लैपटॉप आप क्यों खरीदतें हैं ? अगर यह सवाल कोई आपसे पूछे तो आपका यही जबाब होगा अरे भाई काम करने के लिये स्टाइल मारने के लिये थोडे ही कोई इतना खर्चा करता है ...
असल में सवाल यह है कि क्या आपको वास्तव में लैपटॉप की जरूरत है या किसी के कहने से या दूसरों को देखकर आप लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं, जबकि आपको जरूरत वास्तव में डेस्कटॉप की है। तो क्या लैपटॉप डेस्कटॉप वाले काम नहीं कर सकता है, अगर हॉ तो इन दोनों को अलग-अलग क्यों बनाया गया है और अगर आपको लैपटॉप की वास्तव में जरूरत है तो उसको खरीदने से पहले क्या-क्या चैक पाइंट होने चाहिये, यानि आपके काम के हिसाब से लैपटॉप खरीदते समय किन बातों पर ध्यान दें, चलिये बात करते हैं -

अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें - How to Buy the Right Laptop
पहले जानते हैं कि लैपटॉप बेहतर है या डेस्कटॉप, इस विषय पर भी बहुत लम्बी बहस हो सकती है। दोनों की ही अपनी-अपनी विशेषतायें हैं साथ ही कुछ परेशानियॉ भी जुडी हुई हैं, जैसे कि डेस्कटॉप को आप लैपटॉप की तरह कहीं भी बैग में रखकर ले जा नहीं सकते हैं, ऐसे ही लैपटॉप का की-बोर्ड और माउस खराब होने पर बाजार से तुरंत खरीदकर अपना काम शुरू नहीं कर सकते हैं। फिर ऐसे में कौन बेहतर है और किसका चुनाव करना चाहिये, सीधी सी बात है डेस्कटॉप देखने में भले ही भारी भरकम और बडा होता है लेकिन उसका मेंटेनेंस उतना ही सस्ता और अासान होता है जबकि इसके विपरीत लैपटॉप का मेंटेनेंस कहीं मॅहगा होता है, लैपटाॅप, डेस्कटॉप के मुकाबले एक नाजुक उपकरण है, लेकिन पोर्टेबल भी है - तो अगर आपके काम से हिसाब से आपको लगता है कि आपको ऐसे पोर्टेबल उपकरण की आवश्यकता है जो आपके साथ कहीं जा सके और आपने लैपटाॅप खरीदने का मन बना ही लिया है तो इन बातों पर अवश्य ध्यान दें -स्क्रीन
बहुत से व्यक्ति लैपटॉप का चुनाव स्क्रीन साइज से करते हैं, लेकिन लैपटॉप का चुनाव स्क्रीन साइज को देखकर कभी ना करें, एक तो स्क्रीन साइज बडा होने से लैपटॉप भारी हो सकता है, साथ ही अगर डिस्प्ले कम रेज्योलूशन वाला हुआ तो कंप्यूटिंग एक्सपीरिएंस खराब भी हो सकता है। इसलिये अच्छे रेज्योलूशन वाला स्क्रीन ही पसंद करें, अगर अच्छा दिखाई नहीं दिया तो आपका पैसा वेस्टेज ही समझिये। स्क्रीन रेज्योलूशन जरूर देखें। हॉ स्क्रीन एलईडी ही लें।
प्रोसेसर और रैम
बाजार में आजकल बहुत उन्नत किस्म के प्रोसेसर उपलब्ध है, जैसे कोर आइ5, कोर आइ7 अगर अाप घरेलू यूजर हैं तो आपको इन प्रोसेसर की गति का अन्तर पता भी नहीं चलेगा, घरेलू काम के लिये आप कोर आइ3 या ड्यूल कोर का भी चुनाव कर सकते हैं, कोर आइ5, कोर आइ7 के मुकाबले यह काफी सस्ते होते हैं। रैम वैसे आजकल 2 GB से कम तो किसी लैपटॉप में आ ही नहीं रही है, लेकिन अगर आप और भी अच्छी स्पीड चाहते हैं तो आप 4 GB रैम का चुनाव कर सकते हैं।
ग्राफिक कार्ड
सभी लैपटॉप में मदरबोर्ड के साथ ही ग्राफिक कार्ड इनबिल्ट आता है, जिससे आप बेव ब्राउजिंग, मूवी और गेम्स का अानन्द लैपटॉप उठा पाते हैं, इसलिये अगर आपको अपने रोजमर्रा के काम जैसे एम0एस0 ऑफिस के अलावा बेव ब्राउजिंग, मूवी और गेम्स खेलने हैं तो आपको ग्राफिक कार्ड के बारे में ज्यादा सोचने के जरूरत नहीं है।
बैटरी
लैपटॉप की बैटरी ही इसकी जान होती है आपका लैपटॉप कितना भी गुडलुकिंग हो या कितना भी पावरफुल हो पावर तो उसका बैटरी से ही मिलती है, इसलिये इसका बैकअप अच्छा होना चाहिये, आप लैपटॉप खरीदने से पहले यह चैक कर लें कि लैपटॉप कितना बैकअप देता है, अगर आपके लैपटॉप पर यह लिखा है कि बैकअप 8-10 घण्टे है तो यह आपके सभी काम करने के बाद यह केवल 6-8 घण्टे ही रह जायेगा। इसमें स्क्रीन साइज के साथ-साथ यह भी मायने रखता है कि आप लैपटाॅप पर क्या काम कर रहे हैं।
स्पीकर
स्पीकर के बगैर वैसे तो कोई लैपटॉप आता ही नहीं है लेकिन हम बात रहे हैं कि स्पीकर कहॉ दिये गये हैं, स्पीकर का लैपटॉप के साइड में या आगे या पीछे होना ज्यादा बेहतर होता है, जिससे अगर आप उसे किसी किसी जगह पर भी रखे स्पीकर हमेशा खुले रहें।
यूएसबी
यूएसबी जिससे आप लैपटाॅप पर मोडेम, प्रिंटर, पेनड्राइव या अन्य सभी डिवाइस लगाते हैं, इसकाे भी देख लें क्यों कि किसी-किसी मॉडल में यह केवल दो ही यूएसबी पोर्ट दिये गये होते हैं, यह 4 से 6 के बीच हों तो आपको काम आसान हो जाता है, जिसमें 1-2 अगर आपके सीधे हाथ यानि राइट हैण्ड पर हो तो और भी बढिया एक्सपीरिएंस मिलता है।
की-बोर्ड / टचपैड
अगर आप टाइपिंग नहीं भी जानते हैं तो भी लैपटॉप के की-बोर्ड का चुनाव ढंग से करें कि आपकी उॅगलियॉ उन पर ठीक प्रकार से चल रहीं हैं या नहींं। वह ज्यादा टाइट तो नहीं है। साथ ही टचपैड को भी चला कर देख लें जो आपके लिये माउस का काम करता है।
वाईफाई कनैक्टिविटी
इन्टरनेट प्रयोग करने के लिये वाई फाई नेटवर्क आम बन गया है, वाई फाई की सहायता से इंटरनेट श्ोयर करना भी बहुत आसान हो गया है अब अाप किसी भी फोन को वाई-फाई राउटर या हॉटस्पाट में बदलकर आसानी से इंटरनेट शेयर कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप अन्य उपकरणों को भी वाई फाई की सहायता से कमाण्ड आदि दे सकते हैं, अब तो वाई फाई प्रिंटर का भी चलन शुरू हो गया है, वाई फाई से ब्लूटूथ की तुलना में कई गुना तेजी से डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है, यह 1 सेकेण्ड में 60 MB डाटा ट्रान्सफर कर सकता है, इसलिये लैपटॉप खरीदने से पहले यह जरूर चैक करें कि उसमें वाईफाई कनैक्टिविटी है या नहीं।
यह भी पढें -
- इन तरीकों से बढायें अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ
- लैपटॉप के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- लैपटॉप को खुश कैसे रखें
Tag - laptop specifications list, laptop buying guide in HIndi, what to look for when buying a laptop, what laptop should i buy quiz, laptop buying guide india, which laptop should i buy, qualities of a good laptop, What to Look for When Buying a Laptop Computer
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Sir windows 10 achcha hai ya nahi please Bata do sir
ReplyDeleteराम ललित जी, विंडोज 10 अब विंडोज का अब तक का सबसे अच्छा वर्शन बनाया गया है, इसमें काफी सारी सुविधायें है, लेकिन अंत में सब कुछ यूजर पर डिपेेन्ड करता है, अगर आपको अच्छी लगे तभी विडोंज 10 सफल है, एक और बात अगर आपने विंडोज 8 को चलाया है, तो उससे कहींं बेहतर अनुभव होगा, लेकिन अगर आप विडोंज 7 चला रहे हैं तो शायद आपका अनुभव उतना बेहतर न हो
Deletevery useful article, agar blogging ke liye by karna ho to konsa wala laptop best rAHEGA
ReplyDeletewakai bahut hi achi jaankari di hai aapne
ReplyDeleteTHANKS FOR INFORM..........
ReplyDelete