टैली क्‍या होता है What is Tally in Hindi

अगर आप अकाउंट के बारे में जरा भी रूचि रखते हैं तो आपने टैली का नाम तो जरूर सुना होगा टैली एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसके जरिए आप बडे से बडे अकाउंट के काम को कुछ ही देर में कर सकते हैं आज की  पोस्‍ट में मैं आपको बताउंगा कि टैली होता क्‍या है, टैली कितने प्रकार की होती है और आज तक मार्केट में टैली के कितने वर्जन आ चुके हैं और अगर आप टैली का कोर्स कर लेते हैं तो आप कहां-कहां पर अच्‍छे पैसे कमा सकते हैं टैली क्‍या होता है What is Tally in Hindi






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


टैली क्‍या होता है

टैली क्‍या होता है What is Tally in Hindi

Tally क्‍या होता है

टैली ईआरपी 9 एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, सबसे पहले समझते हैं कि सॉफ्टवेयर क्या होता है सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का ऐसा प्रोग्राम होता है जिसको जिस काम के लिए बनाया गया है वो उस काम को कम से कम समय में और बिना गलती के पूरा करता है, अगर आपको दो नंबर को गुणा करना है तो आपको मैन्युअली उसको करने में ज्यादा समय लगेगा और गलती के भी ज्यादा Chances रहेंगे पर अगर आप उसी गुणा को कंप्यूटर में कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर की मदद से करते हैं तो आपके समय की भी बचत होती है और गलती भी नहीं होती है

टैली सॉफ्टवेयर को ईआरपी 9 के लिए बनाया गया है, ताकि गलतियों को सुधारा जा सके और कम से कम समय में पूरा काम किया जा सके, अकाउटिंग का हिंदी मतलब लेखांकन होता है और ये शब्द दो शब्दों से मिलकर बना होता है लेखा और अंकन जिसमें लेखा का मतलब लिखने से होता है और अंकन का मतलब अंक से होता है अर्थात लेखांकन का मतलब अंको को लिखने से होता है

किसी भी व्यापार में होने वाले लेन देन को टैली ईआरपी 9 में रिकॉर्ड किया जा सकता है, टैली में अकाउंटिंग का काम करना बहुत ही आसान होता है बस आपको टैली में लेन देन को रिकॉर्ड करना सीखना होता है, देखिए सबसे पहले आप यह समझ लीजिए कि टैली सीखना और अकाउंटेंट बनना दोनों में फर्क होता है, टैली ईआरपी 9 भी उसी कोर्स की तरह होता है जैसे आप दूसरे कोर्स को करते हैं, पर अकाउंटेंट बनने के लिए समय की जरूरत होती है

अगर आप लोग कॉमर्स फील्ड के है तो आपको टैली सीखने में और अकाउंटेंट बनने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी क्योंकि कॉमर्स वाले अकाउंटिंग को अच्छे से समझते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि जो कॉमर्स फील्ड के नहीं है वो अकाउंटेट नहीं बन सकते हैं वो भी अकाउंटेंट बन सकते हैं लेकिन उनको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होती है, अगर आपको कंप्यूटर ऑपरेट करने की जानकारी अच्‍छी है तो आप टैली का कोर्स आसानी से कर सकते हैं, अगर आपकी टाइपिंग स्‍पीड नॉर्मल है तो भी आप टैली को सीख सकते हैं

Tally ERP 9 को कैसे डाउनलोड करें

अगर आप टैली ईआपी 9 को डाउनलोड और इंस्‍टॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल को ओपन करना होगा और टैली ईआरपी 9 को सर्च करना होगा, आपको सबसे पहले जो दिखाई दे उस पर क्लिक करना होगा इस तरीके से आपके सामने टैली की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, आपको नीचे की ओर जाना होगा और डाउनलोड फॉर लेटर पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो टैली डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा, अब आपको टैली ईआरपी 9 को इंस्‍टॉल करना होगा देखिए टैली को भी उसी प्रकार इंस्‍टॉल किया जाता है जैसे आप दूसरे सॉफ्टवेयर को इंस्‍टॉल करते हैं

अब सेटअप को हम डाउनलोड फोल्डर में रन करते हैं, आपको उस पर डबल क्लिक करना होगा, देखिए टैली ईआरपी 9 को आपको कभी भी सी ड्राइव में स्टोर नहीं करना है इसकी वजह यह है कि मान लीजिए अगर कभी भी आपका कंप्यूटर खराब हो जाता है और आपको उसे फॉर्मेट करने की जरूरत पड़ती है तो जैसे ही आप उसे फॉर्मेट करेंगे वैसे ही आपका सारा डाटा चला जाएगा, सी ड्राइव के अलावा आप टैली को किसी और ड्राइव में सेव कर सकते हैं

सबसे पहले आपको ड्राइव बदलनी होगी और आपको इंस्‍टॉल पर क्लिक करना होगा और इस तरीके से आपका टैली ईआरपी 9 इंस्‍टॉल होना शुरू हो जाएगा

आपने टैली ईआरपी 9 को डाउनलोड और इंस्‍टॉल कर लिया है अब मैं आपको यह बताता हूं कि आपको टैली को कहा से सीखना शुरू करना है, टैली में हम अकाउटिंग का काम करते हैं, मान लीजिए कि आपको किसी शोरूम के अकाउंट का काम करना है तो सवाल यह है कि आप शुरू कहां से करे सबसे पहले आपको उस शोरूम की कंपनी टैली में बनानी होगी और कंपनी को बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपको उस शोरूम की कुछ बेसिक डिटेल पता होनी चाहिए जैसे कंपनी का नाम, कंपनी का पता, कंपनी का फोन नंबर, कंपनी का ईमेल एड्रेस, कंपनी का शहर और राज्य, कंपनी का पिन कोड, फाइनेंशियल नंबर और जीएसटी नंबर बस ये बेसिक डिटेल डालकर आप टैली ईआरपी 9 में एक कंपनी बना सकते हैं

Financial Year क्‍या होता है

Financial Year क्‍या होता है

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि फाइनेंशियल ईयर क्या होता है जैसे अंग्रेजी का नया साल 1 जनवरी से शुरू होता है और 31 दिसंबर को खत्म होता है और जिस तरह हिंदू नववर्ष प्रत्‍येक चैत्र माह की 1 तारीक से शुरू होता है और फाल्‍गुन को खत्म होता है, इसी तरह जो व्यापार जगत में जो लोग होते हैं जो किसी न किसी तरह के व्यापार से जुड़े होते हैं उनका भी एक नया साल होता है और उनका नया साल 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को खत्म होता है जैसे अभी चला रहा है 2021 तो इस साल का फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल 2021 को शुरू हुआ था और 31 मार्च 2022 को खत्म होगा, किसी भी व्यापार में लेनदेन को 1 अप्रैल से गिना जाता है न की 1 जनवरी से गिना जाता है

GST को टैली में कैसे Check करते हैं

टैली में जीएसटी को देखना बहुत जरूरी होता है सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि जीएसटी को 1 जुलाई 2017 को भारत सरकार के द्वारा लाया गया था इससे पहले वैट हुआ करता था, जीएसटी का पूरा नाम Goods and Service Tax होता है जिसमें Goods का मतलब माल से होता है और Service का मतलब सेवा से होता है, अर्थात सरकार के द्वारा किसी भी माल या किसी भी सेवा पर लगाया गया टैक्‍स जीएसटी कहलाता है

आप मार्केट से कोई भी सामान खरीदते हैं उसमें जीएसटी लगा हुआ होता है उदाहरण के लिए आप ले सकते हैं जैसे आपने दस हजार रूपये का एक मोबाइल फोन खरीदा है तो उसमें पहले से टैक्‍स लगाकर उसकी कीमत दस हजार बना दी जाती है, ये जीएसटी सरकार के खाते में जाता है, अगर जीएसटी न हो तो जिस फोन के आपको दस हजार देने पड़ रहे हैं उसके आपको आठ हजार ही देने होंगे, लेकिन देश की सारी सरकारी सुविधाएं इन्हीं टैक्स पर चलती है, हर एक प्रोडक्ट जो हम खरीदते हैं उसमें टैक्स लगा हुआ होता है और हम रोज सरकार को टैक्स भरते हैं

सबसे पहले आप यह समझ लीजिए कि व्यापार कितने प्रकार का होता है, कोई भी व्यापार दो ही तरह का होता है

1 Business of Purchase and Sales of Goods – जिसमें लाभ के लिए किसी भी तरह का माल खरीदा या बेचा जाता है उदाहरण के लिए आप ले सकते हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक की कोई दुकान है उसमें एसी, टीवी, इत्यादि को सामान को खरीदा या बेचा जाता है

2 Business for Service Providing – जिसमें लाभ कमाने के लिए किसी भी सेवा का आदान प्रदान होता है जैसे मोबाइल रिचार्ज, टेलीफोन रिचार्ज, इंटरनेट रिचार्ज, आइटम रिपेयरिंग, होटल सर्विसेज इत्यादि ये सभी इस कैटेगरी में आते हैं इसमें किसी भी माल को न तो खरीदा जाता है और न ही बेचा जाता है

सरकार के मुताबिक जिनके माल का एक साल का टर्नओवर 40 लाख रूपये से ज्यादा है उनको जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है और जो एक साल में बीस लाख से ज्यादा की सर्विस देते हैं उनको भी GST Registration कराना जरूरी होता है, इसलिए जीएसटी भरने वाली फर्म को एक अकाउटिंग की जरूरत होती है

अगर आपको GST Registration कराना है तो उनको नीचे दिए गए डॉक्‍यूमेंट के साथ GST.Gov.In पर रजिस्‍ट्रेशन फाॅर्म भरना पडता है

  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. बैंक की पासबुक की कॉपी
  5. मोबाइल नंबर
  6. पते का प्रूफ
  7. किराये का एग्रीमेंट
  8. फर्म का नाम

ये डॉक्‍यूमेंट GST Registration में देने पड़ते हैं जरूरत के मुताबिक एक या दो डॉक्यूमेंट की जरूरत और पड़ सकती है, इसमें अप्लाई करने के बाद तीन से पांच तीन दिन में एक नंबर मिलता है जिसे GST नंबर कहा जाता है, GST नंबर का पूरा नाम GST Identification नंबर होता है और ये नंबर 15 अंकों का होता है, जिसमें पहले दो अंक राज्‍य के कोड होते हैं, और अगले दस अंक एप्लीकेंट के पैन कार्ड के नंबर होते हैं, अगला एक नंबर पैन कार्ड में से दिए गए नंबर में से होता है, उससे अगला डिजिट बाय डिफॉल्‍ट Z होता है और आखिर का नंबर कुछ भी हो सकता है तो ये GST नंबर होता है जो GST में अप्लाई करने के बाद में दिया जाता है

Accounting Software क्‍या होते हैं

Accounting Software क्‍या होते हैं

आज के समय में आप चाहे कोई भी काम कर रहे हो आपको अपने डेटा को मेंटेन करने के लिए किसी न किसी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, इन सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने लेनदेन को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं जिससे आपके समय की बचत होती है और आपका व्यापार भी तेजी से आगे की ओर बढता है

Accounting Software एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है अब आप सोच रहे होंगे कि ये एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर जो किसी एक काम को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं उनको Application Software कहा जाता है, उदाहरण के लिए आप ले सकते हैं कि एक मेडिकल वाला है उसने अपने लिए एक सॉफ्टवेयर बनवाया है तो उसके सॉफ्टवेयर को केवल वही इस्तेमाल कर सकता है दूसरा व्यक्ति उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है

अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर Application Software का एक प्रकार है इसका काम किसी भी तरह की अकाउटिंग को, उसकी ट्रांजेक्‍शन को, उसके प्रोसेस या उसके रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है

Tally Prime क्‍या है

टैली सॉल्यूशंस के द्वारा टैली प्राइम को लॉन्च कर दिया गया है अब मैं आपको बताता हूं कि आप टैली प्राइम को अपने सिस्टम पर कैसे डाउनलोड और इंस्‍टॉल करेंगे, आपको टैली प्राइम को डाउनलोड करने के लिए tallysolution.com/download/ को ओपन करना है यहां से आप टैली प्राइम को डाउनलोड कर पाएंगे ये एक नया वर्जन है जिसके साथ इसकी सेटअप फाइल आपके सिस्‍टम पर आती है, जैसी ही आप सेटअप फाइल को डबल क्लिक करेंगे तो वह ओपन हो जाती है

अगर आपके पास टैली ईआरपी 9 का लाइसेंस वर्जन है तो आप इसे टैली प्राइम में अपडेट कर सकते हैं, आपको टैली प्राइम को भी सी ड्राइव की जगह दूसरी किसी ड्राइव में स्टोर करना होगा अगर आप डायरेक्ट अपडेट कर देंगे तो आपका टैली ईआरपी 9 टैली प्राइम में कन्वर्ट हो जाएगा, अब जैसी ही Tally Prime इंस्‍टॉल हो जाएगा वैसे ही उसका सॉफ्टवेयर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

जैसे ही आप टैली प्राइम को स्टार्ट करेंगे वैसे ही आपसे कुछ बेसिक डिटेल पूछी जाएगी, अभी हम शुरुआत में Education Mode में टैली प्राइम को इस्तेमाल करेंगे इस माध्‍यम से आप टैली प्राइम को बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसी ही आपका टैली प्राइम स्टार्ट होगा तो आपने जितनी कंपनी टैली ईआरपी 9 में बना रखी है वो सभी आपको वहां पर दिखाई देगी

अगर आप अपने लाइसेंस को टैली प्राइम के लिए रिएक्टिव करना चाहते हैं तो आपको रिएक्टिव एग्जिस्टिंग लाइसेंस दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा और वहां आपको अपनी टैली नेट आईडी और टैली नेट पासवर्ड डालना होगा इस पूरी प्रोसेस में आपको अपना नेट कनेक्शन ऑन रखना होगा और इस तरह से कुछ ही देर में आपका टैली प्राइम लाइसेंस एक्टिव हो जाएगा और आप टैली प्राइम को लाइसेंस के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे

जैसी ही आप अपने टैली प्राइम के लाइसेंस को एक्टिवेट कर देंगे और अगर उसके बाद आप टैली ईआरपी 9 को इस्तेमाल करने जाएंगे तो टैली ईआरपी 9 आपको Education Mode में दिखाई देगा क्योंकि आपने अपने लाइसेंस को टैली प्राइम को ट्रांसफर कर दिया है, आपको एक बात याद रखनी है कि अगर आप टैली ईआरपी 9 को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना लाइसेंस एक्टिवेट नहीं करना है, जब भी आप टैली ईआरपी 9 से टैली प्राइम में स्‍विच करना चाहते हैं तो आप अपने डाटा का बैकअप लेना न भूलें जिससे आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे तो इस तरह से आप आसानी से टैली ईआरपी 9 से टैली प्राइम में स्विच कर सकते हैं

Difference Between Tally Erp9 and Tally Prime

आप लोगों को टैली प्राइम और टैली ईआरपी 9 में बहुत ज्‍यादा Confusion होता है ज्‍यादातर लोगों को यह समस्‍या होती है कि उन्‍होंने टैली ईआरपी में जो कोर्स किया है क्‍या उनका वो कोर्स टैली प्राइम के अंदर भी Valid होगा या नहीं, ये बताने से पहले मैं आपको ये बता दूं कि टैली प्राइम टैली का कौन सा रिलीज है

ये जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि इससे पहले टैली ने जो रिलीज निकाले हैं वो कौन कौन से हैं

  1. टैली 3.0 -1990
  2. टैली 3.12 – 1991
  3. टैली 4 -1992
  4. टैली 4.5- 1994
  5. टैली 5.4 -1996
  6. टैली 6.3 -2001
  7. टैली 7.2 -2005
  8. टैली 8.1 -2006
  9. टैली 9 -2006

इसके बाद टैली सॉल्‍यूशन की तरफ से टैली ईआरपी 9 को रिलीज किया गया था जिसके अंदर उन्‍होंने बाकि सारी उन कमी को दूर किया जो टैली के पुराने वर्जन के अंदर थी इसे सन् 2009 में लॉन्‍च किया गया था इसके बाद उन्‍होंने टैली के वर्जन को न बदलकर इसी में बदलाव करते गए इसका सबसे पहला वर्जन 1.1 दिया था और वर्तमान में जो वर्जन चल रहा है उसका नाम टैली प्राइम है

इसके बाद बहुत से लोगों को यह इंतजार था कि टैली ईआरपी 9 के बाद टैली 18 को लाॅन्‍च किया जाएगा पर टैली ने टैली प्राइम को लाॅन्‍च कर दिया वैसे तो इन दोनों में ज्‍यादा अंतर नहीं है

जब आप टैली ईआरपी को ओपर करते हैं तो वो आपसे पूछता है कि आप इसे कैसे ऑन करना चाहते हैं आप इसे लाइसेंस के जरिए ओपन करना चाहते हैं या फिर लाइसेंस को Activate करना चाह‍ते हैं या फिर Education Mode में लॉग इन करना चाहते हैं, इसी तरह से जब आप टैली प्राइम को ऑन करते हैं तो वहां भी आपको यही चीजे Show होती है लेकिन इसका फॉरमेंट आपको अलग दिखाई देता है

जो लोग टैली ईआरपी 9 को अच्‍छी तरह से ऑपरेट कर लेते हैं वो आसानी से टैली प्राइम को भी ऑपरेट कर सकते हैं ये दोनों एक ही कंपनी के सॉफ्टवेयर है यहां पर टैली ने अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है और अपने सॉफ्टवेयर को पहले से और ज्‍यादा बेहतर कर दिया है, यहां पर उन लोगों को घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है जिन्‍होंने अभी कुछ समय पहले ही टैली ईआरपी 9 का कोर्स किया है वो अपने उस कोर्स से टैली प्राइम को भी ऑपरेट कर सकते हैं

Jobs and Salary After Completion of Tally course

आप मैं से ज्‍यादातर लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि अगर आप लोग Tally का कोर्स कर लेते हैं तो क्‍या आपकी जॉब अच्‍छे पैकेज के साथ लग सकती है या नहीं, मैं आपको यही बताउंगा कि अगर आप टैली का कोर्स कर लेते हैं आपकी जॉब किन-किन फील्‍ड में लग सकती हैं और आपको कितने का पैकेज दिया जा सकता है

देखिए मैं आपको एक बात बताता हूं कि कोई भी जॉब सर्टिफिकेट से नहीं लगती है वो आपकी काबलियत से लगती है इससे एक बात साफ होती है कि आपको उस कोर्स के बारे में अच्‍छे से जानकारी है या नहीं, तो जब भी आप टैली का कोर्स करें तो सर्टिफिकेट के लिए बिल्‍कुल न करें आप वहां पर टैली को अच्‍छे से सीखें क्‍योंकि आज के समय के जॉब Knowledge से लगती है न कि सर्टिफिकेट से लगती है

आप लोगों में से बहुत से लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि अगर आप अच्‍छे से टैली का कोर्स कर लेते हैं तो क्‍या आप एक अच्‍छे Accountant बन सकते हैं या नहीं, आपकी अच्‍छी जॉब जरूर लगेगी अगर आपने टैली को अच्‍छे से सीखा है और आप उसके बारे में अच्‍छे से जानते हैं तो आप एक अच्‍छे Accountant बन सकते हैं

अगर आप टैली का कोर्स अच्‍छे से कर लेते हैं तो आप आसानी से किसी भी कंपनी में Accountant का काम कर सकते हैं या फिर किसी Chartered Accountant के साथ भी उनके Colleague का काम कर सकते हैं या अगर आपकी कहीं जॉब भी नहीं लगती है तो आप अपना खुद की कोचिंग भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप दूसरों को टैली सिखाकर अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टैली का कोर्स किया कहां से जाए तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए लेकर आए है टैली का कोर्स जिसे आप अपने घर से ही कर सकते हैं, हमने हमारे कोर्स में टैली के बारे में Basic से Advance तक बताया है इसका सिलेब्‍स और टैली का लिंक नीचे दिया गया है आप Purchase कर सकते हैं

Tally Course यहॉ से जॉइन करें

टैली के इस कोर्स में आपको निचे दिए गए टॉपिक्स सीखने मिलेंगे

  1. What is Accounting?
  2. Rules of Accounting
  3. Tally Company Creation
  4. Tally Security Options
  5. Tally Ledger Creation
  6. Tally Group Creation
  7. Tally Voucher Entries
  8. Tally Stock Entries
  9. Tally Stock Transfer
  10. Tally Inventory Management
  11. TDS in Tally ERP 9
  12. Activating GST in Tally
  13. Create GST Invoice in Tally
  14. Create Purchase Bill with GST
  15. Create Sales Bill with GST
  16. Create Salary Slip in Tally
  17. Create Discount structures
  18. Create Alternate Units
  19. Backup and Restore
  20. Export Data to Excel, PDF
  21. Finalize Account
  22. Account Closing Adjustment
  23. Trial Balance Status
  24. Balance Sheet Status
  25. Profit & Loss Status
  26. Cancel Voucher
  27. Duplicate Vouchers
  28. Tally Shortcut keys and More..

टोटल 159 वीडियोस है | ३० घंटे 10 मिनट का कोर्स है |टैली के ऊपर एग्जाम और फिर टैली का कोर्स कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी कोर्स में मिलेगा |इस कोर्स को करने के बाद आप Tally के मास्‍टर बन सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card