आज भारत टेक्नोलॉजी के दौर में काफी आगे बढ़ चुका है जहां कम्पनियां लोगों की सुरक्षा के लिए तरह - तरह के टेक्निकल फीचर्स का निर्माण कर रहीं हैं और जब मोबाइल फोन की बात आती है तो सबसे पहले हम उसकी सुरक्षा की बात करते हैं |

इस डिजिटल के दौर में सभी फोन का अधिक उपयोग करते हैं परन्तु कभी - कभी ध्यान न देने की वजह से हमारा फोन गिरकर स्क्रैच हो जाता है और नया फोन बिल्कुल पुराना दिखने लगता है |

ऐसे में हम मोबाइल स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का नाम अवश्य सुनते हैं जो हमारे मोबाइल के लिए सुरक्षा का कवच होता है किन्तु क्या आप सभी को इसके बारे में सटीक जानकारी है यदि नहीं है तो कोई बात नहीं |

इस आर्टिकल में मैं आपको इससे जुड़ी सारी जानकरियां बताऊंगा की “गोरिल्ला ग्लास क्या है What is Gorilla Glass” , कौन सा ग्लास हमारे मोबाइल के लिए बेस्ट है और इसका उपयोग करना चाहिए या नहीं, इसके कितने Version आ चुके हैं एवं सभी की क्या - क्या विषेशताएं हैं?
गोरिल्ला ग्लास क्या है,What Is Gorilla Glass,corning gorilla glass,gorilla glass,what is gorilla glass,smartphone display,glass,ion strengthened glass,iphone,tempered glass,samsung,dragontrail glass,retina display,mobile disply,fix broken screen,broken screen,scratch test,drop test,gorilla glass scratch,hindi,india,xiaomi,display,screen

गोरिल्ला ग्लास क्या है What is Gorilla Glass

गोरिल्ला ग्लास एक टेक्निकल पार्ट् है, जिसे अल्काली - एल्युमिनासिलिकेट की सीट्स से बनाया जाता है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन, टी.वी, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच एवं अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस में स्क्रीन प्रोटेक्टर के लिए किया जाता है, इस ग्लास को कोर्निंग नामक कंपनी बनाती है | यह ग्लास स्क्रैच रेसिस्टेंट होता है जो हमारे फोन को स्क्रैच होने से रोकता है |

गोरिल्ला ग्लास के अबतक 7 वेरिएंट आ चुके हैं मतलब जैसे - जैसे इसकी हार्डनेस को बढ़ाया गया उसे नम्बरों के द्वारा आँका जाता है इसे हम और सरल भाषा में समझते हैं उदाहरण के लिए डायमंड की हार्डनेस अधिक है तो हम उसे 10 नंबर देते हैं और स्टील की हार्डनेस कम है तो हम उसे 5 नंबर देते हैं |

यदि डायमंड में किसी स्टील के द्वारा उसपर खरोंच लगाई जाती है तब उसमें कोई स्क्रैच नहीं होगी किन्तु यदि किसी स्टील में डायमंड के द्वारा खरोंच लगाई जाती है तब यह आसानी से स्क्रैच हो जाएगी | यहां हमें यह समझ आ रहा है की जिसकी हार्डनेस अधिक है वह अधिक रेसिस्टेंट है और जिसकी हार्डनेस कम है वह कम रेसिस्टेंट है ठीक उसी प्रकार गोरिल्ला ग्लास में उसकी हार्डनेस और थिकनेस को नम्बरों के द्वारा बताया जाता है, सभी की अपनी - अपनी Quality होती है |

आइये अब हम जानते हैं की गोरिल्ला ग्लास के कितने प्रकार हैं और सबकी क्या - क्या विषेशताएं हैं |

गोरिल्ला ग्लास के कितने प्रकार है How many types of Gorilla Glass

गोरिल्ला ग्लास के 7 प्रकार हैं, सभी के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं:-

  1. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 1 - इसका पहला वर्जन 2008 में लॉन्च किया गया था जिसके उपयोग के पश्चात् इसकी मांग बढ़ती गई और गोरिल्ला ग्लास बनाने वाली कंपनी ने इसे और अधिक फीचर्स के साथ बनाना शुरू कर दिया अब वर्तमान में इसके 7 वर्जन आ चुके हैं |
  2. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 - यह ग्लास 2012 में लॉन्च किया गया था पहले के मुकाबले इसे 20% पतला बनाया गया |
  3. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 - इस ग्लास को 2013 में लॉन्च किया गया था इसे पहले की ग्लास की तुलना में और अधिक मजबूत और पतला बनाया गया इसमें न केवल रासायनिक रूप से बल्कि इसे परमाणु विन्यास (वह कण जिसे छोटे कणों में विभाजित न किया जा सके) द्वारा तैयार किया गया जो पहले की कांच से सख्त और अधिक स्क्रैच प्रतिरोधी है | गोरिल्ला ग्लास 3 अन्य निर्माता ग्लास की तुलना में 4 गुणा खरोंच प्रतिरोधी है |
  4. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 - इस ग्लास को 2014 में लॉन्च किया गया था इसे गोरिल्ला ग्लास 3 के मुकाबले 25 फीसदी पतला और 2 से 3 गुणा मजबूत बनाया गया, जिसमें कंपनी ने अपने ड्रॉप टेस्ट में पाया की इसे एक मीटर की ऊंचाई से गिराने पर गोरिल्ला ग्लास 80 फीसदी टूटने से बच गया यह ग्लास अधिक खरोंच प्रतिरोधी (रोकनेवाला) क्षमता रखता है इसका इस्तेमाल सबसे पहले सैमसंग गैलक्सी अल्फा मोबाइल फोन में किया गया था |
  5. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 - इस ग्लास को 2016 में लॉन्च किया गया था इसे गोरिल्ला ग्लास 4 की तुलना में अधिक मजबूत और पतला बनाया गया कंपनी ने परीक्षण के पश्चात् पाया की इसे 1.2 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर 100 फीसदी बच गया |
  6. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 - इसे 2018 में लॉन्च किया गया था इसे पहले की गोरिल्ला ग्लास वर्जन की तुलना में और अधिक सख्त एवं टिकाऊ बनाया गया जिसमें कोर्निंग कंपनी ने परीक्षण के पश्चात् बताया की इसे खुरदरी सतहों पर 1.6 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर खरोंच लगने से बच गया जो दुनिया भर में औसत ऊंचाई है |
  7. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस - यह ग्लास अभी का लेटेस्ट वर्जन है जिसका नाम कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस रखा गया इसे 2020 में अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसका इस्तेमाल सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन में किया गया इसे गोरिल्ला ग्लास 6 की तुलना में अधिक खरोंच प्रतिरोधी बनाया गया कंपनी ने इसे टेस्ट करने के पश्चात् बताया की यह 2 मीटर की ऊंचाई से भी गिराने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा यह एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास से 4 गुना बेहतर है |

गोरिल्ला ग्लास की विषेशताएं Features of Gorilla Glass

गोरिल्ला ग्लास की निम्न विषेशताएं हैं :-

  • गर्म सहने की क्षमता(Heat tolerance) - अधिक समय तक बात करने या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करने से वह काफी गर्म हो जाती है किन्तु गोरिल्ला ग्लास में अत्यधिक गर्म सहने की क्षमता होता है जिससे आप लम्बे समय तक बात कर पाएंगे |
  • कठोरता और मोटाई(Hardness and Thickness) - गोरिल्ला ग्लास की कठोरता को समय के साथ - साथ और अधिक मजबूत बनाई जा रही है जिससे हमारे मोबाइल फोन की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाए एवं इसकी मोटाई और भी कम कर दी गई है जिससे यह हमारे फोन में आसानी से फिट आ जाए और मोबाइल की सुंदरता भी बनी रहे |
  • चिकनापन(Smoothness) - इस ग्लास की चिकनाई अधिक होती है, यह खुरदरी नहीं होती है एवं इस ग्लास का प्रयोग करने से हमारे स्क्रीन की टच काफी आसानी से काम करता है |
  • खर्च कम बचत ज्यादा(Spend less Save more) - इस ग्लास का प्रयोग करने से अत्यधिक खर्च में बचत होती है क्योंकि किसी भी फोन की स्क्रीन एक बार टूट या स्क्रैच हो जाने के पश्चात् उसे बदलने में काफी खर्च करना पड़ता हैं ऐसे में गोरिल्ला ग्लास हमें अधिक खर्च करने से निजात दिलाता है इसकी कीमत अधिक नहीं होती है, जिसे बदलना आसान होता है |

गोरिल्ला ग्लास के नुकसान Disadvantages of Gorilla Glass

इसके फायदे के साथ - साथ कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-

  1. इसे केमिकल द्वारा बनाया जाता है जो नुकसानदेह भी है |
  2. इस ग्लास की कीमत थोड़ी अधिक होती है |
  3. यह पूरी तरह से स्क्रैच रेसिस्टेंट नहीं होती है अधिक ऊंचाई से फोन गिरने पर इसमें भी स्क्रैच पड़ सकती है |
  4. रेत एवं धूल - कण पड़ने से यह हमारे मोबाइल फोन में स्क्रैच होने से नहीं रोक सकती है क्योंकि गोरिल्ला ग्लास की हार्डनेस रेत की हार्डनेस की तुलना में कम होती है |
  5. गोरिल्ला ग्लास का उपयोग करने से एक और नुकसान यह भी है की इससे फोन डिस्प्ले की मोटाई कुछ मिलीमीटर तक बढ़ जाएगी |

गोरिल्ला ग्लास एवं टेम्पर्ड ग्लास में क्या अंतर है What is the difference between Gorilla Glass and Tempered Glass

गोरिल्ला ग्लास क्या है,What Is Gorilla Glass,corning gorilla glass,gorilla glass,what is gorilla glass,smartphone display,glass,ion strengthened glass,iphone,tempered glass,samsung,dragontrail glass,retina display,mobile disply,fix broken screen,broken screen,scratch test,drop test,gorilla glass scratch,hindi,india,xiaomi,display,screen

गोरिल्ला ग्लास एवं टेम्पर्ड ग्लास में निम्न अंतर है आइये इसके बारे में जानते हैं:-

गोरिल्ला ग्लास

  1. गोरिल्ला ग्लास थोड़ा महंगा होता है किन्तु यह हमारी डिस्प्ले स्क्रीन को अधिक प्रोटेक्ट करता है |
  2.  इसमें अधिक हिट सहने की क्षमता होती है जिसकी वजह से हम लम्बे समय तक अपने इलेक्ट्रॉनिक डीवाइस का उपयोग आसानी से कर सकते हैं |

टेम्पर्ड ग्लास

1. टेम्पर्ड ग्लास (Tempered glass)सस्ता होता है किन्तु यह हमारे डिस्प्ले स्क्रीन को उतना प्रोटेक्ट नहीं कर पाता है |
2. यह केवल स्क्रैच प्रतिरोधी होता है जो हमारे मोबाइल को थोड़ा बहुत खरोंच लगने से बचाता है |

क्या आपकी स्क्रीन को सुरक्षा की आवश्यकता है Does your screen need protection

हमारी स्क्रीन को सुरक्षा की आवश्यकता होती है क्योंकि ओरिजिनल डिस्प्ले में अगर स्क्रैच हो जाए या टूट जाती है तो उसे दोबारा लगाना अधिक महंगा होता है यदि हम ₹5000 का फोन खरीदते हैं या ₹50000 का उसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने की आवश्यकता जरूर है अब हम बात करते हैं की कौन सा स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना चाहिए जिससे स्क्रैच न हो और सस्ता एवं टिकाऊ हो:-

पहली बात तो यह है की कोई भी ग्लास चाहे वह गोरिल्ला ग्लास हो स्क्रैच होता है जब हमारे डिस्प्ले में रेत चली जाए तो | 
टेम्पर्ड ग्लास का उपयोग कर सकते हैं यह सस्ता होता है और इसके उपयोग से हमारी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करतें है एवं अधिक खर्च से बचा जा सकता है |

उसके पश्चात् आप प्लास्टिक का ग्लास का उपयोग कर सकते हैं ये और भी सस्ता होता है अब तो बहुत ऐसे स्मार्टफोन हैं जो खरीदने पर यह हमें फ्री में ही मिल जाता है |

गोरिल्ला ग्लास 7 की क्या खासियत है What is the specialty of Gorilla Glass 7

गोरिल्ला ग्लास 7 जिसका नाम विक्टस है यह एकदम लेटेस्ट वर्जन है और अत्यधिक खरोंच प्रतिरोधी भी है इसका निर्माण कोर्निंग कंपनी ने एल्युमिनोसिलिकेट के अलावा परमाणु जैसे इलेक्ट्रॉन, सोडियम इत्यादि से मिलकर बनाया है जो हमारे फोन को पूरी तरह से स्क्रैच होने से बचाता है एवं इसे बाकी गोरिल्ला ग्लास के वर्जन से पतला बनाया गया है जो हमारे फोन में लगने के पश्चात् फोन की सुंदरता बनी रहती है |

गोरिल्ला ग्लास पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs on Gorilla Glass

Q1. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास SR+ क्या है?

Ans - कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास SR+ वर्जन है जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था जो वियरेबल्स (पहनने योग्य) वाले डिवाइस के लिए बनाया गया था इसका उपयोग सबसे पहले सैमसंग गियर S3 स्मार्टवॉच में किया गया था |

Q2. हार्डनेस मापने वाली स्केल को क्या कहते हैं?

Ans - हार्डनेस मापने वाली स्केल को “Mohs scale of hardness” कहा जाता है, इस स्केल में जो सबसे ज्यादा मजबूत होगा उसका नंबर उतना ही अधिक होगा | इस स्केल के अनुसार गोरिल्ला ग्लास 6.5 स्केल तक की खरोंच सहन कर सकता है यानी की यदि गोरिल्ला ग्लास किसी ऐसे पदार्थ से टकराता है जिसकी हार्डनेस 6 या 6.5 है तो उसका स्क्रीन पर कोई असर नहीं होगा |

Q3. भारत में गोरिल्ला ग्लास के अलावा और कौन - सा ग्लास बनाया जाता है?

Ans - भारत में गोरिल्ला ग्लास के अलावा ड्रैगनटेल ग्लास बनाया जाता है जिसे आशी कंपनी बनाती है |

आपने क्या सीखा What have you learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की गोरिल्ला ग्लास क्या है, इसके कितने वर्जन आ चुके हैं इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात् आप यह समझ गए होंगे की गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन में किस चीज से हमारी स्क्रीन पर स्क्रैच हो सकती है |

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी | अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger