2024 में बेस्ट पासवर्ड मैनेजर Best Password Managers In 2024

Best Password Managers In 2024:- आज सभी अधिकतर काम अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि के माध्यम से ही करते हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जो मल्टीपल काम के लिए मल्टीपल ईमेल बनाते हैं और सभी के लिए अलग – अलग पासवर्ड, जितने भी सोशल मीडिया हैं उन सभी में पासवर्ड और किसी ऐप या फिर वेबसाइट में अकाउंट क्रिएट करने के लिए भी हमें पासवर्ड की जरुरत पड़ती है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


किन्तु अगर यह पासवर्ड मजबूत ना हो तो साइबर हमलों का खतरा बना रहता है और इतने सारे पासवर्ड को याद रख पाना हम सभी के लिए काफी मुश्किल है जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है |

किन्तु क्या हो अगर बहुत सारे पासवर्ड याद न करके केवल एक ही पासवर्ड से आप सभी अकाउंट के पासवर्ड को मैनेज कर सकते हैं, यह एक विचित्र बात है किन्तु ऐसा मुमकिन है, मैं बात कर रहा हूँ पासवर्ड मैनेजर की यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर या वेबसाइट है जहां आप अपने सभी पासवर्ड को सेव करके रख सकते हैं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की पासवर्ड मैनेजर क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और 2024 में सबसे बेस्ट पासवर्ड मैनेजर कौन – कौन से हैं इत्यादि | इससे जुड़ी आपको वह सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेंगी तो इस बेहतरीन टूल के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें :- बेस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कैसे चुनें

पासवर्ड मैनेजर क्या है What Is Password Manager

पासवर्ड मैनेजर एक सॉफ्टवेयर या टूल है जो आपके सभी खाते के पासवर्ड्स को संग्रहित करने में मदद करता है जिससे आपको पासवर्ड याद रखने की भी जरुरत नहीं पड़ती है किन्तु पासवर्ड मैनेजर में पासवर्ड्स को संग्रहित करने के लिए आपको एक मास्टर पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी और आपको इस पासवर्ड को याद रखना पड़ेगा |

इसके साथ इस मास्टर पासवर्ड को किसी के साथ भी शेयर ना करें, पासवर्ड मैनेजर आपको सुरक्षा प्रदान करता है और आपको विभिन्न खाते के लिए पासवर्ड याद रखने के झंझट से भी निजात दिलाता है, यह एक काफी अच्छा टूल है जिसका उपयोग करके आप अपने पासवर्ड्स को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं | अब बात करते हैं की आखिर पासवर्ड मैनेजर कैसे काम करता है जिससे आपको इसके बारे में और अच्छे से जानकारी हो सके |

पासवर्ड मैनेजर कैसे काम करता है How Does Password Manager Work

पासवर्ड मैनेजर कैसे काम करता है नीचे चरण – दर – चरण बताया गया है जिससे आपको समझने में आसानी होगी:-

पासवर्ड मैनेजर एप्लीकेशन का चुनाव करना :- सबसे पहले आपको एक पासवर्ड मैनेजर एप्लीकेशन का चुनाव करना होगा उसके पश्चात् फिर एक मास्टर पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी यहां ध्यान रहे यह मास्टर पासवर्ड मजबूत और जटिल होनी चाहिए जिससे अन्य उपयोगकर्ता का अनुमान लगा पाना मुश्किल हो उसके बाद फिर आपको अपने सभी खाते के नाम और पासवर्ड दर्ज करना है जिससे पासवर्ड मैनेजर उन सभी पासवर्ड को संग्रहित करता है |

ऑटो लॉगिन करना :- जब आप अपने किसी खाते में जाते हैं और लॉगिन करते हैं तो पासवर्ड मैनेजर स्वचालित यानी की आपके बिना पासवर्ड डाले ही आपके खाते के लॉगिन क्रेडेंशियल्स को भर देता है, ऐसा इसलिए क्योंकि पासवर्ड मैनेजर के पास आपके सभी खाते के URL मौजूद होते हैं जिससे उन्हें यह पता चलता है की उपयोगकर्ता अपने किस खाते को ओपन करना चाहता है और उसके पासवर्ड क्या हैं |

पासवर्ड मैनेजर को और भी बारीकी से समझने के लिए हम यहाँ वास्तविक जीवन का एक उदाहरण लेते हैं, आपके पास एक तिजोरी है और उसके अंदर आपने अपने गहने और कुछ पैसे रखे हैं और वह सब सुरक्षित रहे इसके लिए आप अपने तिजोरी में लॉक लगाते हैं जो केवल आपको पता हो और अन्य किसी को भी नहीं |

