Top Government Apps In Hindi 2024

Top Government Apps In Hindi :- भारत सरकार द्वारा बहुत सारे मोबाइल ऍप्स जारी किये गए हैं जिससे लोगों को सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हो सके और उनके काम को आसान बनाया जा सके आज लगभग सभी काम घर बैठे ही मोबाइल के जरिये हो जाते हैं चाहे बिजली का बिल जमा करना हो, किसी योजना का लाभ उठाना हो या फिर कोई अन्य सरकार से जुड़ी सेवा हो |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


कुछ भारतीय मोबाइल ऍप्स ऐसे हैं जिसे आपके मोबाइल फोन में अवश्य ही होनी चाहिए किन्तु उन ऍप्स के बारे में बहुत से लोगों को जानकारियां नहीं होती है तो आज में आपको इस आर्टिकल में कुछ सरकारी ऍप्स के बारे में बताऊंगा और उन सभी की क्या विशेषताएं हैं इसके बारे में भी जानकारियां मिलेंगी तो इन ऍप्स के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – उमंग ऐप क्या है

Table of Contents

सरकारी ऍप्स क्यों महत्वपूर्ण है Why Are Government Apps Important

सरकारी ऍप्स महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये लोगों या नागरिकों तक सरकारी सेवा का लाभ पहुंचाया जाता है और सरकार द्वारा नयी योजना को लॉन्च करने पर नागरिक उनका लाभ उठा सके इसके लिए ऍप्स से जानकारियां नागरिकों तक पहुंच जाती है | इसके अतिरिक्त भी कई ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से सरकारी ऍप्स महत्वपूर्ण है जैसे :-

सुविधा (Convenience) :- सरकारी ऍप्स के होने से नागरिकों को काफी सुविधा मिलती है इसके अतिरिक्त सरकार की सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है ऍप्स के होने से ये सभी जानकारियां मोबाइल में ही मिल जाएँगी |

समय की बचत (Time Saving) :- सरकारी ऍप्स के हमारे मोबाइल में होने से हमारे समय की बचत भी होती है क्योंकि इसमें सभी जानकारियां मिल जाती है और किसी भी काम को आसानी से हम अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते हैं और हमें कार्यालयों के बाहर लम्बी कतारों में नहीं रहना पड़ता |

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए (For Rural Areas) :- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकारी ऍप्स काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें नवीनतम योजनाओं और सेवाओं की जानकारियां मिलती रहती हैं |

टॉप सरकारी ऍप्स लिस्ट Top Government Apps List

1. MyGov App

MyGov App का पूरा नाम My Government यानी की मेरी सरकार है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 26 जुलाई 2014 में लॉन्च किया गया था, इस ऍप का मुख्य उद्देश्य है नागरिकों को सीधे सरकार के साथ जोड़ना | इस ऍप के तहत नागरिक राज्यों, विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकते हैं और इसमें सरकार से जुड़ी सभी जानकारियां आपको मिलेंगी | इस ऍप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऍप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |

MyGov ऍप की विशेषताएं Features Of My Gov App

MyGov ऍप की बहुत सी विशेषताएं हैं जैसे :-

कई भाषाओं का समर्थन (Multiple Languages Support) :-

यह ऍप हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है जिससे नागरिक जिस भाषा का उपयोग करते हैं उस भाषा में इस ऍप का उपयोग कर सके |

उपयोगकर्ता के अनुकूल (User Friendly) :-

यह ऍप उपयोगकर्ता के अनुकूल है यानी की इस ऍप का इंटरफेस काफी सरल है जिससे लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं |

सरकार से जुड़े रहना (Stay Connected With Government) :-

इस ऍप के तहत नागरिक सरकार/विभागों/कार्यालयों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं और बहुत सी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं |

प्रोत्साहन करना (To Encourage) :-

इस ऍप में नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों, विचारों और सुझावों को प्राप्त करके नागरिकों को सही दिशा में प्रोत्साहित किया जाता है |

इसके अतिरिक्त भी इस ऍप की बहुत सी विशेषताएं हैं जैसे इसमें आप सरकारी योजनाओं में भाग ले सकते हैं, नवीनतम समाचारों एवं नीतियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अपने विचारों को साझा कर सकते हैं इत्यादि |

2. mAadhaar App

mAadhaar ऍप एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे जुलाई 2017 में UIDAI यानी की (Unique Identification Authority of India) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा लॉन्च किया गया था | इस ऍप से आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी तरह के कार्य कर सकते हैं और इस ऍप से आपको फिजिकली अपने आधार कार्ड को ले जाने की जरुरत नहीं है आप अपने आधार कार्ड की एक कॉपी तैयार कर सकते हैं |

mAadhaar ऍप की विशेषताएं Features Of mAadhaar App

mAadhaar ऍप की बहुत सारी विशेषताएं जैसे :-

आधार कार्ड खोने से बचना (Avoid Losing Aadhaar Card) :-

इस ऍप के होने से आप आधार कार्ड को खोने से बच सकते हैं क्योंकि आप इस ऍप के तहत डिजिटली अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |

आधार कार्ड अपडेट करना (Updating Aadhaar Card) :-

आप इस ऍप से अपने आधार कार्ड में निहित जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं जैसे – पता, ईमेल एड्रेस, जन्म तिथि इत्यादि |

कई भाषाओं का समर्थन (Multiple Languages Support) :-

यह ऍप लगभग 12 से 13 भारतीय भाषओं का समर्थन करता है |

संगतता (Compatibility) :-

यह ऍप एंड्रॉइड और आइओस दोनों के साथ संगत है आप इस ऍप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऍप स्टोर दोनों में ही डाउनलोड करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं |

आधार कार्ड जुड़ी सेवाओं का लाभ (Benefits Of Aadhar Card Related Services) :-

आप इस ऍप से जुड़े रहने पर आधार कार्ड से सम्बंधित नयी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त भी इस ऍप की बहुत सी विशेषताएं हैं जैसे – आप इस ऍप के जरिये नयी आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन ही आधार कार्ड को बायोमेट्रिक डेटा के लिए सत्यापित कर सकते हैं इत्यादि |

3. NextGen mParivahan App

NextGen mParivahan ऍप के जरिये आपको गाड़ियों से जुड़ी जानकारियां प्रदान की जाती है इस ऍप को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा अगस्त 2023 में विकसित किया गया है | यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके तहत आपको इस ऍप में गाड़ियों से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होती है जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा इत्यादि |

NextGen mParivahan ऍप की विशेषताएं Features of NextGen mParivahan App

NextGen mParivahan ऍप की बहुत सारी विशेषताएं हैं जैसे :-

यातायात से जुड़े नियम और जानकारी (Traffic Rules And Information) :-

आप इस ऍप के माध्यम से यातायात से जुड़े नियम और जानकारियों को अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते हैं जिसमें सम्मिलित है :- सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता, जुर्माना इत्यादि |

वाहनों के लिए बीमा (Insurance For Vehicles) :-

आप इस ऍप के जरिये ही अपने वाहनों के लिए बीमा खरीद सकते हैं |

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग (Use of digital driving license) :-

इस ऍप में आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की एक कॉपी संग्रहित करके रख सकते हैं जिससे आपको फिजिकली लाइसेंस को ले जाने की जरुरत नहीं पड़ती है या किसी कारणवश लाइसेंस घर पर भूल जाने की वजह से डिजिटली ऍप के जरिये लाइसेंस दिखाया जा सकता है |

वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) :-

इस ऍप में आप वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र यानी की RC को संग्रहित करके रख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं जिससे काम आने पर बिना RC को ले जाये ही एक्सेस किया जा सकता है |

यह भी पढ़ें – डिजिलॉकर क्या है

Note – और भी सरकारी ऍप्स के बारे में जानने के लिए हिंदी न्यूज की वेबसाइट navbharattimes (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं |

सरकारी ऍप्स पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Government Apps

Q1. क्या सरकारी ऐप्स सुरक्षित हैं?

Ans – हाँ, सरकारी ऍप्स सुरक्षित होते हैं क्योंकि सरकार नागरिकों की निजी जानकारियों को गोपनीय रखने के लिए बहुत से उपाय करती हैं किन्तु फिर भी यह सभी ऍप्स पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं इसलिए हमेशा यह ध्यान रहे की सरकारी ऍप्स को केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही डाउनलोड करें जैसे – गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऍप स्टोर इत्यादि |

Q2. क्या मुझे सरकारी ऐप्स का उपयोग करने के लिए एक खाता बनाने की आवश्यकता है?

Ans – हाँ, सरकारी ऍप्स का उपयोग करने एवं सरकार की सेवाओं और योजनाओं तक पहुंचने और उन सभी का उपयोग करने के लिए आपको सरकारी ऐप्स में खाता बनाने की जरुरत पड़ेगी | इसके अतिरिक्त किसी भी सरकारी ऍप्स में खाता बनाना बहुत ही आसान है आपके पास ईमेल पता और मोबाइल नंबर होना चाहिए |

Q3. क्या सरकारी ऐप्स का उपयोग करना मुफ्त है?

Ans – हाँ, सरकारी ऐप्स का उपयोग करना बिल्कुल मुफ्त है जिसमें नागरिकों को एक ही स्थान से जानकारियों को संग्रहित और एक्सेस करने की अनुमति मिलती है किन्तु बहुत से सरकारी ऍप्स ऐसे हैं जिनकी सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपको शुल्क देने की आवश्यकता होती है जैसे कि पासपोर्ट आवेदन के लिए कुछ शुल्क इत्यादि।

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की सरकारी ऍप्स क्यों महत्वपर्ण है और कौन – कौन से सरकारी ऍप्स हैं जिसका उपयोग किया जाता है इत्यादि ऊपर बताये गए सरकारी ऍप्स के अलावा और भी भारतीय ऍप्स मौजूद हैं जैसे – mPassport Seva, DigiLocker, UMANG, Aarogya Setu, BHIM, MADAD app, ePathshala, GST rate finder इत्यादि जो नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हैं | सरकारी ऍप्स काफी सुरक्षित होते हैं और हमें बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होती है किन्तु कभी – कभी किसी – किसी ऍप्स में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | इन ऍप्स के होने से सरकार द्वारा जारी योजनाओं एवं सेवाओं तक आसानी से पहुंचा जा सकता है और उन सभी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी सरकारी ऍप्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card