5 Pro Tips for Adobe Acrobat Reader – जानें एडोब रीडर के 5 बेहतरीन टिप्‍स

आमतौर पर माना जाता है कि acrobat reader में Open हाेने वाली PDF File केवल Read only होती है, यानि उसे पढने के अलावा और कोई काम नहीं किया जा सकता है, लेकिन हम आज आपको acrobat reader कुछ ऐसे Tips बता रहे है, जिनके प्रयोग से आप acrobat reader की सहायता से PDF File में बहुत कुछ कर सकते हैं, साथ ही PDF से Related कुछ और Tips भी है जो आपके अवश्‍य काम अायेगें –

Five Tips and Tricks for Adobe Reader – 5 बेहतरीन टिप्‍स एडोब रीडर के

Create Booklets From PDF Files

इस तरीके से आप किसी भी 40 Page की E-book को केवल 10 पेज में ही प्रिन्‍ट
निकाल सकते हैं,  जिससे Page की भी बचत होगी और Read और देखने में book
वाला मजा भी मिलेगा।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यह तरीका उनके लिये हैं, जिनकी बुक पीडीएफ फारमेट में है
Ctrl+P बटन दबाने से यह प्रिन्‍ट विण्‍डो ओपन हो जायेगी
  • सबसे पहले अपने Computer में एडोब पीडीएफ रीडर को स्‍थापित या इन्‍स्‍टाल कीजिये।अगर आपके acrobat reader नहीं है। तो आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इन्‍स्‍टाल करने के बाद अपने e-book जिसका आप Print निकालना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करें।
  • राइट क्लिक करने पर एक मीनू खुलेगा, जिसमें ओपन विद का आप्‍शन आयेगा।
  • ओपनविद आप्‍शन कई सारी एप्‍लीकेशनों के नाम दिये गये होगें, उसमें आप एडोब पीडीएफ रीडर को सलैक्‍ट कर लीजिये।
  • अन्‍यथा एडोब पीडीएफ रीडर कम्‍प्‍यूटर पर डालने पर पीडीएफ फाइल स्‍वंय ही acrobat reader में खुलेगी।
  • फाइल खुलने के बाद प्रिन्‍ट निकालने के लियेe book  के पेजों के हिसाब से 1/4 पेपर Printer में लगा लीजिये
  • इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+P बटन को दबाईये।
  • Ctrl+P बटन दबाने से प्रिन्‍ट विण्‍डो ओपन हो जायेगी।
  • यहॉ आपको Page Sizing & Handling आप्‍शन में Booklet का बटन दिखाई देगा, इसको माउस की सहायता से सलैक्‍ट कर लिजिये।
  • Booklet को सलैक्‍ट करते ही नीचे कुछ आप्‍शन प्रकट हो जायेगें।
  • जैसे Booklet subset, Sheet From, Binding आदि। 

large PDF file Compressor Online Free

smallpdf.com पर आपको अपनी कोई भी PDF FIle
इस साइट पर अपलोड करनी है, यह साइट कुछ ही देर में आपको File को 41% तक
Reduce कर देती है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको
अक्‍सर PDF FIle Reduce करने की आवश्‍यकता पडती है तो आप अपने क्रोम ब्राउजर में PDF Compressor – Smallpdf.com की एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Convert Multiple jpg files to one PDF file 

Email से किसी को कोई डाक्‍यूमेन्‍ट या कोई फाइल भेजने के लिये pdf  फारमेट
बहुत ही यूजफुल होता है इसमें कई सारे पेज एक साथ भेजे जा सकते हैं, तो अगर
आपके पास  कुछ इमेज फाइलें हैं, जिन्‍हें आप pdf फारमेट में बदलना चाहते
हैं तो jpg को pdf में बदलने के लिये आप इस छोटे से ऑनलाइन टूल को यूज कर
सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है इसका नाम है www.convert-jpg-to-pdf.net/ आप इसका किनती भी बार प्रयोग कर सकते हैं,
इसमें एक साथ कई सारे पेज एक साथ convert किये जा सकते हैं।

Best Phone PDF scanner app for android

किसी भी पेपर या Image को PDF में बदलने के लिये स्‍कैनर की अावश्‍यकता होती है, लेकिन CamScanner HD ऐसा टूल है जिससे अाप आप बडे ही आसानी से (Easily) अपने फोन (Phone) को स्‍कैनर में बदल सकते हैं, और PDF में convert कर सकते हैं।

PDF to text ocr software free online

Scan to Text
के लिये इन्‍टरनेट पर हजारों लिंक है, लेकिन आज आपको ऐसा लिंक दिया जा रहा
है जो पूर्णत फ्री है, लेकिन यह Online OCR हिन्‍दी को छोड 35 भाषाओं को
पहचान लेता है, अगर आपका हाथ अंग्रेजी टाइपिंग में कमजोर है, तो यह आपके
बहुत काम आ सकता है। www.onlineocr.net/ ऐसा ही एक ऑनलाइन OCR उपकरण है। 



Create Booklets From PDF Files, pdf working tools, pdf computer tips and tricks, How to Edit a PDF, Tips, Tricks, and Software, PDF Split and Merge, Top PDF Tricks

Leave a Comment

Close Subscribe Card