डेटा सेंटर क्या है What Is Data Center In Hindi 2024

What Is Data Center In Hindi:- आप अपने जितने भी काम ऑनलाइन या इंटरनेट के माध्यम से करते हैं और जो डेटा का आदान – प्रदान होता है या फिर आप जितने भी सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं या कुछ देखते हैं तो आपने कभी सोचा है की यह सभी डेटा हमें कहां से मिलते हैं? हम इंटरनेट में जो भी चीजें करते हैं, देखते हैं या फिर सेव करते हैं वह सभी डेटा एक सर्वर पर संग्रहित किये जाते हैं, जिससे हमें वहां से तुरंत डेटा प्राप्त होता है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


किन्तु डेटा नेटवर्क काफी बड़ा है अरबों लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तो एक सर्वर पर तो डेटा संग्रहित नहीं होंगे इसके लिए बहुत सारे सर्वर की जरुरत पड़ती है और यह सभी सर्वर मिलकर डेटा सेंटर का निर्माण करते हैं | आज मैं आपको इस आर्टिकल में डेटा सेंटर से सम्बन्धित जानकारियां बताऊंगा जिनमें शामिल है डेटा सेंटर क्या है, कैसे काम करता है, इसके कितने प्रकार होते हैं इत्यादि वह सभी जानकारियां आपको इस लेख में दी जाएँगी जो डेटा सेंटर से जुड़ी है |

यह भी पढ़ें – फायरवॉल क्या है और यह कैसे काम करता है

डेटा सेंटर क्या है What Is Data Center

डेटा सेंटर वह जगह है जहां पर डिजिटल डेटा को संग्रहित किया जाता है और फिर इंटरनेट के माध्यम से डेटा का आदान – प्रदान किया जाता है उदाहरण के लिए जब आप फेसबुक का उपयोग करते हैं तो फेसबुक के निर्माता के पास बहुत सारे उपयोगकर्ता के डेटा होते हैं जिन्हें सुरक्षित तौर पर संग्रहित करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसलिए फेसबुक का अपना खुद का डेटा सेंटर है जहां सभी उपयोगकर्ता के डेटा संग्रहित होते हैं और नेटवर्किंग के माध्यम से डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है |

सरल शब्दों में कहें तो डेटा सेंटर एक सुविधा है जो कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर्स, नेटवर्किंग, स्टोरेज इत्यादि अन्य जितने भी तकनीकी उपकरण हैं उन सभी को संग्रहित करने, प्रबंधित करने और उपयोगकर्ता को सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है | इसके अतिरिक्त डेटा सेंटर का उपयोग विभिन्न प्रकार के लिए किया जाता है जैसे वेबसाइट को होस्ट करना, ईमेल प्रदान करना, डेटा एनालिटिक्स करना इत्यादि |

डेटा सेंटर कैसे काम करता है How Does A Data Center Work

डेटा सेंटर को एक बड़े से क्षेत्र में भौतिक रूप से बनाया जाता है बहुत सारे तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके एक डेटा सेंटर का निर्माण किया जाता है नीचे चरण – दर – चरण बताया गया है की डेटा सेंटर कैसे काम करता है जिससे आपको समझने में आसानी होगी :-

डेटा स्टोरेज :- डेटा सेंटर में बहुत सारे स्टोरेज डिवाइस जैसे हार्ड ड्राइव, ऑप्टिकल डिस्क इत्यादि लगे होते हैं जो डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहित करते हैं |

सर्वर्स :- डेटा सेंटर में सर्वर्स की अहम भूमिका होती है बहुत सारे कंप्यूटर को सर्वर्स कहते हैं जिसमें डेटा को संसाधित यानी एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजा जाता है |

नेटवर्किंग सिस्टम :- नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से डेटा सेंटर को इंटरनेट एवं अन्य नेटवर्कों से जोड़ा जाता है जिससे उपयोगकर्ता तक डेटा पहुंच सके और यह डेटा सेंटर की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके माध्यम से ही डेटा स्थानांतरित किया जाता है |

अधिक मात्रा में ऊर्जा का उपयोग :- डेटा सेंटर को नियंत्रित करने के लिए 24/7 बिजली की आवश्यकता होती है क्योंकि अगर अधिक मात्रा में ऊर्जा न मिले या बिजली की सेवा बंद हो जाये तो इंटरनेट भी चलना बंद हो जायेगा और उपयोगकर्ता तक डेटा नहीं पहुंच पायेगा इसलिए डेटा सेंटरों में ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग किया जाता है |

कूलिंग नियंत्रण :- डेटा सेंटर में बहुत सारे डिवाइस लगे होते हैं और वह 24 घंटे अपना काम करते रहते हैं जिससे हीटिंग की समस्या हो जाती है यही कारण है की डेटा सेंटर में सर्वर और अन्य डिवाइस को ठंडा रखा जाता है |

कड़ी सुरक्षा :- चूँकि डेटा सेंटर में सभी उपयोगकर्ता के डेटा मौजूद होते हैं इसलिए इसे अधिक सुरक्षित रखा जाता है जिससे कोई अन्य हमलावर, हैकर एवं अनधिकृत यूजर न पहुंच सके इसलिए डेटा सेंटर को सुरक्षित करने के लिए कई सारे सीसीटीवी कैमरे, फायरवॉल, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इत्यादि का उपयोग किया जाता है |

तो इस प्रकार से डेटा सेंटर काम करता है एक डेटा सेंटर में बहुत सारे कम्प्यूटर्स, स्टोरेज सिस्टम का उपयोग किया जाता है और कड़ी से कड़ी सुरक्षा मौजूद होती जिससे सभी उपयोगकर्ता के डेटा सुरक्षित रहे |

डेटा सेंटर के प्रकार Types of data centers

डेटा सेंटर के मुख्य प्रकार हैं जिनके बारे में हम विस्तार पूर्वक समझेंगे:-

1. Enterprise Data Centers:-

एंटरप्राइज डेटा सेंटर एक कंपनी के द्वारा बनाई गई डेटा सेंटर होती है उदाहरण के लिए फेसबुक, गूगल यह सब जो बड़ी – बड़ी कंपनियां हैं इन्होंने अपने खुद के लिए डेटा सेंटर बनाया है क्योंकि डेटा सेंटर का निर्माण करना काफी महंगा हो सकता है जो बड़ी – बड़ी कंपनियां हीं इस डेटा सेंटर का उपयोग कर सकती है केवल अपनी कंपनी के लिए तो केवल एक कंपनी के द्वारा बनाए गए डेटा सेंटर को एंटरप्राइज डेटा सेंटर कहा जाता है |

2. Managed Services Data Centers:-

Managed Services Data Centers किसी तृतीय पक्ष के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है यानी कि यह अपने डेटा सेंटर्स में अन्य लोगों को डेटा रखने की अनुमति देते हैं और उनसे कहा जाता है कि आप अपने डेटा को हमारे डेटा सेंटर में रख सकते हैं और इसके लिए मैं इसकी पूर्ण सुरक्षा करूंगा और इसके बदले में आप मुझे कीमत देना इसे ही Managed Services Data Centers कहा जाता है जो की तृतीय पक्ष के द्वारा बनाया गया होता है |

3. Cloud-Based Data Centers:-

क्लाउड आधारित डाटा सेंटर्स उन्हें कहा जाता है जो तृतीय पक्ष या फिर सार्वजनिक क्लाउड प्रदाताओं जैसे – अमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS), माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर (Microsoft Azure) एवं गूगल क्लाउड के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है, जिससे उपयोगकर्ता इन सेवाओं में से किसी एक क्लाउड सर्विसेज को खरीद कर अपने डेटा को संग्रहित कर सकते हैं यानी की वह वर्चुअल डेटा सेंटर का प्रावधान करने में सक्षम होते हैं | वर्चुअल डेटा सेंटर उसे कहा जाता है जो कंप्यूटर नेटवर्क पर वर्चुअलाइज़ेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके बनाया जाता है |

4. Colocation Data Centers:-

Colocation Data Centers उन्हें कहते हैं जो अपनी जगह को किराए पर देते हैं और बहुत सारी सुविधा प्रदान करते हैं जैसे – कूलिंग सिस्टम, हार्डवेयर, कंप्यूटिंग सिस्टम इत्यादि Colocation डेटा सेंटर उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो डेटा सेंटर बनाना तो चाहते हैं किंतु बहुत बड़े खर्चे से बचना भी चाहते हैं, ऐसे में वह Colocation डेटा सेंटर का चुनाव करते हैं जहां पर उन्हें सभी सुविधाएं मिलती है जिसे वह किराए पर लेते हैं |

डेटा सेंटर क्यों महत्वपूर्ण है Why Is The Data Center Important

डेटा सेंटर बहुत ही अत्यधिक महत्वपूर्ण है आज से बहुत साल पहले जब इंटरनेट इतनी विकसित नहीं थी तो एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को कनेक्ट करके डेटा का आदान-प्रदान किया जाता था | जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित होती गई और डेटा का स्केल भी काफी बड़ा हो गया तो इसके लिए डेटा सेंटर की आवश्यकता पड़ने लगी जहां पर उपयोगकर्ता के सभी डेटा सुरक्षित मौजूद रहे और वें तुरंत डेटा को एक्सेस कर सके |

अतः डेटा सेंटर को बड़ी – बड़ी कंपनियां अलग-अलग देशों में भी एक डेटा सेंटर से अधिक डेटा सेंटर का निर्माण किए हुए हैं और उनका बैकअप लिया गया है जिससे किसी आपदा प्रबंधन के दौरान अगर एक डेटा सेंटर को नुकसान हो जाए तो उसके कॉपी डेटा सेंटर से डेटा का आदान-प्रदान किया जा सके |

भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर India’s Largest Data Center

भारत देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर Yotta D1 है जो की उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित है यह डेटा सेंटर हीरानंदानी समूह के द्वारा 2022 में बनाया गया था | इस डेटा सेंटर की खासियत यह है की इसमें पुरे देश के 60 फीसदी उपयोगकर्ताओं का डेटा आसानी से रखा जा सकता है इसके अतिरिक्त बड़ी – बड़ी कंपनियां जैसे – फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि का डेटा यहां सुरक्षित रखा जायेगा |

यह डेटा सेंटर काफी बड़ा है करीब तीन लाख स्क्वायर फीट में इसे बनाया गया है और तकरीबन इसमें 30,000 के लगभग रैक बनाई गयी है |

इस डेटा सेंटर को चलाने के लिए अलग से बिजली की लाइन तैयार की जा रही है क्योंकि इतने बड़े क्षेत्र में बने डेटा सेंटर की बिजली की खपत तकरीबन 250 मेगावाट है और 2024 में इसमें और भी टावर तैयार किये जायेंगे जिससे डेटा का आदान – प्रदान किया जा सके |

Note – डेटा सेंटर के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए aajtak.in के न्यूज साइट से प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें – सर्वर क्‍या होता है कैसे काम करता है

डेटा सेंटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Data Center

Q1. डेटा सेंटर के मुख्य घटक क्या हैं?

Ans – डेटा सेंटर के मुख्य घटकों में शामिल है सर्वर्स, स्टोरेज, नेटवर्किंग सिस्टम, पावर, कूलिंग, सुरक्षा और मैनेजमेंट इत्यादि |

Q2. डेटा सेंटर बिजली और शीतलन आवश्यकताओं को कैसे संभालते हैं?

Ans – डेटा सेंटर बिजली की खपत को प्रबंधित करने और ऑपरेटिंग तापमान बनाए रखने के लिए बिजली वितरण इकाइयों (PDUs), निर्बाध बिजली आपूर्ति (UPS) सिस्टम और शीतलन प्रणाली का उपयोग करते हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की डेटा सेंटर क्या है, कैसे काम करता है, डेटा सेंटर के प्रकार इत्यादि तो आज के इस डिजिटल युग में डेटा सेंटर का महत्व काफी अधिक बढ़ गया है और बड़ी – बड़ी कंपनियां और भी डेटा सेंटर का निर्माण कर रही हैं जिससे सभी उपयोगकर्ता का डेटा सुरक्षित रहे |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी डेटा सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card