ई-सिम क्या है What Is e-SIM In Hindi 2024

What Is e-SIM In Hindi :- स्मार्टफोन के दौर में कंपनियां नयी – नयी टेक्नोलॉजी का आविष्कार करती रहती हैं जिससे सुविधाजनक हो और हमलावरों से बचा जा सकता है, पहले हम अपने मोबाइल में बड़ी सिम का उपयोग करते हैं फिर जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी का आविष्कार होता गया वहीं स्मार्टफोन को और स्लिम बनाया गया एवं सिम को भी छोटा कर दिया गया |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आपने एक नयी टेक्नोलॉजी जिसका नाम है ई-सिम के बारे में अवश्य ही सुने होंगे यह नयी टेक्नोलॉजी नहीं यह काफी पहले ही हमारे बीच आ चुकी है किन्तु अब इस टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत से स्मार्टफोनों में किया जा रहा है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की ई-सिम क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं इत्यादि इस टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी जानकारियां इस पोस्ट में आपको मिलेंगी तो इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – बिना सिम के कैसे यूज करें व्‍हाट्स एप

Table of Contents

ई-सिम क्या है What Is e-SIM

ई-सिम का फुल फॉर्म Embedded Subscriber Identity Module है, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है एंबेडेड यानी की इस सिम को स्मार्टफोन के मदरबोर्ड में ही एंबेड कर दिया जाता है जिस तरह से बाकी हार्डवेयर स्मार्टफोन में लगाए जाते हैं जैसे की प्रोसेसर इसी प्रकार से ई-सिम को भी हार्डवेयर के रूप में स्मार्टफोन में ही पहले से ही इनबिल्ट कर दिया गया है | यह एक फिजिकल सिम ना होकर एक डिजिटल सिम होता है जो बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है |

इस टेक्नोलॉजी को 2012 में GSMA (Global System for Mobile Communications Association) के द्वारा पेश किया गया था और सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी का उपयोग एप्पल ने 2019 में अपने मोबाइल में किया था उसके बाद 2020 में भारत ने भी ई-सिम टेक्नोलॉजी की शुरुआत करने लगी ई-सिम को जिओ, वोडाफोन-आईडिया और एयरटेल यह टेलीकॉम कंपनियां प्रोवाइड करती है |

ई-सिम के फायदे Benefits Of e-SIM

ई-सिम के बहुत सारे फायदे हैं जो इस प्रकार है :-

1. सुविधा (Convenience) :-

इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह काफी सुविधाजनक है इसमें आपको फिजिकल सिम की तरह बार-बार सिम को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है |

2. सिम को खोने से बचना (avoid losing sim) :-

कई बार नेटवर्क ना आने की वजह से हम अपने सिम को कभी – कभी निकालकर फिर से लगाते हैं या फिर दूसरे डिवाइस में लगाने के लिए सिम को निकालना और लगाना पड़ता है जिससे सिम के खोने का डर रहता है | जो की ई-सिम इन सभी परेशानियों से हमें बचाता है और सिम को खोने का डर भी नहीं रहता है |

3. सुरक्षा (Security) :-

ई-सिम टेक्नोलॉजी काफी सुरक्षा प्रदान करता है जब आपका स्मार्टफोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो चोर सबसे पहले सिम को निकालकर फेंक देते हैं किन्तु ई-सिम के होने से मोबाइल को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है क्योंकि यह सिम मोबाइल में ही एम्बेड की गयी होती हैं |

4. स्मार्टफोन को स्लिम बनाना (making smartphone slim) :-

फिजिकल सिम में स्मार्टफोन में अलग से सिम के स्लॉट होता है जिससे उसके लिए अलग से जगह बनानी पड़ती है किन्तु ई-सिम के उपयोग से स्मार्टफोन को और भी स्लिम बनाया जा सकता है और फिजिकल सिम स्लॉट की जगह पर कुछ और भी जोड़ने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है |

5. मल्टीपल मोबाइल नंबर (multiple mobile numbers) :-

ई-सिम में आप मल्टीपल मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं, आपको बहुत सारे मोबाइल डिवाइस या फिर फिजिकल सिम की जरुरत नहीं पड़ती है 2 या 2 से अधिक मोबाइल नंबर लेने के लिए |

6. प्लान्स के बीच आसान स्विचिंग (Easy switching between plans) :-

फिजिकल सिम कार्ड को स्वैप किये बिना आप आसानी से विभिन्न मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों और प्लान्स के बीच स्विच कर सकते हैं |

ई-सिम के नुकसान Disadvantages Of e-SIM

जहां जितने भी नयी – नयी टेक्नोलॉजी के निर्माण से लोगों को बहुत सारे फायदे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी होते हैं ठीक इसी प्रकार ई-सिम के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है :-

1. अधिक महंगा (too expensive) :-

ई-सिम वाले सपोर्टेड जितने भी स्मार्टफोन हैं उन सभी की कीमत अधिक होती है जो शायद आपके बजट के अनुसार न हो जिससे इस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन का उपयोग करना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है |

2. डेटा खोने का खतरा (risk of data loss) :-

अगर किसी कारणवश आपका स्मार्टफोन ख़राब हो जाता है और आप उसे बनाने के लिए किसी मोबाइल सर्विस के पास देते हैं तो वह आपके सिम में मौजूद डेटा को चुरा सकता है क्योंकि ई-सिम में मौजूद डेटा आपके फोन में रहते हैं आप फिजिकल सिम की तरह निकालकर इसे नहीं रख सकते हैं |

3. उपलब्धता (Availability) :-

चूँकि यह टेक्नोलॉजी अभी ज्यादा पुरानी नहीं है इसलिए इसकी उपलब्धता अभी सिमित स्मार्टफोन तक ही सिमित है |

4. स्थानांतरित करने में असुविधा (discomfort in moving) :-

बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्मार्टफोन को हमेशा बदलते रहते हैं जिससे ई-सिम को अन्य मोबाइल डिवाइस या फिजिकल सिम में स्थानांतरित करने के लिए असुविधा हो सकती है क्योंकि इसे एक्टिवेट करने के लिए बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना होता है |

ई-सिम और फिजिकल सिम में अंतर Difference Between e-SIM And Physical SIM

ऐसे तो ई-सिम और फिजिकल सिम का काम एक ही है किन्तु इन दोनों के बीच काफी अंतर है तो आइये इनके बीच के मुख्य अंतर को समझते हैं :-

फिजिकल सिम ई-सिम 
1. फिजिकल सिम एक भौतिक सिम है जिसे मोबाइल के सिम स्लॉट में मैन्युअली इन्सर्ट किया जाता है | 1. ई-सिम एक डिजिटल सिम है जो की मोबाइल में पहले से ही इनबिल्ट कर दिया गया होता है |
2. बार – बार सिम कार्ड को निकालने से फिजिकल सिम के खराब होने या क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना अधिक होती है | 2. वहीं ई-सिम के खराब होने की सम्भावना फिजिकल सिम की तुलना में कम होती है | 
3. फिजिकल सिम कम सुरक्षित होता है | 3. ई-सिम फिजिकल सिम की तुलना अधिक सुरक्षित होता है |
4. इसे स्थापित करना बहुत ही आसान एवं सुविधाजनक है | 4. किन्तु इसे स्थापित करने के लिए बहुत सारे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है |  
5. अगर आपके स्मार्टफोन में ड्यूल सिम लगाने का ऑप्शन है तो आप इसमें केवल 2 मोबाइल नंबर का ही उपयोग कर सकते हैं | 5. किन्तु ई-सिम में आप एक स्मार्टफोन में 2 या इससे अधिक मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं | 
6. फिजिकल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत कम होती है | 6. वहीं ई-सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत अधिक होती है | 
7. फिजिकल सिम सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध है | 7. किन्तु ई-सिम अभी नयी टेक्नोलॉजी है इसलिए यह कम स्मार्टफोन में उपलब्ध है | 

ई-सिम सपोर्ट स्मार्टफोन लिस्ट e-SIM Support Smartphone List

2024 में ई-सिम को सपोर्ट करने वाले कुछ स्मार्टफोन एंड्रॉइड और आइओस दोनों की सूची निचे दी गयी है जिससे आपको आसानी से पता चल सके की आखिर कौन – कौन से स्मार्टफोन में ई-सिम का उपयोग किया जाता है :-

  • Apple iPhone 15 Pro Max
  • Google Pixel 6A
  • Apple iPhone 14 Plus
  • Motorola Edge 40
  • iPhone XR
  • Samsung Galaxy Z Flip 3
  • Samsung Galaxy Z Flip 4 5G
  • Galaxy Z Flip5
  • Huawei P40
  • Huawei P40 Pro
  • Huawei P50 Pro
  • Huawei Mate 40 Pro
  • Oppo Find X3 Pro
  • Oppo A55s 5G
  • Oppo Find N2 Flip
  • Sony Xperia 1 IV
  • Sony Xperia 5 IV
  • Xiaomi 13 Lite

ई-सिम सपोर्टेड और भी स्मार्टफोन जानने के लिए 91mobiles.com (यहां क्लिक करें) की वेबसाइट में प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको 2024 में लेटेस्ट ई-सिम एम्बेड स्मार्टफोन की और सूचि देखने को मिलेंगी |

Note – ई-सिम टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी जानकारी जानने के लिए हिंदी न्यूज की वेबसाइट indiatv.in (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं |

ई-सिम पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On e-SIM

Q1. ई-सिम का उपयोग और कौन – कौन सी डिवाइस में किया जाता है?

Ans – ई-सिम का उपयोग स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप और यहां तक गाड़ियों एवं अन्य IOT डिवाइस में किया जाता है जिससे सभी एक दूसरे से कनेक्ट रहे |

Q2. e-SIM उपयोग करने की सीमाएँ क्या हैं?

Ans – ई-सिम उपयोग करने से डिवाइस को बदलना आसान नहीं हो सकता यदि आप एक ई-सिम स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं और आप अपने डिवाइस को बदलना चाहते हैं तो ई-सिम को ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने स्थानीय ऑपरेटर से संपर्क करना होगा | इसके विपरीत बहुत सारे ऑपरेटर्स ऐसे हैं जो ई-सिम ट्रांसफर की अनुमति नहीं देते हैं।

Q3. क्या ई-सिम को एक्टिवट करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है?

Ans – हाँ, अगर आपके पास ई-सिम स्मार्टफोन है तो इसे एक्टिवट करने के लिए आपको वाई – फाई या फिर सेल्युलर कनेक्शन की आवश्यकता होगी |

Q4. क्या मैं ई-सिम को फिजिकल सिम में बदल सकता/सकती हूँ?

Ans – हाँ, ई-सिम को फिजिकल सिम में बदला जा सकता है इसके लिए आपको अपने टेलीकॉम प्रदाता से संपर्क करना होगा या उनकी वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी के साथ इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे | अतः एक बार जब आपका ई-सिम निष्क्रिय हो जायेगा तो आपको उसी नंबर का फिजिकल सिम प्राप्त हो जायेगा |

Q5. कौन सा बेहतर है ई-सिम या फिजिकल सिम?

Ans – कौन सा सिम बेहतर है यह आपकी प्राथमिकताओं और जरूरतों पर निर्भर करता है ऐसे तो यह दोनों ही सिम एक ही काम करते हैं, किन्तु अगर आप एक सुविधाजनक, बार – बार डिवाइस को बदलते हैं तो आपके लिए फिजिकल सिम एक बेहतर विकल्प हो सकता है |

वहीं अगर आप अत्यधिक सुरक्षा, अपने डिवाइस को बार – बार नहीं बदलते हैं और दो या इससे भी अधिक नंबर का उपयोग करना चाहते हैं तो ई-सिम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है | अभी लगभग जितने भी ई-सिम वाले स्मार्टफोन हैं उनमें फिजिकल सिम और ई-सिम दोनों के ही ऑप्शन रहते हैं अभी केवल एप्पल कंपनी ने अपने डिवाइस में फिजिकल सिम के स्लॉट को हटा दिया है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की ई-सिम क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, ई-सिम को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन कौन – कौन से हैं इत्यादि तो ई-सिम आधुनिक दुनिया में एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया गया है | अभी इस टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से नहीं लाया गया है अभी इसे और भी विकसित किया जा रहा है और आने वाले समय में उम्मीद है की इसका उपयोग व्यापक रूप से किया जा सकता है जिससे बजट के अनुसार ई-सिम स्मार्टफोन का भी उपयोग करना आसान हो जाये | ई-सिम टेक्नोलॉजी के आने से नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ सकती है और लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान की जा सकती है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी ई-सिम टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card