डिजिलॉकर क्या है What Is Digilocker In Hindi 2024

What Is Digilocker In Hindi:- बहुत बार जब हम अपने किसी सरकारी काम से या फिर गाड़ी चलाते हैं तो अपने लाइसेंस या सरकारी काम के लिए कुछ -कुछ दस्तावेज घर पर ही भूल जाते हैं जिससे हमें अपने घर वापस आना होता है या फिर लाइसेंस न होने की वजह से हमारा चालान कट जाता है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


क्या हो अगर दस्तावेजों को हम ऑनलाइन संग्रहित कर लें तो हमें इन सब परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा और न ही हमें अपने दस्तावेज कहीं ले जाने की जरुरत पड़ेगी तो ऐसा मुमकिन है सरकार द्वारा बनाये गए डिजीलॉकर से यह एक ऐसी सुविधा है जहां पर सभी दस्तावेज सुरक्षित रूप से संग्रहित किये जा सकते हैं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा डिजीलॉकर क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, इसका उपयोग कैसे करें इत्यादि इससे सम्बन्धित आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो डिजीलॉकर के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – क्या है डिजिटल करेंसी बिटकॉइन

Table of Contents

डिजीलॉकर क्या है What Is Digilocker

डिजीलॉकर एक वर्चुअल लॉकर है जहां पर आप अपने सभी दस्तावेज जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासबुक इत्यादि जितने भी आपके सरकारी दस्तावेज हैं वह सभी संग्रहित कर सकते हैं | यह भारतीय सरकार द्वारा डिजिटली ऑनलाइन दस्तावेजों को सुरक्षित रूप से संग्रहित करने की एक पहल है जिससे उपयोगकर्ताओं को काफी सुविधा प्रदान की जा सके |

सरल शब्दों में कहें तो डिजीलॉकर यानी की एक ऐसा लॉकर है जहां पर आप अपने दस्तावेजों को फिजिकली न ले जाकर अपने मोबाइल में ऍप डाउनलोड करके इसे संग्रहित कर सकते हैं, जिससे अगर आप कहीं अपने सरकारी काम से गए हैं तो आपको दस्तावेजों को फिजिकली ले जाने की जरुरत नहीं पड़ती है और आप अपने काम को समय पर भी पूरा कर सकते हैं इसे ही डिजीलॉकर या डिजिटल लॉकर कहा जाता है |

डिजीलॉकर के क्या फायदे हैं What Are The Benefits Of DigiLocker

डिजीलॉकर के कई सारे फायदे हैं जैसे :-

1. दस्तावेजों को खोने से बचना :-

कई बार ऐसा होता है जिससे हमारे जरुरी दस्तावेज खो जाते हैं और हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं डिजीलॉकर के उपयोग से दस्तावेजों को खोने से बचा जा सकता हैं क्योंकि हमारे सभी दस्तावेज इनमें संग्रहित रहेंगे |

2. चालान कटने से बचना :-

जब किसी जरुरी काम से जल्दी में कहीं बाहर चले जाते हैं तो ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस कभी – कभी घर पर ही भूल जाते हैं ऐसे में यह डिजीलॉकर हमारे होने वाले नुक्सान से बचाता है क्योंकि इसमें हम अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड करके रख सकते हैं और जिससे चालान कटने से बचा जा सकता है |

3. दस्तावेजों को कहीं से भी एक्सेस या शेयर करना :-

आप डिजीलॉकर के माध्यम से अपने दस्तावेजों को कहीं से भी आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं |

4. मुफ्त उपयोग करना :-

डिजीलॉकर सरकार द्वारा बनाई गयी है जिससे आप इसका उपयोग मुफ्त कर सकते हैं यानी की आपको इसमें अपने दस्तावेजों को संग्रहित करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा |

5. सुरक्षित :-

डिजीलॉकर में आपके सभी दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं |

6. पर्यावरण संरक्षण :-

डिजीलॉकर के उपयोग से पर्यायवरण को सुरक्षित रखा जा सकता है क्योंकि जब डिजीलॉकर में दस्तावेजों को संग्रहित और शेयर किया जायेगा तो कागजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे कचरे को कम किया जा सकता है |

डिजीलॉकर के क्या नुकसान हैं What Are The Disadvantages Of DigiLocker

डिजीलॉकर के फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-

1. इंटरनेट पर निर्भरता :-

डिजीलॉकर में अपने दस्तावेजों को अपलोड करने, डाउनलोड करने और शेयर करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है |

2. एनआरआई प्रतिबंध :-

NRI इस डिजीलॉकर सेवा का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके मोबाइल नंबर भारत में पंजीकृत नहीं है |

3. वैध आधार कार्ड होना :-

डिजीलॉकर में आपको अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक वैध आधार कार्ड का होना जरुरी है तभी आप इसका उपयोग कर सकते हैं |

4. साइबर सुरक्षा खतरे :-

भले ही डिजीलॉकर सुरक्षा प्रदान करता है फिर भी इसमें हमारे दस्तावेजों को साइबर हमले का खतरा हो सकता है |

डिजीलॉकर में अकाउंट कैसे बनाएं How To Create Account In DigiLocker

डिजीलॉकर में अकाउंट बनाना काफी आसान है यहाँ नीचे मैं आपको मोबाइल और लैपटॉप दोनों के माध्यम से अकाउंट क्रिएट करना बताऊंगा |

#1 मोबाइल से डिजीलॉकर में अकाउंट कैसे क्रिएट करें (How To Create Account In DigiLocker From Mobile)

मोबाइल से डिजीलॉकर में अकाउंट क्रिएट करना काफी आसान है नीचे बताये गए चरणों का अनुसरण करें :-

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में डिजीलॉकर ऍप को डाउनलोड करें और फिर उसे ओपन करें |

Step 2 – उसके बाद आपकी जो भाषा है उसे सेलेक्ट करके “Continue” पर क्लिक करें |

Step 3 – आप डिजीलॉकर के होमपेज पर आ जायेंगे वहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा “Get Started” उस पर क्लिक करना है |

Step 4 – चूँकि आप पहली बार अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं तो आपको “Create Account” पर क्लिक करना है |

Step 5 – उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है जैसे – नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, 6 अंकों का पासवर्ड, ईमेल आईडी |

Step 6 – सारी जानकारियां भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर दें |

Step 7 – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे दर्ज करें फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें |

Step 8 – उसके बाद फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें यहां ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होनी चाहिए |

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से डिजीलॉकर में अकाउंट बना सकते हैं |

#2. लैपटॉप से डिजीलॉकर में अकाउंट कैसे क्रिएट करें (How To Create Account In DigiLocker From Laptop)

लैपटॉप से डिजीलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए चरणों का अनुसरण करें:-

Step 1 – सबसे पहले आपको डिजीलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना है |

Step 2 – उसके बाद आपको होम पेज पर ऊपर में एक Sign Up और Sign In दो बटन का ऑप्शन मिलेगा किन्तु आप पहली बार अकाउंट बना रहे हैं तो “Sign Up” बटन पर क्लिक करें |

Step 3 – उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है जैसे – नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, 6 अंकों का पासवर्ड, ईमेल आईडी इत्यादि उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है |

Step 4 – उसके बाद फिर आपको ओटीपी दर्ज करना है आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला था उसमें आपको एक ओटीपी जायेगा वही ओटीपी आपको दर्ज करना है |

Step 5 – उसके बाद फिर आपको अगले पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है |

इस तरह से आप लैपटॉप से डिजीलॉकर में साइन अप कर सकते हैं |

डिजीलॉकर में लॉगिन कैसे करें How To Login To DigiLocker

डिजीलॉकर में अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको लॉगिन करना है तो इसके लिए नीचे बताये गए चरणों का अनुसरण करें:-

Step 1 – डिजीलॉकर में लॉगिन करने के लिए “Sign In” पर क्लिक करें |

Step 2 – उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना जो आपने अकाउंट क्रिएट करने के समय डाला था इसके अतिरिक्त आप आधार नंबर और यूजरनेम के जरिये भी लॉगिन कर सकते हैं |

Step 3 – आप आधार नंबर या मोबाइल नंबर जिससे भी लॉगिन करना चाहते हैं दर्ज करें फिर आपने जो पासवर्ड क्रिएट किया था उसे दर्ज करें |

Step 4 – फिर आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक कर दें |

इस प्रकार से आप डिजीलॉकर में लॉगिन कर सकते हैं यहाँ ध्यान रहे आपने जो भी पासवर्ड क्रिएट किया था उसे हमेशा याद रखें क्योंकि आप जब भी लॉगिन करेंगे तो आपको वही पासवर्ड डालना होगा | अगर किसी कारणवश आप पासवर्ड भूल जाते हैं Forgot Password कर सकते हैं |

डिजीलॉकर में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें How To Upload Documents In DigiLocker

डिजीलॉकर में अकाउंट बनाने के बाद अब बात करते हैं इसमें डॉक्यूमेंट को अपलोड कैसे करना है तो आप दो तरीकों से डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं जैसे –

पहला तरीका – डिजीलॉकर के होमपेज में आपको सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें फिर आप जो डॉक्यूमेंट Issue करना कहते हैं उसे सर्च करें उदहारण के लिए मान लीजिये आप अपनी 10th की मार्कशीट को Issue करना चाहते हैं तो सर्च बार में लिखें | फिर जो – जो चीजें आपसे पूछी जाएंगी उसे भरें और फिर “Get Document” पर क्लिक करें |

आप जितने भी डाक्यूमेंट्स को Issue कर रहे हैं उसे देखने के लिए होमपेज पर ही आपको नीचे में “Issued” का ऑप्शन मिलेगा वहां से आप देख सकते हैं |

दूसरा तरीका – डिजीलॉकर के होमपेज में आने के बाद थोड़ा सा जब आप स्क्रॉल करेंगे तो “Documents From Drive” लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करना है और आपके डिवाइस में जो भी डॉक्यूमेंट की फोटो है उसे अपलोड करें | इसमें आपको 1 Gb का स्टोरेज मिलता है यानी की आप 1 Gb तक जितने चाहे उतने डाक्यूमेंट्स की फोटो को अपलोड कर सकते हैं |

Note – डिजिलॉकर के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए paisabazaar.com (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं |

डिजिलॉकर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On DigiLocker

Q1. डिजिलॉकर की शुरुआत कब हुई

Ans – डिजिलॉकर को 2015 जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शरुआत किया गया था |

Q2. मैं डिजीलॉकर में किस प्रकार के दस्तावेज संग्रहीत कर सकता/सकती हूँ?

Ans – आप डिजीलॉकर में कई सारे दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि संग्रहीत कर सकते हैं, और बैंक स्टेटमेंट इत्यादि जैसे व्यक्तिगत दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड कर सकते हैं।

Q3. क्या डिजीलॉकर सुरक्षित है?

Ans – डिजीलॉकर में दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाता है इसके अतिरिक्त यह एसएसएल प्रमाणपत्रों के साथ आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को एन्क्रिप्ट करता है | सब मिलाजुलाकर कहें तो आप डिजीलॉकर का उपयोग कर सकते हैं | यह सुरक्षा मानकों का अनुपालन करता है |

Q4. क्या डिजीलॉकर मुफ्त है?

Ans – हाँ, डिजीलॉकर का उपयोग करना पूरी तरह से मुफ्त है आपको मुफ्त में 1 Gb का स्टोरेज मिलता है |

Q5. क्या डिजीलॉकर में Issue किये गए दस्तावेजों को वैध माना जाता है?

Ans – हाँ, डिजीलॉकर में Issue किये गए सभी दस्तावेजों को वैध माना जाता है इसके अतिरिक्त आप अगर ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना भूल जाते हैं और आपके पास डिजीलॉकर एप्लीकेशन में मौजूद है तो ट्रैफिक पुलिस को अपने डिजीलॉकर में संग्रहित ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज को दिखा सकते हैं उसे पूरी तरह से वैध माना जायेगा |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की डिजीलॉकर क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं, डॉक्यूमेंट को कैसे ऐड करें इत्यादि तो डिजीलॉकर काफी सारी सुविधा प्रदान करता है हम अपने सभी दस्तावेजों को आसानी से डिजिटली संग्रहित कर सकते हैं और होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी डिजीलॉकर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card