Top AI Tools :- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस हमारे काम करने के तरीके में काफी क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है आज तकनीक के इस युग में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की महत्ता काफी अधिक बढ़ गयी है जहां हमारे किसी भी काम को करने में काफी समय लग जाता था वहीं AI का उपयोग करके हम अपने काम को काफी आसानी और सरलता से कर सकते हैं |
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं यह एक ऐसी मशीन है जो इंसानों की तरह सोच सकती है यह बिल्कुल मानवीय दिमाग की तरह होती है जो सोचने, समझने, समझाने, अनुकूलित करने, बात करने इत्यादि कार्यों को पूरा करती है |
यह मशीन मानवीय बुद्धि की नकल करने का प्रयास करती है जिसमें समस्याओं का समाधान करना और निर्णय लेना इत्यादि शामिल है | आज बहुत सारे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल हैं जिसका उपयोग किया जा रहा है तो इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप AI टूल्स के बारे में जानेंगे कि 2024 में कौन – कौन से टूल्स हैं और उन सभी का क्या काम है |
इन सभी AI टूल्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
यह भी पढ़ें – AI यानी Artificial Intelligence क्या होता है?
टॉप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स Top AI Tools List
नीचे कुछ हाल ही में लॉन्च किये गए टॉप AI टूल्स हैं जिसका उपयोग आप अपने कार्यों एवं दैनिक जीवन में कर सकते हैं जिससे आपका काम काफी जल्दी और सरलता से निपट जाये तो आइये जानते हैं उन सभी टूल्स के बारे में विस्तारपूर्वक :-
1. AI Video Generators And Editors
AI Video Generators और Editors के लिए विभिन्न टूल्स हैं जैसे :-
#1. Runway AI
Runway एक AI टूल है जिसका उपयोग करके आप अपने वीडियो को सम्पादित कर सकते हैं इसमें बहुत सारे AI टूल्स मौजूद हैं यह Beginners और Advance दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त है | इसमें आप पृष्ठभूमि को हटाना, ऑब्जेक्ट को पेंट करना या हटाना इत्यादि कार्यों को कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे :-
- आप टेक्स्ट से वीडियो जेनरेट कर सकते हैं |
- आप 3D इमेज बना सकते हैं |
- अपने वीडियो को सुपर स्लो मोशन कर सकते हैं यानी की यह टूल्स आपके वीडियो के विशिष्ट भागों को धीमी गति में चलाने में मदद करता है |
- इसमें आप अपने ऑडियो के बैकग्राउंड को क्लीन कर सकते हैं यानी की इसकी मदद से आप अपने ऑडियो के बैकग्राउंड में अवांछित Voice को रिमूव कर सकते हैं |
- आप अपने वीडियो को बेसिक सम्पादित करना चाहते हैं तो मुफ्त में कर सकते हैं इसमें आपको कुछ ही फीचर्स मिलेंगे वहीं इसके मूल्य की बात करें तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर इसके Pricing को देख सकते हैं |
इसके अतिरिक्त इसमें और भी कई फीचर्स मौजूद हैं जैसे – फ्रेम के बीच नए फ्रेम बनाकर वीडियो को स्मूथ बना सकते हैं, स्टाइलिस ट्रांसफर टूल का उपयोग करके वीडियो क्लिप को किसी प्रसिद्ध कलाकृति शैली में बदल सकते हैं इत्यादि |
Website Link – runwayml.com
#2. DeepBrain AI
DeepBrain AI एक वीडियो जेनरेटर AI टूल है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट से वीडियो बना सकते हैं यह टूल आपको बहुत ही तेज तरीके से और सरलता से वीडियो सम्पादित करने की अनुमति देता है इसमें बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे :-
- टेक्स्ट से वीडियो बना सकते हैं |
- आप इसमें AI Avatar टूल का उपयोग कर सकते हैं इसका उपयोग वीडियो में सन्देश देने के लिए किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त आप इसमें अवतार के आवाज और भाषा को अनुकूलित कर सकते हैं |
- इसमें बहुत सारे टेम्पलेट्स दिए गए हैं जिससे आप अपने वीडियो को बहुत ही जल्दी अनुकूलित और सम्पादित कर सकते हैं |
आप इस टूल का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं और इसके पेड संस्करण भी मौजूद हैं इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसके Pricing को देख सकते हैं और इसमें आपको और भी फीचर्स के बारे में जानकारियां मिलेंगी |
Website Link – deepbrain.io
#3. Pictory AI
Pictory एक बेस्ट AI वीडियो सम्पादित टूल है और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी काफी सरल है यह टेक्स्ट से वीडियो कन्वर्टर्स के लिए एक अच्छा टूल है और यह टूल उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो कम समय में ही अपने वीडियो को सम्पादित करना चाहते हैं या फिर वीडियो एडिटिंग की दुनिया में थोड़ा बहुत ज्ञान है | इसमें आपको बीएस एक स्क्रिप्ट डालना है और अपने पसंदीदा टेम्पलेट्स का चुनाव करना है उसके बाद यह टूल आपको स्वचालित रूप से एक वीडियो तैयार करके दे देगा | इसके अतिरिक्त इसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे :-
- AI वीडियो एडिटिंग के लिए कई सारे टूल्स मौजूद हैं जैसे – टेक्स्ट से वीडियो बनाना, आप स्क्रिप्ट लिखकर उसके अनुसार वीडियो बना सकते हैं, इमेज से वीडियो बना सकते हैं, ब्लॉग के माध्यम से वीडियो बना सकते हैं इत्यादि |
- आप इसकी मदद से वीडियो हाइलाइट बना सकते हैं यानी की लम्बे वीडियो या पॉडकास्ट से खास हिस्सों को चुनकर छोटा वीडियो बना सकते हैं जो आपके सोशल मीडिया के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है |
- आप इसमें ऑटो कैप्शन वीडियो जोड़ सकते हैं इससे यह फायदा है की अधिकतर लोग सोशल मीडिया में वीडियो को म्यूट करके देखते हैं जिससे कैप्शन जोड़ने पर आपके वीडियो को अत्यधिक देखा जा सकता है |
- इसके अतिरिक्त इसमें सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के साथ – साथ इसमें कई तरह के वीडियो बनाया जा सकता है जैसे – कॉर्पोरेट वीडियो, शिक्षा वीडियो, व्याख्याकार वीडियो, उत्पाद वीडियो, प्रोमो वीडियो इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों के लिए आप वीडियो बना सकते हैं |
इस टूल का उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं और इसके पेड संस्करण भी हैं जिसे आप खरीदकर बड़े पैमाने पर इनके फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं इसके Pricing को जानने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
Website Link – pictory.ai
2. AI Apps For Content Creation
Content क्रिएशन के लिए कई सारे AI टूल्स मौजूद हैं जिसका उपयोग करके आप कंटेंट लिख सकते हैं तो आइये जानते हैं Content के लिए कौन – कौन से AI टूल्स हैं :-
#1. Jasper AI
Jasper AI एक बेहतर कंटेंट AI टूल है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के सामग्री लिख सकते हैं जैसे – ब्लॉग पोस्ट के लिए, वेबसाइट कॉपी के लिए, सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इत्यादि इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी चीजों के बारे में यह AI लिखने की अनुमति प्रदान करता है | इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-
- Jasper AI एक शक्तिशाली विशाल सामग्री लेखन के रूप में कार्य करता यह आपको कई तरह के सामग्री लिखने में मदद करता है जैसे – अगर आपका कोई ब्लॉग है तो आप इससे अपने सामग्री को लिखवा सकते हैं जो आपको ब्लॉग पोस्ट करने में मदद करेगा, अगर आप सोशल मीडिया के लिए कुछ लिखकर पोस्ट करना चाहते हैं तो भी आप इसमें अपने सामग्री को लिखवा सकते हैं इत्यादि इसके अतिरिक्त यह कविताएँ, स्क्रिप्ट, संगीत, पत्र और यहां तक की ईमेल लिखने में भी आपकी मदद करता है |
- यह AI कई भाषाओं का समर्थन करता है किन्तु यह हिंदी में सामग्री नहीं लिख सकता है लेकिन आप अंग्रेजी में अपने कंटेंट को लिखवाकर उसे हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं |
- यह आपको लम्बे फॉर्म के कंटेंट लिखने में मदद करता है यानी की आप इसमें काफी लम्बे – लम्बे कंटेंट लिख सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त Jasper AI में कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे – आप SEO को प्रबंधित करने में मदद करता है, कंटेंट को प्रबंधित कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट को प्रबंधित कर सकते हैं, इसमें कई सारे टेंपलेट्स भी दिए होते हैं जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं और आप इसका उपयोग अपने मार्केटिंग एवं एडवरटाइजिंग के लिए भी कर सकते हैं इत्यादि |
इसके और भी फीचर्स को जानने के लिए इसके ऑफिसियल साइट पर जाएं जहां पर आप इसे जितना एक्सप्लोर करेंगे आपको उतना ही इस वेबसाइट के बारे में जानकारियां मिलेंगी | किंतु इसका मुफ्त में उपयोग करने पर आपको कुछ ही फीचर्स मिलते हैं जिनमें कुछ सीमाएं भी दी गयी हैं इसलिए अगर आप इसका उपयोग लार्ज स्केल में करना चाहते हैं तो आपको इसके पेड वर्जन लेने पड़ेंगे इसके वेबसाइट पर जाने पर आप इसके Pricing को देख सकते हैं |
Website Link – jasper.ai
#2. Writesonic AI
Writesonic एक बेस्ट AI सामग्री लेखन है यह आपके लिए छोटे और लंबे सामग्री लिखने में मदद करता है इसके अतिरिक्त यह एक AI पावर्ड कंटेंट ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप असीमित सामग्री उत्पन्न कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त कॉपी राइटिंग वेबसाइट, कॉपी राइटिंग मार्केटिंग, लैंडिंग पेज कॉपी राइटिंग इत्यादि कई तरह के कंटेंट बना सकते हैं | इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-
- Writesonic AI में आप विभिन्न प्रकार के कंटेंट लिख सकते हैं जैसे ब्लॉक पोस्ट के लिए, एडवरटाइजिंग के लिए, डिस्क्रिप्शन के लिए,सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इत्यादि |
- इस AI वेबसाइट में आपको कीवर्ड रिसर्च के भी ऑप्शन मिलते हैं जहां पर आप अपने ब्लॉक या वेबसाइट के लिए ट्रेंडिंग से ट्रेंडिंग कीवर्ड रिसर्च भी कर सकते हैं |
- Writesonic AI में आपको SEO चेकर फीचर का एक ऑप्शन मिलता है जहां पर आपको अपने ब्लॉक आर्टिकल के लिए सामग्री को विश्लेषण करता है जिससे इसका परिणाम यह होता है कि आपकी सामग्री कितनी अच्छी तरह से लिखी गई है और वह गूगल में किस प्रकार से रैंक कर सके और सामग्री में क्या सुधर करना चाहिए |
- Writesonic AI में एक फीचर मौजूद है Chatsonic जो की यह एक नया फीचर्स इसमें सम्मिलित किया गया है, यह एक संचालित सहायक AI है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ सकते हैं और जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं इसमें आप चैट जीपीटी की तरह ही प्रश्न पूछ सकते हैं जो आपको सरल भाषा में उत्तर देगा |
इसके अतिरिक्त इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसका उपयोग कर सकते हैं इस AI टूल का उपयोग आप मुफ्त में भी कर सकते है और मुफ्त में भी कई सारे फीचर्स मौजूद हैं और इसके पेड वर्जन को भी खरीद सकते हैं जिसमें और भी कई फीचर्स मिलेंगे | इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाने पर आप जितना एक्सप्लोर करेंगे उतनी ही जानकारियां आपको मिलेंगी |
Website Link – writesonic.com
3. AI ChatBots
AI ChatBots आपको कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे – सहायता करना, आपके प्रश्नों के उत्तर देना, आपके लिए प्रेजेंटेशन बनाना, लेख लिखना इत्यादि तो आज बहुत सारे चैट बोट्स मौजूद हैं और सबकी अपनी – अपनी विशेषताएं हैं तो आइये हम कुछ चैट बोट्स के बारे में समझते हैं :-
#1. ChatGPT
चैट जीपीटी एक शक्तिशाली AI चैट बोट है जिसे 2022 में OpenAI द्वारा विकसित किया गया था और आज इसका उपयोग काफी बड़े स्तर में किया जा रहा है इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल है | इसमें आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब आसानी से मिलेंगे और यह कई भाषाओं का समर्थन करता है इसकी कई सारी विशेषताएं हैं जैसे :-
- इसमें आप अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते हैं |
- इसमें आप कई तरह के आईडिया ले सकते हैं जैसे – अगर आप कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस का क्या नाम रखना चाहिए कैसे शुरुआत करें इन सारी चीजों को पूछकर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |
- ChatGPT 4 इसका नवीनतम संस्करण है जो की पेड है इसमें आपको बहुत सी विशेषताएं दी गयी है आप इसके इस संस्करण में ट्रेंडिंग एवं लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त भी इसकी कई सारी विशेषताएं हैं जसी इसमें आप कोडन भी लिख सकते हैं इत्यादि ChatGPT का उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं किन्तु मुफ्त में उपयोग करने पर आपको ट्रेंडिंग जानकारियां नहीं मिलेंगी हालांकि मुफ्त में भी कई सारे फीचर्स हैं जिसका उपयोग कर सकते हैं | इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट क्रिएट करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं |
Website Link – chat.openai.com
#2. Google Gemini
Google Gemini भी चैट जीपीटी की तरह ही एक AI चैटबॉट है जिसे गूगल के द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है इसमें भी आप अपने कई सारे सवालों के जवाब जान सकते हैं वह भी सरल तरीके से इसे अभी हाल ही में विकसित किया गया है और इसे और भी बेहतर बनाने की तैयारी में है इसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे :-
- गूगल जैमिनी के मुफ्त संस्करण में भी ट्रेंडिंग और लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सके हैं और आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आपको 3 उत्तर मिलेंगे आपको जो उत्तर सटीक लगते हैं या समझ आते हैं आप उसका उपयोग कर सकते हैं |
- गूगल जैमिनी के पेड वर्जन में और भी कई अतिरिक्त विशेषताएं मौजूद हैं इसमें आपको 57 विषयों की जानकारियां मिलेंगी |
- इसका उपयोग करना काफी आसान है इसमें आपको चैट के साथ – साथ इमेज और वीडियो की भी सुविधा मिलती है |
इन सभी के अतिरिक्त भी इसमें कई सारी विशेषताएं हैं जैसे – इसके पेड वर्जन में और भी अधिक जटिल कार्यों को करने के लिए डिजाइन किया गया है जिससे आप जटिल से जटिल प्रश्नों के उत्तर भी पा सकते हैं |
Website Link – gemini.google.com
इसके अतिरक्त और भी AI टूल्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को अंतिम तक अवश्य देखें जहां आपको और भी कई AI टूल्स या वेबसाइट्स के बारे में जानने और सिखने को मिलेंगे |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की कौन – कौन से AI टूल्स हैं जिसका उपयोग करने से हमारे काम को आसानी हो सके भविष्य में AI हमारे जीवन में बहुत ही क्रांति लाने वाली है और इसका उपयोग बहुत ही बड़े स्केल में किया जा रहा है जिससे लोगों के निजी जीवन और उनके काम करने के तरीके काफी बदलाव देखने को मिलेंगे | आज AI का उपयोग लगभग हर क्षेत्रों में किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त AI हमारे काम को स्वचालित कर सकता है और हमें अधिक जटिल और रचनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति दे सकता है और हमारे सभी समस्याओं का समाधान दे सकता है |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी AI Tools के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !