Expense Tracking Apps :- क्या आप अपने दिनभर में होने वाले खर्चों से अत्यधिक परेशान हैं या उन सभी का ब्यौरा न होने पर आपके खर्च अत्यधिक हो जाते हैं ? आज इस डिजिटल युग में ऑनलाइन भुगतान होने की वजह से हम अपने पैसे कहीं भी कभी भी अत्यधिक खर्च कर देते हैं और हमें मालूम भी नहीं होता है क्योंकि हमें हमारे खर्चों की लिस्ट हमारे पास नहीं होती है |
क्या ऐसा हो सकता है की हम अपने सभी खर्चे की लिस्ट चलते – फिरते रख और देख सकते हैं तो हाँ, ऐसा मुमकिन है क्योंकि आज कई सारे ऍप्स मौजूद हैं जिससे हम अपने फालतू खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और उन पर लगाम लगा सकते हैं तो इन ऍप्स को व्यय ट्रैकिंग ऍप्स कहा जाता है यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि व्यय ट्रैकिंग ऐप क्या है, सबसे बेस्ट व्यय ट्रैकिंग ऍप्स कौन-कौन से हैं जिनका एंड्रॉइड मोबाइल में उपयोग किया जा सकता है और एक बेहतरीन व्यय ट्रैकिंग ऐप का चुनाव कैसे करें इत्यादि |
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे सभी लोगों के लिए जानना अति आवश्यक है क्योंकि आजकल सभी लोग ऑनलाइन भुगतान ही करते हैं और बिना सोचे समझे बहुत ही अत्यधिक खर्च कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो अपने खर्चों पर लगाम रखने के लिए और उनको ट्रैक करने के लिए इन सभी ऐप्स के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है तो इसलिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
यह भी पढ़ें – What Is GPS And A – GPS In Hindi
व्यय ट्रैकिंग ऐप क्या है What Is Expense Tracking App
व्यय ट्रैकिंग ऐप एक सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन है जो आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक खर्चों को प्रबंधित करने में मदद करता है और आप इस ऐप की सहायता से अपने महीने भर के खर्चों पर नजर रख सकते हैं और उन्हें ट्रैक कर सकते हैं कि आपने अपना पैसा कहां और कितना खर्च किया है जिससे आप फिजूल खर्ची से बच सकें इस ऐप के कई सारे लाभ हैं जैसे :-
खर्चों को प्रबंधित करना – व्यय ट्रैकिंग ऐप के जरिए आप अपने खर्चों को प्रबंधित कर सकते हैं और उन्हें ट्रैक कर सकते हैं जिससे आप अपने फालतू के खर्चों से बच सकें और भविष्य के लिए पैसों की बचत कर सकें |
समय की बचत – यह ऐप स्वचालित रूप से आपके खर्चों को ट्रैक करके अलग-अलग कैटेगरी में वर्गीकृत कर देता है जिससे आपको यह खोजने में परेशानी नहीं होती है कि आपने किन – किन चीजों में कितना पैसा खर्च किया है जिससे आपके समय की भी बचत हो जाती है |
डेटा को संग्रहित करना – यह ऐप आपके खर्च के रसीदों को (खासकर व्यापारियों के लिए) मोबाइल के द्वारा स्कैन करता है और उन रसीदों को अपने ऐप में स्टोर करके रखता है जिससे आपको फिजिकल उन रसीदों को ले जाने की जरुरत नहीं पड़ती है |
डिवाइस संगतता – लगभग कई सारे व्यय ट्रैकिंग ऍप्स हैं जो सभी डिवाइस के साथ संगत होते हैं मुख्य रूप से इन एप्स का उपयोग आप अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं जिससे आप अपने खर्चों को कहीं भी आसानी से ट्रैक और प्रबंधित कर सकते हैं |
उपयोग में आसान – व्यय ट्रैकिंग ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि कई सारे ऍप्स ऐसे हैं जिसका इंटरफेस काफी सरल होता है और आप आसानी से उन ऍप्स का उपयोग कर सकते हैं |
मुफ्त संस्करण उपलब्ध – व्यय ट्रैकिंग ऐप का उपयोग आप निःशुल्क में कर सकते हैं |
तो यह कुछ लाभ थे एक व्यय ट्रैकिंग ऐप के आइये अब कौन – कौन से निःशुल्क व्यय ट्रैकिंग ऐप हैं उनके में विस्तार पूर्वक समझते हैं |
यह भी पढ़ें – Best PDF Readers For Android In Hindi 2024
बेस्ट व्यय ट्रैकिंग ऐप लिस्ट Best Expense Tracking Apps List
आज कई सारे व्यय ट्रैकिंग ऍप्स हैं जिसका उपयोग करके आप अपने खर्चों पर नियंत्रण पा सकते हैं और अपने फिजूल खर्चों को रोक सकते हैं तो आइये एक – एक करके सभी ऍप्स के बारे में समझते हैं :-
1. Jupiter Money
Jupiter Money एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो की एक ऐप में ही आपको कई सारे वित्तीय काम करने की अनुमति देता है, इस ऐप में आप जीरो बैलेंस में खाता खुलवा सकते हैं और पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं | इस ऐप की शुरुआत 2019 में की गयी थी, यह ऐप आपके खर्चों को ट्रैक करने का शानदार तरीका है और इसके अतिरिक्त यह ऐप आपको यह भी बताता है की आपने कहां – कहां कितना पैसा खर्च किया है | इस ऐप की विभिन्न विशेषताएं हैं :-
- Jupiter Money ऐप से पेमेंट करने पर यह ऑटोमेटिकली आपके द्वारा अलग – अलग चीजों पर खर्च किये गए सामानों की एक लिस्ट तैयार कर लेता है जैसे – मान लीजिये आपने कोई खाने की सामान खरीदी और वहां पर आपने पैसों का भुगतान किया तो यह ऐप Grocery नाम से अलग कैटेगरी बना देगा और आपके खर्चों की लिस्ट वहीं दिखेगी | इसी प्रकार से अलग – अलग सामान खरीदने पर कैटेगरी बन जाती है |
- इस ऐप में आपको महीने के अंतिम में आपके खर्चों की लिस्ट दिखायेगा जिससे आप यह देख सकेंगे की आपने कहां – कहां कितना खर्च किया और आगे से आप उन खर्चों को रोक या कम कर सकते हैं |
- इस ऐप का उपयोग आप अपने मोबाइल के एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस में मुफ्त में कर सकते हैं |
- Google Play Store में इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किये जा चुके हैं | वहीं Apple App Store की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.7 है |
Jupiter Money – Download
2. Expensify
Expensify एक बेहतर व्यय ट्रैकिंग एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर है जो मुख्य रूप से छोटे और बड़े व्यापारियों के लिए है इस ऐप के जरिये आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और रसीदों को स्कैन करके उन्हें ऐप में संग्रहित कर सकते हैं | इस ऐप की शुरुआत 2008 में डेविड बैरेट के द्वारा की गयी थी इस ऐप की कई सारी विशेषताएं हैं जो इस प्रकार है :-
- Expensify ऐप मोबाइल के द्वारा रसीदों को स्कैन करके उसमें मौजूद खर्च किये गये डेटा को रिपोर्ट में व्यवस्थित कर देता है |
- व्यापारियों को भुगतान करने पर उनके पास बहुत सारे रसीद होते हैं तो उन रसीदों को आपको रखने की जरुरत नहीं है इस ऐप के जरिये आप अपने मोबाइल के कैमरे से स्कैन करके उन रसीदों को डिजिटली संग्रहित कर सकते हैं |
- यह ऐप स्वचालित रूप से आपके द्वारा किये गए भुगतान को अलग – अलग श्रेणियों में वर्गीकृत कर देता है जैसे – यात्रा, भोजन इत्यादि जिससे आपको आपने कहां खर्च किया है इसे खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी |
- इसके अतिरिक्त इस ऐप के और भी लाभ हैं इस ऐप का उपयोग आप मुफ्त में और लगभग सभी डिवाइसों में कर सकते हैं |
- Google Play Store में इस ऐप की रेटिंग 4.4 है और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किये जा चुके हैं | वहीं Apple App Store की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.7 है |
Expensify – Download
3. Zoho Expense
Zoho Expense एक ऑनलाइन ट्रैवलिंग और व्यय ट्रैकिंग एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर है यह ऐप रिकॉर्डिंग को स्वचालित करता है और मुख्य रूप से व्यापारियों के यात्राओं और दैनिक कार्यों के खर्चों को ट्रैक एवं प्रबंधित करने में मदद करता है | इस ऐप की कई सारी विशेषताएं हैं जैसे –
- आप इस ऐप के जरिये रसीदों को स्कैन कर सकते हैं जिससे यह ऐप स्वचालित रूप से उनमें मौजूद डेटा को खर्चों में परिवर्तित कर देगा और डिजिटल रूप से ट्रैक एवं संग्रहीत कर सकते हैं |
- आप Zoho Expense में अपने बैंक खाते को जोड़ सकते हैं जिससे आपके खाते के द्वारा किये गए लेनदेन को ट्रैक किया जा सके |
- Google Play Store में इस ऐप की रेटिंग 4.7 है और 5 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किये जा चुके हैं | वहीं Apple App Store की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.8 है |
- Zoho Expense एप्लीकेशन का उपयोग आप लगभग सभी डिवाइस में कर सकते हैं जैसे – डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, आईपैड इत्यादि | इसके अतिरिक्त इस ऐप का उपयोग आप मुफ्त में भी कर सकते हैं |
Zoho Expense – Download
4. Money Manager
Money Manager जिसे हिंदी में धन प्रबंधक कहते हैं यह एक एप्लीकेशन है जो उपयोगकर्ताओं को उनके खर्चों को प्रबंधित करने, ट्रैक करने और बजट सेट करने में मदद करता है | इस ऐप के द्वारा आप सरलता से अपने खर्चों पर नियंत्रण कर सकते हैं और अत्याधुनिक खर्चों से बच सकते हैं | इस एप्लीकेशन के कई सारी विशेषताएं हैं जैसे :-
- इस ऐप में आप आसानी से अपने खर्चों को प्रबंधित कर सकते हैं और बजट सेट कर सकते हैं |
- आप इस ऐप में खर्च किये गए रसीदों की फोटो लेकर सहेज सकते हैं जिससे आपको भविष्य में काम आएगा |
- आप हर महीने के लिए अलग – अलग बजट बना सकते हैं |
- आप एक ही जगह पर अपने महीने भर के सभी ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं |
- इस एप्लीकेशन का उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं |
- Google Play Store में इस ऐप की रेटिंग 4.6 है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किये जा चुके हैं | वहीं Apple App Store की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.8 है |
इस ऐप को दो भागों में विभाजित किया गया है मुफ्त में उपयोग करने के लिए इसका उपयोग आप मोबाइल उपकरण एंड्रॉइड और आईओएस में कर सकते हैं जो की Money Manager Lite के रूप में जाना जाता है | वहीं विंडोज डिवाइस में उपयोग करने के लिए इसके पेड वर्जन को लेना पड़ेगा जिसे Money Manager Pro के रूप में जाना जाता है |
Money Manager – Download
यह भी पढ़ें – Best Free To-Do List Apps In Hindi 2024
व्यय ट्रैकिंग ऐप का उपयोग क्यों करें Why Use Expense Tracking App
व्यय ट्रैकिंग ऐप का उपयोग करने के कई कारण और लाभ हैं जो नीचे दिए गए हैं :-
खर्चों को ट्रैक करना – सबसे पहला और महत्वपूर्ण कारण जिसके लिए एक व्यय ट्रैकिंग ऐप का उपयोग किया जाता है कि आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकें क्योंकि कई बार हम बहुत सी चीजें बेवजह खरीद लेते हैं और उन सभी की लिस्ट हमारे पास ना होने की वजह से भविष्य में हमें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
बजट में आसानी – आप व्यय ट्रैकिंग ऐप में अपने बजट को सेट कर सकते हैं अलग-अलग श्रेणियों में जिससे आपको किन चीजों में कितना पैसा खर्च करना है यह ट्रैक करने में ऐप आपकी सहायता करता है |
वित्तीय रूप से जागरूक होना – व्यय ट्रैकिंग ऐप वित्तीय रूप से जागरूक होने में आपकी मदद करता है, वित्तीय जागरूकता का मतलब है अपने पैसे को कैसे कमाना, खर्च करना, बचाना और निवेश करना इत्यादि | अगर आपको अपने पैसों को बचाने की समझ हो जाती है तो भविष्य में आपको वित्तीय समस्याएं नहीं होंगी और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे |
व्यापारियों के लिए बहुत ही उपयोगी – व्यापारियों के लिए एक व्यय ट्रैकिंग ऐप काफी उपयोगी है क्योंकि उन्हें महीने भर में अपने कर्मचारियों को पैसे देने होते हैं और कई सारे रसीदों का हिसाब – किताब भी रखना पड़ता है और उन रसीदों को खोने का भी डर रहता है | जिससे समय की बर्बादी हो जाती है इस व्यय ट्रैकिंग ऐप की सहायता से व्यापारी अपने कर्मचारियों के खर्चों को ट्रैक कर पाएंगे और सभी रसीदों को स्कैन करके ऐप में स्टोर करके संग्रहित कर सकते हैं जिससे उन्हें उन रसीदों को ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी |
यह भी पढ़ें – Eye tracking technology for mobile games
Note – इसके अतिरिक्त और भी व्यय ट्रैकिंग ऍप्स के बारे में जानने के लिए हिंदी न्यूज वेबसाइट tv9hindi.com से प्राप्त कर सकते हैं | |
व्यय ट्रैकिंग ऐप पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs on Expense Tracking Apps
Q1. क्या कोई निःशुल्क व्यय ट्रैकिंग उपकरण उपलब्ध हैं?
Ans – हाँ, मार्केट में कई सारे निःशुल्क व्यय ट्रैकिंग उपकरण उपलब्ध हैं, आप अपने उपयोग के आधार पर उन ऍप्स का चुनाव करें क्योंकि निःशुल्क में एक सशुल्क की तुलना में थोड़ी कम सुविधाएं उपलब्ध होती हैं | इस लेख में ऊपर बताये गए सभी व्यय ट्रैकिंग ऍप्स का उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं |
Q2. क्या व्यय ट्रैकिंग ऐप केवल व्यक्तिगत वित्त के लिए है?
Ans – नहीं, व्यय ट्रैकिंग ऐप केवल व्यक्तिगत वित्त के लिए नहीं है बल्कि इसका उपयोग व्यापारिक वित्त के लिए भी कर सकते हैं | अतः व्यापारिक वित्त के लिए ये ऐप व्यापारिक खर्चों को ट्रैक करने में मदद करता है, जैसे कि सामग्री खरीद, यात्रा खर्च, और अन्य व्यापारिक खर्च इत्यादि |
Q3. क्या मैं व्यय ट्रैकिंग को अन्य वित्तीय प्रबंधन टूल के साथ एकीकृत कर सकता/सकती हूँ?
Ans – हाँ, कई सारे व्यय ट्रैकिंग ऐप हैं जिसे अन्य वित्तीय प्रबंधन टूल के साथ एकीकृत किया जा सकता है यह आपको अपने सभी वित्तीय डेटा को एक ही स्थान पर देखने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा कि व्यय ट्रैकिंग एप क्या है, व्यय ट्रैकिंग एप्स कौन-कौन से हैं और एक व्यय ट्रैकिंग ऐप का उपयोग क्यों करना चाहिए तो एक व्यय ट्रैकिंग ऐप हमारे निजी जीवन के लिए काफी अत्यधिक महत्वपूर्ण है, जिससे हम अपने खर्चों को ट्रैक कर सकें और वित्तीय जागरूकता को बढ़ा सके | अतः भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के साथ इसे और भी विकसित किया जा सकता है जिससे इन एप्स का उपयोग करने में और भी अत्यधिक आसानी हो सके जिससे हम और भी इसका उपयोग काफी सहजता और कुशलता से कर सकें |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी व्यय ट्रैकिंग ऍप्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !