अगर आपने गलती से जीमेल ऑफ़लाइन का यूज किसी साइबर कैफे या किसी पब्लिक कम्प्यूटर पर किया है तो आपकी सभी ईमेल सार्वजनिक हो सकती है यानि कोई भी व्यक्ति बिना किसी पासवर्ड के इन्हें देख सकता है, इसलिये सार्वजनिक कम्प्यूटर पर जीमेल अॉफलाइन का यूज ना करें, यदि गलती से आपने जीमेल ऑफलाइन किसी सार्वजनिक कम्प्यूटर पर इंस्टॉल कर दिया है और आप इसे बंद करना चाहते है तो इसका तरीका बहुत सरल है-
कैसे हटायें जीमेल ऑफ़लाइन डेटा ?
- जीमेल ऑफ़लाइन डेटा हटाना बहुत अासान है, अपने क्रोम बाउजर के एड्रेस बार में टाइप कीजिये chrome://settings/cookies और एंटर कीजिये।
- यहॉ आपको अपने ब्राउजर में सुरक्षित सभी कुकी फाइलें दिखाई दे जायेगीं।
- अब यहॉ दिये गये सर्च बाक्स में टाइप कीजिये mail.google.com।
- अब Remove all पर क्लिक कर दीजिये।
- इससे आपकी जीमेल ऑफ़लाइन से सम्बन्धित सभी कुकीज रिमूव हो जायेंगी।
यह भी जानिये – क्या होती है कुकी और कैसे काम करती है।
कैसे हटायें ब्राउजर से क्रोम एप्लिकेशन, क्रोम एक्सटेंशन ?
- क्रोम ब्राउजर के एड्रेस बार के नीचे दिये गये एप्स आइकन पर क्लिक कीजिये।
- जीमेल ऑफ़लाइन एप्लीकेशन की तो एप्स पर जाईये।
- जीमेल ऑफ़लाइन एप्लीकेशन पर राइट क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको Remove from Chrome का आप्शन दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक कीजिये और बस जीमेल अॉफलाइन बंद हो जायेगा।

uninstall gmail offline chrome, How to uninstall Offline, How to Install / Uninstall Google Offline, Cannot turn off Gmail Offline