Best Computer Courses :- आज के दौर में कंप्यूटर का सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज देश – दुनिया में नयी – नयी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया जा रहा है जिसमें नौकरी के आसार भी काफी बढ़ गए हैं |
अभी सभी विद्यार्थियों के 10th और 12th की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है ऐसे में सभी के मन में यह प्रश्न जरूर होते हैं की इसके बाद क्या करें और कौन से कंप्यूटर कोर्स करने चाहिए किन्तु सही Guidance नहीं होने की वजह से विद्यार्थी हमेशा परेशान ही रहते हैं |
आज आपको इस पोस्ट में सभी परेशानियों के हल मिलेंगे इसमें मैं आपको 2024 में 5 ऐसे कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बताऊंगा जिसे करने से आपकी स्किल्स काफी मजबूत होगी और इन क्षेत्रों में काम करने से आपकी सैलरी भी काफी अधिक होगी तो आइये इन सभी कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में समझते हैं तो इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें आज आपको बहुत सी जानकारियां इसमें मिलेंगी |
यह भी पढ़ें – साइबर सुरक्षा खतरे और उसके प्रकार – Types of Cyber Security Threats
5 Best Computer Courses List
यहां नीचे आपको 5 कंप्यूटर कोर्स जैसे – Cybersecurity, AI and Machine Learning, Content Marketing Course, Data Science और Diploma In DTP Course के बारे में बताया जायेगा जिसमें बहुत सारे अवसर हैं और इन सभी कोर्सेज को सीखकर एक अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं तो आइये इन सभी कोर्सेज के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं :-
1. Cybersecurity Course
Cybersecurity को हिंदी में साइबर सुरक्षा कहते हैं जो ऑनलाइन खतरों की पहचान कर कंप्यूटर डिवाइस, एप्लीकेशन और नेटवर्क को सुरक्षित रखने का काम करता है और इस क्षेत्र में बहुत सारे स्कोप हैं क्योंकि आज के समय में लगभग सभी कंपनियां अपने बिजनेस को ऑनलाइन स्थापित कर रही हैं जिससे उन्हें अधिक सुरक्षित रहने की जरुरत पड़ती है |
इस क्षेत्र में विभिन्न करियर के अवसर हैं जैसे – Network Security Engineer (फायरवॉल, वीपीएन, नेटवर्किंग प्रोटोकॉल जैसी तकनीक का ज्ञान ), Cyber Security Analyst (सुरक्षा खतरों, सुरक्षा विश्लेषण उपकरणों और सुरक्षा रिपोर्टिंग), Cyber Security Manager (साइबर सुरक्षा, प्रबंधन, नेतृत्व और टीम निर्माण का ज्ञान), Application Security Engineer (एप्लिकेशन डेवलपमेंट, सुरक्षित कोडिंग तकनीकों का ज्ञान), Cloud Security Engineer (क्लाउड कंप्यूटिंग, क्लाउड सुरक्षा और क्लाउड सुरक्षा प्रबंधन उपकरणों का ज्ञान) इत्यादि इसके अतिरिक्त भी इसमें बहुत सारे जॉब के विकल्प हैं |
Note – साइबर सुरक्षा में अगर करियर बनाना चाहते हैं तो इसके विषय में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए abplive.com के न्यूज साइट से प्राप्त कर सकते हैं | |
2. AI And Machine Learning
आज के समय में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और मशीन लर्निंग तकनीक काफी अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का अर्थ है मानवीय बुद्धिमत्ता जैसी क्षमताओं को विकसित करना जिसमें सिखने, अनुकूलित करने, समझाने, निर्णय लेने इत्यादि क्षमताएं शामिल है |
उदहारण के तौर पर समझें तो एक चैट बोट बनाना जिससे लोग अपने सभी सवालों के जवाब जान सकें | वहीं दूसरी ओर मशीन लर्निंग कृत्रिम बुद्धिमत्ता का ही एक उप – क्षेत्र है जिसमें मशीनों को डेटा से सिखने की क्षमता प्रदान करना है | सरल शब्दों में कहें तो कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग एक दूसरे के संयोजन हैं जो एक साथ मिलकर काम करते हैं और लोगो को सुविधाएं प्रदान करते हैं |
इस क्षेत्र में विभिन्न करियर के अवसर हैं जैसे – Machine Learning Engineer (एल्गोरिदम और मॉडल बनाना), AI Engineer (एआई सिस्टम और मॉडल को विकसित करना), Data Scientist (मशीन लर्निंग मॉडल के लिए डेटा तैयार करना), AI Consultant (एआई प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने पर व्यवसायों को सलाह देना) इत्यादि |
इसके अतिरिक्त इसमें करियर के बहुत सारे स्कोप हैं अगर आप AI और Machine Learning में अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर लेते हैं तो एक मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ इत्यादि में काम कर सकते हैं और अपने स्किल्स को जितना अधिक विकसित करेंगे आपको उतनी अधिक सैलरी इस क्षेत्र में मिलेंगी |
Note – आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और मशीन लर्निंग में अगर करियर बनाना चाहते हैं तो इसके विषय में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए hindi.news18.com के न्यूज साइट से प्राप्त कर सकते हैं | |
3. Content Marketing Course
कंटेंट मार्केटिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें उपयोगी, आकर्षक और रोचक जानकारियां तैयार की जाती है जिसे आप लोगों के साथ साझा कर सकते हैं जिससे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं जिससे आपके बिजनेस को फायदा होगा | आज के समय में दुनिया डिजिटल की और अत्यधिक बढ़ गयी है जिससे बहुत से लोग अपना खुद का ऑनलाइन व्यापार करते हैं और अपने सामग्री को डिजिटली बेचते हैं जिससे इस क्षेत्र में कंटेंट मार्केटिंग की मांग काफी अधिक बढ़ गयी है |
इस क्षेत्र में विभिन्न करियर के अवसर हैं जैसे – Content Writing (ब्लॉग पर लेख लिखना), Social Media Manager (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड की उपस्थिति का प्रबंधन करना), SEO Specialist (वेबसाइट को खोज इंजन में बेहतर रैंक करने के लिए अनुकूलित करना), Data Analyst (कंटेंट मार्केटिंग अभियानों के प्रदर्शन का विश्लेषण करना), Graphic Designer (छवियां और वीडियो बनाना), Community Manager (ऑनलाइन समुदायों का निर्माण और प्रबंधन करना) इत्यादि इसके अतिरिक्त भी इसमें बहुत सारे जॉब के विकल्प हैं |
Note – Content Marketing में अगर करियर बनाना चाहते हैं तो इसके विषय में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए navbharattimes.indiatimes.com के न्यूज साइट से प्राप्त कर सकते हैं | |
4. Data Science
डेटा साइंस एल्गोरिदम इत्यादि का मिश्रण होता है सरल शब्दों में कहें तो डेटा साइंस में किसी भी आंकड़ों का विश्लेषण करता है और इन सभी आंकड़ों से सिखने की कोशिश करना जो भविष्य में किसी कंपनी या संस्था के काम में लाया जाता है | सुचना प्रौद्योगिकी के तीव्र गति से विकसित होने पर डेटा साइंस में करियर के कई सारे विकल्प हैं और आजकल डेटा साइंस के जुड़े रोजगार बहुत अधिक ट्रेंडिंग में हैं आप इस कोर्स को करके इसमें एक अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं |
इस क्षेत्र में विभिन्न करियर के अवसर हैं जैसे – Data Scientist (डेटा एकत्र करना, सफाई करना, विश्लेषण करना और विजुअलाइज करना), Data Analyst (डेटा विश्लेषक रुझानों और पैटर्न की पहचान करने के लिए डेटा की सफाई, आयोजन और विश्लेषण करना), Machine Learning Engineer (मशीन लर्निंग मॉडल बनाना और तैनात करना), Data Engineer (डेटा सेट को स्वचालित रूप से एकत्र, संग्रहीत, प्रबंधित और विश्लेषण करना), Data Architect (डेटा को प्रबंधित और व्यवस्थित करने के लिए सिस्टम के लिए योजनाएँ बनाना), Business Intelligence Analyst (ग्राहक व्यवहार, बाजार के रुझान और अन्य कारकों को समझने के लिए डेटा का उपयोग करना), Database Administrator (डेटाबेस को सुचारू रूप से संचालन और सुरक्षा को सुनिश्चित करना) इत्यादि |
इसके अतिरिक्त भी इसमें करियर के कई सारे अवसर हैं, अगर आप डेटा साइंस में अपने पाठ्यक्रमों को पूरा कर लेते हैं तो इसमें आप उच्च स्तर के जॉब पा सकते हैं और इस क्षेत्र में सैलरी भी अधिक होती है |
Note – Data Science में अगर करियर बनाना चाहते हैं तो इसके विषय में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए www.tv9hindi.com के न्यूज साइट से प्राप्त कर सकते हैं | |
5. Diploma In DTP Course
DTP का फुल फॉर्म होता है Desktop Publishing इस कोर्स में आपको विभिन्न प्रकार के प्रकाशन सामग्री जैसे की समाचार पत्र, किताबें, वेबसाइट डिजाइन करना इत्यादि सिखाया जाता है अगर आप Marketing, Graphic Designing, Advertising इत्यादि में रूचि रखते हैं तो आप DTP कोर्स में डिप्लोमा कर सकते हैं |
इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है इस कोर्स में आपको विभिन्न चीजें सिखाई जाती है जैसे – Typography (Fonts, kerning, leading), Color Theory (Color models, palettes), Web design (HTML, CSS, JavaScript), Graphics software (Adobe Photoshop, Illustrator) इत्यादि और इन कोर्स को पूरा करने के पश्चात् आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं जैसे – Publishing (Book publishing, magazine publishing), Web design (Web development, website design), Marketing (Advertising, graphic design) इत्यादि |
अन्य कंप्यूटर कोर्सेज Other Computer Courses
2024 में 10th और 12th के बाद कौन सी कंप्यूटर कोर्स और भी हैं जिसे करना चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को अंतिम तक अवश्य देखें जहां आपको और भी बेस्ट कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में जानकारीयां मिलेंगी |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने की सीखा 10th और 12th के बाद कौन – कौन से कंप्यूटर कोर्स बेहतर रहेंगे ऊपर बताये गए सभी कोर्सेज में से आप किसी एक कोर्स को करके एक बेहतर जॉब पा सकते हैं और इसके साथ ही अपने स्किल्स को भी विकसित कर सकते हैं | किसी भी कोर्स का चुनाव करने के लिए पहले खुद को जाने की आप किस क्षेत्र में रूचि रखते हैं और इसके साथ ही सीखने की चाह होना, कम्युनिकेशन स्किल्स होना अगर ये सारी चीजें आपके अंदर हैं तो आप आसानी से किसी भी एक कोर्स का चुनाव करके उस क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे इसके साथ ही आपके मन में उठ रहे प्रश्नों के सभी हल मिल गए होंगे और आपको एक बेहतर कोर्स के चुनाव के लिए काफी मदद मिले होंगे |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी बेस्ट कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !