इंडस ऐपस्टोर क्या है What Is Indus Appstore In Hindi 2024

Indus Appstore :- भारत आज तकनीकी क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चूका है और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश लगातार जारी है और उन्हें प्रेरित किया जा रहा है जिससे लोग स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करें |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अभी हाल में ही भारत ने एक स्वदेशी App Store को लॉन्च किया है जिसका नाम है Indus App Store यह भारत का अपना खुद का App स्टोर है जहां से आप ऍप्स को डाउनलोड कर सकते हैं | हम सभी अपने मोबाइल में जितने भी ऍप्स का इस्तेमाल करते हैं वह सभी या तो Google Play Store (जो की Google द्वारा विकसित किया गया है) या फिर Apple App Store (जो की Apple के द्वारा विकसित किया गया है) से डाउनलोड करते हैं किन्तु कुछ भारतीय ऍप्स इसमें मौजूद ना होने की वजह से उन ऍप्स को हम डाउनलोड नहीं कर पाते हैं |

भारत के इस App Store के होने से कई सारे फायदे हैं जिन्हें हम इस आर्टिकल में समझेंगे तो आज इस लेख में हम जानेंगे की Indus Appstore क्या है, यह कैसे काम करेगा और इसमें कितने ऍप्स मौजूद हैं इत्यादि तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे जानना अतिआवश्यक है इसलिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें जहां आपको इससे सम्बन्धित बहुत सी जानकारियां दी जाएँगी |

यह भी पढ़ें – Best Payment Apps In India In Hindi 2024

Table of Contents

इंडस ऐपस्टोर क्या है What Is Indus Appstore

इंडस ऐपस्टोर एक ऐसा ऐप स्टोर है जिसे भारतीय लोगों के लिए बनाया गया है जहां पर आप कई भारतीय ऐप और इसके अलावा भी आप कई सारे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं यह भारत का अपना ऐप स्टोर है जिसे PhonePe ने 21 फरवरी 2024 को लॉन्च किया था |

यह ऐप स्टोर अभी केवल एंड्रॉइड मोबाइल में ही उपलब्ध है, यह Google Play Store का एक विकल्प है जहां पर कुछ ऍप्स Google Play Store पर न होने से आप Indus Appstore से डाउनलोड कर सकते हैं | इंडस ऐपस्टोर के बारे में पहली बार PhonePe ने 2023 में घोषणा की थी जब इसकी शुरुआत की गयी तो उस समय इसमें लगभग 1 लाख से अधिक ऍप्स मौजूद किये गए थे किन्तु अभी इसमें 2 लाख से भी अधिक ऍप्स मौजूद हैं |

इंडस ऐपस्टोर की क्या विशेषताएं हैं What Are The Features Of Indus Appstore

इंडस ऐपस्टोर की कई सारी विशेषताएं हैं जो इसे और भी खास बनाती है जैसे :-

कई भाषाओं का समर्थन (Multiple Languages Support) –

इस ऐप में हिंदी, अंग्रेजी सहित लगभग 22 भाषाओं का उपयोग किया गया है आप जिस भाषा का उपयोग करते हैं उसी भाषा में इस ऐप को चला सकते हैं |

विभिन्न प्रकार के ऍप्स (Different Types Of Apps) –

इस ऐपस्टोर में कई सारे तरह – तरह के ऍप्स मौजूद हैं अभी इसमें लगभग 2 लाख से भी ज्यादा ऍप्स मौजूद हैं इसके साथ ही इसमें कई बड़े – बड़े ऍप्स जैसे – Swiggy, Zomato, Disney+Hotstar, Mintra, Dominos Pizza इत्यादि ये सभी लोकप्रिय ऍप्स इसमें दिए गए हैं जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

ग्राहक सहायता (Customer Support) –

इस ऐपस्टोर में कोई भी समस्या होने पर 24/7 दिन ग्राहक सहायता के लिए टीम मौजूद रहती है जिससे कभी भी आपको समस्या आने पर ग्राहक सेवा से बात करके अपनी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं |

मुफ्त कमीशन (Free Commission) –

ऐपस्टोर में डेवलपर के लिए ऐप को उपलोड करने के लिए अभी 1 वर्ष तक कोई शुल्क नहीं लेगा उसके बाद इसमें इसमें वार्षिक शुल्क लेना शुरू कर दिया जायेगा |

डेटा सुरक्षा (Data Security) –

इंडस ऐपस्टोर में डेटा की सुरक्षा और गोपनीय सम्बंधित जानकारियों को पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रखा जाता है और डेटा की सुरक्षा और उपयोगकर्ताओं एवं डेवलपर की गोपनीय जानकारियों को सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सुरक्षा का उपयोग किया जाता है |

इंडस ऐपस्टोर के दुष्प्रभाव Side Effects Of Indus Appstore

इंडस ऐपस्टोर के फायदों के साथ इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं जो उपयोगकर्ताओं और डेवलपर के लिए निराशा का कारण बन सकती है तो आइये जानते हैं इनके कुछ दुष्प्रभावों के बारे में :-

सिमित ऍप्स (Limited Apps) – अभी इंडस ऐपस्टोर में सिमित ऍप्स ही मौजूद हैं क्योंकि यह ऐपस्टोर अपेक्षाकृत अभी नया है |

प्रतिस्पर्धा (Competition) – इंडस ऐपस्टोर गूगल प्ले स्टोर का प्रतियोगी है जो की एक बड़े पैमाने पर उपयोगकर्ताओं और डेवलपर में अपनी पकड़ बनाये रखा है ऐसे में इंडस ऐपस्टोर अभी नया है और बड़े पैमाने पर इसका उपयोग करने के लिए अभी इसमें बहुत से विकसित करने की जरुरत है और बड़े क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं के उपयोग करने में अभी इसमें समय भी लग सकता है |

Note – इंडस ऐपस्टोर के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए हिंदी न्यूज की वेबसाइट prabhatkhabar.com (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं |

इंडस ऐपस्टोर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs on Indus Appstore

Q1. क्या इंडस ऐपस्टोर का उपयोग करना सुरक्षित है?

Ans – हाँ, इंडस ऐपस्टोर का उपयोग करना डेवलपर्स और उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए सुरक्षित है |

Q2. मैं इंडस ऐपस्टोर का उपयोग किन प्लेटफार्मों पर कर सकता/सकती हूं?

Ans – अभी इंडस ऐपस्टोर का उपयोग केवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ही किया जा सकता है, इस ऐप स्टोर को डेवलपर प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया था यानी की इंडस ऐपस्टोर एक वेब-आधारित डेवलपर प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है। जिससे डेवलपर इसका उपयोग अपने ऐप्स को रजिस्टर करने, प्रबंधित करने और अपलोड करने के लिए कर सकते हैं |

Q3. इंडस ऐपस्टोर का मालिक कौन है?

Ans – इंडस ऐपस्टोर का मालिक PhonePe है जो की भारत में एक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म है और PhonePe वॉलमार्ट इंक की सहायक कंपनी है |

Q4. क्या इंडस ऐपस्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स में कोई वायरस या मैलवेयर होगा?

Ans – नहीं, इंडस ऐपस्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स में कोई वायरस या मैलवेयर का खतरा नहीं होगा क्योंकि इस ऐप स्टोर को साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा कठोर सुरक्षा जांचा जाता है | इसके अतिरिक्त अगर कोई डेवलपर ऐप स्टोर में मैलवेयर युक्त (किसी सॉफ्टवेयर, ऐप या फाइल में मैलवेयर मौजूद होना) ऐप अपलोड करता है तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएग आया फिर उसके ऐप को हटा दिया जायेगा |

Q5. इंडस ऐपस्टोर कब लॉन्च किया गया?

Ans – इंडस ऐपस्टोर को 21 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया किन्तु इसकी घोषणा PhonePe के द्वारा 23 सितम्बर 2023 में की गयी थी |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की इंडस ऐपस्टोर क्या है इसकी क्या विशेषतायें हैं इत्यादि तो अभी इंडस ऐपस्टोर को और भी अधिक विकसित किया जा रहा है और जब इसे बड़े पैमाने पर उपयोग किया जायेगा तो भारतीय डेवेलपर्स और उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी | खासकर डेवलपर्स के लिए क्योंकि हो सकता है भविष्य में डेवलपर को अपने ऐप अपलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की तुलना में कम शुल्क देने पड़े और उपयोगकर्ता और भी अत्यधिक ऍप्स मुख रूप से भारतीय ऍप्स का उपयोग बड़े पैमाने पर कर सके |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Indus Appstore के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card