रिमूवेबल बनाम नॉन रिमूवेबल बैटरी Removable vs Non Removable Battery In Hindi

इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने जाना कि लिथियम पॉलीमर बैटरी और लिथियम आयन बैटरी में क्या अंतर है चूँकि आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि रिमूवेबल बैटरी और नॉन रिमूवेबल बैटरी क्या है | अतः स्मार्टफोन का दौर इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इसकी टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा विकसित किया जा रहा है, आपने पहले रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया होगा उसके बाद अब सारे स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जा रहा है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


क्या आपने कभी यह सोचा है की आखिर नॉन रिमूवेबल बैटरी का उपयोग क्यों किया जा रहा है ऐसा क्या कारण है तो | आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि “रिमूवेबल बैटरी और नॉन रिमूवेबल बैटरी में क्या अंतर है Removable vs Non Removable Battery In Hindi”, इन दोनों की क्या परिभाषाएं हैं इन दोनों की क्या विशेषताएं हैं एवं वह क्या वजह थी जिसकी वजह से रिमूवेबल बैटरी को हटाकर नॉन रिमूवल बैटरी का उपयोग हर एक स्मार्टफोन में किया जाने लगा तो इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – ली-आयन और ली-पॉली बैटरी में क्या अंतर है

Removable vs Non Removable Battery

Table of Contents

रिमूवेबल और नॉन रिमूवेबल बैटरी की परिभाषा Definition Of Removable And Non Removable Battery

रिमूवेबल बैटरी (Removable Battery) : 

रिमूवेबल बैटरी जिसका हिंदी में अर्थ होता है हटाने योग्य बैटरी यानी कि इस बैटरी को आप अपने डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप इत्यादि से आसानी से हटा सकते हैं पहले के जितने भी स्मार्टफोन थे उसमें रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जाता था यानी कि आपकी अगर मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई हो तो आप मार्केट से नया बैटरी लाकर आसानी से लगा सकते थे और अपने मोबाइल को इस्तेमाल कर सकते थे |

नॉन रिमूवेबल बैटरी (Non Removable Battery) : 

नॉन रिमूवेबल बैटरी का हिंदी में अर्थ होता है गैर हटाने योग्य बैटरी यानी एक ऐसी बैटरी जिसे आप हटा नहीं सकते हैं यह बैटरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में सील होकर आती है जिससे आप इस बैटरी को निकाल नहीं सकते हैं इस बैटरी को केवल पेशेवर तकनीशियन ही एक्सेस कर सकते हैं यानी कि आपके स्मार्टफोन के जो सर्विस सेंटर हैं वही आपकी मोबाइल की बैटरी को निकाल सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं अब के जितने भी स्मार्टफोन हैं सभी में नॉन रिमूवेबल बैटरी मौजूद होती हैं |

रिमूवेबल बैटरी के फायदे Advantages Of Removable Battery

एक रिमूवेबल बैटरी के विभिन्न फायदे हैं जो इस प्रकार है:-

  • अगर रिमूवेबल बैटरी पुरानी हो गई हो तो आप उसे पूरी डिवाइस को बदलने के बजाय आप पुरानी बैटरी को नयी बैटरी में बदल सकते हैं जो आपके डिवाइस के जीवनकाल को भी बढ़ा सकता है |
  • रिमूवेबल बैटरी होने से इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम किया जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि बैटरी के खराब होने पर उसे रीसायकल किया जा सकता है जो पर्यावरण के लिए बेहतर है |
  • जो बड़े पैमाने पर अपने डिवाइस का उपयोग करते हैं और लंबे समय तक अपने डिवाइस को चार्ज करने में असमर्थ रहते हैं उन लोगों के लिए रिमूवेबल बैटरी बेहतर है क्योंकि अपने साथ एक अतिरिक्त बैटरी ले जा सकते हैं और डिवाइस के डिस्चार्ज होने पर बैटरी को आसानी से बदल सकते हैं |

रिमूवेबल बैटरी के नुकसान Disadvantages Of Removable Battery

रिमूवेबल बैटरी के फायदों के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:-

  • फोन के गिरने पर बैटरी निकल जाती है जिसके वजह से बैटरी के खराब होने की सम्भावना बढ़ जाती है |
  • रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से मोबाइल को डिजाइन नहीं  बनाया जा सकता क्योंकि इस बैटरी के लिए कवर की आवश्यकता होती थी |

नॉन रिमूवेबल बैटरी के फायदे Advantages Of Non Removable Battery

नॉन रिमूवेबल बैटरी के विभिन्न फायदे हैं जो इस प्रकार है:-

  • एक नॉन रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से डिवाइस को एक बेहतर डिजाइन और लुक दिया जा सकता है |
  • नॉन रिमूवल बैटरी टिकाऊपन होती है और डिवाइस को पानी की सुरक्षा से बचाया जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि नॉन रिमूवेबल बैटरी को डिवाइस में पूरी तरह से सील कर दिया जाता है |
  • नॉन रिमूवेबल बैटरी, रिमूवेबल बैटरी की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं क्योंकि इसे बार-बार निकाला नहीं जा सकता है और डिवाइस के गिरने पर भी बैटरी को नुकसान पहुंचने की आशंका कम या नहीं के बराबर होती है |

नॉन रिमूवेबल बैटरी के नुकसान Disadvantages Of Non Removable Battery

नॉन रिमूवेबल बैटरी के फायदों के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार है:- 

  • एक नॉन रिमूवेबल बैटरी बेहतर जीवनकाल प्रदान करती है किंतु इसबैटरी का जीवनकाल सीमित होता है अगर एक बार बैटरी खराब हो जाए तो पूरे डिवाइस को ही बदलने की आवश्यकता होती है | 
  • नॉन रिमूवेबल बैटरी को बदलने में असुविधा होती है अतः अगर किसी डिवाइस की बैटरी विफल हो गई हो तो रिमूवेबल बैटरी की तुलना में इसे एक मरम्मत केंद्र में जाकर है आप इसकी बैटरी को बदलवा सकते हैं जिससे अधिक खर्चे का सामना करना पड़ सकता है |
  • नॉन रिमूवेबल बैटरी इलेक्ट्रॉनिक कचरे को बढ़ा सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी बैटरी खराब होने पर आपको पूरे डिवाइस को ही बदलना पड़ता है वहीं रिमूवेबल बैटरी में बैटरी के खराब होने पर आप एक नई बैटरी आसानी से लगा सकते हैं |

रिमूवेबल बैटरी को हटाने के पीछे का कारण Reason Behind Removing Removable Battery

रिमूवेबल बैटरी को हटाने के पीछे बहुत सारे कारण हैं यह हम विस्तारपूर्वक इसके बारे में समझते हैं:-

1. स्मार्टफोन को डिजाइन बनाने के लिए :

रिमूवेबल बैटरी को हटाने के पीछे का पहला कारण यह था कि स्मार्टफोन को डिजाइन एवं एक बेहतरीन लुक दे सकें क्योंकि रिमूवेबल बैटरी को एक प्लास्टिक लेयर के साथ कवर किया जाता है जिसकी वजह से स्मार्टफोन काफी मोटे, वजन भी काफी अत्यधिक होता था और अत्यधिक जगह घेरते थे यही कारण है कि रिमूवेबल बैटरी को हटाकर स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी यानी की इनबिल्ट बैटरी लगाई गई और स्मार्टफोन को स्लिम/पतली और विभिन्न डिजाइनों में बनाया जाने लगा |

2. मोबाइल को वाटरप्रूफ बनाने के लिए :

रिमूवेबल बैटरी को हटाने का दूसरा कारण यह था कि मोबाइल को वाटरप्रूफ बनाया जा सके क्योंकि एक रिमूवेबल बैटरी होने से मोबाइल पूरी तरह से सील नहीं होती थी जिसकी वजह से उसे वाटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता इसलिए आजकल जितने भी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां हैं वह सभी स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ बनाना चाहती हैं इसलिए उन्होंने इनबिल्ट/ नॉन रिमूवेबल बैटरी का निर्माण किया जिससे फोन को पूरी तरह से सील किया जा सके और उसे पानी से बचाया जा सके |

3. बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए :

रिमूवेबल बैटरी को हटाने का तीसरा कारण यह था की बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सके क्योंकि रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से बैटरी को बार – बार निकाला जाता था जिसकी वजह से यह जल्द ही खराब हो जाते थे इसलिए कंपनियों ने इनबिल्ट/नॉन रिमूवेबल बैटरी का निर्माण किया जिससे बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सके |

4. उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए :

रिमूवेबल बैटरी को हटाने का चौथा कारण यह था कि उपयोगकर्ताओं और बैटरी की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके क्योंकि एक बैटरी में पतली इलेक्ट्रोलाइट होती है जो कैथोड और एनोड इलेक्ट्रोड को अलग करती है |

अतः इलेक्ट्रोड के सीधे संपर्क में आने से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है और आग लगने का भी जोखिम होता है क्योंकि रिमूवेबल बैटरी को एक पतली प्लास्टिक लेयर से बनाया जाता है वहीं नॉन रिमूवेबल बैटरी को एक मोटी प्लास्टिक की लेयर से बनाया जाता है जो इलेक्ट्रोड को बैटरी के सीधे संपर्क में आने से रोकती है यही कारण है कि रिमूवल बैटरी को हटाकर नॉन रिमूवेबल बैटरी का निर्माण किया गया |

5. फोन के लंबे समय तक उपयोग करने एवं गिरकर टूटने से बचाने के लिए :

रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से जब हमारे फोन हाथों से गिर जाते थे तो उसकी वजह से बैटरी बाहर निकल जाती थी इससे बैटरी के खराब होने का खतरा ज्यादा रहता था और फोन भी टूट जाते थे जिसकी वजह से वह दोबारा उपयोग में नहीं लाया जा सकता था |

यही कारण है कि रिमूवेबल बैटरी को हटाकर नॉन रिमूवेबल बैटरी का निर्माण किया गया जिससे फोन के गिरने से बैटरी बाहर न आ सके और फोन को अत्यधिक मजबूत बनाया गया जिससे टूटने का खतरा कम होता था और फोन को हम लंबे समय तक उपयोग कर सकते |

6. लागत बचत के लिए :

रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से वह जल्दी खराब हो जाती थी और बैटरी को बार-बार बदलने की आवश्यकता होती थी जिससे लागत मूल्य अधिक हो जाता था यही कारण है की नॉन रिमूवेबल बैटरी का निर्माण किया गया जिससे यह बैटरी लंबे समय तक चलती और बार – बार के खर्चों से बचा जा सके |

7. समय की बचत के लिए :

रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से उसे चार्ज करने में अत्यधिक समय लग जाता था जिससे लोगों के काम में असर पड़ता था यही कारण है कि नॉन रिमूवेबल बैटरी का निर्माण किया गया और उसे बहुत ही जल्दी चार्ज किया जा सकता है जिससे लोगों के काम भी जल्द ही खत्म हो सके और उनके समय की बचत हो |

8. बैटरी प्रौद्योगिकी में सुधार :

बैटरी टेक्नोलॉजी में सुधार और उसे अधिक विकसित किया गया अब के जितने भी  स्मार्टफोन हैं सभी में लिथियम पॉलीमर बैटरी और लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाता है जिससे फोन की बैटरी को जल्द ही चार्ज किया जा सके बहुत से मॉडर्न स्मार्टफोन ऐसे हैं जो 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं |

9. नकली बैटरी से बचाने के लिए :

रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से लोग बाजार से नकली बैटरी ले लेते थे जिससे बैटरी के फूलने और ब्लास्ट होने की आशंका ज्यादा रहती थी जिससे कंपनियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता था यही कारण है कि मोबाइल बनाने वाले कंपनियों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी बनाना शुरू कर दी जिससे बैटरी को बदला नहीं जा सकता और फोन सुरक्षित रहे |

तो यह कुछ कारण थे जिसकी वजह से रिमूवेबल बैटरी को हटा दिया गया और नॉन रिमूवेबल बैटरी को सभी स्मार्टफोन में विकसित किया गया लगभग अब के जितने भी स्मार्टफोन हैं इनबिल्ट बैटरी ही मौजूद रहती है |

यह स्मार्टफोनों के लिए अत्यधिक सुरक्षित और फायदेमंद है और उपयोगकर्ताओं के लिए भी अतः आने वाले समय में मोबाइल बैटरी को और अत्यधिक विकसित किया जा सकता है जिससे स्मार्टफोन को और अधिक सुरक्षित रूप से हम उपयोग कर सकें |

Note – और भी अत्यधिक जानकारी के लिए आप navbharattimes के न्यूज साइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं | 

रिमूवेबल और नॉन रिमूवेबल बैटरी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Removable And Non Removable Batteries

Q1. क्या नॉन रिमूवेबल बैटरी को बदला जा सकता है?

Ans – नॉन रिमूवेबल बैटरी को उपयोगकर्ता के द्वारा नहीं बदला जा सकता है किंतु आपके निर्माता के अधिकृत सेवा केंद्रों के विशेषज्ञों द्वारा आसानी से नॉन रिमूवेबल बैटरी को हटाया यानी कि बदला जा सकता है वह भी बिना कोई नुकसान पहुंचाए कुशलतापूर्वक |

Q2. कौन सा बेहतर है रिमूवेबल बैटरी या नॉन रिमूवेबल बैटरी?

Ans – एक नॉन रिमूवेबल बैटरी, रिमूवेबल बैटरी की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है क्योंकि यह डिवाइस में इनबिल्ट होती है जिससे चोरों के लिए भी ट्रैकिंग सुविधाओं को अक्षम कर पाना मुश्किल हो जाता है और डिवाइस को फास्ट चार्जिंग किया जा सकता है |

Q3. मोबाइल के लिए कौन सा बैटरी प्रकार सबसे अच्छा है?

Ans – मोबाइल के लिए दो प्रकार की बैटरी का उपयोग किया जाता है लिथियम पॉलीमर और लिथियम आयन बैटरी एवं यह दोनों बैटरी ही मोबाइल के लिए बेहतर है इसके अतिरिक्त लिथियम पॉलीमर बैटरी एक नई टेक्नोलॉजी है जो लिथियम आयन बैटरी की तुलना में विभिन्न आकारों में बनाया जा सकता है और सुरक्षित भी होती हैं |

Q4. क्या रिमूवेबल बैटरी अधिक पर्यावरण के अनुकूल है?

Ans – हाँ , एक रिमूवेबल बैटरी पर्यावरण के अनुकूल हो सकती है अगर बैटरी खराब होने के पश्चात डिवाइस को फेंकने के बजाय बैटरी को ही बदला जाए तो इसके विपरीत एक नॉन रिमूवेबल बैटरी भी पर्यावरण के अनुकूल हो सकती है किंतु बैटरी को रिमूव करना कठिन हो जाता है इसलिए इसे विशेष रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं की आवश्यकता होती है |

Q5. रिमूवेबल और गैर-रिमूवेबल बैटरी आमतौर पर कब तक चलती है?

Ans – एक बैटरी का जीवनकाल विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे पर्यावरण स्थिति एवं बैटरी की गुणवत्ता इत्यादि आमतौर पर एक नॉन रिमूवेबल बैटरी अपने आकार और उच्च क्षमता के कारण रिमूवेबल बैटरी की तुलना में अधिक समय तक चलती है लगभग 4 से 5 साल |

Q6. नॉन रिमूवेबल बैटरी की शुरुआत किसने की?

Ans – सबसे पहले एप्पल कंपनी ने अपने मोबाइल में नॉन रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की रिमूवेबल बैटरी और नॉन रिमूवेबल बैटरी क्या है,  आखिर अब स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल बैटरी ही क्यों आने लगी इत्यादि नॉन रिमूवेबल बैटरी अत्यधिक सुरक्षित है यही कारण है कि स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जाने लगा |

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे, अगर इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |

अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन सभी को भी यह जानकारी प्राप्त हो सके कि आखिर रिमूवेबल बैटरी को क्यों स्मार्टफोन में उपयोग नहीं किया जाने लगा धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card