फोन बेंचमार्क क्या है What Is Phone Benchmark In Hindi

आज के समय में स्मार्टफोन इतने अधिक विकसित हो गए हैं की लोगों को एक बढियां फोन खरीदना मुश्किल हो जाता है और कौन सी फोन की परफॉरमेंस सबसे बढियां है यह तय कर पाना मुश्किल होता है | प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियां भी अपने प्रोसेसर को और विकसित करती रहती हैं किन्तु दो डिवाइस अगर आपके सामने हो तो मोबाइल की परफॉरमेंस को चेक कर पाना उतना आसान नहीं होता है तो यहीं पर बात आती है फोन बेंचमार्क की यह आपके मोबाइल फोन की परफॉरमेंस को बताने के लिए सहायक होता है जिससे आपको अपने लिए एक बेहतर फोन का चुनाव करने में कोई परेशानी न हो |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “फोन बेंचमार्क क्या है What Is Phone Benchmark In Hindi” यह क्यों महत्वपूर्ण है और डिवाइस की परफॉरमेंस को कैसे चेक करें इत्यादि इससे जुड़ी जितनी भी जानकारियां है आपको इस पोस्ट में दी जाएँगी तो फोन बेंचमार्क के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |

यह भी पढ़ें – GPU क्या है कैसे काम करता है

Phone Benchmark क्या है

फोन बेंचमार्क क्या है What Is Phone Benchmark

फोन बेंचमार्क एक कोड है जो स्मार्टफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के प्रदर्शन को मापता है जो कई परीक्षण का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन किया गया है यह फोन में मौजूद सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के परीक्षण का  मूल्यांकन करता है जैसे:-

जीपीयू प्रदर्शन का मूल्यांकन – यह फोन की 3D ग्राफिक्स और एनीमेशन की विस्तृत श्रृंखला को मापता है और इसके अलावा फोन पर कितनी जल्दी छवियां प्रस्तुत की जाती है उस पूरी श्रृंखला को मापकर एक स्कोर के रूप में प्रदर्शित करता है |

सीपीयू प्रदर्शन – फोन बेंचमार्क सीपीयू द्वारा हो रही कार्यों, गणितीय गणनाओं का परीक्षण करता है और इसके अलावा यह भी मूल्यांकन करता  है की फोन में मल्टीटास्किंग कितनी अच्छी तरह से हो रही है इन सभी का एक स्कोर के रूप  प्रदर्शित करता है |

मेमोरी की परफॉरमेंस का मूल्यांकन – यह बेंचमार्क फोन में यह जाँचता है की एक फोन में कई एप्प चलाकर मल्टीटास्किंग को कितने बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता है इसके अलावा यह रैम की परफॉर्मेंस को मापता है कि यह कितनी जल्दी से किसी भी डेटा को एक्सेप्ट करके उसका उपयोग कर सकता है और इसका भी एक अलग स्कोर के रूप में प्रदर्शित करता है |

इसके अलावा बेंचमार्क के द्वारा यह मूल्यांकन किया जाता है की फोन के आंतरिक संग्रहण की पढ़ने और लिखने की गति कितनी तेज है और फोन कितनी तेजी से स्टोरेज डेटा को पढ़ – लिख सकता है इसे भी प्रदर्शित किया जाता है और इसके साथ ही यह बैटरी की लाइफ का भी परीक्षण करता है की बैटरी कितने समय तक चलती है |

इन सभी परीक्षणों का विश्लेषण करके बेंचमार्क एक संपूर्ण स्कोर प्रदान करता है जो फोन की परफॉर्मेंस को बताई जाती है |

फोन बेंचमार्क ऍप्स Phone Benchmark Apps

मोबाइल डिवाइस के लिए कई फोन बेंचमार्क ऍप्स सॉफ्टवेयर हैं जिसका उपयोग करके स्मार्टफोन परफॉरमेंस को दर्शाया जाता है और एक स्कोर एवं रैंकिंग प्रदान किया जाता है अतः इसका उपयोग दो डिवाइस की प्रदर्शन को बताने के लिए किया जा सकता है की किस फोन की बेंचमार्क स्कोर अधिक है |

आमतौर पर AnTuTu ऍप्स एवं Geekbench ऍप्स अधिक उपयोग किये जाते हैं आइये इन दोनों के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं:-

1. AnTuTu बेंचमार्क क्या है What Is AnTuTu Benchmark

AnTuTu बेंचमार्क एक लोकप्रिय बेंचमार्किंग ऍप है और यह एक चाइनीज सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग मोबाइल उपकरणों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए किया गया है यह मोबाइल डिवाइस के सम्पूर्ण कार्यप्रणाली जैसे जीपीयू, सीपीयू, रैम, स्टोरेज इत्यादि को मापता है और एक स्कोर प्रदान करता है जिससे यह पता चलता है की मोबाइल स्पीड कितनी है अतः इस स्कोर के आधार पर अन्य उपकरणों के मुकाबले डिवाइस के प्रदर्शन की तुलना करने के लिए किया जा सकता है |

AnTuTu बेंचमार्क का उपयोग कैसे करें How To Use AnTuTu Benchmark

AnTuTu ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है आप इसके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अतः AnTuTu ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें:-

Step 1 – सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल साइट www.antutu.com पर जाएं | 

Step 2 – साइट पर आने पश्चात् पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें उसके बाद आपको डाउनलोड का बटन दिया जायेगा उस पर क्लिक करें |

Step 3 – उसके बाद आपको डाउनलोड के पेज पर ले जाया जायेगा वहां पर आपको Android या iOS दोनों डिवाइस के लिए ऍप डाउनलोड करने का विकल्प होगा |

Step 4 – उसके बाद आपका जो डिवाइस है उसमें से किसी एक पर क्लिक कर दें |

Step 5 – उसके बाद डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइल को ओपन करें और ऍप को अपने डिवाइस पर इनस्टॉल करें |

Step 6 – उसके बाद इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, आप ऐप खोल सकते हैं और बेंचमार्क टेस्ट चला सकते हैं | 

यहाँ एक बात और ध्यान देने योग्य है की अगर किसी थर्ड पार्टी द्वारा ऍप्स डाउनलोड करने से मैलवेयर, स्पाईवेयर या अन्य दुर्भावपूर्ण सॉफ्टवेयर जैसी उपस्थिति उत्पन्न हो सकती है इसीलिए हमेशा इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ऍप को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है |  

2. गीकबेंच क्या है What Is GeekBench

गीकबेंच स्कोर डिवाइस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के प्रदर्शन को मापकर काम करता है और फिर उस प्रदर्शन के आधार पर स्कोर तैयार करता है। डिवाइस पर चलाए जाने वाले विभिन्न बेंचमार्क परीक्षणों के परिणामों के आधार पर स्कोर की गणना की जाती है। परीक्षणों में सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षणों का मिश्रण शामिल होता है जो डिवाइस के CPU, GPU और मेमोरी के प्रदर्शन को मापता है।

गीकबेंच बेंचमार्क 5 क्या है What Is GeekBench Benchmark 5

गीकबेंच बेंचमार्क 5 यह एक गीकबेंच ऍप का लेटेस्ट वर्जन है जिसे प्राइमेट लैब्स द्वारा विकसित किया गया है यह डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन सहित उपकरणों में सीपीयू, जीपीयू और मेमोरी के प्रदर्शन को मापने के लिए डिजाइन किया गया है इसके साथ ही यह आधुनिक वर्कलोड के प्रदर्शन को मापने के लिए भी डिजाइन किया गया है |

अतः इसमें एक नया स्कोरिंग सिस्टम भी शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइस के प्रदर्शन की तुलना मैकओएस, लिनक्स, विंडोज और आईओएस एवं एंड्रॉइड जैसे मोबाइल प्लेटफॉर्म जैसे विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले अन्य उपकरणों से करने की अनुमति देता है। इसमें पिछले संस्करण की तुलना में नयी – नयी सुविधाएं उपलब्ध है |

गीकबेंच का उपयोग कैसे करें How To Use GeekBench

गीकबेंच बेंचमार्किंग टूल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल या डाउनलोड करना होगा नीचे बताये चरणों का अनुसरण करें:-

Step 1 – सबसे पहले इसकी ऑफिसियल साइट www.geekbench.com पर जाएं |

Step 2 – उसके बाद होमपेज पर आने के पश्चात् Download बटन पर क्लिक करें |

Step 3 – उसके बाद गीकबेंच के उस वर्जन का चयन करें जो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज या मैक) के अनुकूल हो |

Step 4 – उसके बाद डाउनलोड पूरा होने के बाद इंस्टॉलर फाइल खोलें और सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें |

Step 5 –  उसके पश्चात् आपका गीकबेंच बेंचमार्किंग इनस्टॉल हो जायेगा |

इसके अलावा गीकबेंच मोबाइल उपकरणों जैसे एंड्रॉइड, आईओएस और लिनक्स में भी उपलब्ध है |

क्या फोन बेंचमार्क जरुरी है डिवाइस के लिए Is Phone Benchmark Necessary For The Device

फोन बेंचमार्क स्कोर किसी नए मोबाइल डिवाइस को लेने के लिए एक जरुरी टर्म नहीं है इसका उपयोग एक मार्केटिंग टर्म के लिए किया जाता है और बहुत सी कंपनियां इसका उपयोग अपने डिवाइस के प्रदर्शन को मापने  के लिए जरूर करती है किन्तु आप अगर कोई नया मोबाइल फोन लेने जा रहे हैं तो केवल फोन बेंचमार्किंग के स्कोर को देखकर न लें किन्तु हाँ आप अपने डिवाइस की परफॉरमेंस को चेक कर सकते हैं मैंने आपको दो ऍप्स के बारे में बताया इसके अलावा और भी ऍप्स हैं आप सभी में अपने डिवाइस की परफॉरमेंस को देख सकते हैं |

फोन बेंचमार्क पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Phone Benchmark

Q1. Google ने AnTuTu को क्यों हटाया?

 

Ans – Google ने AnTuTu को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया दिया क्योंकि इसने गूगल के नीतियों का उल्लंघन किया था मुख्य रूप से इस पर विज्ञापन धोखाधड़ी और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।

 

Q2. क्या गीकबेंच महत्वपूर्ण है?

 

Ans – यदि आप एक बढियां प्रदर्शन वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं तो गीकबेंच बेंचमार्क आपके लिए एक अच्छा सन्दर्भ है क्योंकि यह एक सिंगल थ्रेड या मल्टीपल थ्रेड्स का उपयोग करके कई कार्यों को चलाने पर सीपीयू के प्रदर्शन को स्कोर करता है इसके साथ ही यह ग्राफिकल में जीपीयू के प्रदर्शन को भी स्कोर करता है | 

Q3. क्या गीकबेंच प्ले स्टोर में उपस्थित है?

Ans – हाँ, गीकबेंच 5 प्ले स्टोर में उपस्थित है आप वहां से इनस्टॉल कर सकते हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की फोन बेंचमार्क क्या है, इसके पॉपुलर सॉफ्टवेयर कौन – कौन से हैं और कैसे इनस्टॉल करें इस पुरे लेख को पढ़ने के पश्चात् आपलोगों को यह समझ आ गया होगा की AnTuTu स्कोर या GeekBench स्कोर क्या है और किस प्रकार से आप अपने डिवाइस की परफॉरमेंस को चेक कर सकते हैं और किसी अन्य डिवाइस से इसकी तुलना भी कर सकते हैं |

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और इसमें आपको कुछ नयी जानकारियां सीखने को मिली होंगी अगर इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं |

अतः आपको अगर यह पोस्ट पसंद आयी  हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि सभी को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card

Subscribe Newsletter

Subscriber On YouTube

My Big Guide
3.13M subscribers

My Mobile Guide
471K subscribers

Abhimanyu Bhardwaj
145K subscribers

My Computer Course
340K subscribers

My Buying Guide
13.1K subscribers

Graphic Gyan
8.81K subscribers

Only Excel
19.9K subscribers

CCC Guide
5.95K subscribers

PC Skill
5.66K subscribers

Follow On Other Social Media

On Facebook
42k followers

On Instagram
86k followers

On Twitter
1.5k followers

Start Learning Here

Learn Tips & Tricks

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology

Popular Tags

Main Menu

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology