क्रोमबूक क्या है What Is Chromebook In Hindi

What Is Chromebook In Hindi :- ऑनलाइन काम हो या फिर पढ़ाई करनी हो सारे काम लैपटॉप में ही होते हैं और पढ़ाई करने के लिए बड़े स्क्रीन की जरूरत पड़ती है किन्तु छोटे – मोटे काम के लिए भी हमें एक लैपटॉप चाहिए ही होती है, जिसकी कीमत हमारे बजट से भी अधिक होती है और एक विद्यार्थी के लिए तो कम से कम कीमत में भी अगर लैपटॉप मिल जाये तो वह अपनी पढ़ाई कर सके |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आप जब भी कोई कम कीमत का लैपटॉप देखते होंगे तो आपने कहीं न कहीं क्रोमबूक के बारे में अवश्य ही देखे होंगे यह एक लैपटॉप की ही तरह है किन्तु इसकी कीमत कम होती है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में क्रोमबूक से सम्बन्धित सभी जानकारियां दूँगा जैसे – क्रोमबूक क्या है, इसके क्या फायदे हैं, क्या नुकसान हैं और एक क्रोमबूक और लैपटॉप में क्या अंतर है इत्यादि तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – बिना इंटरनेट यूज करें जीमेल

Table of Contents

क्रोमबूक क्या है What Is Chromebook

क्रोमबूक एक लैपटॉप ही है जो की chrome ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल द्वारा बनाई गयी है इसके अतिरिक्त यह एक क्लाउड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है यह Linux, Mac, Windows ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी अलग है |

इसे पहली बार 2009 में जारी किया गया था इसका उपयोग करना काफी सरल है और इसे क्रोमबूक के लिए डिजाइन किया गया था, यह अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में क्लाउड कंप्यूटिंग पर निर्भर है यानी की इसमें उपयोग किये गए एप्लीकेशन, फाइल सभी डिवाइस के बजाय क्लाउड पर संग्रहित होते हैं |

इसे खासकर ब्राउज़िंग के लिए बनाया गया है अगर आप केवल ब्राउज़िंग, म्यूजिक, वीडियो एवं कोई थोड़ा बहुत काम ऑनलाइन से करते हैं तो यह लैपटॉप बहुत ही अच्छा विकल्प है | यह क्रोमबूक या फिर कहें तो यह chrome ऑपरेटिंग सिस्टम शिक्षा के क्षेत्र में काफी मददगार है और काफी लोकप्रिय भी हो रहा है |

क्रोमबूक के क्या फायदे हैं What Are The Advantages Of Chromebook

क्रोमबूक के कई सारे फायदे हैं जिससे यह और भी खास और लोकप्रिय बन जाता है इसके फायदों में शामिल है जैसे:-

1. सस्ता (Cheap) :-

इस क्रोमबुक का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसकी कीमत काफी कम या यूँ कहें की किफायती होती है क्योंकि यह केवल मुख्य रूप से क्रोम ऑपरेटिंग के लिए डिजाइन किये गए हैं |

2. सुरक्षा (Security) :-

क्रोमबूक काफी सुरक्षित होता है क्योंकि यह लिनक्स कर्नल पर आधारित है और इसमें उपयोग किये गए सभी एप्लीकेशन हैं वह वायरस मुक्त होते हैं, इसके अतिरिक्त क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम जो की गूगल के द्वारा ही है तो इसमें एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होती है इसमें इस लैपटॉप को बनाने के दौरान ही सुरक्षा सम्बन्धी सारी चीजें इस्तेमाल की गयी होती हैं |

3. उपयोग में आसानी और फाइलों को एक्सेस करना (Ease of use and accessing files) :-

इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना काफी आसान है इसके अतिरिक्त इसमें कोई भी अनावश्यक सॉफ्टवेयर जो आपके काम की नही हैं इसमें इंस्टॉल नहीं है जिससे आपको अन्य सॉफ्टवेयर को खोजने में आसानी होती है और साथ ही इसमें सभी फाइलें डिवाइस पर न होकर क्लाउड में संग्रहित होती हैं जिससे की आपका डिवाइस खो जाने या किसी कारणवश काम न करने पर इंटरनेट की मदद से आप अन्य डिवाइस से अपने फाइलों को एक्सेस कर सकेंगे |

4. काम करने में तेजी (speed of work) :-

इस क्रोमबूक में केवल ब्राउज़िंग, वीडियो और कुछ एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर ही मौजूद हैं जिससे की यह काफी तेज काम करता है और बूटिंग प्रक्रिया भी काफी तेज होती है |

5. स्वयं अपडेट होना (auto update) :-

क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम ऑटोमेटिक रूप से अपडेट हो जाते हैं जिसका अर्थ है की उपयोगकर्ताओं को मैन्युअली अपडेट करने की जरुरत नहीं होती है और सुरक्षा सम्बन्धी चिंताओं से भी मुक्त होते हैं |

क्रोमबूक के क्या नुकसान हैं What Are The Disadvantages Of Chromebooks

जहां इसके इतने फायदे हैं तो इसके साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-

1. इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर होना (Depend on internet connection) :-

क्रोमबूक को ऑफलाइन उपयोग के लिए नहीं बनाया गया है जिसकी वजह से उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर बहुत अधिक निर्भर रहने की आवश्यकता है |

2. सिमित कार्य (limited work) :-

क्रोमबूक को बहुत अधिक हैवी काम के लिए डिजाइन नहीं किया गया है जिसकी वजह से इसकी कार्यक्षमता काफी कम होती है यानी की आप इसमें सिमित कार्य ही कर सकते हैं यह वीडियो सम्पादन, गेमिंग इत्यादि जैसे कार्यों के लिए नहीं है |

3. अपडेट्स पर नियंत्रण खोना (Losing control over updates) :-

चूँकि क्रोमबूक स्वचालित रूप से अपडेट होते हैं जिससे आपका कोई नियंत्रण नहीं होता है अगर आप कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो भी वह स्वयं ही अपडेट हो जायेंगे जिससे आपको नुकसानदेह भी हो सकता है |

क्रोमबूक और लैपटॉप में क्या अंतर है What Is The Difference Between Chromebook And Laptop

क्रोमबूक एक पारम्परिक लैपटॉप से काफी अलग होता है आइये इसके निम्न अंतर पर नजर डालते हैं:-

1. कीमत (Price) :-

क्रोमबूक की कीमत एक लैपटॉप की तुलना में कम होती है और बजट के अनुसार होती जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं |

2. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) :-

क्रोमबूक में केवल chrom ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है जबकि वहीं दूसरी ओर अगर इसकी तुलना एक लैपटॉप से करें तो लैपटोप में Windows, macOS, Linux इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है |

3. मल्टीटास्किंग काम (multitasking work) :-

अगर आप बहुत सारे काम एक साथ करते हैं या फिर बहुत हैवी काम करते हैं तो क्रोमबूक की तुलना में एक लैपटॉप बेहतर है, क्योंकि क्रोमबूक का उपयोग केवल छोटे – मोटे कामों तक ही सिमित है |

4. सॉफ्टवेयर (Software) :-

क्रोमबूक में बड़े – बड़े सॉफ्टवेयर जैसे वीडियो एडिटिंग के लिए एडोब इत्यादि का उपयोग नहीं कर सकते हैं वहीं लैपटॉप में बड़े – बड़े सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है |

5. स्टोरेज क्षमता (storage capacity) :-

क्रोमबूक में स्टोरेज क्षमता काफी कम होती है वहीं दूसरी ओर लैपटॉप में स्टोरेज क्षमता काफी अधिक होती है |

6. बैटरी लाइफ (battery life) :-

क्रोमबूक में एक पारम्परिक लैपटॉप की तुलना में बैटरी लाइफ अधिक होता है यानी अगर आप एक बार अपने क्रोमबूक को फुल चार्ज कर लेते हैं तो इसकी बैटरी 7 से 8 घंटे या इससे ज्यादा ही चलती हैं |

Note – क्रोमबूक से सम्बन्धित और भी अत्यधिक जानकारी के लिए thelallantop (यहां क्लिक करें) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं |

क्रोमबूक पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Chromebook

Q1. क्रोमबूक का उपयोग किन उपयोगकर्ताओं को करना चाहिए?

Ans – अगर आप केवल ब्राउज़िंग का उपयोग करते हैं, वीडियो देखते हैं, सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, एक विद्यार्थी हैं या फिर आपका कोई ऑनलाइन में बहुत कम हैवी वाला काम है जैसे – जीमेल करना, आर्टिकल्स लिखना इत्यादि जो भी छोटे – छोटे काम करते हैं या फिर आपके पास कम बजट है तो क्रोमबूक आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है |

Q2. क्या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्रोमबूक पर काम करता है?

Ans – हाँ, क्रोमबूक पर आप Microsoft Office का उपयोग कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आपके पास दो विकल्प होते हैं Microsoft Office का उपयोग करने के लिए पहला वेब ऍप्स के माध्यम से एक्सेल, वर्ड, पॉवरपॉइंट और अन्य माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग कर सकते हैं और दूसरा एंड्रॉइड ऍप्स जिसके माध्यम से आप Microsoft Word, Excel, और PowerPoint के Android ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

Q3. क्या मैं Chromebook पर Android ऐप्स इंस्टॉल कर सकता/सकती हूं?

Ans – हाँ, आप Chromebook पर Android ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं आपके क्रोमबुक पर प्ले स्टोर होना चाहिए उसके बाद आप जो भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करना कहते हैं कर सकते हैं, किन्तु यहां ध्यान देने वाली एक बात और है की सभी एंड्रॉइड ऍप्स क्रोमबूक के साथ संगत नहीं हैं |

इसके अतिरिक्त आप निम्न एंड्रॉइड ऍप्स का उपयोग क्रोमबूक में कर सकते हैं जैसे – Google Drive, Gmail, Google Maps, Microsoft Office इत्यादि इसके अतिरिक्त और भी ऍप्स हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं इसके लिए प्ले स्टोर पर देखना होगा |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की क्रोमबूक क्या है, इसके क्या फायदे हैं, अन्य लैपटॉप से यह किस प्रकार भिन्न है इत्यादि तो एक क्रोमबूक की कीमत कम, बैटरी लाइफ अधिक होती है और शिक्षा के क्षेत्र में इसका उपयोग अधिक किया जा रहा है जिससे बच्चे आसानी से और कम कीमत में एक लैपटॉप का लाभ उठा सकें और अपने काम को कर सके जैसे – Presantation तैयार करना इत्यादि |

इसके अतिरिक्त यह ऑफिस वर्क के लिए भी काफी बेहतर है अगर आप उतने काम नहीं करते हैं यानी आपके छोटे – मोटे काम हैं तो आप बेझिझक एक क्रोमबूक का चुनाव कर सकते हैं लेकिन यहां पर आप वीडियो एडिटिंग करते हैं तो यह आपके लिए नहीं है तो अगर आप एक क्रोमबूक खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखें की आपको किस तरह का काम करना है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी क्रोमबूक यह क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card