To-Do List Apps – आज के इस तकनीकी दौर में हमारे काम को आसान बनाने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन इत्यादि हैं जिससे हम अपने काम को समय पर पूरा कर सकें पहले जब टेक्नोलॉजी जैसे की मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि का आविष्कार नहीं किया गया था तब लोग अपने दिन भर के कामों को एक नोटबुक में लिखते थे की कब कौन सा काम करना है जिससे याद रहे |
किन्तु अब इन सब चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ती जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया गया हमें हमारे काम की परेशानियों की समस्या कम होती गयी | आज बहुत सारे To-Do लिस्ट ऍप्स हैं जिससे आप दिनभर के कामों को इन ऍप्स में लिस्ट कर सकते हैं और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं जिससे आपको समय पर नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की To-Do लिस्ट ऍप्स क्या है, इसके क्या फायदे हैं, 2024 में सबसे बेस्ट To-Do लिस्ट ऍप्स कौन – कौन से हैं और एक बेहतर To-Do लिस्ट ऍप्स का चुनाव कैसे करें इत्यादि तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे जानना अतिआवश्यक है इसलिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
यह भी पढ़ें – Microsoft Office के 7 बेमिसाल Alternatives
टू-डू लिस्ट ऐप क्या है What Is To-Do List App
टू-डू लिस्ट को हिंदी में (करने के लिए) यानी की कोई काम को करने की एक सूची को कहा जाता है यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें आप अपने दिनभर के कामों की सूची को तैयार कर और प्रबंधित कर सकते हैं |
टू-डू लिस्ट ऐप में आप उन कार्यों की सूची को तैयार कर सकते हैं जिन्हें आपको पूरा करना हो या आपको वो चीजें याद ना रहती हो जैसे – कोई वस्तु या सामान खरीदना, अपने ऑनलाइन कार्यों को लिस्ट करना की कौन से कार्य को को कब – कब करना है, अपने टू-डू सूचियों को किसी अन्य के साथ या अपने टीम के साथ शेयर करना इत्यादि |
इसके अतिरिक्त भी आप अपने बहुत से कार्यों को टू-डू ऐप में सूचीबद्ध कर सकते हैं आगे हम इसके विशेषताओं को समझेंगे जिससे की आपको टू-डू लिस्ट के बारे में अच्छे से समझ आ जाये |
बेस्ट टू-डू ऍप्स लिस्ट Best To-Do List Apps
आज बहुत सारे टू-डू लिस्ट ऐप हैं जिसका उपयोग करके अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं और इनमें से कुछ ऍप्स जटिल और कुछ उपयोग करने में आसान हैं अतः सभी ऍप्स की अपनी – अपनी विशेषताएं हैं तो आइये 2024 में बेस्ट टू-डू ऍप्स के बारे में समझते हैं :-
1. Microsoft To Do
माइक्रोसॉफ्ट टू-डू एक बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन है इसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा 2017 में शुरू किया गया था अब इसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन का उपयोग करना बिल्कुल मुफ्त है और आप इसे किसी भी डिवाइस जैसे – एंड्रॉइड, आईओएस, डेस्कटॉप इत्यादि से एक्सेस कर सकते हैं | यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही सरल तरीके से आपके कार्यों को व्यवस्थित और प्रबंधित करने की अनुमति देता है, माइक्रोसॉफ्ट टू-डू की मुख्य विशेषताओं में शामिल है :-
माइक्रोसॉफ्ट टू-डू की विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसमें अलग – अलग कैटेगरी में फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप जिस तरह के काम को प्रबंधित या लिस्ट करना चाहते हैं उन कैटेगरी को चुन कर लिस्ट कर सकते हैं तो आइये एक – एक करके सभी फीचर्स के बारे में समझते हैं :-
- My Day – इसमें आप अपने दिन भर के कामों को लिस्ट कर सकते हैं जैसे – घर के कोई काम, दिन भर में आपको कौन – कौन से काम करने हैं इत्यादि इन सभी को लिस्ट कर सकते हैं Date सेट कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं इससे आपको आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन मिलेगा |
- Important – जैसा की नाम से ही पता चल रहा है Important यानी की इस फीचर में आप अपने सबसे महत्वपूर्ण कार्यों को लिस्ट कर सकते हैं यह फीचर उन लोगो के लिए है जिनके पास बहुत ही अत्यधिक कार्य होते हैं और उनमें से कुछ कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं तो उन कार्यों को सूचीबद्ध कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त Important फीचर में सूचीबद्ध किये गए कार्यों को अलग दृश्य में ही फिल्टर किया जाता है जिससे आप आसानी से ढूंढ सकते हैं |
- Planned – यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट टू-डू में काफी महत्वपूर्ण है और काफी उपयोगी भी इस फीचर में आप भविष्य के कार्यों को लिस्ट कर सकते हैं यानी की आपको अगले दिन या फिर भविष्य में कौन – कौन से कार्यों को करना है उन्हें शेड्यूल कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त इसमें लिस्ट किये गए कार्यों को My Day फीचर के साथ मैन्युअली जोड़ सकते हैं |
- Assigned To Me – इस फीचर में आप अपने टीम के साथ कार्यों को साझा कर सकते हैं और उन्हें ट्रैक कर सकते हैं यह फीचर उन लोगों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है जो अपने टीम को या दूसरे को कोई कार्य सौंपना चाहते हैं |
- Tasks – इस फीचर में आप अपने कार्यों की एक सूची बना सकते हैं, डेडलाइन सेट कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं इत्यादि सरल शब्दों में कहें तो यह फीचर एक बहुमुखी रूप में कार्य करता है यानी की इसमें आप अपने सभी तरह के कार्यों की अलग – अलग सूची तैयार करके लिस्ट कर सकते हैं |
माइक्रोसॉफ्ट टू-डू में खाता कैसे बनायें
माइक्रोसॉफ्ट टू-डू में खाता बनाना बहुत ही आसान है आप इसकी ऑफिसियल साइट https://to-do.office.com/tasks/. पर जाकर वेब में खाता बना सकते हैं और अपने मोबाइल में इसके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके खाता बना सकते हैं तो आइये मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट टू-डू में खाता कैसे बनाएं के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं :-
Step 1. सबसे पहले Play स्टोर पर जाएं उसके बाद सर्च बार में “Microsoft To Do” सर्च करें उसके बाद इसे इंस्टॉल करें |
Step 2 – उसके बाद फिर आपको इसमें “Sign in” करना है किन्तु यहां पर आपको इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Microsoft का अकाउंट होना चाहिए तो इसके लिए आपको “Don’t have a Microsoft account” पर क्लिक करना है |
Step 3 – उसके बाद आपके पास जो ईमेल एड्रेस है उसे डालें और फिर “Next” बटन पर क्लिक कर दें |
Step 4 – उसके बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना है यहां ध्यान रहे की एक मजबूत पासवर्ड ही बनाएं उसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर दें |
Step 5 – उसके बाद फिर आपको अपना First Name और Last Name डालना है ये डालने के पश्चात् “Next” बटन पर क्लिक कर दें |
Step 6 – फिर आपको अपनी Country का चुनाव करना है उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है ये जानकारियां भरने के बाद “Next” बटन पर क्लिक कर दें |
Step 7 – उसके बाद आपने जो ईमेल आईडी डाली थी उसमें आपके ईमेल पर एक कोड भेजा जायेगा जो उस कोड को आपको यहां इंटर करना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है |
Step 8 – फिर आपके सामने एक Puzzel आएगा जिसे Solve करने के पश्चात् “Submit” बटन पर क्लिक करना है |
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट टू-डू का उपयोग कर सकते हैं और अपने कार्यों को लिस्ट कर सकते हैं |
2. Todoist
Todoist एक मुफ्त To-Do लिस्ट एप्लीकेशन है जिसे 2007 में लॉन्च किया गया था इसका उपयोग करना काफी आसान है और आप इसमें अपने कार्यों को लिस्ट कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, कार्यों को दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं इत्यादि ये सब कार्य आप इस एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त इसमें और भी मौजूद फीचर्स के बारे में समझते हैं :-
- इसमें आप बहुत तरह के कार्यों की एक सूची तैयार कर सकते हैं जैसे – आपके घर के काम से जुड़े, व्यक्तिगत काम के लिए, ऑफिस वर्क के लिए इत्यादि |
- इसमें आप अपने बहुत बड़े कार्यों को छोटे कार्यों में तोड़कर सहेज सकते हैं |
- इसमें अभी 2024 में नयी विशेषताएं शामिल की गयी है जो की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से जुड़ी है इसकी मदद से इसमें आपकी समयसीमा के आधार पर आपके दैनिक कार्यों का सुझाव दे सकता है |
- इसमें आप अपने कार्यों को अपने टीम के साथ या फिर दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं और कार्यों की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं |
- इसमें डेडलाइन और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं जिसकी मदद से आपको यह याद दिलाएगा की आपको कौन से कार्य कब करना है, एक नोटिफिकेशन के द्वारा |
- इसे लगभग आप सभी प्लेटफार्मों से एक्सेस कर सकते हैं जैसे – वेब, एंड्रॉइड, iOS, macOS इत्यादि |
3. Google Tasks
Google Tasks गूगल द्वारा विकसित एक कार्य प्रबंधन एप्लीकेशन है जिसे 2018 में मोबाइल ऐप के लिए पूर्ण रूप से लॉन्च किया गया था, इस ऐप में आप अपने सभी कार्यों को लिस्ट कर सकते हैं और उन्हें व्यवस्थित एवं प्रबंधित कर सकते हैं | Google Tasks को आप डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं और अपने कार्यों को देख एवं उनमें बदलाव कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन का उपयोग करना बहुत ही आसान है और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है एवं इस एप्लीकेशन का उपयोग करना बिलकुल मुफ्त है | आइये इसके फीचर्स के बारे में समझते हैं :-
- आप इसमें आसानी से और बहुत ही तीव्र से अपने कार्यों को जोड़ सकते हैं |
- Google Tasks में लिस्ट किये गए कार्यों को बहुत ही सरलता से अन्य डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं |
- इसमें आप अपने कार्यों को अलग – अलग केटेगरी में लिस्ट कर सकते हैं जिससे आप अपने कार्यों को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं |
- इसमें आप अपने भविष्य में करने के लिए कार्यों को एक निश्चित तिथि और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं |
- आपने जो भी कार्य Complete कर लिया है उसे आसानी से हटा सकते हैं |
- Google Tasks को आप गूगल के अन्य प्रोडक्ट में भी उपयोग कर सकते हैं जैसे – Gmail, Google कैलेंडर, Google Assistant, Google Workspace इत्यादि |
- Google Tasks में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको केवल अपने मोबाइल के Play Store में इस ऐप को डाउनलोड करना है और Get Started पर क्लिक करके अपने कार्यों को लिस्ट करना शुरू करें |
सर्वश्रेष्ठ टू-डू सूची ऐप्स कैसे चुनें How To Choose Best To-Do List Apps
आज बहुत सारे टू-डू सूची ऐप्स मौजूद हैं जिससे एक बेहतर ऍप्स का चुनाव कर पाना काफी मुश्किल है इसलिए यहां मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आपको एक सर्वश्रेष्ठ टू-डू सूची ऐप्स का चुनाव करने में आपको काफी सहायता मिलेंगी |
- सबसे पहले आप यह देखें की आपको किस तरह के फीचर्स अपने कार्यों को लिस्ट करने के लिए चाहिए क्योंकि बहुत से ऐप मुफ्त में बेसिक फीचर्स ही प्रोवाइड करते हैं अगर आपको केवल एक साधारण से चेकलिस्ट बनाना है फिर अपने घर के कामों के लिए लिस्ट बनाकर रखना चाहते हैं तो मुफ्त में प्रदान की जाने वाली टू-डू लिस्ट ऍप्स का चुनाव करें और अगर आप अपने बिजनेस के लिए कार्यों को लिस्ट करना चाहते हैं तो ऍप्स के पेड वर्जन की ओर ध्यान दे सकते हैं |
- दूसरा यह देखें की ऍप्स का यूजर इंटरफेस कैसा है जैसे – ऍप्स का उपयोग करना आसान है या नहीं और उसमें लिस्ट किये गए कार्यों को आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है या नहीं इन सब चीजों पर ध्यान अवश्य दें |
- तीसरा यह देखें की आप आसानी से ऍप्स को किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं या नहीं जैसे – मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप इत्यादि |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की टू-डू लिस्ट ऍप्स क्या है, 2024 में सबसे बेस्ट टू-डू लिस्ट ऍप्स कौन – कौन से हैं और एक बेहतर टू-डू लिस्ट ऍप्स का चुनाव कैसे करें इत्यादि | एक टू-डू सूची ऐप्स आज हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन होने की वजह से हमारे काम का Pressure काफी अत्यधिक रहता है और हमें बहुत सारे कार्य करने होते हैं जिसकी वजह कुछ – कुछ कार्यों को हम भूल जाते हैं जिससे यह ऍप्स हमें उन सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में हमारी मदद करता है |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Free To-Do List Apps के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !