बताने की जरूरत नहीं कि ईमेल का दूसरा नाम जीमेल है, इंटरनेट की दुनिया के जुडें अधिकांश लोग अपनी ईमेल आईडी जीमेल पर ही बनाते हैं, ईमेल भेजने के लिये और पढने के लिये इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इंटरनेट का भी कोई भरोसा नहीं ना जाने कब कनैक्टविटी चली जाये और नेट बंद हो जाये। कोई बात नहीं जीमेल का इस्तेमाल ऑफलाइन यानि बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है?
use gmail without internet connection – बिना इंटरनेट यूज करें जीमेल
चूंकि जीमेल गूगल का प्रोडक्ट है इसलिये यह सुविधा भी केवल गूगल क्रोम ब्राउजर पर ही उपलब्ध है यानि अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करना होगा, अब आगे-
- जीमेल ऑफलाइन को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं, जिनके लिंक नीचे दिये गये हैं –
यह भी देखें – विण्डोज 7 में जोडिये स्टाइलिश क्रोम एप्प लॉन्चर
- एप और एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद क्रोम एप्लीकेशन को ओपन कीजिये।
- अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
- यहॉ आपसे जीमेल ऑफलाइन करने के लिये परमीशन मॉगी जायेगी, यहॉ Allow offline mail पर टिक कीजिये और Continue पर क्लिक कीजिये। याद रखिये ऐसा आप केवल अपने घरेलू कम्प्यूटर पर ही कीजिये किसी साइबर कैफे अौर किसी ऑफिस के कम्प्यूटर पर नहीं। ऐसा करने के आपकी सभी ईमेल सार्वजनिक हो सकती हैं।
- इसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी अपनी ईमेल को पढ सकते हैं।
- जीमेल ऑफ़लाइन की अनुमति देने पर आपके जीमेल डाटा को गूगल क्राेम में कुकी के तौर पर सेव कर लिया जायेगा।
यह भी जानें – कैसे काम करती है इन्टरनेट कुकी
Set up Gmail Offline in Chrome, Download Gmail Offline, Gmail Offline access, gmail work offline