Top 5 Generative AI Websites In Hindi 2024

Generative AI :- क्या आपने कभी सोचा था की मशीनें भी इंसानी दिमाग की तरह सोच और समझने की क्षमता प्रदान कर सकती हैं ? आज विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इतना आगे बढ़ चूका है की इसकी कल्पना कर पाना काफी मुश्किल हो गया है, हम वर्तमान में ऐसी – ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं जिससे हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी बहुत ही आसान हो गयी है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आपने मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में अवश्य ही सुना होगा और आज हम इसका उपयोग भी कर रहे हैं किन्तु तकनीक के क्षेत्र में एक नाम अभी हाल में काफी अत्यधिक प्रचलित है Generative AI आर्टफिशल इंटेलिजेंस का एक रूप है जो टेक्स्ट, इमेज, वीडियो इत्यादि को जेनरेट करती है |

आज हम Generative AI के बारे में समझेंगे और Top Generative AI वेबसाइट्स कौन – कौन से हैं इसके बारे में इस लेख हम जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

यह भी पढ़ें – AI यानी Artificial Intelligence क्या होता है?

जनरेटिव ए.आई क्या है What Is Generative AI

Generative AI आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है) का एक रूप है जो नयी – नयी चीजें सीखकर जानकारियां प्रदान करता है यह एक AI है जो उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए इनपुट को सरल और सटीक भाषा में आउटपुट प्रदान करता है जिसमें सम्मिलित है – टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो, म्यूजिक, 3D मॉडल और यहां तक की कोड इत्यादि |

Generative AI मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके नयी चीजें सीखता है फिर उसी के आधार पर नयी डेटा का निर्माण करता है, सबसे पहले इस AI मॉडल को प्रशिक्षित किया जाता है और उसमें डेटा को इनपुट किया जाता है तो इस प्रकार से AI काम करता है |

Generative AI का उपयोग भविष्य में बड़े पैमाने पर किया जा सकता है क्योंकि इसे अभी और भी विकसित किया जा रहा है जिससे हमारे काम करने में तेजी आये और हमारा समय भी बचे |

Generative AI को सरल शब्दों में और भी सटीक से समझने के लिए एक उदहारण से समझते हैं तो यदि आप कोई एक नयी तस्वीरें बनाना चाहते हैं तो पहले इस मॉडल को चित्रों का एक डेटासेट सिखाया जाता है फिर उसी के आधार पर आपको चित्रों का एक सबसेट दिखाया जाता है |

यह भी पढ़ें – Machine Learning क्या होता है?

टॉप 5 जनरेटिव ए.आई वेबसाइट्स लिस्ट Top 5 Generative AI Websites List

आज मार्केट में कई सारे Generative AI वेबसाइट्स हैं जो टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडिओ, कोड इत्यादि को बनाने में सक्षम हैं तो हम यहां 5 ऐसे सबसे बेस्ट वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे जिसका आप उपयोग कर सकते हैं तो इन वेबसाइटों की सूची नीचे दी गयी है :-

1. Synthesia

Synthesia एक AI प्लेटफॉर्म है जो एक बेहतर वीडियो क्रिएशन के लिए जाना जाता है, इसकी स्थापना 2017 में की गयी थी उसके बाद से इसका काफी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाने लगा | इस वेबसाइट में टेक्स्ट टू स्पीच बनाने, अवतार तकनीक का उपयोग करने और वीडियो जेनरेट करने और यहां तक टेक्स्ट से वीडियो भी बनाया जा सकता है | आप बिना किसी माइक, स्टूडियो और कैमरा के एक बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं और उसे AI अवतार में जेनरेट कर सकते हैं, आइये इसके फीचर्स और लाभ को समझते हैं :-

AI Avatars :- इस प्लेटफॉर्म में 160+ से भी अत्यधिक AI अवतार हैं जिसमें से आप कोई भी एक पसंदीदा AI अवतार का चुनाव करके अपने वीडियो को बना सकते हैं | AI अवतार का मतलब होता है की यह इंसानी चेहरे और आवाज का नकल करता है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया एक डिजिटल व्यक्ति होता है |

Script से Voice बनाना :- आप इसमें स्क्रिप्ट लिखकर इसे Voice में कन्वर्ट कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त यह कई भाषाओं में टेक्स्ट को Voice में कन्वर्ट कर सकता है |

Video Editing :- आपको वीडियो को सम्पादित करने के लिए कोई भी बड़े और हेवी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं है आप यहां पर भी वीडियो को बना और सम्पादित कर सकते हैं, यह प्लेटफॉर्म आपको टेक्स्ट से वीडियो बनाने और कई सारे एडिटिंग टूल्स देते हैं, जिससे आप अपने वीडियो को अनुकूलित कर सकते हैं जिसमें सम्मिलित है कई सारे टेम्पलेट्स का उपयोग करना, अलग – अलग भाषाओं के AI अवतार का चुनाव करना और अपने स्क्रिप्ट या फिर मीडिया को वीडियो में ड्रैग एंड ड्रॉप करना इत्यादि |

कई भाषाओं का समर्थन :- Synthesia 120+ से भी अधिक भाषाओं का समर्थन करता है, आप जिस भी भाषा का उपयोग करना चाहते हैं उस भाषा में AI Voice बना सकते हैं |

उपयोग करने के लिए मुफ्त :- इस प्लेटफॉर्म का उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं क्योंकि Synthesia आपको बिल्कुल मुफ्त में ही वीडियो बनाने और कई सारे अवतार को चुनने की सुविधा प्रदान करता है |

Note – Synthesia वेबसाइट के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल साइट पर जाएं और उसे अच्छे से एक्सप्लोर करें, जहां पर आपको और भी चीजें सीखने और जानने को मिलेंगे जैसे – जैसे आप इसका उपयोग करेंगे इस प्लेटफॉर्म के बारे में और भी अत्यधिक बारीकी से जान पाएंगे | इसके ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक नीचे दी गयी है |

Website Link – Synthesia

2. GitHub Copilot

GitHub Copilot एक ऐसा AI प्लेटफॉर्म है जो कोडिंग के लिए सहायक है आप इस वेबसाइट में कोड बना सकते हैं और किसी अन्य के कोड को यहां समझ भी सकते हैं, यह वेबसाइट आपको बहुत ही आसानी से और कम प्रयास में ही कोड लिखने की अनुमति प्रदान करता है |

इसकी शुरुआत 2021 में की गयी थी और इसे GitHub, OpenAI और Microsoft द्वारा विकसित किया गया है, इसके अतिरिक्त आपके कोड में किसी प्रकार की कोई त्रुटि या फिर बग होने पर आप GitHub Copilot से इस समस्या के निवारण करने के बारे में पूछ सकते हैं | इसके कई सारे फीचर्स हैं जैसे :-

कोडिंग का सुझाव देना :- आप जैसे ही कोपायलट में चैट करके कोडिंग लिखने के लिए टाइप करेंगे तो अगली लाइन में क्या लिखना है GitHub Copilot इसके लिए आपको सुझाव देगा |

कोडिंग सीखना और खोजना :- इस प्लेटफॉर्म में डेवलपर्स नयी – नयी कोडिंग सिख सकते हैं और समस्याओं के समाधान के लिए इसमें कई तरीके की खोज कर सकते हैं |

कोड समीक्षा असाइनमेंट (टीम वर्क समर्थन) :- GitHub Copilot संगठनों जैसे की बिजनेस के लिए और भी अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करता है जिसमें शामिल है पुल अनुरोध ( पल अनुरोध का मतलब – सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग डेवलपर्स किसी शाखा में किए गए परिवर्तनों को मुख्य रिपॉजिटरी में मर्ज करने के लिए करते हैं) के लिए समीक्षाएं प्रस्तुत करना, टीमों के भीतर कोडिंग ज्ञान का प्रबंधन करना इत्यादि |

कई प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग :- GitHub Copilot कई प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करता है जिनमें शामिल है C, C++, Java, Ruby, Python, JavaScript, PHP, TypeScript इत्यादि |

Website Link – GitHub Copilot

3. Descript

Descipt AI एक वीडियो एडिटिंग वेबसाइट है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके आपके वीडियो सम्पादन को काफी आसान बनाता है, आप इस प्लेटफॉर्म में बहुत ही आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं | इसकी शुरुआत 2017 में की गयी थी और इसका मुख्यालय (Headquarter) San Francisco, California में स्थित है |

यह प्लेटफॉर्म आपके सोशल मीडिया में बेहतर वीडियो पोस्ट के लिए बढ़ावा देता है और इससे आपके व्यवसायों को भी लाभ प्राप्त होता है, Descipt AI के कई सारे फीचर्स हैं जैसे :-

पॉडकास्ट बनाना :- Descript AI आपको मल्टीपल ऑडियो एडिटिंग के लिए सरल बनाता है जिससे आप एक बेहतरीन पॉडकास्ट बना सकते हैं, पॉडकास्ट का मतलब होता है डिजिटल ऑडियो को वितरित करना जिससे आप इंटरनेट में ऍप्स के माध्यम से ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप कभी भी और कहीं भी सुन सकते हैं |

Clip बनाना :- इस प्लेटफॉर्म में आप अपने वीडियो या ऑडियो को एक छोटे से क्लिप में एडिट कर सकते हैं अगर आप किसी सोशल मीडिया में पोस्ट करना चाहते हैं और आपको हाईलाइट बनाना है तो आप तुरंत ही अपने वीडियो या फिर ऑडियो को इस वेबसाइट में क्लिप कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त यह AI प्लेटफॉर्म आपको वायरल क्लिप चुनने में आपकी मदद भी करता है क्योंकि सोशल मीडिया में क्या वायरल है इससे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस काफी अच्छे से अवगत है |

ट्रांसक्रिप्शन :- यह AI आपको ट्रांसक्रिप्शन फीचर की सुविधा देता है इस फीचर में आप अपने ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके अतिरिक्त यह प्लेटफॉर्म आपके टेक्स्ट को कई भाषाओं में अनुवाद करने की अनुमति प्रदान करता है |

मुफ्त में उपयोग :- आप Descript AI वेबसाइट का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं किन्तु मुफ्त संस्करण में आपको सिमित फीचर्स ही मिलेंगे और इसके साथ ही आपको अपने एडिट किये हुए प्रोजेक्ट को एक्सपोर्ट करने पर Descript AI का वॉटरमार्क देखने को मिलेंगे |

डिवाइस संगतता :- Descript AI का उपयोग आप केवल विंडोज या फिर मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में ही कर सकते हैं इसका कोई मोबाइल एप्लीकेशन अभी उपलब्ध नहीं है किन्तु आप इसके वेब ब्राउजर के माध्यम से मोबाइल में इसका उपयोग कर सकते हैं |

Note – Descript AI वेबसाइट के बारे में और इसके फीचर्स के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल साइट पर जाएं, जहां पर आपको और भी चीजें सीखने और जानने को मिलेंगे | इसके ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक नीचे दी गयी है |

Website Link – Descript

4. DALL.E 2

DALL-E.2 AI वेबसाइट इमेज जनरेशन के लिए काफी सहायक है इस प्लेटफॉर्म का उपयोग टेक्स्ट से इमेज को कन्वर्ट करने और रियलिस्टिक इमेज बनाने में किया जाता है | DALL-E.2 AI दूसरा संस्करण है इसके प्रथम संस्करण DALL-E को 2021 में लॉन्च किया गया था, इसके दूसरे संस्करण DALL-E.2 को 2022 में लॉन्च किया गया था और इसके तीसरे संस्करण DALL·E 3 को 2023 में लॉन्च किया गया और इस AI प्लेटफॉर्म को OpenAI द्वारा विकसित किया गया है | किन्तु DALL-E.2 का कोई मुफ्त वर्जन उपस्थित नहीं है इसका उपयोग करने के लिए आपको इसके पेड वर्जन को खरीदना पड़ेगा |

Website Link – DALL.E 2

5. Midjourney

Midjourney एक Generative AI प्लेटफॉर्म है जो DALL-E.2 के समान ही इसमें टेक्स्ट से इमेज में कन्वर्ट करने में मदद करता है इसे 2022 में लॉन्च किया गया था, यह AI काफी तरह की तस्वीरें, पेंटिंग, कार्टून इत्यादि बना सकता है | किन्तु इस AI का उपयोग मुफ्त में नहीं किया जा सकता है इसका उपयोग करने के लिए आपको इसके सब्सक्रिप्शन को खरीदना पड़ेगा सबसे बेसिक प्लान में इसकी कीमत $10 प्रति महीना है और वार्षिक $96 है |

Midjourney का उपयोग करने के लिए आपको Discord प्लेटफॉर्म पर खाता बनाना होगा Discord एक सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन है जिसे आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं | इसमें अकाउंट बनाने के पश्चात् ही आप Midjourney सर्वर तक पहुंच पाएंगे और फिर उपयोग कर सकते हैं Discord प्लैटफॉर्म विंडोज, लिनक्स, मैकओएस और एंड्रॉइड एवं आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपस्थित है किन्तु यहां एक बात और ध्यान देने वाली यह है की मोबाइल एप्लीकेशन में Midjourney का इस्तेमाल करने पर कुछ ही सुविधायों तक पहुंच सकते हैं |

Website Link – Midjourney

यह भी पढ़ें – क्या है Chat GPT और यह कैसे काम करता है

जेनरेटिव ए.आई पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs on Generative AI

Q1. क्या चैटजीपीटी एक Generative AI है?

Ans – हाँ, चैट जीपीटी एक Generative AI प्लेटफॉर्म है जो टेक्स्ट, स्क्रिप्ट, इमेज, वीडियो, कोड, आर्टिकल, ईमेल लिखने इत्यादि कार्यों को कर सकता है आप इस प्लेटफॉर्म में कुछ सवालों के जवाब जान सकते हैं और चैट जीपीटी आपको पुरे विस्तारपूर्वक एवं सटीक जानकारी आपको प्रदान करता है |

Q2. क्या Generative AI का इस्तेमाल दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?

Ans – हाँ, Generativ AI का इस्तेमाल दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है जिसमें सम्मिलित है :- सोशल मीडिया गलत सूचनाओं को पोस्ट करना एवं फर्जी लेख लिखना, फिशिंग हमलों एवं धोखाधड़ियों की गतिविधियों को बनाने के लिए और उपयोगकर्ताओं के पहचान की चोरी के लिए Generativ AI का उपयोग किया जा सकता है |

Q3. क्या Generative AI का उपयोग स्वास्थ्य देखभाल में किया जा सकता है?

Ans – हाँ, Generative AI का उपयोग स्वास्थ्य में दवा की खोज करना, चिकित्स्कों के लिए इमेज बनाना जिससे रोगियों का इलाज करने में आसानी हो और बेहतर उपचार के लिए Generative AI का उपयोग स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए किया जा सकता है |

Q4. Generative AI को लेकर क्या चिंताएं हैं?

Ans – Generative AI को लेकर कई सारी चिंताएं हैं जिससे भविष्य में काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इस AI के वजह से गलत जानकारियां मिल सकती है, साहित्यिक चोरी का सामना करना पड़ सकता है, आपको पूरी जानकारी नहीं होने पर इसके द्वारा बताई गयी जानकारियों पर भरोसा करना कठिन है |

Q5. Generative AI टूल के कुछ उदाहरण क्या हैं?

Ans – अलग – अलग कामों के लिए कई सारे Generative AI टूल्स हैं जिसके कुछ उदहारण निम्न हैं:- 1. टेक्स्ट जनरेशन के लिए (GPT, Jasper, Rytr, AI Writer, Gemini), 2. इमेज जनरेशन के लिए (DALL-E 2, Midjourney, Nightcafe, DeepAI, Stable Diffusion, Artbreeder), 3. म्यूजिक जनरेशन के लिए (SOUNDRAW, Mubert, Amper, MuseNet, Loudly), 4. कोड जनरेशन के लिए (GitHub Copilot, AlphaCode, OpenAI Codex, Claude) इत्यादि | ये कुछ उदहारण हैं Generative AI टूल्स के इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की Generative AI क्या है और सबसे बेस्ट Generative AI टूल्स कौन – कौन से हैं इत्यादि तो Generative AI का उपयोग भविष्य में बहुत ही बड़े पैमाने पर किया जा सकता है, इसे अभी और भी विकसित किया जा रहा है इस AI के मदद से सभी क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं के काम को आसान बनाने और व्यवसायों को बढ़ाने में किया जा सकता है |

आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में AI हमारे जीवन को बहुत ही अत्यधिक प्रभावित कर रही है किन्तु किसी भी टेक्नोलॉजी के निर्माण से उससे समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं जहां सबसे बड़ी समस्या साइबर हमलों का होता है इसलिए Generative AI वेबसाइटों का उपयोग कैसे करना है इसके लिए बहुत ही अत्यधिक प्रशिक्षण की आवश्यकता है और कोई भी Generative AI वेबसाइट का चुनाव करने के लिए अच्छे से उसकी समीक्षा अवश्य करें |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | मैंने पूरी रिसर्च के साथ आप तक ये जानकारी पहुंचाई है ताकि आपलोगों तक सही और एकदम सटीक जानकारी मिल सके |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Generative AI Websites के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card