फास्टैग टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है How Does Fastag Technology Work In Hindi 2024

Fastag Technology Work In Hindi :- जब आप वाहन चलाते हैं तो राष्ट्रीय हाइवे में गुजरने पर आपको टोल देने की जरुरत पड़ती है किन्तु पहले टोल देने पर आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जैसे – समय अधिक लगना, खुदरा पैसों की चिंता इत्यादि किन्तु कहते हैं न आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यहां पर भी इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने पुरे भारत में फास्टैग टेक्नोलॉजी का निर्माण किया, आज लगभग सभी वाहन चालककर्ता फास्टैग टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं किन्तु अभी भी बहुत से लोगों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की फास्टैग टेक्नोलॉजी क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, इसमें रिचार्ज कैसे किया जाता है इत्यादि इसके साथ ही अभी हाल ही में फास्टैग नियमों में क्या – क्या बदलाव किये गए हैं उन सभी की जानकारी इस पोस्ट में मिलेंगी तो इस टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – NFC क्या है और इसका क्या उपयोग है

Table of Contents

फास्टैग टेक्नोलॉजी क्या है What Is Fastag Technology

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जो एक स्टीकर की तरह होता है, इसे गाड़ियों के विंडस्क्रीन में लगाया जाता है, जब आप राष्ट्रिय हाईवे से गुजरते हैं तो जगह – जगह में टोल प्लाजा लगाए होते हैं, क्योंकि राष्ट्रिय हाईवे पर गुजरने के लिए लिए आपको सरकार को पैसे देने होते हैं |

इसलिए जगह – जगह पर टोल प्लाजा होते हैं किन्तु गाड़ियों की लम्बी कतार होने की वजह से लोगों को काफी समय लगता था टोल देने में इसलिए NHAI (National Highway Authority Of India) द्वारा फास्टैग टेक्नोलॉजी की शुरुआत की गयी जिससे केवल टोल प्लाजा में गुजरने पर ही पैसे अपने आप ऑनलाइन ही काट लिए जाएं |

फास्टैग आपके एटीएम कार्ड की तरह होता है, अब बात करते हैं की आखिर फास्टैग कैसे काम करता है जिससे पैसे केवल टोल प्लाजा में गुजरते ही खुद ब खुद कट जाते हैं |

फास्टैग टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है How Does Fastag Technology Work

फास्टैग टेक्नोलॉजी रेडिओ फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक के आधार पर काम करता है, फास्टैग में एक माइक्रोचिप लगी होती है जिसमें वाहनों से और वाहन के मालिकों से जुड़ी जानकारियां संग्रहित होती हैं और इसे गाड़ियों के विंडस्क्रीन के अंदर लगाया जाता है |

वहीं दूसरी ओर टोल स्टेशन के ऊपर एक एंटेना लगा होता है जब गाड़ी टोल ब्रेकर पर जाती है तो गाड़ियों को रोकने की जरुरत नहीं पड़ती है केवल धीमा करने पर ऊपर में लगे एंटेना फास्टैग स्कैनर को स्कैन करता है फिर आपके प्रीपेड खाते में मौजूद धनराशि कट जाती है और यह काम चंद मिनटों में ही हो जाती है इसलिए गाड़ियों को वहां पर रुकने की जरुरत नहीं पड़ती तो इस प्रकार से फाशटैग टेक्नोलॉजी काम करता है |

फास्टैग टेक्नोलॉजी के फायदे Benefits Of Fastag Technology

फास्टैग टेक्नोलॉजी के बहुत सारे हैं जिसकी वजह से इस टेक्नोलॉजी का निर्माण सभी वाहनों में किया जाता है आइये इसके फायदों के बारे में समझते हैं :-

1. समय की बचत (Time Saving) :-

फास्टैग टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा है की समय की बचत होती है क्योंकि गाड़ियों को रुककर मैन्युअली टोल नहीं देना होता है ऑनलाइन ही खाते से टैक्स काट ली जाती है |

2. ईंधन की बचत (Fuel Saving) :-

इस टेक्नोलॉजी से ईंधन की भी बचत होती है क्योंकि गाड़ियों को बहुत देर टोल देने के लिए खड़ा नहीं रहना पड़ता है |

3. प्रदुषण कम होना (Pollution Reduction) :-

फास्टैग टेक्नोलॉजी के उपयोग से प्रदुषण कम होता है क्योंकि गाड़ियों को टोल देने के लिए लम्बी कतारों में लगने की जरुरत नहीं पड़ती है |

4. गाड़ियों को ट्रैक करने में आसानी (Ease Of Tracking Vehicles) :-

किसी कारणवश आपके कर्मचारी बिना आपसे पूछे अगर आपकी गाड़ियों को ले जाते हैं और आपकी गाड़ी किसी टोल प्लाजा से गुजरती है तो पैसे कटने पर आपके मोबाइल में SMS के द्वारा आपको पता चल जाता है की आपकी गाड़ी किस टोल प्लाजा से गुजरी है |

5. सुविधा (Convenience) :-

फास्टैग के उपयोग से आपको नकद की समस्या से निजात मिलती है क्योंकि यात्रा के दौरान आपको बहुत सारी टोल प्लाजाओं से गुजरना होता है और ये राशि खुद कट जाती है जिससे आपको नकद समबन्धी समस्याओं से निजात मिलती है और आपको सुविधाजनक होती है |

6. वैलिडिटी अधिक होना (Exceeding Validity) :-

फास्टैग की वैलिडिटी 5 साल तक होती है यानी की आप आसानी से 5 सालों तक इसका उपयोग कर सकते हैं उसके बाद फिर आपको फाशटैग रिन्यू करवाना होगा |

7. रिचार्ज करने आसानी (Ease Of Recharging) :-

फास्टैग को आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है आप घर बैठे फाशटैग को रिचार्ज कर सकते हैं |

फास्टैग टेक्नोलॉजी के नुकसान Disadvantages Of Fastag Technology

फास्टैग के इतने सारे फायदे होने के साथ – साथ इसके कुछ नुक्सान भी हैं जो इस प्रकार है :-

1. तकनीकी समस्याएं (Technical Problems) :-

कभी – कभी फास्टैग टेक्नोलॉजी के साथ टेक्निकल समस्या हो जाती है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और टोल टैक्स कटने में कभी – कभी अधिक समय भी लग जाता है |

2. दोगुणा शुल्क (double Charge) :-

अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा है और आप फास्टैग लाइन में चले जाते हैं तो आपको दोगुणा शुल्क देने होंगे |

फास्टैग कितने प्रकार के होते हैं How Many Types Of FASTag Are There

फास्टैग विभिन्न रंगों के होते हैं जो विभिन्न गाड़ियों में अलग – अलग रंगों के फास्टैग का इस्तेमाल किया जाता है आइये फास्टैग के विभिन्न प्रकार के रंगों को समझते हैं और कौन सी गाड़ियों में किस रंग के फास्टैग का उपयोग होता है इसे विस्तारपूर्वक समझेंगे :-

फास्टैग कुल 7 रंगों के होते हैं :-

1. बैंगनी रंग :- बैंगनी रंग के फास्टैग का उपयोग प्राइवेट कार में किया जाता है यानी की भारत में इस रंग के फास्टैग का उपयोग आपके पर्सनल कारों के लिए होता है |

2. नारंगी रंग :- इस रंग के फास्टैग का इस्तेमाल छोटे ट्रकों, मिनी वैन, पिक अप ट्रक इत्यादि कमर्शियल गाड़ियों में किया जाता है, जिसमें थोड़े बहुत सामानों को ढोया जाता है |

3. हरा रंग :- इस रंग के फास्टैग का उपयोग 2-एक्सल गाड़ियों में किया जाता है जिसमें थोड़ा हैवी सामानों को ढोया जाता है |

4. पीला रंग :- इस रंग के फास्टैग का उपयोग 3-एक्सल बस और 3-एक्सल ट्रक में किया जाता है |

5. गुलाबी रंग :- इस रंग के फास्टैग का उपयोग उन गाड़ियों में किया जाता है जिसमें 4,5 और 6 एक्सल होते हैं |

6. नीला रंग :- इस रंग के फास्टैग का उपयोग 7-एक्सल वाले ट्रकों या फिर इससे भी ऊपर वाले एक्सल गाड़ियों में किया जाता है |

7. काला रंग :- इस रंग के फास्टैग का उपयोग भारी निर्माण मशीनरी गाड़ियों जैसे JCB वाहनों में किया जाता है |

एक्सल का मतलब क्या होता है :- गाड़ियों के जो पहिये होते हैं उन दोनों पहियों को जोड़ने वाले भाग को ही एक्सल कहा जाता है |

2024 में फास्टैग का नया नियम क्या है What Is The New Rule Of Fastag In 2024

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 2024 में फास्टैग को KYC के लिए अनिवार्य कर दिया है पहले फास्टैग को KYC अपडेट करने की तारीख 29 फरवरी थी किन्तु अभी इस तारीख को बदलकर अंतिम मार्च तक कर दी गयी है | अगर समय के अंदर फास्टैग KYC को अपडेट नहीं किया जायेगा तो फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या फिर डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा |

Note – फास्टैग से सम्बन्धित और जानकारी जानने के लिए हिंदी न्यूज वेबसाइट Zee Business (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं |

फास्टैग टेक्नोलॉजी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Fastag Technology

Q1. रेडिओ फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक क्या है?

Ans – रेडिओ फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक एक ऐसी तकनीक है जो रेडिओ तरंगों का उपयोग करके डेटा को ट्रैक और वस्तुओं को पहचानती है इसमें एक चिप और एंटेना लगा होता है जो रेडिओ तरंगों को भेजता एवं प्राप्त करता है |

Q2. फास्टैग की शुरुआत कब हुई?

Ans – फास्टैग की शुरुआत 2014 में हुई थी और 2021 तक सभी वाहनों के लिए सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य कर दिया | फाशटैग तकनीक को लागू करने के पीछे का सबसे मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजाओं में टोल देने के लिए लम्बी कतारों को कम करना और भीड़ को कम करना है |

Q3. फास्टैग की जगह क्या ले रहा है?

Ans – परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मार्च में फास्टैग को बदलकर GPS आधारित टोल कलेक्शन को लागू किया है |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की फास्टैग क्या है, कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं इत्यादि फास्टैग टेक्नोलॉजी एक बहुत बड़ी सुविधा है जिससे लोगों के समय की बचत हो सके, ईंधन की बचत होती है | इस टेक्नोलॉजी को भविष्य में बदलने की प्रक्रिया की जा रही है जिससे फास्टैग को हटाकर जीपीएस सिस्टम के तहत टोल प्लाजाओं में टोल टैक्स काटा जा सकता है |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी फास्टैग तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card