Eye tracking technology for mobile games – केवल आँखों के इशारे से खेल पायेगें गेम्‍स

पिछली पोस्‍ट में हमने आपको बताया था कि कैसे आप बोलकर अपने कम्‍प्‍यूटर को चला सकते हैं या केवल हाथों से इशारा कर भी कंप्‍यूटर को चला सकते हैं इसके अलावा आंखों के इशारे से भी कंम्‍यूटर चलाने वाली टैक्‍नालॉजी के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन स्‍मार्टफोन के लिये एक ऐसी टैक्‍नोलॉजी आ गयी है, जिससे आप बिना फोन का टच किये, उसे चला सकते हैं –

eye tracking software umoove

अब आपने स्‍मार्ट फोन को टच करके या वॉयस कमांड का इस्‍तेमाल करके चलाया होगा, लेकिन अगर कोई ऐसी टैक्‍नोलॉजी हो जिससे आपको फोन न तो छूना पडें और ना ही अपने गले को तकलीफ देनी पडे और आप मजे से अपना फोन या आईपैड इस्‍तेमाल कर सकें, ऐसी तकनीक है जिसको विकसित किया है यूमूव (Umoove) कंपनी ने, इन्‍होनें एक एेसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो आपकी ऑखों के मोशन को ट्रैक कर (umoove eye tracking) आपके फोन का चला सकता है और वो भी किसी अन्‍य हार्डवेयर के बिना, यह केेवल आपके फोन के फ्रंंट कैमरा का यूज करता है। वैसे चेहरे को पहचाने वाली तकनीक का प्रयोग फेसबुक पहले से कर रहा है, लेकिन वहॉ आप गेम नहीं खेल सकते हैं, लेेकिन हॉ इससे पासवर्ड जरूर बनाया जा सकता है
क्‍या फायदे होगें –
  • गेंमिग में नये अनुभव प्राप्‍त होगेंं
  • आप फोन को बिना छूए पूूरी तरह से ऑपरेट कर पायेगें
  • शारिरिक रूप से अक्षम व्‍यक्ति भी टैक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर पायेगेंं
  • चिकित्‍सा के क्षेञ में भी इसका इस्‍तेमाल किया जायेगा
eye tracking applications, eye tracking software, eye tracking device, eye tracking software, Powerful eye tracking software, Eye Tracking in Hindi 

Leave a Comment

Close Subscribe Card