Best Payment Apps In India In Hindi 2024

Best Payment Apps In India In Hindi – आज इंटरनेट इतना आगे बढ़ चूका है की हमारे सारे काम ऑनलाइन ही मोबाइल के जरिये हो जाती है चाहे वह कुछ ऑनलाइन ऑर्डर करना हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट करना हो ये सभी काम हम घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आज के समय में डिजिटल भुगतान की महत्ता काफी अधिक बढ़ चुकी है क्योंकि हमारा भारत एक डिजिटल युग की ओर बढ़ रहा है जिससे काम में सुविधाजनक और समय की बचत हो सके | आप सभी पेमेंट ऍप्स का उपयोग अवश्य ही करते होंगे उनके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है की UPI क्या है, एक पेमेंट ऍप्स के क्या – क्या फायदे हैं और उनका उपयोग कैसे करना है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में भारत में बेस्ट पेमेंट ऍप्स के बारे में बताऊंगा और इसके साथ ही इन सभी के क्या फायदे एवं नुकसान हैं उन सभी के बारे में भी जानकारियां दूंगा तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल है इसलिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – डिजिटल भुगतान को ऐसे रखें सुरक्षित

UPI ऍप्स क्या है What Is UPI App

UPI का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) है इसके माध्यम से ऑनलाइन पैसों का हस्तांतरित किया जाता है यानी की आप अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म से किसी अन्य व्यक्ति को बहुत ही आसानी से UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

UPI व्यक्तियों और व्यवसायों के बीच धन हस्तांतरित करने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करता है, मोबाइल नंबर के द्वारा, क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान को सक्षम बनाया जा सकता है |

आज भारत में बहुत सारे UPI ऍप्स हैं जिसमें से आप किसी का भी उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं तो आइये भारत में कुछ बेस्ट UPI ऍप्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं |

बेस्ट पेमेंट ऍप्स लिस्ट Best Payment Apps List In India

भारत में बहुत सारे पेमेंट ऍप्स हैं जिनमें शामिल है PhonePe, Google pay, Paytym, Amazon Pay, Cred इत्यादि इन सभी के अतिरिक्त और भी ऍप्स हैं आइये सभी के बारे में समझते हैं:-

1. Phone Pe

PhonePe भारत का सबसे बड़ा UPI ऍप्स है जिसका उपयोग सर्वाधिक किया जाता है, इसके मिलियंस में उपयोगकर्ता हैं, यह 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है | इस ऍप के माध्यम से बहुत ही आसानी से पैसों का हस्तांरित किया जा सकता है और इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है |

PhonePe बहुत सारी सुविधाओं के साथ आता है एवं इसके बहुत सारे फायदे हैं जैसे –

ग्राहक सेवा (Customer Service) – PhonePe बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करता है अगर आपको ऍप का उपयोग करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप 24/7 PhonePe के ग्राहक सेवा का लाभ उठा सकते हैं और अपनी परेशानियों का हल प्राप्त कर सकते हैं |

यूजर फ्रेंडली (User Friendly) – PhonePe काफी यूजर फ्रेंडली है यानी की उपयोगकर्ता के अनुकूल है और इस ऍप का उपयोग करना बहुत ही आसान है एवं इसे नेविगेट (चलाना) करना आसान है |

सुरक्षा (Security) – PhonePe आपके लेनदेन के लिए आपके डेटा को एन्क्रिप्ट रखता है और आपको सुरक्षा प्रदान करता है |

डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) – PhonePe ऍप आपको वॉलेट की सुविधा प्रदान करता है जिससे आप वॉलेट में अपने पैसे को संग्रहित कर सकते हैं और बिना किसी बैंक खाते विवरण के पैसों का हस्तांतरित कर सकते हैं |

एकाधिक भुगतान (Multiple Payments) – आप PhonePe के माध्यम से एक से अधिक भुगतान कर सकते हैं जैसे – बिजली का बिल, मोबाइल का बिल, रिचार्ज, लैंडलाइन का बिल, बीमा इत्यादि |

पुरस्कार (Rewards) – PhonePe ऍप में आप जितनी बार भी लेनदेन करते हैं तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है इसके साथ कैशबैक और कई सारे ऑफर्स भी मिलते हैं |

PhonePe ऍप के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे –

धनवापसी मुद्दा (Refund Issue) – अगर आप PhonePe ऍप के माध्यम से टिकट बुक करते हैं और फिर कैंसिल करते हैं तो रिफंड आने में समस्या हो सकती है |

तकनीकी बग (Technical Bug) – इस ऍप के माध्यम से लेनदेन करने पर कभी – कभी बहुत ही अधिक समय लग जाता है जिसके कारण इसमें तकनीकी बग की समस्या होती है |

वॉलेट ब्याज (Wallet Interest) – आपके PhonePe वॉलेट में अगर धनराशि संग्रहित है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देता है |

2. Google Pay –

Google Pay भारत का सबसे लोकप्रिय UPI ऍप है जिसे गूगल के द्वारा विकसित किया गया है इस ऍप के माध्यम से आप आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं यह उपयोगकर्ताओं को नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक का उपयोग करके एंड्रॉइड फोन, टेबलेट या स्मार्ट वॉच के जरिये ऑनलाइन एवं भौतिक स्टोर में पेमेंट करने की अनुमति देता है | सबसे पहले 2011 में गूगल वॉलेट लॉन्च किया गया और फिर 2018 में पूर्ण रूप से धन हस्तांतरित करने के लिए इस ऍप को Google Pay ऍप के नाम से लॉन्च किया गया |

Google Pay ऍप के बहुत सारे फायदे हैं जैसे –

सुरक्षा (Security) – Google Pay ऍप का उपयोग करना काफी सुरक्षित है क्योंकि यह विभिन्न सुरक्षा उपायों का उपयोग करता है जिससे हमारे डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहे |

भुगतान करना तेज (Fast Payment) – इस ऍप के माध्यम से भुगतान में तेजी होती है यानी की अगर आप किसी को पैसे भेजते हैं तो वह बहुत ही तेज गति से पैसे ट्रांसफर होते हैं |

संपर्क रहित भुगतान (Contactless Payment) – अपने फोन को टैप करके सम्पर्क रहित भुगतान वाले टर्मिनल डिवाइस में आसानी से और तेज भुगतान किया जा सकता है |

Google Pay ऍप के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे –

ग्राहक सेवा (Customer Service) – Google Pay ऍप की ग्राहक सेवा उतनी अच्छी नहीं है कभी – कभी कुछ चीजों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |

सीमित डिवाइस संगतता (Limited Device Compatibility) – Google Pay ऍप बहुत सी डिवाइस में आज भी संगत नहीं है इसका उपयोग केवल संगत ऑपरेटिंग सिस्टम वाले उपयोगकर्ता ही कर सकते हैं |

इंटरनेट कनेक्टिविटी (Internet Connectivity) – Google Pay ऍप से भुगतान करने के लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए |

3. BHIM UPI –

BHIM UPI का पूर्ण रूप भारत इंटरफेस फॉर मनी है यह एक पेमेंट ऍप है जिससे बहुत ही आसान और सरलता से पैसों का हस्तांतरित किया जाता है, इसकी शुरुआत 30 दिसंबर, 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किया गया था |

BHIM UPI के बहुत सारे फायदे हैं जैसे –

भाषा (Language) – BHIM UPI ऍप 20 से भी ज्यादा भाषाओं का समर्थन करता है |

सुरक्षा (Security) – इस ऍप को सरकार द्वारा निर्मित किया गया है जो अन्य UPI ऍप की तुलना में अधिक विश्सनीय माना जाता है |

यूजर फ्रेंडली (User Friendly) – इस ऍप को उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजाइन किया गया है जिससे इसका उपयोग करना काफी आसान है अगर आप पहली बार इस ऍप का उपयोग कर रहे हैं तो इसे नेविगेट (चलाना) करना काफी आसान है |

उपलब्धता (Availability) – इस ऍप में आप 24/7 सेवा का लाभ उठा सकते हैं यानी की सप्ताहांत और छुट्टियों में भी पैसों का हस्तांतरित किया जा सकता है केवल आपातकालीन स्थिति को छोड़कर |

संगतता (Compatibility) – यह ऍप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ संगत है |

रेटिंग (Rating) – इस ऍप की अगर रेटिंग की बात करें तो Apple App Store पर 4.5 स्टार और Google Play Store पर 4.2 स्टार है |

BHIM UPI ऍप के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे –

वॉलेट (Wallet) – BHIM ऍप में आपको वॉलेट की सुविधा नहीं मिलती है |

लिंक बैंक खाता (Link Bank Account) – BHIM ऍप में अभी केवल एक ही बैंक खाते को लिंक किया जा सकता है |

BHIM ऍप से सम्बन्धित और भी जानकारी के लिए दैनिक भास्कर (यहां क्लिक करें) जो की हिंदी न्यूज वेबसाइट है से प्राप्त कर सकते हैं |

कौन सा UPI ऍप बेस्ट है Which UPI App Is Best

कौन सा UPI ऍप बेस्ट है इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंतिम तक अवश्य देखें |

Note – पेमेंट ऍप्स के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए हिंदी न्यूज navbharattimes (यहां क्लिक करें) वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें – भीम ऐप जरूर जाने ये बातें

भुगतान ऐप्स पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Payment Apps

Q1. किस UPI ऐप की सीमा सबसे अधिक है?

Ans – Google Pay और Phone Pe ये दोनों UPI ऍप्स की सीमा सबसे अधिक है इन दोनों ऍप्स के माध्यम से प्रतिदिन ₹1 लाख तक लेनदेन किया जा सकता है |

Q2. क्या Google Pay मुफ्त है?

Ans – हाँ, Google Pay ऍप का उपयोग करना मुफ्त है इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान में जैसे – दुकानों में भुगतान करना, पैसे भेजना और प्राप्त करना, बिलों का भुगतान इत्यादि के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की UPI ऍप क्या है और भारत में बेस्ट पेमेंट ऍप्स कौन – कौन से हैं इत्यादि तो पैसों का ट्रासंफर करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो या फिर किसी भी प्रकार का कोई भुगतान करना हो तो UPI ऍप्स के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है | आज अधिकतर पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाता है एक बेहतर UPI ऍप्स का चुनाव करने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता है सुरक्षा और दूसरी की वह ऍप कितने समय में भुगतान करती हों |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी बेस्ट पेमेंट ऍप्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card