टॉप 5 ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर – Top 5 Graphic Designing Software in Hindi

आज हर इंसान अपनी बनाई हुई चीज को आकर्षित दिखाना चाहता है जिसके लिए वह तरह-तरह के ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design) का उपयोग करता है जिससे उसके द्वारा बनाई हुई चीजें अच्‍छी दिखाई दे सकें, इसी तरह से कंप्यूटर में अच्छे ग्राफिक्स बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है जिससे बेहतरीन डिजाइन तैयार किए जाते हैं इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं Top 5 Graphic Designing Software जो वर्ल्ड वाइड मोस्ट पॉपुलर हैं के बारे में – टॉप 5 ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर Top 5 Graphic Designing Software in Hindi

टॉप 5 ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर - Top 5 Graphic Designing Software in Hindi

टॉप 5 ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर Top 5 Graphic Designing Software in Hindi

उदाहरण के लिए आप बैठने को तो पत्‍थर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं पर आप पत्‍थर पर न बैठकर कुर्सी पर ही बैठना पसंद करते हैं क्‍योंकि वो आरामदायक होती है, अब समय के साथ कुर्सीयों में डिजाइन आने लगी यानी कह सकते हैं कि डिजाइन एक Evolution है जो समय के साथ-साथ और निखरती जाती है अभी हम जानने वाले हैं कि आखिर ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design) क्‍या होता है और आप इसमें अपना कैरियर किस तरह बना सकते हैं और आखिर आपके लिए कौन से ग्राफिक डिजाइन (Graphic Design) के सॉफ्टवेयर उपयोगी हो सकते हैं

ग्राफिक डिजाइन क्‍या है (What is Graphic Design)

Graphic Designing कोई नई चीज नहीं है अगर मैं आपसे कहूं कि हजारों सालों से ग्राफिक डिजाइन का चलन रहा है तो गलत नहीं होगा, अब आप सोच रहे होंगे कि ग्राफिक डिजाइन क्या है, ग्राफिक डिजाइन किसी भी चीज को ग्राफिक या पिक्चर बनाकर कम्युनिकेट करने का जरिया होता है, आप बोल सकते हैं कि ये एक बात करने का तरीका होता है इसमें आप फोटोग्राॅफी या किन्हीं और चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं

आपने अक्सर पहाड़ों में देखा होगा कि पहले के समय में चित्रों को बनाकर कम्युनिकेशन किया जाता था वो भी एक तरह का ग्राफिक डिजाइन होता है, अगर आप अपने आसपास भी देखेंगे तो हर जगह आपको ग्राफिक डिजाइन दिखाई देगा आप उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे आपने कोई पैकेट का सामान खरीदा तो आपको उस पर जो कुछ बना हुआ दिखाई देगा वो ग्राफिक डिजाइन से होता है –

आप ग्राफिक डिजाइनर कब बन सकते हैं

अगर आपकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है और आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं पर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपको किस फील्ड में जाना चाहिए तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए आसान और बेहतर रास्‍ता साबित हो सकता है, क्योंकि आज के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल काम है फिर चाहे वो सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट हो

आज के समय मे ग्राफिक डिजाइन एक पॉपुलर कोर्स बनता जा रहा है क्योंकि आज हर तरह की मार्केटिंग में ग्राफिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, आज इसका स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है आज के समय में हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता होती है, ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके द्वारा आप किसी भी सामान की अच्छी से अच्छी पहचान व्यूअर तक पहुंचाते हैं

ग्राफिक डिजाइन में कैरियर

Career in Graphic Design आप ग्राफिक डिजाइनिंग को सीखकर अच्‍छी जगह पर अच्‍छी सैलरी पर काम कर सकते हैं जो आपके करियर को एक नयी ऊंचाई तक ले जाती है, एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में आप तीन तरह से रोजगार पा सकते हैं –

 1- Job

आप ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करके किसी भी कंपनी में काम करके आसानी से अपना करियर बना सकते हैं

2- Freelance

इसमें आपको ऑफिस जाने की समस्या नहीं होती है आप घर पर बैठकर क्लाइंट से बात करके उनके द्वारा दिए गए डिजाइन तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छी पहचान बनाने की जरूरत होती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके काम के बारे मे जान सकें और आपको प्रोजेक्ट दे सकें, आज के समय में Logo बनाने का काम या वेबसाइट बनाने का काम Freelance के द्वारा किए जाते हैं

3- Business

आप इसमें अपना ग्राफिक डिजाइनिंग का स्‍टूडियो खाेल सकते हैं लेकिन इसको करने से पहले आपको अनुभव की आवश्यकता होती है इससे आपको यह फायदा होगा कि आपके दूसरी कंपनियों के साथ अच्छे संबंध बन जाएंगे जिससे जैसे ही आप स्टूडियो खोलेंगे तो आपको आसानी से प्रोजेक्ट मिल सकते हैं और इससे आपको व्यापार में नुकसान होने का भी डर नहीं होता है

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए कौन से सॉफ्टवेयरों को सीखा जाएं तो आज मैं आपको ग्राफिक डिजाइन के टॉप 5 ऐसे सॉफ्टवेयर बताने वाला हूं जिनको सीखकर आप अपना करियर बना सकते हैं

टॉप 5 ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर

1- अडोब एंक्रोबेट रीडर (Adobe Acrobat Reader)

Adobe Reader Adobe द्वारा विकसित किया गया एक फ्री पीडीएफ रीडर है, जैसे अगर आपको किसी फाइल को पढना है तो आपको पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेयर की आवश्‍यकता होती है, अडोब रीडर ऐसा  सॉफ्टवेयर है जो पीडीएफ को पढने के काम में आता है इसकी सबसे बडी समस्‍या यह है कि इसका साइज बहुत बडा होता है और यह स्‍टार्ट होने में बहुत ज्‍यादा समय लेता है और अगर आपका कंप्‍यूटर पुराना है तो ये स्‍टार्ट होने में बहुत ज्‍यादा समय ले सकता है और यह सिस्‍टम में बहुत धीमे  काम करता है

अगर आप इसे अपने फोन में डाउनलोड करना चाहता है तो आप प्‍ले स्‍टोर से कर सकते हैं और अगर आप इसे अपने सिस्‍टम पर इंस्‍टॉल करना चाहते हैं तो आप Google Chrome से कर सकते हैं, Adobe Reader पर आप किसी भी तरह की पीडीएफ को आसानी से पढ सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसका Paid Version लेते हैं तो आप इसकी Premium Services का भी लाभ उठा सकते हैं

Adobe Acrobat का मुख्‍य काम किसी भी Document को Create करने का, उसे देखने का या फिर उसे एडिट करने का होता है, इसमें आसानी से Popular Documents को Import किया जा सकता है और उन्‍हें पीडीएफ में सेव किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें Scanner के आउटपुट को भी Import किया जा सकता है, इसमें किसी भी Paragraph या Image को मोडिफाई किया जा सकता है, Adobe Acrobat को सबसे पहली बार सन् 1993 में लॉन्‍च किया गया था

2- फोटोशॉप (Photoshop)

अगर आपके अंदर एक कलाकार छिपा है तो फोटोशॉप के अंदर आपके लिए अपार संभावनाएं छुपी हुई हैं आज दुनियाभर में लाखों लोग फोटोशॉप को सीखकर अलग-अलग प्रकार से Business कर रहे हैं और जिसकी वजह से उनकी अच्‍छी खासी कमाई भी हो रही है, फोटोशॉप को Adobe कंपनी के द्वारा बनाया गया है फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging के लिए इस्‍तेमाल होने वाला सबसे Popular Software है इसके माध्‍यम से अलग-अलग प्रकार से इमेज बनाई जा सकती है

फोटोशॉप ने आज Digital Imaging की दुनिया में ऐसी जगह बनाई हैं जो कोई दूसका सॉफ्टवेयर नहीं बना पाया है इसका सबसे बडा कारण इसकी Simple Navigation है इसमें जो Shortcuts इस्‍तेमाल होते हैं उनसे आप अपने काम को जल्‍दी कर सकते हैं, फोटोशॉप एक ग्राफिक और इमेजिंग सॉफ्टवेयर है इसको इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपके सिस्‍टम में Latest Window होनी चाहिए इसके अलावा आपके कंप्‍यूटर में RAM(Random Access Memory) भी अच्‍छी होनी चाहिए नहीं तो आपको सिस्‍टम Hang भी हो सकता है

अगर आप फोटोशॉप को सीखना चाहते हैं और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर बैठकर ये कोर्स कर सकते हैं

फोटोशॉप सीखने के लिए यहां क्लिक करें

3- कैनवा (Canva)

Canva एक ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है जिसकी मदद से आप ब्‍लॉग, सोशल मीडिया या किसी भी काम के लिए एक डिजाइन तैयार कर सकते हैं ये एक Cloud Application है जिसका इस्‍तेमाल करने के लिए इसे आपको डाउनलोड करने की आवश्‍यकता नहीं होती है यानी इसमें आप इंटरनेट के जरिए एक्‍सेस कर सकते हैं, Canva का इस्‍तेमाल करके आप किसी भी प्रकार की डिजाइन बना सकते हैं

अगर आप एक Blogger है तो आप अपने Blog के लिए इसमें Blog Post बना सकते हैं या फिर अगर आप एक Youtuber है तो आप Youtube के लिए Thumbnail भी बना सकते हैं इसके अलावा अगर आप किसी चीज का Advertisement करना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी Ad बना सकते हैं

Canva के फ्री और Paid दोनों तरह के प्‍लान होते हैं आप इसको फ्री में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं या फिर अगर आप इसका प्‍लान लेना चाहते हैं तो भी आप ले सकते हैं, Canva बिलकुल फ्री होता है पर हां अगर आप Canva Pro लेते हैं तो वो Paid होता है यानी अगर आप Pro Version का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको पैसे देने होते हैं, Canva Pro में फ्री Canva वर्जन से ज्‍यादा फीचर्स होते हैं जिसमें आप और ज्‍यादा अच्‍छे डिजाइन बना सकते हैं

4- अडोब इलेस्‍ट्रेटर (Adobe Illustrator)

Adobe Illustrator एक डिजाइन प्रोग्राम है जिसका इस्‍तेमाल आप डिजाइन बनाने के लिए कर सकते हैं, अगर आप Adobe Illustrator का नाम पहली बार सुन रहे हैं तो आप जान लें कि ये Adobe कंपनी का ग्राफिक डिजाइनिंग साफ्टवेयर है इसका उपयोग भी कोरल ड्रॉ की तरह ग्राफिक डिजाइनिंग करने के काम में आता है जैसे Visiting Card डि‍जाइन करना, बैनर डिजाइन करना इत्‍यादि

यह सॉफ्टवेयर पूरी दुनिया में बहुत ज्‍यादा उपयोग किया जाता है, Adobe Illustrator में वो सारे Tool मिल जाते हैं जिनकी आवश्‍यकता ग्राफिक डिजाइन के लिए आवश्‍यक होती है और यह सॉफ्टवेयर लगभग सभी फाइल Format को सपोर्ट करता है इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कम समय में बहुत अच्‍छी ग्राफिक डिजाइन तैयार की जा सकती है इस सॉफ्टवेयर को सीखना और इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान होता है

अगर आप इस सॉफ्टवेयर को चलाना सीख जाते हैं तो आप किसी भी तरह की डिजाइन को तैयार कर सकते हैं और अपने करियर को और अच्‍छा बना सकते हैं

5- कोरल ड्रॉ (Coral Draw)

कोरल ड्रॉ एक Vector Graphic Editor होता है जिसे कोरल Corporation के द्वारा बनाया गया था और मार्केट में Publish किया गया था ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे लाखों लोग पूरी दुनिया में इस्‍तेमाल कर रहे हैं, चाहे आप कोरल ड्रॉ को पहली बार इस्‍तेमाल कर रहे हैं या फिर आप एक Professional Designer है कोरल ड्रॉ आपके लिए बहुत अच्‍छा साबित हो सकता है

कोरल ड्रॉ का उपयोग फ्लैक्‍स डिजाइनिंग के लिए किया जाता है जैसे आप लोगों ने बुक तो जरूर देखी होगी उसके ऊपर जो डिजाइन बनाई जाती है वो कोरल ड्रॉ से बनायी जाती है, आज के समय में जितनी भी डिजाइन बनाई जा रही है उनमें से अधिकतर कोरल ड्राॅ से बनाई जा रही है, अगर आपको कोई बैनर बनाना है या कोई विजिटिंग कॉर्ड बनाना है या पेप्‍लेट का डिजाइन बनाना है तो भी आपको कोरल ड्रॉ का उपयोग करना होता है

कोरल ड्रॉ का उपयोग प्रिटिंग प्रेस में बहुत ज्‍यादा होता है, आपने अखबार में अक्‍सर देखा होगा उसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन और ऐड दिए जाते हैं ये सभी डिजाइन कोरल ड्रॉ के माध्‍यम से बनाए जाते हैं, अगर आप कोरल ड्रॉ कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अब कहीं भी जाने की आवश्‍यकता नहींं है आप अपने घर पर बैठकर ही इस कोर्स को कर सकते हैं

कोरल ड्रॉ को ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

आशा है मेरे द्वारा जो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग के टॉप 5 सॉफ्टवेयरों के बारे में जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमेंं आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि –

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें।

1 thought on “टॉप 5 ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर – Top 5 Graphic Designing Software in Hindi”

  1. Hello sir, I also wanted to start blogging but I have no idea how to write a good article and on what topic can do it, could you please help. Please contact me on my email ID “amitkauosik@gmail.com”.

    Thank you in advance 🙂

    Reply

Leave a Comment

Close Subscribe Card

Subscribe Newsletter

Subscriber On YouTube

My Big Guide
3.13M subscribers

My Mobile Guide
471K subscribers

Abhimanyu Bhardwaj
145K subscribers

My Computer Course
340K subscribers

My Buying Guide
13.1K subscribers

Graphic Gyan
8.81K subscribers

Only Excel
19.9K subscribers

CCC Guide
5.95K subscribers

PC Skill
5.66K subscribers

Follow On Other Social Media

On Facebook
42k followers

On Instagram
86k followers

On Twitter
1.5k followers

Start Learning Here

Learn Tips & Tricks

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology

Popular Tags

Main Menu

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology