नीला आधार कार्ड क्या है What Is Blue Aadhaar Card In Hindi 2024

What Is Blue Aadhaar Card In Hindi :- आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज हो गयी है चाहे यात्रा करनी हो, होटल बुक करनी हो, किसी योजनाओं का लाभ उठाना हो इत्यादि अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड का होना बहुत ही जरुरी है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


लेकिन क्या आपको पता है की आधार कार्ड भी दो तरह के होते हैं, एक नीला आधार कार्ड और एक सफेद आधार कार्ड हम सभी सफेद आधार कार्ड का ही उपयोग करते हैं किन्तु बहुत से लोगों को नीला आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं होती है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की नीला आधार कार्ड क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और नीला आधार कार्ड कैसे बनवाएं इत्यादि अगर आपलोगों को नीला आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए है तो इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – What Is Digilocker In Hindi 2024

नीला आधार कार्ड क्या है What Is Blue Aadhaar Card

नीला आधार कार्ड 5 वर्ष से कम बच्चों के लिए बनाया जाता है जिसे “बाल आधार” भी कहते हैं, यह आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होते हैं किन्तु इसमें बायोमेट्रिक सत्यापन की जरुरत नहीं पड़ती है |

नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों के माता – पिता के पहचान की जरुरत पड़ती है, UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी है | नीला आधार कार्ड साल 2018 में शुरुआत की गयी थी जिसका मुख्य उद्देश्य था बच्चों की पहचान और सुरक्षा को बेहतर बनाना इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा प्रदान की गयी योजनाओं का लाभ मिल सके | आइये अब यह समझते हैं की UIDAI क्या है |

नीला आधार कार्ड के फायदे Benefits Of Blue Aadhar Card

नीला आधार कार्ड बनवाने के निम्न फायदे हैं :-

  • बच्चों की सुरक्षा और एक पहचान बनाने के लिए |
  • बच्चों के लिए सरकार द्वारा पेश की गयी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए |
  • स्कूल में प्रवेश के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी |
  • स्वास्थ्य में एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं तक पहुंचने के लिए |

नीला आधार कार्ड के नुकसान Disadvantages Of Blue Aadhaar Card

नीला आधार कार्ड के फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है :-

  • 5 वर्ष के बाद के बच्चों को नीला आधार कार्ड अपडेट कारवानी होगी क्योंकि इस नीले रंग के आधार कार्ड को 5 वर्ष से कम के ही बच्चों के लिए वैलिड है |
  • बच्चे के आधार कार्ड का दुरूपयोग होने का खतरा रहता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का कोई बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं किया जाता है |

नीला आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents Required For Blue Aadhaar Card

यहां नीचे नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रमुख दस्तावेजों की सूचि दी गयी है जिससे आपको सरलता हो सके तो नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज निम्न हैं :-

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या फिर अस्पताल से डिस्चार्ज के समय का प्रमाण पत्र |
  • माता – पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अनिवार्य |

इसके अतिरिक्त यहां ध्यान देने योग यह है की इन दोनों दस्तावेजों की मूल प्रतियाँ यानी की ओरिजिनल कॉपीज आपको सत्यापन के लिए उपलब्ध करानी होंगी |

नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें How To Apply For Blue Aadhaar Card

नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं तो आइये चरण दर चरण समझते हैं की नीला आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें करें :-

Step 1 : सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल साइट uidai.gov.in (यहां क्लिक करें) पर जाएं |

Step 2 : इसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड दिखेगा भाषा का चुनाव करने के लिए तो आप जिस भाषा का उपयोग करते हैं उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

Step 3 : उसके बाद फिर डैशबोर्ड में आने पर थोड़ा स्क्रॉल करें वहां पर आपको Get Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें |

Step 4 : उसके बाद फिर आपको Book an Appointment पर क्लिक करना है |

Step 5 : उसके बाद फिर आपको वहां पर Select City/Location का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने City का चुनाव करें |

Step 6 : उसके बाद फिर आपको Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना है |

Step 7 : उसके बाद फिर आपको बहुत सारे मेन्यू दिखेंगे जहां पर आपको एक मेन्यू New Aadhaar दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

Step 8 : New Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपको कैप्चा भरना है उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है |

Step 9 : उसके बाद फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरकर Verify OTP पर क्लिक कर दें |

Step 10 : उसके बाद आपको Appointment डिटेल्स को लेकर एक फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको पूछी गयी जानकारियों को भरनी है और फिर आपको नीचे की ओर HOF (Head Of Family) का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक कर दें |

Step 11 : फिर आपको अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स भरनी है और फिर उसी पेज में आपको Head Of Family की जानकारी भरनी होगी फिर यहीं पर आप अपने Address की जानकारी को भरकर Next पर क्लिक कर दें |

Step 12 : उसके बाद अगले पेज पर आपको एक कैलेंडर दिखेगा जहां पर आपको अपनी किसी एक तारीख का चुनाव करना है और एक तरफ टाइम स्लॉट दिखेगा जहां पर समय का चुनाव करना है Appointment के लिए फिर आपको Next पर क्लिक करना है |

Step 13 : उसके बाद फिर अगले पेज में आपको वह सारी जानकारियां दिखेंगी जिसे आपने भरा था फिर आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |

यह सारे प्रोसेस थे Appointment के लिए इसके बाद आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना है उसके बाद से वहां से आपकी प्रकिया आगे बढ़ेगी | इस तरह से आप बहुत ही आसानी से बाल आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं | 60 या 90 दिनों के भीतर आपको बाल आधार कार्ड प्राप्त हो जाएगी |

नीला आधार कार्ड और आम आधार कार्ड में अंतर Difference Between Blue Aadhaar Card And Common Aadhaar Card

आइये अब हम नीला आधार कार्ड और आम आधार कार्ड में निम्न अंतर को समझते हैं जिससे आपको इन दोनों आधार कार्ड के बारे में अच्छे से समझ आ जाये :- 

नीला आधार कार्डआम आधार कार्ड
1. इसे बाल आधार भी कहते हैं और इसे 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बनाया जाता है | 1. इसे 5 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बनाया जाता है | 
2. इसका रंग नीला होता है | 2. इसका रंग सफेद होता है | 
3. इसमें बायोमेट्रिक डेटा शामिल नहीं होता है | 3. इसमें बायोमेट्रिक डेटा का सत्यापन किया जाता है |
4. इसमें आधार की संख्या 12 है | 4. इसमें भी आधार की संख्या 12 है |
5. इसमें आपके बच्चों को टीकाकरण, शिक्षा, पोषण और अन्य बाल योजनाओं को लाभ मिलता है | 5. इसमें लगभग सभी सरकारी योजनाओं को लाभ के लिए आसान बनाता है |  
Note – नीला आधार कार्ड के बारे में और भी जानकारी जानने के लिए आप हिंदी न्यूज वेबसाइट hindi.economictimes.com (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें – बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के तरीके

नीला आधार कार्ड पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Blue Aadhaar Card

Q1. बाल आधार कार्ड बनने में लगभग कितना समय लगता है?

Ans – जब आप बाल आधार कार्ड के लिए नामांकन करवाएंगे उस समय से लेकर लगभग 60 या फिर 90 दिनों तक का समय लगता है |

Q2. क्या नीले आधार कार्ड के लिए कोई आवेदन शुल्क लगता है?

Ans – नहीं, नीले आधार कार्ड के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगता है आप बिल्कुल मुफ्त में बाल आधार कार्ड बनवा सकते हैं |

Q3. नीले आधार कार्ड की वैधता कब तक होती है?

Ans – नीले आधार कार्ड की वैधता 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए ही होती है उसके बाद आपको आधार कार्ड को अपडेट करवाने की जरुरत है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की नीला आधार कार्ड क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, इसे कैसे अप्लाई करना है इत्यादि तो नीला आधार कार्ड जिसे बाल आधार भी कहा जाता है यह बच्चों के लिए एक आवश्यक आधार से जिसे बनवाने के पश्चात् बच्चों द्वारा जारी किये गए विभिन्न सरकारी सेव अक लाभ प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त इससे आपके बच्चे को एक अलग अपनी पहचान मिलती है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी नीला आधार कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card