ठीक यहां पर पासवर्ड मैनेजर भी कुछ इसी प्रकार से काम करता है, आपकी तिजोरी एक पासवर्ड मैनेजर है, उसके अंदर रखे सामान आपके विभिन्न खाते के पासवर्ड्स हैं और तिजोरी के लॉक को आप मास्टर पासवर्ड के रूप में समझ सकते हैं, जिस तरह से तिजोरी को सुरक्षित रखने के लिए एक लॉक की जरुरत होती है यहां पर भी अपने सभी पासवर्ड्स को मैनेज करने के लिए मास्टर पासवर्ड की जरुरत होती है, तो कुछ इस प्रकार से पासवर्ड मैनेजर काम करता है |

पासवर्ड मैनेजर के क्या – क्या फायदे हैं What Are The Benefits Of Password Manager

पासवर्ड मैनेजर के विभिन्न फायदे हैं जैसे:-

  • पासवर्ड मैनेजर का मुख्य फायदा यह है कि आपको बहुत सारे पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं है अपने सभी पासवर्ड को संग्रहित कर सकते हैं किंतु आपको केवल एक मास्टर पासवर्ड याद रखने की जरूरत पड़ती है |
  • कई पासवर्ड मैनेजर एप्लीकेशन ऐसे हैं जो टू स्टेप वेरीफिकेशन प्रोवाइड करते हैं जिससे आपकी सुरक्षा बनी रहे और साइबर हमलों का खतरा न रहे |
  • पासवर्ड मैनेजर के उपयोग से आपके समय की बचत होती है आप जब भी अपने किसी खाते में पासवर्ड दर्ज करते हैं तो पासवर्ड मैनेजर स्वचालित रूप से पासवर्ड क्रेडेंशियल को भर देता है जिससे आपको पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • पासवर्ड मैनेजर आपको हमेशा एक मजबूत पासवर्ड बनाने या संग्रहित करने की अनुमति देता है |

पासवर्ड मैनेजर के नुकसान Disadvantages Of Password Manager

पासवर्ड मैनेजर के फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है :-

  • पासवर्ड मैनेजर का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि पासवर्ड मैनेजर में संग्रहित किए गए पासवर्ड, पासवर्ड मैनेजर के प्रबंधनकर्ता उन्हें स्टोर करते हैं जिससे हमारे खाते को हैक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है |
  • यदि किसी कारण वश पासवर्ड मैनेजर एप्लीकेशन में कुछ गड़बड़ी हुई तो हमारे सारे पासवर्ड को नुकसान होने की संभावना हो सकती है |
  • यदि किसी कारण वश आपका डिवाइस चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आपके सभी पासवर्ड तक पहुंच खत्म हो सकती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने पासवर्ड मैनेजर का बैकअप अवश्य लें |
  • कुछ पासवर्ड मैनेजर मुफ्त होते हैं किंतु कुछ पासवर्ड मैनेजर के लिए आपको शुल्क देने की जरूरत होगी अगर आप पूर्ण सुरक्षा के लिए पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करना चाहते हैं तो एक पेड वर्जन ही लेना आपके लिए सही हो सकता है और यह पेड वर्जन महंगी भी हो सकती है |

2024 में बेस्ट पासवर्ड मैनेजर Best Password Managers In 2024

2024 में कुछ बेस्ट पासवर्ड मैनेजर हैं आइये इन सभी के बारे में समझते हैं:-

1. 1Password :-

1Password एक सबसे बेस्ट पासवर्ड मैनेजर है जो आपको मजबूत सुरक्षा, सुविधा प्रदान करता है और यह उपयोगकर्ता के अनुकूल रहता है किंतु यह थोड़ा महंगा हो सकता है |

2. Bitwarden :-

Bitwarden एक मुफ्त पासवर्ड मैनेजर है जो आपके सभी डेटा को पूरी तरह से एन्क्रिप्ट करता है, और केवल आपके पास ही उस तक पहुंच होती है। बिटवर्डन आपकी संवेदनशील जानकारी को एंड-टू-एंड AES-256 बिट एन्क्रिप्शन, सॉल्टेड हैशिंग और PBKDF2 SHA-256 के साथ सील करता है।

3. Dashlane :-

Dashlane पासवर्ड मैनेजर एक सुरक्षित ऐप है जो की पूरी तरह से एन्क्रिप्शन प्रदान करता है यह एक निःशुल्क एप्लीकेशन है किंतु निःशुल्क में पेड वर्जन की तुलना में कुछ ही फीचर्स दिए गए हैं |

Note – पासवर्ड मैनेजर से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यूज वेबसाइट hindi.news24 पर प्राप्त कर सकते हैं |

पासवर्ड मैनेजर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ On Password Manager

Q1. क्या पासवर्ड मैनेजर सुरक्षित हैं?

Ans – पासवर्ड मैनेजर एप्लीकेशन को तभी सुरक्षित माना जा सकता है जब आप उसका उपयोग सही तरीके से करेंगे इसके लिए आपको एक मजबूत मास्टर पासवर्ड का चुनाव करना होगा, उसके बाद फिर आपको अपने पासवर्ड मैनेजर को बार-बार अपडेट करना पड़ेगा, इसके साथ ही आपको पासवर्ड मैनेजर को सुरक्षित करने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का भी प्रयोग अवश्य करें |

तभी आपके पासवर्ड मैनेजर सुरक्षित रहेंगे लेकिन कोई भी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होता है अगर किसी कारण वश पासवर्ड मैनेजर हैक हो जाता है तो आपके सभी पासवर्ड हैक होने की संभावना हो सकती है लेकिन पासवर्ड मैनेजर उपयोगकर्ता के डेटा की सुरक्षा के लिए मजबूत एन्क्रिप्शन और अन्य सुरक्षा उपायों का उपयोग करते हैं।

Q2. यदि मैं अपना मास्टर पासवर्ड भूल जाऊं तो क्या होगा?

Ans – अगर आप अपना मास्टर पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने सभी पासवर्ड तक पहुंच नहीं पाएंगे किंतु कुछ पासवर्ड मैनेजर ऐसे हैं जो मास्टर पासवर्ड को रिसेट करने की अनुमति देते हैं, इसके लिए आपको अपने खाते के लिए एक ईमेल, पता या फिर फोन नंबर दर्ज कराना होगा जिसके बाद पासवर्ड मैनेजर आपको एक लिंक या कोड भेजेगा जिसके उपयोग से आप अपना मास्टर पासवर्ड बदल सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है |

अगर आप अपने मास्टर पासवर्ड को रिसेट करने में असक्षम हो जाते हैं तो इसके लिए आपको नुकसान हो सकता है आपको अपने सभी खाते के लिए नए पासवर्ड बनाने पड़ेंगे इसलिए जरूरी है कि आप अपने मास्टर पासवर्ड को याद रखें और इसे समय-समय पर बदलते रहें जिससे आपको याद रखने में कोई दिक्कत न हो |

Q3. पासवर्ड मैनेजर का आविष्कार कब हुआ था?

Ans – सबसे पहला पासवर्ड मैनेजर का आविष्कार 5 सितंबर, 1997 को ब्रूस श्नीयर द्वारा बनाया गया था जो उपयोग करने के लिए निःशुल्क जारी किया गया था |

Q4. आपको पासवर्ड मैनेजर का उपयोग क्यों करना चाहिए?

Ans – पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करने से आप अपने सभी पासवर्ड को याद रखने की चिंता से दूर हो सकेंगे केवल आपको एक मजबूत पासवर्ड ही याद रखना होगा इसके साथ ही पासवर्ड मैनेजर आपके सभी पासवर्ड पर नजर भी रखता है और इसके साथ ही वह यह भी देखता है कि आपका पासवर्ड मजबूत है या नहीं |

इसके अतिरिक्त और भी कई कारण हैं जिससे पासवर्ड मैनेजर का उपयोग किया जाना चाहिए पहला सुरक्षा के लिए, दूसरा सुविधा के लिए और तीसरा नियंत्रण के लिए इत्यादि |

Q5. मैं किन उपकरणों पर पासवर्ड मैनेजर का उपयोग कर सकता हूं?

Ans – आप अपने सभी उपकरणों जैसे डेस्कटॉप, मोबाइल, टैबलेट इत्यादि में पासवर्ड मैनेजर का उपयोग कर सकते हैं यह एक एप्लीकेशन है जो आपके पासवर्ड को संग्रहित करता है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की पासवर्ड मैनेजर क्या है, यह कैसे काम करता है इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और 2024 में कौन-कौन से बेस्ट पासवर्ड मैनेजर हैं तो पासवर्ड मैनेजर एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसका उपयोग आप अपने सभी पासवर्ड को मैनेज करने के लिए उपयोग कर सकते हैं | किंतु पासवर्ड मैनेजर का उपयोग सही तरीके से ही करें और कोशिश करें की पेड वर्जन पासवर्ड मैनेजर का ही उपयोग करें क्योंकि पेड वर्जन में सुरक्षा अधिक होने की संभावना होती है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी पासवर्ड मैनेजर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card