइन फोटो एवं ग्राफिक्स एडिटिंग वेबसाइट है जो बिल्कुल मुफ्त है इसमें सभी टूल्स एकदम फोटोशॉप जैसे ही हैं और इसका उपयोग भी बिल्कुल फोटोशॉप की तरह ही है | इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-
1. लेयर्स और मास्क (Layers And Masks) :-
- लेयर्स की मदद से आप फोटो को अलग – अलग परतों में एडिट कर सकते हैं |
- मास्क की मदद से आप फोटो के कुछ हिस्सों को चूज करके एडिट कर सकते हैं |
2. फिल्टर्स और इफेक्ट्स (Filters And Effects) :-
- Photopea में बहुत सारे फिल्टर्स और इफेक्ट्स के ऑप्शन मिलते हैं |
- इनकी मदद से आप अपने फोटो में विभिन्न रंगों का उपयोग कर सकते हैं जैसे – ब्लू, ग्रे, वाइट इत्यादि |
3. लाभ (Benefit) :-
- यह ओपेरा, एज, क्रोम, फायरफॉक्स सहित सभी वेब ब्राउजरों के साथ संगत है |
- Photopea JPEG, PNG, DNG, GIF, SVG, PDF समेत कई फाइल्स फॉर्मेट को सपोर्ट करता है |
इसके अतिरिक्त इसमें बहुत सारे टूल्स हैं आप जितना इस वेबसाइट का उपयोग करेंगे आपको सभी टूल्स के बारे में समझ आ जायेंगे |
Website Link – photopea.com
4. Sumopaint
Sumopaint एक वेब आधारित मुफ्त पेंटिंग और ड्राइंग वेबसाइट है इसमें भी लगभग फोटोशॉप के समान ही फीचर्स दिए गए हैं, यह काफी यूजर फ्रेंडली है यानी की आप बहुत ही सरलता से इसमें फोटो को एडिट कर सकते हैं, अगर आपको फोटो एडिटिंग की दुनिया में एकदम थोड़ा बहुत ज्ञान है तो आप इस वेबसाइट का उपयोग करके अपने फोटो को सम्पादित कर सकते हैं और एक बेहतर लुक दे सकते हैं | इसके अतिरिक्त इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-
- इसमें AI के फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप शब्दों के आधार पर नयी – नयी तस्वीरें बना सकते हैं |
- इसमें लेयर्स का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को अलग – अलग परतों में एडिट कर सकते हैं जिससे कुछ गलती होने पर भी आसानी से एडिट किया जा सकता है |
- इसमें आपको 3D ऑब्जेक्ट मिलते हैं जिसे आप इम्पोर्ट करके उनमें बदलाव भी कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त इसमें और भी कई फीचर्स मिलते हैं जैसे – टेक्स्ट, ड्राइंग और पेंटिंग के लिए ब्रश, आकृतियां, इफेक्ट्स इत्यादि | आप Sumopoint वेबसाइट को कई भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं |
Website Link – paint.sumo.app
5. LunaPic
LunaPic एक वेब आधारित मुफ्त एडिटिंग वेबसाइट है जिसमें फोटो एडिट, वीडियो एडिट और इसके साथ ही एनीमेशन भी बना सकते हैं, यह एक शक्तिशाली एडिटिंग वेबसाइट है जिसमें आप बहुत ही तेज तरीके से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त इसका इंटरफेस भी काफी सरल है इसके डैशबोर्ड में जाने के पश्चात् आपको वहां पर Upload का ऑप्शन मिलेगा जिसमें क्लिक करके आप ऑनलाइन ही अपने कंप्यूटर से फोटो का चयन करके एडिट करना शुरू कर सकते हैं | इसके बायीं तरफ आपको इसमें सारे टूल्स मिलेंगे जिसे संशोधित करें और अपने अपने अनुसार टूल्स का चयन करके एडिटिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और अपने फोटो को एक बेहतर लुक दे सकते हैं | इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-
- इसमें कई सारे इफेक्ट्स और फिल्टर्स दिए गए हैं जिसका उपयोग करके आप रंग को बदल सकते हैं, बॉर्डर जोड़ सकते हैं इत्यादि |
- अपने फोटो को क्रॉप, बैकग्राउंड रिमूव, घुमाना (Rotate), चमक, कंट्रास्ट इत्यादि का उपयोग करके अपने इमेज को एक जबरदस्त लुक दे सकते हैं |
- इसमें Draw का ऑप्शन दिया गया है जिसे क्लिक करने पर आपको इसके अंदर बहुत सारे ऑप्शंस दिखेंगे जिनमें पेंटिंग करना, टेक्स्ट जोड़ना, ड्रॉ करना इत्यादि शामिल है |
Website Link – lunapic.com
6. PhotoRoom
PhotoRoom एक बहुत ही बेहतरीन एडिटिंग वेबसाइट है जिसके मुफ्त और प्रो दोनों वर्जन उपस्थित हैं और मुफ्त में भी इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, यह सॉफ्टवेयर खासकर ऑनलाइन व्यापारियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है इसका उपयोग करके वह अपने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट के लिए बैकग्राउंड का चयन कर सकते हैं जिससे उनके प्रोडक्ट काफी आकर्षक दिखें | PhotoRoom का उपयोग करने के लिए आपको इसमें अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है और अपने ईमेल पते या अपने फेसबुक से खाता बना सकते हैं | इसके अतिरिक्त इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-
- इसमें AI के फीचर्स दिए गए हैं जिसका उपयोग करके अपने बैकग्राउंड में AI इमेज लगा सकते हैं, AI शैडो का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपके इमेज के शैडो दिखेंगे |
- अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते सकते हैं, रिमूव कर सकते हैं, ब्लर कर सकते हैं, मोशन जोड़ सकते हैं, Law Key, High Key, Black & White का उपयोग कर सकते हैं |
- इमसें आपको Profile Pics के भी ऑप्शन मिलते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को Profile लगाने के अनुसार एडिट कर सकते हैं और बैकग्राउंड के रंगों को बदल सकते हैं |
- सोशल मीडिया के लिए पोस्ट, रील्स, स्टोरी इत्यादि का उपयोग करके और उनके अनुसार अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स मिलते हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं, केवल आपो सर्च बार में सर्च करना है जो भी आप टेम्पलेट का उपयोग करना चाहते हैं |
Website Link – app.photoroom.com
7. Krita
सबसे अंतिम और एक बेहतरीन एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे जो की ऑफलाइन भी काम करते हैं, हाँ Krita एक ऑफलाइन सॉफ्टवेयर है जिसे आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं | यह Linux, Windows, MacOs इत्यादि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं | Krita App कलाकार और Illustrators के लिए एक बेहतर विकल्प है जिसमें आप Painting और बहुत सारे Illustration का उपयोग कर सकते हैं | यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसमें आप 2D एनीमेशन बना सकते हैं, और इसमें भी आपको फोटोशॉप के समान ही सारे टूल्स मिलते हैं |
Website Link – krita.org (Click Here To Download)
ऊपर बताये गए सभी फोटो एडिटिंग वेबसाइट के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए और उन सभी का उपयोग कैसे करना है के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखें जिससे आपको सभी वेबसाइट के बारे में बारीकी से समझ आ जायेंगे |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की 2024 में मुफ्त फोटो एडिटिंग वेबसाइट कौन – कौन से हैं जिसका उपयोग किया जा सकता है तो ऊपर बताये गए सभी वेबसाइट बिल्कुल मुफ्त हैं और फोटोशॉप के समान ही टूल्स दिए गए हैं | इन सभी में किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं और इन सभी का इंटरफेस भी काफी सरल है |
अगर आप बेसिक एडिट भी करना चाहते हैं और एडवांस लेवल पर भी एडिट करना चाहते हैं तो इन वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप जितना इन सभी का उपयोग करेंगे आपको इसके बारे में उतनी ही जानकारियां होती जाएँगी और दिए गए सभी टूल्स के उपयोग भी समझ आ जायेंगे |
आपको इन सभी में से कौन से वेबसाइट अधिक अच्छे लगे हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Free Photo Editing Website के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !