Best PDF Readers For Android In Hindi 2024

PDF Readers For Android:- क्या आप उन लोगों में से हैं जो अपने पढ़ाई और काम के लिए हमेशा पीडीएफ फाइलों का उपयोग करते हैं ? आज दुनिया भर में बिलियन में पीडीएफ फाइलों का उपयोग किया जाता है, पीडीएफ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है, यह एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है जिसे आप किसी भी दस्तावेजों को छोटे साइज में कन्वर्ट करके अपने मोबाइल में देख सकते हैं और किसी अन्य के साथ साझा कर सकते हैं |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


किन्तु यहां एक समस्या उत्पन्न होती है की किसी को भी पीडीएफ फाइल भेजने पर उसे कैसे खोलना और पढ़ना है तो यहीं पर बात आती है एक पीडीएफ रीडर ऐप की जिसकी मदद से आप किसी भी पीडीएफ फाइलों को खोल और पढ़ सकते हैं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की पीडीएफ रीडर क्या है, कौन – कौन से ऐप मौजूद हैं जिसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकता है और इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है क्योंकि बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जिन्हें एक बेहतर पीडीएफ रीडर ऐप के बारे में जानकारी होती है तो इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें जहां पर आपको बहुत सी जानकारियां मिलेंगी |

यह भी पढ़ें – पीडीएफ फाइल क्या है – What is a PDF file in Hindi

पीडीएफ रीडर क्या है What Is PDF Reader

पीडीएफ रीडर एक प्रकार का मोबाइल ऐप या सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से पीडीएफ फाइलों को देख, पढ़, एडिट और शेयर कर सकते हैं इसके अतिरिक्त पीडीएफ रीडर फाइलों को आसानी से नेविगेट (फाइलों को प्रबंधित करना) करने की सुविधा प्रदान करता है और उपयोगकर्ताओं को प्रिंट करने की भी अनुमति प्रदान करता है |

आप पीडीएफ रीडर ऐप की मदद से कई सारी चीजें कर सकते हैं जैसे – PDF फाइल को खोलना , उसे पढ़ना, ज़ूम इन और आउट करना (जिससे टेक्स्ट और इमेज को स्पष्ट रूप से देखा जा सके), प्रिंट करना, PDF फाइलों को अन्य फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट करना, एनोटेशन करना यानी की दस्तावेजों पर हाइलाइट्स, नोट्स और आकृतियां जोड़ने की अनुमति देता है |

पीडीएफ रीडर के इतिहास की बात करें तो सबसे पहले 1990 के दशक में Adobe ने अपना पहला पीडीएफ रीडर ऐप की शुरुआत की जिसका नाम है Adobe Acrobat Reader उसके बाद 2000 के दशक में पीडीएफ रीडर काफी तेजी से लोकप्रिय होते गए और उनमें लगातार विकसित होता गया आज मार्केट में कई सारे निःशुल्क पीडीएफ रीडर ऐप मौजूद हैं जो लोगों को उन्नत सुविधाएं प्रदान करते हैं |

एंड्रॉइड के लिए बेस्ट पीडीएफ रीडर लिस्ट Best PDF Readers For Android List

आज मार्केट में कई सारे पीडीएफ रीडर ऐप मौजूद हैं किन्तु मैं आपको यहां पर एंड्रॉइड के लिए बेस्ट पीडीएफ रीडर के बारे में बताऊंगा जिसका आप मुफ्त में भी उपयोग कर सकते हैं तो आइये एक – एक करके सभी ऍप्स के बारे में समझते हैं :-

1. Adobe Acrobat Reader

Adobe Acrobat Reader एक मुफ्त पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन है जिसका दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है इसका सबसे पहला संस्करण 1993 में जारी किया गया था इसके बाद से इसमें कई सारे फीचर्स जोड़े गए और इसे और भी विकसित किया गया | इस ऐप में आप अपने पीडीएफ फाइलों को देख, पढ़ और प्रिंट इत्यादि कार्यों को कर सकते हैं इसमें निःशुल्क में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-

  • इसमें आपको 5 Gb का मुफ्त स्टोरेज मिलता है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन Adobe Acrobat Reader में फाइलों को स्टोर कर सकते हैं और किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं |
  • Adobe पीडीएफ रीडर के मुफ्त संस्करण में आप पीडीएफ को देख और उसे प्रिंट कर सकते हैं इसके अतिरिक्त फाइलों जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं |
  • किसी अन्य के साथ पीडीएफ फाइलों को एक लिंक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और उसकी समीक्षा कर सकते हैं इसके अतिरक्त किसी उपयोगकर्ता को भेजे गए पीडीएफ फाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के फाइल को देख सकते हैं और उनमें टिप्पणियां कर सकते हैं |
  • इस ऐप का उपयोग आप लगभग सबसे प्लेटफार्मों में कर सकते हैं जैसे – वेब, एंड्रॉइड, आईओएस, टैबलेट इत्यादि |
  • एडोब एक्रोबैट रीडर में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको केवल अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है उसके बाद Adobe Acrobat Reader सर्च करना है फिर आपको इसे इनस्टॉल करना है उसके बाद Sign Up करने के लिए आपके सामने कई विकल्प आएंगे आप जिससे Sign Up करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें | इस तरह से आप बहुत ही आसानी से इसमें अकाउंट क्रिएट करके इसका उपयोग कर सकते हैं और और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है |

Note – किन्तु यहां एक बात और ध्यान देने वाली है की Adobe के मुफ्त संस्करण में आपको बहुत ही सिमित फीचर्स मिलते हैं अगर आप ऊपर बताये गए फीचर्स के अंदर ही पीडीएफ फाइल का उपयोग करते हैं तो मुफ्त में इस ऐप का उपयोग आपके लिए एक सही विकल्प होगा |

किन्तु अगर आप इसके अतिरिक्त जैसे की पीडीएफ फाइलों को एडिट करना, छवियां जोड़ना इत्यादि कार्यों को करना चाहते हैं तो इसके पेड संस्करण को आपको लेना पड़ेगा |

Adobe Acrobat Reader – Download

2. PDFelement

PDFelement एक बेहतर पीडीएफ रीडर ऐप है इसका उपयोग आप अपने मोबाइल पर मुफ्त में कर सकते हैं इसे Wondershare Technology द्वारा 2014 में जारी किया गया था इसके बाद से इसमें और भी कई सारे बदलाव किये गए और कई सारे फीचर्स जोड़े गए | इसके मुफ्त संस्करण में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-

  • PDFelement के मुफ्त संस्करण में आप पीडीएफ फाइलों को एडिट कर सकते हैं, इमेज, टेक्स्ट, साइज, फॉन्ट स्टाइल, कलर में बदलाव इत्यादि कार्य कर सकते हैं |
  • पीडीएफ फाइलों को हाई क्वालिटी में अन्य फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे – Word, Excel, PNG, JPG इत्यादि |
  • आप पीडीएफ फाइलों को व्यवस्थित कर सकते हैं यानी की पीडीएफ पृष्ठों को मर्ज कर सकते हैं, रोटेट कर सकते हैं और फाइल के आकार को कम कर सकते हैं इत्यादि |
  • PDFelement के ऐप में एक OCR फीचर्स दिया गया है जिसकी सहायता से आप पीडीएफ में मौजूद टेक्स्ट को पहचान सकते हैं और स्कैन की गई पीडीएफ को एडिट और खोज सकते हैं |
  • आप एनोटेशन कर सकते हैं यानी की पीडीएफ फाइलों में हाइलाइटिंग और टिप्पणियां जोड़ सकते हैं इसके अतिरिक्त कुछ सरल आकृतियां भी बना सकते हैं |

PDFelement – Download

3. OfficeSuite

OfficeSuite एक बहुत ही बढ़िया एंड्रॉइड पीडीएफ रीडर ऐप है इसे MobiSystems द्वारा 2004 में सबसे पहले Palm Os मोबाइल पर विकसित किया गया था उसके बाद धीरे – धीरे इसे लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी कर दिया गया इसलिए इसे एक क्रॉस-प्लेटफॉर्म कहते हैं |

क्रॉस-प्लेटफॉर्म का अर्थ एक ऐसे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन से है जो लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इस एप्लीकेशन में आप अपने पीडीएफ फाइलों को देख, पढ़ और सम्पादित कर सकते हैं इसके अलावा यह एप्लीकेशन एक कम्पलीट ऑफिस वर्क सुइट है यानी की इसमें आप वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट बनाना, प्रेजेंटेशन क्रिएट करना इत्यादि कार्यों को भी कर सकते हैं |

इस ऐप का उपयोग आप मुफ्त में भी कर सकते हैं अतः इसके मुफ्त संस्करण में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे :-

  • यह एप्लीकेशन हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं का समर्थन करता है जिससे उपयोगकर्ता जिस भी भाषा में इसका उपयोग करना चाहते हैं कर सकते हैं |
  • आप बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइलों को खोल, देख और पढ़ सकते हैं और फाइलों को जूम आउट – इन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त पेजों को स्क्रॉल करके अलग-अलग पेजों पर भी जा सकते हैं |
  • आप आसानी से पीडीएफ फॉर्म भर सकते हैं और उसमें हस्ताक्षर कर सकते हैं, इसके लिए आपको फॉर्म भरना है, टाइप करना है और छवि डालकर हस्ताक्षर करना है |
  • आप अपने पीडीएफ फाइलों में एनोटेशन जोड़ सकते हैं यानी की बड़ी ही आसानी से टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकते हैं, टिप्पणियां कर सकते हैं, नोट्स जोड़ सकते हैं और रेखाचित्र बना सकते हैं इत्यादि ये सब कार्यों को कर सकते हैं |
  • पीडीएफ फाइलों को शेयर करने के लिए आप इसमें आसानी से पासवर्ड जेनेरेट कर सकते हैं और डिजिटल हस्ताक्षर से सुरक्षित कर सकते हैं |
  • पीडीएफ फाइलों को आप एडिट करने के लिए अन्य फाइल फॉर्मेट्स जैसे – वर्ड या एक्सेल में परिवर्तित कर सकते हैं और कुछ ही क्लिक में आप इसे वापस पीडीएफ फॉर्मेट में परिवर्तित कर सकते हैं |
  • इसके अन्य लाभ में शामिल है इस एप्लीकेशन का उपयोग Windows, macOs, ios, Android लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं |

OfficeSuite – Download

4. Xodo PDF Reader and Editor

Xodo PDF Reader and Editor एक लोकप्रिय पीडीएफ रीडर और एडिटर ऐप है जिसकी शुरुआत 2011 में की गयी थी और 2014 में इसे डेस्कटॉप संस्करण के लिए लॉन्च किया गया था | यह एक बिल्कुल मुफ्त ऐप है और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है इस ऐप में आप पीडीएफ फाइलों को एडिट कर सकते हैं, टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, पीडीएफ को मर्ज और विभाजित कर सकते हैं, पेजों को रोटेट यानी की घुमा सकते हैं, एनोटेशन कर सकते हैं यानी की पीडीएफ फाइलों में टिप्पणियां जोड़ सकते हैं, फॉर्म भर सकते हैं, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं इत्यादि बहुत सी चीजें इसमें कर सकते हैं |

Xodo PDF Reader and Editor – Download

सर्वश्रेष्ठ पीडीएफ रीडर ऐप कैसे चुनें How To Choose The Best PDF Reader App

आज बहुत सारे पीडीएफ रीडर्स ऍप्स मौजूद हैं जिनमें से बेहतर ऍप्स का चुनाव कर पाना काफी मुश्किल है इसलिए यहां नीचे मैं आपको कुछ जानकारियां दूंगा जिससे आपको एक सर्वश्रेष्ठ पीडीएफ रीडर ऐप चुनने में मदद मिले तो आइये देखते हैं की आखिर एक पीडीएफ रीडर ऐप में क्या – क्या चीजें होनी चाहिए :-

फीचर्स के बारे में देखें – सबसे पहले आप यह देखें की आपको अपने पीडीएफ फाइलों को क्या करना है अगर आप केवल अपने पीडीएफ फाइलों को सिर्फ देखना चाहते हैं या फिर उसमें कुछ बेसिक एडिटिंग करना चाहते हैं तो एक निःशुल्क ऐप का चुनाव करें | किन्तु आप अपने पीडीएफ फाइलों में एडवांस काम करना चाहते हैं तो पेड वर्जन ऐप का उपयोग करें |

ऐप की रेटिंग देखें – एक बेहतर पीडीएफ रीडर ऐप के लिए जरुरी है की आप उसकी समीक्षा करें और उपयोगकर्ताओं ने कितनी रेटिंग इस ऐप को दी है अगर रेटिंग ज्यादा है तो उस ऐप का चुनाव कर सकते हैं |

डिवाइस की संगतता – पीडीएफ रीडर ऐप का चुनाव करने के लिए यह अवश्य देखें की वह ऐप सभी डिवाइस के साथ संगत है या नहीं जैसे – Windows, macOs, Android, ios इत्यादि |

सुरक्षा – किसी भी ऐप का चुनाव करने से पहले डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता बहुत ही अत्यधिक महत्प्वपूर्ण होती है इसलिए ऐप का चुनाव करने से पहले उसके फीचर्स में यह अवश्य देखें की पासवर्ड सेट करने की अनुमति है या नहीं | वैसे तो ये फीचर्स एक सशुल्क ऐप में मौजूद होते हैं इसलिए सुरक्षा के लिए पेड वर्जन ऐप का ही चुनाव करें |

तो इन सब चीजों को देखकर आप एक सर्वश्रेष्ठ पीडीएफ रीडर ऐप का चुनाव कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप जो भी ऐप का चुनाव करें उसके बारे में अच्छे से समीक्षा करें और रिसर्च अवश्य करें |

यह भी पढ़ें – ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है

पीडीएफ रीडर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On PDF Reader

Q1. क्या पीडीएफ रीडर मोबाइल उपकरणों पर उपलब्ध हैं?

Ans – हाँ, लगभग सभी पीडीएफ रीडर ऐप मोबाइल उपकरणों पर उपलब्ध हैं इस एप्लीकेशन का उपयोग आप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं |

Q2. सशुल्क (Paid) पीडीएफ रीडर का उपयोग करने के कुछ लाभ क्या हैं?

Ans – सशुल्क (Paid) पीडीएफ रीडर एक निःशुल्क पीडीएफ रीडर की तुलना में कई अत्यधिक फीचर्स प्रदान करते हैं, सशुल्क पीडीएफ रीडर ऐप में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं जैसे – आप अपने पीडीएफ फाइलों को एडवांस में एडिट कर सकते हैं, क्लाउड स्टोरेज सेवाओं के साथ अपने पीडीएफ को सिंक्रनाइज कर सकते हैं, ऑफलाइन मोड में भी पीडीएफ को खोल और देख सकते हैं |

इसके अतिरिक्त गोपनीय सुरक्षा के लिए आप पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं इत्यादि ये सब लाभ हैं एक सशुल्क पीडीएफ रीडर ऐप में |

Q3. क्या पीडीएफ रीडर बड़ी पीडीएफ फाइलों को कुशलतापूर्वक संभाल सकते हैं?

Ans – हाँ, कुछ पीडीएफ रीडर ऐप ऐसे हैं जो बड़ी पीडीएफ फाइलों को कुशलतापूर्वक संभाल सकते हैं अब ये किस प्रकार से फाइलों को संभालते हैं इसे हम समझेंगे तो इसके लिए सबसे पहले ऍप्स अपनी विशेषताओं को कम कर देते हैं जिससे फाइलों को संभाला जा सके |

दूसरा यह की वह कैशिंग का उपयोग करते हैं यानी की पीडीएफ फाइल लोड होने पर ऐप एक कैश बनाता है जिससे की दोबारा फाइलों को लोड होने में अत्यधिक समय न लगे |

Q4. क्या निःशुल्क पीडीएफ रीडर ऐप का उपयोग कर सकते हैं?

Ans – हाँ, लगभग बहुत सारे पीडीएफ रीडर ऐप हैं जिसका निःशुल्क में उपयोग किया जा सकता है और निःशुल्क में भी कई सारे फीचर्स दिए गए होते हैं जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं |

Q5. क्या पीडीएफ रीडर ऐप सुरक्षित है?

Ans – हाँ, पीडीएफ रीडर ऐप सुरक्षित होते हैं किन्तु पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते हैं यह आप पर निर्भर करता है की आप कौन से ऐप का चुनाव करते हैं इसलिए हमेशा ध्यान रहे की आप एक विश्वसनीय पीडीएफ रीडर ऐप का उपयोग करें और अपने पीडीएफ रीडर ऐप को नवीनतम संस्करण में अपडेट रखें |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की पीडीएफ रीडर क्या है, सबसे बेस्ट पीडीएफ रीडर ऍप्स कौन – कौन से हैं और एक सर्वश्रेष्ठ पीडीएफ रीडर ऐप का चुनाव कैसे करें इत्यादि | आज दुनियाभर में पीडीएफ फाइल का उपयोग काफी अत्यधिक किया जाता है और जो लोग ऑनलाइन कार्य अत्यधिक करते हैं उन्हें एक पीडीएफ फाइल की बहुत ही अत्यधिक आवश्यकता होती है ऐसे में उन्हें खोलने, पढ़ने, एडिट करने और शेयर करने के लिए एक पीडीएफ रीडर ऐप की आवश्यकता बहुत अत्यधिक होती है | ऊपर बताये गए सभी ऍप्स में से आप किसी भी ऐप का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि ये सभी ऍप्स उपयोग करने में मुफ्त और सभी डिवाइस के साथ संगत भी हैं |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी PDF Readers के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card