Best Online Photo Editing Website In 2024:- Covid के पश्चात् ऑनलाइन काम की क्षमता अधिक बढ़ गयी है आज लगभग बहुत से लोग ऑनलाइन में कोई न कोई स्किल्स सीखकर अपने लिए करियर बना रहे हैं और लगभग बहुत से लोग सोशल मीडिया में वीडियो, फोटो अपलोड करते हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि जिससे फोटो एडिटिंग की मांग काफी बढ़ चुकी है और ग्राफिक डिजाइनिंग की भी काफी मांग है |
ऐसे में बेस्ट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करना आवश्यक है और एक बेहतरीन फोटो एडिटर का होना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है |
किन्तु आज ऑनलाइन बहुत सारे एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं जिसका चयन करना कठिन हो जाता है, तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कुछ Best Online Photo Editing Website के बारे में, उपयोग कैसे करें और फोटो एडिटिंग वेबसाइट का क्या महत्व है इत्यादि | इस लेख में आपको जितने भी एडटिंग वेबसाइट के बारे में बताई जाएँगी वह सभी निःशुल्क है, इन सभी वेबसाइट के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
यह भी पढ़ें :- मोबाइल वीडियो एडिटिंग के टॉप 5 सॉफ्टवेयर
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की परिभाषा Definition Of Online Photo Editing
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट पर आधारित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की सहायता से फोटो को संशोधित करने की अनुमति देता है आप ऑनलाइन की सहायता से अपने फोटो को कहीं से भी एडिट (संपादित) कर सकते हैं, इसके लिए केवल आपके पास एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन एवं मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर यह सभी डिवाइसेज होने चाहिए |
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग अब बहुत ही लोकप्रिय हो रहे हैं यह फोटो को ऑनलाइन की सहायता से यानी कि बिना किसी एप्लीकेशन एवं सॉफ्टवेयर के फोटो को एडिट करने एवं उसे इंस्टॉल करने की अनुमति भी देता है | आप अपने फोटो को अपने अनुसार उसे क्रॉप करना, आकार में बदलना, फिल्टर का उपयोग, रंग बदलना, बैकग्राउंड बदलना एवं अन्य और भी बहुत सारे इफेक्ट्स का उपयोग करके अपने फोटो को एक बेहतर एवं आकर्षक रूप दे सकते हैं |
अतः ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल्स कुछ मुफ्त एवं कुछ सस्ती होती है ऑनलाइन ही फोटो एडिट होने की वजह से उपयोगकर्ताओं को फोटो को आसानी से एवं जल्द ही एडिट किया जा सकता है और उसे आसानी से ऑनलाइन साझा भी किया जा सकता है, तो यह थी ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की परिभाषा आइए अब यह जानते हैं कि आखिर 2024 में वह टूल्स कौन-कौन से हैं जिसका उपयोग करके ऑनलाइन फोटो को एडिट किया जा सकता है |
2024 में बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट Best Online Photo Editing Website in 2024
2024 में ऑनलाइन फोटो एडिटिंग में शामिल सबसे लोकप्रिय वेबसाइट्स हैं जैसे Canva, Adobe Photoshop Express एवं PicsArt इत्यादि यह कुछ लोकप्रिय फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स हैं जिसका उपयोग अधिकतर किया जाता है, इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे वेबसाइट्स हैं जो ऑनलाइन फोटो एडिट करने की अनुमति देते हैं आइए अब ऊपर सुझाये गए सभी वेबसाइट्स के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं:-
1. Canva :
Canva एक लोकप्रिय ऑनलाइन फोटो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है यह यूजर फ्रेंडली है यानी कि इसका उपयोग करना काफी आसान है इसे Beginner उपयोगकर्ता या फिर Advance उपयोगकर्ता दोनों के लिए डिजाइन किया गया है | इसमें आप अपने फोटो को टूल्स की सहायता से इमेज को क्रॉप करना , फिल्टर लगाना, ट्रांसपेरेंट बनाना इत्यादि कर सकते हैं और विभिन्न डिजाइन के टेक्स्ट भी आप अपने फोटो में लिख सकते हैं |
इसके अतिरिक्त आप इसमें एक फोटो के साथ बहुत सारे फोटोज भी लगा सकते हैं यह एक मुफ्त प्लेटफॉर्म है किंतु कुछ सुविधाओं तक पहुंचने के लिए आपको इसकी प्रीमियम संस्करण लेने की आवश्यकता है लेकिन मुफ्त में भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं |
अतः Canva का उपयोग करने के लिए आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके पश्चात आप इसका उपयोग करके अपने फोटो को आकर्षक बना सकते हैं |
Canva की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताएं Explain The Main Features Of Canva
Canva के बहुत सारे मुख्य विशेषताएं हैं जिसकी वजह से यह लोकप्रिय है इसके प्रमुख विशेषताओं में शामिल है जैसे:-
- Canva एक यूजर फ्रेंडली वेबसाइट है यानी कि इसका उपयोग करना काफी आसान है अगर आप एक Beginner हैं तो भी आप Canva में फोटो को एडिट कर सकते हैं |
- Canva में आप बैनर, पीडीएफ, लोगो, प्रेजेंटेशन इत्यादि बना सकते हैं |
- इसमें यूट्यूब के लिए थंबनेल बनाना, इंस्टाग्राम में पोस्ट करने के लिए फोटो के साइज आसानी से दिए होते हैं जिसका उपयोग करके आप थंबनेल एवं इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए फोटो क्रिएट कर सकते हैं |
- Canva में बहुत सारे टेंपलेट्स एवं लोगो के डिजाइन होते हैं जिसका उपयोग करके आप टेंपलेट्स में अपना फोटो और लोगो में अपना टेक्स्ट लिख सकते हैं |
- Canva एक मुफ्त वेबसाइट है और इसमें आप अपने फोटो में टेक्स्ट डाल सकते हैं एवं इसके ऍप भी मौजूद हैं जिससे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं |
केनवा का उपयोग कैसे करें How To Use Canva
अगर आप एक Beginner हैं और बेसिक फोटो एडिट करना चाहते हैं तो नीचे Step By Step बताया गया है जिसका अनुसरण करें:-
1. सबसे पहले Canva की ऑफिसियल साइट www.canva.com पर जाएं |
2. उसके बाद साइन अप पर क्लिक करें फिर आपको अपने फेसबुक से या फिर गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है |
3. उसके बाद फिर आप डैशबोर्ड पर आ जायेंगे जहां पर आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स, विभिन्न डिजाइन विकल्प, टेम्पलेट और अपने हाल के बनाये हुए प्रोजेक्ट को देख सकते हैं।
4. उसके बाद फिर आपको Create a Design पर क्लिक करना है फिर आप उस प्रकार के डिजाइन का चुनाव करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं जैसे – सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन, पोस्टर, लोगो, यूट्यूब थंबनेल इत्यादि | इसके अतिरिक्त आप Custom Size पर क्लिक करके अपने अनुकूल size का डिजाइन कर सकते हैं |
5. उसके बाद फिर टेम्पलेट का चयन करें इसके लिए अपनी आवश्यकताओं के अनुसार टेम्प्लेट खोजने के लिए खोज बार का उपयोग करें या फिर खाली Canva से आप शुरुआत कर सकते हैं |
6. उसके बाद फिर टेम्पलेट के भीतर तत्वों (जैसे टेक्स्ट, इमेज इत्यादि) पर क्लिक करें, आप टेम्पलेट के अंदर जितने भी तत्व हैं उन सभी को क्लिक करके टेक्स्ट, इमेज, रंग और अन्य डिजाइन को एडिट कर सकते हैं |
7. टेक्स्ट को जोड़ने के लिए बाएं तरह साइडबार में टेक्स्ट का ऑप्शन है जिस पर क्लिक करें फिर आप फॉन्ट, रंग और आकार को कस्टमाइज कर सकते हैं |
8. उसके बाद फिर इमेज जोड़ने के लिए “अपलोड” टैब पर क्लिक करके अपने स्वयं के इमेज या वीडियो को अपलोड करें |
9. फिर आप इमेज पर टैप करेंगे तो ऊपर की ओर बहुत सारे ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे जैसे – बैकग्राउंड कलर बदलना, क्रॉप करना, रोटेट यानी इमेज को घुमाना इत्यादि उन सभी का उपयोग करके फोटो को सम्पादित कर सकते हैं | इसके अलावा Edit Photo पर क्लिक करके आप Brightness, Contrast, Highlights, Shadows इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं |
10. उसके बाद फिर Share बटन पर क्लिक करें यहां से आप सीधा अपने सोशल मीडिया पर इमेज को पोस्ट कर सकते हैं या फिर Download Button पर क्लिक करके फिर अपने अनुसार File Format जैसे PNG, JPG, PDF इत्यादि का चयन करके अपने मोबाइल या PC में डाउनलोड कर सकते हैं |
2. Adobe Photoshop Express :
Adobe Photoshop Express एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग टूल है जो तस्वीरों को पेशेवर गुणवत्ता बनाने में मदद करता है इसकी सहायता से आप अपनी फोटो को क्रॉपिंग, रिजाइजिंग, कलर करेक्शन एवं 9 तस्वीरों के साथ कोलाज बना सकते हैं |
यह टूल्स बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इसका उपयोग पहले से भी अधिक किया जा रहा है और इसका उपयोग करना काफी आसान है |
इसमें एक सरल और सहज ज्ञान युक्त इंटरफेस है जिससे सभी कौशल स्तरों के उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फोटो को संपादित यानी कि एडिट करना आसान हो जाता है | अतः Adobe Photoshop एक मुफ्त प्लेटफॉर्म है किंतु अतिरिक्त सुविधाओं के लिए इसके प्रीमियम संस्करण लेने की आवश्यकता होती है जिसमें आप उन्नत (Advance) संपादन टूल, क्लाउड स्टोरेज और एडोब स्टॉक तक पहुंच सकते हैं |
इसके अतिरिक्त यह मोबाइल उपकरणों आईओएस एवं एंड्राइड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है और इसके साथ ही यह ऐप उपयोगकर्ताओं को आसानी से सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर इत्यादि प्लेटफार्मों में फोटो को साझा करने की भी अनुमति देता है |
एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताएं Explain The Main Features Of Adobe Photoshop Express
एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस के बहुत सारे मुख्य विशेषताएं हैं जिसकी वजह से यह लोकप्रिय है इसके प्रमुख विशेषताओं में शामिल है जैसे:-
- अपने फोटो को बेसिक एडिट करना चाहते हैं तो आप अपने इमेज को क्रॉप, रीसाइज, रोटेट, चमक, कंट्रास्ट, एक्सपोजर, हाइलाइट्स इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं |
- अपने फोटो में फिल्टर्स और इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं |
- अपने फोटो में टेक्स्ट लिख सकते हैं और टेक्स्ट में फोंट, आकार, कलर, स्ट्रोक और एलाइनमेंट इत्यादिक टूल्स का उपयोग कर सकते हैं |
- एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस में बहुत सारे बॉर्डर्स होते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को और आकर्षक रूप दे सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे फीचर्स एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस में दिए गए हैं जैसे-जैसे आप इस ऍप या वेबसाइट का उपयोग करेंगे और आपका अनुभव जितना अधिक होगा आप उतनी ही सारी चीज सीख सकते हैं |
एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस का उपयोग कैसे करें How To Use Adobe Photoshop Express
एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस का उपयोग करना काफी आसान है नीचे Step By Step बताया गया है जिसका अनुसरण करें:-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाएं और फिर एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप को डाउनलोड करें |
2. उसके बाद फिर अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपने Email या फिर Facebook से Sign Up करें |
3. उसके बाद फिर ऊपर की ओर All Photos का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें और आप जो फोटो एडिट करना चाहते हैं उसका चयन करें |
4. फिर आप अपने फोटो को क्रॉप करना, बैकग्राउंड बदलना, एडजस्ट करना, स्टीकर लगाना, टेक्स्ट जोड़ना, कलर, आकार, नोज को शार्प करना इत्यादि बहुत सी चीजें कर सकते हैं |
5. उसके बाद आप सीधा ऐप के जरिये अपने सोशल मीडिया में फोटो को पोस्ट कर सकते हैं या फिर Save To Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने गैलरी में फोटो को सेव कर सकते हैं |
3. PicsArt:
PicsArt एक सरल उपकरण है जो फोटो को संपादित करने की अनुमति देता है यह बिल्कुल मुफ्त वेबसाइट है यह मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि उपकरणों में आसानी से उपयोग किया जा सकता है | इसका उपयोग करने के लिए आपको एक अकाउंट क्रिएट करने की आवश्यकता होती है, अतः PicsArt में आप अपने फोटो को एचडी यानी की हाई डायनामिक रेंज जैसे प्रभावों को जोड़ सकते हैं |
इसके अतिरिक्त आप अपनी तस्वीरों में स्टीकर और टैक्स जोड़ सकते हैं, कोलाज फोटो बना सकते हैं, फोटो को क्रॉपिंग एवं फिल्टर्स का भी उपयोग कर सकते हैं |
इसके अलावा अगर आप अपनी फोटो के कुछ हिस्से को निकालना चाहते हैं तो आप आसानी से ईरिस्टोर का उपयोग कर सकते हैं, पिक्स आर्ट में उपयोगकर्ताओं का एक समुदाय है, जहां आप अपने एडिट किए हुए फोटो को साझा कर सकते हैं | इस वेबसाइट का उपयोग करना काफी आसान है और आप अपने फोटो को आकर्षक रूप दे सकते हैं |
PicsArt की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताएं Explain The Main Features Of PicsArt
PicsArt सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला फोटो एडिटिंग वेबसाइट एवं ऐप है और इसमें फोटो को काफी आसानी से सम्पादित किया जा सकता इसमें बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे:-
- PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप या वेबसाइट में Effects और Filters की की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जिसका उपयोग करके आप अपनी फोटो को बेहतर लुक दे सकते हैं |
- Retouch का ऑप्शन होता है जिसमें आप अपने Face को Sharp या Thick, Skin Tone, Eye Color, Teeth Whiten, Nose, Lip, Eye इत्यादि के आकार को बदल सकते हैं |
- इसमें एक Fit का ऑप्शन रहता है जिसमें आप फोटो के साइज यानी की Ratio का चयन कर सकते हैं, बैकग्राउंड बदलना, कलर बदलना, शैडो इत्यादि का उपयोग करके अपने फोटो को बेहतर बना सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त आप एक साथ बहुत सारे फोटो को जोड़ सकते हैं, टेक्स्ट जोड़ना, स्टीकर लगाना इत्यादि बहुत से फीचर्स मौजूद हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं |
PicsArt का उपयोग कैसे करें How To Use PicsArt
PicsArt का उपयोग करना काफी आसान है नीचे Step By Step बताया गया है जिसका अनुसरण करें:-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर PicsArt ऐप को डाउनलोड करें या फिर इसकी ऑफिसियल साइट https://picsart.com/ पर जाएं |
2. उसके बाद फिर अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपने Email या फिर Facebook से Sign Up करें |
3. अगर आप अपने लैपटॉप पर एडिट करना चाहते हैं तो Get Started For Free पर क्लिक करें फिर Upload पर क्लिक करें आप जो फोटो एडिट करना चाहते हैं उसका चयन करें | मोबाइल में भी इसी प्रकार ऐप को ओपन करने के बाद “+” आइकॉन पर क्लिक करें फिर Edit Photo पर क्लिक करें और जो फोटो एडिट करना चाहते हैं उसका चयन करें |
4. फिर आप जिस तरह से चाहें अपने फोटो में बैकग्राउंड बदलना, कट करना, टेक्स्ट जोड़ना, स्टीकर लगाना इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं |
5. फोटो एडिट होने के पश्चात् आप अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे सोशल मीडिया में पब्लिश कर सकते हैं |
Note – ऊपर बताये गए सभी फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स का उपयोग करके आप मुफ्त में अपने फोटो को बेसिक एडिट कर सकते हैं, किन्तु अगर आप बड़े स्तर में फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो आपको इनके प्रीमियम सब्क्रिप्शन को लेना पड़ेगा क्योंकि Free में कुछ टूल्स ही Available होते हैं और प्रीमियम सब्क्रिप्शन में आपको बहुत से फीचर्स मिलेंगे |
2024 में ऑनलाइन फोटो एडिटिंग का महत्व Importance Of Online Photo Editing in 2024
2024 में ऑनलाइन फोटो एडिटिंग का महत्व काफी बढ़ गया है जैसे:-
- आज के इस इंटरनेट की दौर में नयी – नयी टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जा रहा है और अधिकतर काम ऑनलाइन होने की वजह से आज ऑनलाइन फोटो एडिंटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग की मांग बढ़ती ही जा रही है |
- आज सोशल मीडिया का उपयोग अधिक किया जा रहा है जहां उपयोगकर्ता अपने फोटो को एडिट कर आकर्षक एवं प्रसिद्ध होना चाहते हैं और अनुयायियों के साथ जुड़ने के लिए आसानी से अपनी तस्वीरों को संपादित करने और बढ़ाने की आवश्यकता होती है।
- अधिकतर लोकप्रिय टूल मुफ्त होते हैं और उपयोगकर्ता के अनुकूल है |
- मोबाइल, लैपटॉप एवं कंप्यूटर सभी उपकरणों में इंटरनेट की सहायता से आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं |
फोटो एडिटिंग पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Photo Editing
1. लोग फोटो एडिट क्यों करते हैं?
Ans – लोग फोटो एडिट इसलिए करते हैं ताकि वह अपने छवियों में अवांछित तत्वों को हटा सकें, फिल्टर ऐड कर सकें, क्रॉप कर सकें और अपने फोटो को एक आकर्षक रूप दे सकें इत्यादि |
2. क्या फोटो एडिट करना जरूरी है?
Ans – फोटो को संपादित करना आवश्यक नहीं है किंतु फोटो की संपूर्ण गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एडिट करने की आवश्यकता होती है इसके अतिरिक्त फोटोग्राफर, ग्राफिक्स डिजाइनरों एवं सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने फोटो को साझा करने के लिए और उसे आकर्षक दिखाने के लिए संपादित करने की आवश्यकता होती है |
3. क्या स्मार्टफोन पर फोटो एडिटिंग की जा सकती है?
Ans – हां, कई स्मार्टफोन बेसिक फोटो एडिटिंग की अनुमति देते हैं जैसे क्रॉप करना, फिल्टर्स लगाना, इफेक्ट डालना, कंट्रास्ट एडजेस्ट करना इत्यादि किंतु पेशेवर (Professional) सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप कंप्यूटर पर अधिक जटिल कार्य को भी सबसे अच्छे तरीके से कर सकते हैं और अपने फोटो को एक बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता वाली छवि बना सकते हैं |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा कि सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स कौन-कौन से हैं तो ऑनलाइन फोटो एडिटिंग का महत्व 2024 में बहुत ही बढ़ गया है और लोग इस क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं |
मैंने आपको ऊपर कुछ लोकप्रिय फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स के बारे में बताया इसके अतिरिक्त और भी ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स हैं जैसे BeFunky, photopea, Stencil, Online-Image-Editor, Picture Editor, Flickr इत्यादि इन सभी वेबसाइट्स के द्वारा भी आप अपने फोटो को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी ऑनलाइन फोटो को कैसे साधारण तरीके से एडिट किया जा सकता है के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !