अभी के समय में हर व्यक्ति अपने व्यापार को देश और दुनिया तक पहुंचाने के बारे में सोचता है इस सबके लिए उसे एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है, अगर कोई वेबसाइट बनाने की सोच रहा है तो उसे वेब डिजाइनिंग जरूर आनी चाहिए, सबसे ज्यादा इंसान Hosting और Domain नेम में Confuse होते हैं कि आखिर इनको कहां से और कैसे खरीदते हैं और इन सभी को आपस में किस प्रकार जोडते हैं
इसी कारण ज्यादातर लोगों को इस बात की घबराहट होती है कि वह अपनी वेबसाइट को बना नहीं पाएंगे तो आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आखिर आप अपनी वेबसाइट को किस प्रकार बना सकते हैं और Hosting और Domain को किस तरह से खरीद सकते हैं – 10 मिनट में एक वेबसाइट कैसे बनाते हैं How to Make Website in 10 Minutes
10 मिनट में एक वेबसाइट कैसे बनाते हैं – How to Make Website in 10 Minutes
वेबसाइट बनाने से पहले समझ लेते हैं कि होस्टिंग और डोमेन क्या होते हैं
Hosting क्या होती है
इसे आप एक उदाहरण के जरिए समझे जैसे मान लीजिए कि कोई एक व्यक्ति है A जिसे अपनी एक वेबसाइट बनवानी है और उस इंसान को Domain और Hosting के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है, इसे आप ऐसे समझे जैसे जब कोई व्यक्ति किसी दुकान लेता है जिससे वो अपने सामान को आसानी से रख सके, इसी दुकान को अगर टेक्निकल भाषा में कहा जाएं तो आप इसे Hosting समझ सकते हैं
दुकान के अंदर आप जिस भी सामान को रखते हैं वो आपको Physically दिखाई देता है और ये तो आप सभी जानते हैं कि जब भी कोई इंसान किसी भी तरह का काम शुरू करता है तो वह अपनी दुकान का नाम जरूर सोचता है क्योंकि बिना नाम के लोग उस दुकान तक नहीं आ सकते हैं, इसी प्रकार जब किसी वेबसाइट को बनाया जाता है तो उसको भी किसी न किसी नाम की आवश्यकता होती है
Domain क्या होता है
जैसे अगर आपकी दुकान का नाम कुछ है और जब आप इंटरनेट पर जाते हैं तो वहां भी उसका कुछ न कुछ नाम जरूर होता है उसी नाम को इंटरनेट पर Domain नेम कहां जाता है, अब इंटरनेट पर नाम तो रख लिया है पर अगर कोई वेबसाइट होती है तो उस पर कुछ न कुछ डेटा भी जरूर होना चाहिए इसमें वेबपेज, फोटो, डेटा इत्यादि को सेव करना होता है, इस सबको रखने के लिए भी इंटरनेट पर जगह की आवश्यकता होती है
जब भी किसी वेबसाइट के Domain नेम को fill करके उसे सर्च किया जाता है तो स्क्रीन पर जो पेज ओपन होता है उसे वेबपेज कहा जाता है, अगर आप यह सोच रहे हैं कि ये वेबपेज कंप्यूटर के अंदर होता है तो आप गलत है ये वेबपेज इंटरनेट के अंदर होता है, इस सब सामान को संभालकर रखने के लिए Hosting की आवश्यकता होती है, यहां Hosting एक ऐसी जगह होती है जहां पर वेबसाइट के पूरे डेटा को एक जगह स्टोर करके रखा जाता है
Hosting सर्विस पूरे डेटा को स्टोर करके रखती है ये एक प्रकार के कंप्यूटर होते हैं जो 24*7 इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं, अगर कोई व्यक्ति अपने वेब ब्राउजर में किसी वेबसाइट का नाम टाइप करता है तो ये कंप्यूटर डेटा को उस व्यक्ति के पास तुरंत भेज देते हैं
यह भी पढे –
Hosting को कैसे खरीदा जाता है
होस्टिंग खरीदने के लिए यहां क्लिक करे – Buy Hosting And Domain
- सबसे पहले Hosting को खरीदने के लिए आपको Hostinger.in पर जाना है
- यहां आपको Hosting Plans दिखाई देगे यह अलग-अलग प्रकार के Hosting Plan होते हैं पर आप Shared Web Hosting के साथ शुरूआत करें और अगर आप चाहे तो अपनी Requirement के हिसाब से किसी भी प्लान को ले सकते हैं, इसमें सिंगल वेब होस्टिंग, Premium वेब होस्टिंग और बिजनेस वेब होस्टिंग के प्लान होते हैं होस्टिंग खरीदने को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जैसे आप इंटरनेट पर किसी जगह को खरीद रहे हैं जिसमें आप अपनी वेबसाइट के डेटा को स्टोर रख सके, इसमें सबसे Popular Plan Premium वेब होस्टिंग होता है, इसमें 100 वेबसाइट तक आसानी से बना सकते हैं
- होस्टिंग पर प्लान लेते समय आपको ये जरूर देखना होगा कि आप प्लान कितने समय के लिए लेना चाहते हैं अगर आप चाहे तो 1 महीने का प्लान ले सकते हैं, अगर चाहे तो एक साल का प्लान ले सकते हैं और अगर आप चाहे तो 2 साल का प्लान ले सकते हैं
- इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट से login करना होता है, इसके बाद आपको पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन दिए होते हैं जैसे Credit Card, UPI, Paytm, Net Banking इत्यादि आप उनमें से किसी को भी Choose कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं
- और आखिर में आपको Coupon Code का ऑप्शन मिलता है आप उसमें MYBIGGUIDE टाइप करें और प्लस वाले आइकन पर क्लिक करे जिससे आपको 7% प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी
- इसके बाद आपको Submit Secure Payment पर क्लिक करना होगा इतना करते ही आपकी पेमेंट हो जाती है
जब आप होस्टिंग प्लान को खरीद लेते हैं तो पहली बार डोमेन नेम का रजिस्ट्रेशन करना होता है इसमें आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी होती है जैसे ये डोमेन आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर कंपनी के लिए कर रहे हैं इसके बाद Contact Detail पूछी जाती है और इतना करते ही रजिस्ट्रेशन हो जाता है
इसके बाद Verification करानी होती है जिसका लिंक मेल पर जाता है इसके बाद होस्टिंग वाले ऑप्शन पर जाएं वहां आपको वेब होस्टिंग का सेटअप करना होता है, इसमें डोमेन नेम चुनना होता है वहां आपको दो ऑप्शन मिलते हैं
- Built a New Website– अगर आप बिलकुल नई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं
- Migrate My Website – अगर आप अपनी पुरानी वेबसाइट को होस्टिंगर पर लेकर आना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर आप इन दोनों ऑप्शनों को छोडना चाहते हैं तो आप Skip कर सकते हैं जैसे मान लीजिए कि आप नई वेबसाइट बनाना चाहते हैं
कैसे 10 मिनट में वेबसाइट को बनाया जाता है
इस पर क्लिक करते ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने कभी पहले वेबसाइट बनाई हैं अगर बनाई हैं तो yes पर क्लिक करे और नहीं की है तो No पर क्लिक करे, अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हैं तो आप होस्टिंग के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और नहीं तो आप वर्डप्रेस पर जा सकते हैं
किसी भी वेबसाइट को बनाने का Most Popular ऑप्शन वर्डप्रेस होता है, इसमें आपको अपना ई-मेल एड्रेस डालना होता है और एक पासवर्ड बनाना होता है, इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Template सलेक्ट करना होता है वो आपको दिए होते हैं आप उनमें से किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं इसमें थोडी प्रोसेसिंग के बाद आप Finish Setup पर क्लिक कर सकते हैं
होस्टिंगर इतना आसान होता है कि एक छोटा बच्चा भी इस पर वेबसाइट बना सकता है इतना करने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देता है कि आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है, इसमें आपको वर्डप्रेस Dashboard और कंट्रोल पैनल दिखाई देता है जैसे ही आप Dashboard पर जाते हैं तो वर्डप्रेस Installed मिल जाता है
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट लाइव है या नहीं तो आपको View Site के ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट लाइव है या नहीं अगर आप अपनी वेबसाइट पर कोई एडिटिंग करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट में आपने सीखा कि किस प्रकार आप होस्टिंगर से होस्टिंग और डोमेन को कैसे खरीद सकते हैं, कैसे आप वर्डप्रेस पर 10 मिनट में वेबसाइट बना सकते हैं और डोमेन और होस्टिंग होती क्या है
इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।
जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि
Diploma in Computer Application in Hindi
- कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
- माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
- टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
- फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
- कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
- एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
- एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
- गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
- वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
- एचटीएमएल (HTML Full Course)
इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।
अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक चेक करे।
Noor