Top Government Schemes In Hindi 2024

Government Schemes :- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा काफी सुरक्षाएं पहुंचाई जाती है जिससे वो अपना पालन – पोषण कर सकें इसके लिए सरकार महिलाओं, बच्चों, किसानों के लिए नयी – नयी योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकें |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आज हम ऐसे ही कुछ सरकारी योजनाओं के बारे में जानेंगे जिसे सरकार ने अभी – अभी लॉन्च किया है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें यहां आपको बहुत सी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां मिलेंगी जिसे आप इसका लाभ आसानी से उठा सके |

यह भी पढ़ें – Top Government Apps In Hindi 2024

Top Government Schemes List

सरकारी योजना सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के जीवन, बच्चों की शिक्षा नीति को बेहतर बनाने और देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है आज भारत में बहुत सी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गयी है जिनमें से नीचे कुछ योजनाओं के बारे में बताया गया है जैसे :-

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा जारी की गयी एक योजना है जिसे 2015 में लागु किया गया था यह योजना लड़कियों के लिए जारी की गयी है जिससे एक लड़की के अभिभावक को अपनी पुत्री के लिए शिक्षा और शादी के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है | इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग उठा सकते हैं क्योंकि इन क्षेत्रों के लोगों को अपने बच्चियों की शिक्षा और शादी की चिंता बनी रहती है जिससे इस योजना से उन लोगों को काफी हद तक सहायता मिलेगी | 2024 में इस योजना में काफी नए नियम और बदलाव किये गए हैं आइये उनके बारे में समझते हैं :-

पात्रता (Eligibility) – 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए यह खाता खोला जाता है और 25 वर्ष या 21 वर्ष पूर्ण होने पर इससे धनराशि निकाली जाती है, बहुत ही अत्यधिक आवश्यकता होने पर आप पहले भी इससे धनराशि निकाल सकते हैं किन्तु इसमें मिलने वाला ब्याज दर कम हो जाता है |

ब्याज दर (Rate Of Interest) – अभी 1 जनवरी 2024 से इस योजना में परिपक्वता (Maturity) पूरा होने पर प्रति वर्ष 8.2% ब्याज दर मिलता है |

जमा राशि (Amount Deposited) – इसमें आप न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं |

खाता खोलने की प्रक्रिया (Account Opening Process) – सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन किसी भी बैंक की वेबसाइट में जाकर खाता खुलवा सकते हैं या आप ऑफलाइन भी बैंक या डाकघर में खाता खुलवा सकते हैं |

दस्तावेज की आवश्यकता (Document Required) – सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे – बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता – पिता/ कानूनी अभिभावक का पता प्रमाण एवं पहचान प्रमाण इत्यादि इसके अतिरिक्त आप जिस बैंक से खाता खुलवाएंगे वहां पर आप और भी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |

Note – सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए navbharattimes.indiatimes.com (यहां क्लिक करें) के हिंदी न्यूज वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं |

2. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PMSY)

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 22 जनवरी 2024 को शुरू किया गया इस योजना के तहत मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली की समस्या को दूर करना है और देश सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है | इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगवाना है और देश को बिजली की दिशा में आत्मनिर्भर बनाना है | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के कई सारे लाभ हैं जैसे :-

घर – घर बिजली पहुँचाना (Providing Electricity To Every Home) – इस योजना के शुरू करने के पीछे का सबसे बड़ा उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यम वर्गीय लोगों तक बिजली पहुँचाना जिनके पास बिजली की समस्या अत्यधिक रहती है |

बिजली बिल में कमी (Reduction In Electricity Bill) – ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जो बिजली का उपयोग करने के पश्चात् बिजली के बिल देने में असमर्थ होते हैं उनके लिए इस योजना से काफी लाभ मिलेगा केवल एक बार सोनल पैनल लगवाने से बिजली बिल देने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं |

सोलर पैनल में सब्सिडी (Subsidy In Solar Panels) – इस योजना के तहत सोलर पैनल स्थापित करने पर आपको सब्सिडी भी दी जाएगी और यह सब्सिडी की राशि कितनी मिलेगी आपके सोलर पैनल की क्षमता पर निर्भर करता है उदहारण के लिए अगर आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो आपको लगभग 30,000 रूपए तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाएगी |

पात्रता (Eligibility) – इस योजना का लाभ गरीब एवं मध्यम परिवार के लोग उठा सकते हैं, इसके अतिरिक्त जिस परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए होगी, जिसकी पुरे महीने में 300 यूनिट बिजली की ही खपत होती होगी और भारत का नागरिक होना चाहिए | ऐसे ही लोगों को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ मिलेगा |

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) – इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है जैसे – आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (जो आधार से जुड़ा हो), एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी | इसके अतिरिक्त राज्यों के अनुसार ऊपर दी गयी दस्तावेजों की सूचि के अतिरिक्त भी आपसे दस्तावेज मांगी जा सकती है |

आवेदन की प्रक्रिया (Application Procedure) – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना है |

यह भी पढ़ें – सौर सेल क्या है, Google और एम्बिएंट फोटोनिक्स के नए उपकरण के बारे में बताएं

3. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PMVY)

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर 2023 को लागू की गयी और यह एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है यानी पुरे देश भर के कलाकारों, कारीगरों और शिल्पकारों इत्यादि के लिए यह योजना लागू की गयी है | इस योजना के तहत सभी शिल्पकारों और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है और वह सभी अपने व्यापार को बढ़ा सके और आर्थिक सहायता मिल सके | इस योजना के क्या – क्या लाभ हैं आइये जानते हैं :-

कारीगरों की सहायता (Assistance To Artisans) – इस योजना के तहत कारीगरों, शिल्पकारों इत्यादि को कौशल और वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करना है |

कौशल प्रशिक्षण (Skill Training) – इस योजना में आपको आपके काम से जुड़ी जानकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा और इसके साथ ही इसमें 500 रूपए का दैनिक भत्ता भी दिया जायेगा |

लोन की सुविधा (Loan Facility) – इसमें लोन की सुवधा दी गयी है वह भी कम ब्याज दर में इसमें आपको पहले 18 महीने के लिए 1 लाख रुपये दी जाएगी और जब इस लोन की अवधि समाप्त हो जाएगी तो फिर आपको इसमें 30 महीने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा यानी की कुल मिलाकर आपको इसमें 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा | इसके अतरिक्त इसकी ब्याज दर प्रत्येक वर्ष 5% तक है |

टूलकिट का लाभ (Benefits Of Toolkit) – इस योजना में आपको कौशल प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद आपको अपने व्यसाय से जुड़े टूलकिट लेने के लिए 15,000 रूपए की धनराशि दी जाएगी |

पात्रता (Eligibility) – इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो इन क्षेत्रों में काम करते हैं जैसे – राजमिस्त्री, बढ़ई, दर्जी, मूर्तिकार, शिल्पकार, जूता बनाने वाला, लोहार, सोनार, नाई, मालाकार, धोबी इत्यादि | इसके अतिरिक्त इसमें आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, सरकारी सेवा में कार्यरत आवेदक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं और परिवार के केवल एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा |

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) – इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है जैसे – लाभ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र, पहचान पत्र इत्यादि | इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी |

आवेदन की प्रक्रिया (Application Procedure) – आप इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना है और ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने निकटतम MSME कार्यालय में जाना होगा |

Note – प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए 91mobiles.com (यहां क्लिक करें) की वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको इससे सम्बन्धित बहुत सी जानकारियां जानने को मिलेंगी और इस योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है इसके बारे में भी जानकारियां मिलेंगी |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की हाल ही में कौन – कौन सी सरकारी योजनाएं शुरू की गयी है ऊपर बताये गए सभी सरकारी योजनाओं के अलावा और भी योजनाओं की शुरुआत की गयी है जैसे – मुफ्त स्कूटी योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि | सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों और माध्यम वर्गीय लोगों के लिए शुरू की है जिससे उन सभी लोगों को सरकार के तरफ से आर्थिक रूप से सहायता मिल सके और देश के विकास को बढ़ाया जा सके |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी नवीनतम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card