अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने से पहले सबसे पहल चरण होता है, ब्लॉग या वेबसाइट का नाम चुनना और उसके लिये उसी नाम का Domain Name खरीदना, तो इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं ब्लॉग या वेबसाइट के एक अच्छा Domain Name सलेक्ट करने के टिप्स और डोमेने कैसे खरीदा जाता है तो आईये जानते हैं डोमेन कैसे ख़रीदे - How to Buy a Domain in Hindi
डोमेन कैसे ख़रीदे - How to Buy A Domain in Hindi
तो जैसा की हमने पहले ही बताया था कि Domain Name आपके ब्लॉग की या वेबसाइट की पहचान होता है डोमेन नेम खरीदने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए बहुत सोच समझकर Domain Name खरीदना चाहिए अगर आपको कोई डोमेन नेम नहीं सूझ रहा है तो आप किसी प्रोफेशनल की भी मदद ले सकते हैं इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट भी Domain Name Suggestion Tools उपलब्ध कराती हैं जिनकी सहायता से आप एक अच्छा डोमेन नेम सेलेक्ट कर सकते हैं कुछ अच्छे Domain Name Suggestion Tools हैं -
- BustAName
- NameTumbler
- Name Mesh
- BigRock Domain Name Suggestion Tool
- Lean Domain Search
तो आइए जानते हैं वह कौन से टिप्स हैं जिनकी सहायता से आप एक अच्छा डोमेन नेम सेलेक्ट कर सकते हैं -
- डोमेन नाम प्रणाली का आविष्कार इसीलिए किया गया था कि आपकी वेबसाइट का नाम लोगों को अच्छे से याद रहे और वह एक बार में ही आपकी वेबसाइट को याद कर ले लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं कि डोमेन नेम रखने में कुछ ऐसा नाम रख देते हैं जिस को आसानी से याद नहीं किया जा सकता है तो सबसे पहली शर्त यही है कि आप डोमेन नेम सेलेक्ट करते समय एक ऐसा नाम चुने जो कि लोगों को आसानी से याद रहे जिस की स्पेलिंग सरल हो
- डोमेन नेम में अक्सर लोग अपना नाम अपनी कंपनी का नाम या किसी ऐसे लंबे नाम को सेलेक्ट कर लेते हैं जो कि चार पांच शब्दों का होता है लेकिन यूजर्स को इतने लंबे नाम याद रखने में बहुत कठिनाई होती है डोमेन नेम सेलेक्ट करते समय केवल दो या तीन शब्द का ही डोमेन नेम सेलेक्ट करें अगर आपको एक शब्द का डोमेन नेम मिल जाता है तो यह सोने पर सुहागा है क्योंकि ऐसे नाम बहुत जल्दी याद होते हैं आपने देखा होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के डोमेन नेम केवल एक या दो शब्द के होते हैं जैसे google.com, olx.com और flipkart.com इनको याद रखने में कोई कठिनाई नहीं होती है
- आपकी वेबसाइट के कंटेंट से मिलता जुलता नाम ही सेलेक्ट करें नाम ऐसा हो जो एक बार में लोगों को याद हो जाए उनकी जुबान पर चढ़ जाए लोग उसे भूल ना पाए अगर आप एक ऐसा नाम सेलेक्ट कर पाते हैं तो यह आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छा होगा
- यूनिक नाम रखने के चक्कर में कहीं आप यह गलती ना कर दें क्या ऐसा नाम रख दें जिसका अर्थ ही लोगों को ना पता हो आपको जो डोमिनियन सेलेक्ट करना है वह अर्थ पूर्ण होना चाहिए या नहीं उसका कोई मतलब निकलना चाहिए सभी लोगों से सभी लोग उस से जुड़ पाएंगे
- डोमेन नेम सेलेक्ट करते समय स्पेलिंग का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि अंग्रेजी में अर्थ का अनर्थ बहुत जल्दी हो जाता है तो जो भी डोमेन नेम सेलेक्ट करें उसे अच्छे से चेक कर लें कि उसकी स्पेलिंग ठीक है या नहीं
वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi
डोमेन नेम क्या है - What Is Domain Name in Hindi
वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi
डोमेन नेम क्या है - What Is Domain Name in Hindi
वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi
अब बात करते हैं असली मुददे की बेस्ट डोमेन नेम कहां से खरीदें और कैसे खरीदें, तो आप डोमेन नेम किसी भी डोमेन नेम सर्विस प्रोवाइडर वेबसाइट से खरीद सकते हैं ऐसा नहीं है कि केवल Godaddy या Bigrock आपको डोमेन नेम सेल कर सकते हैं आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना मनपसंद डोमेन नेम खरीद सकते हैं और अगर आपने किसी वेबसाइट से कोई डोमेन नेम खरीद लिया तो फिर दुनिया में कोई भी व्यक्ति उस नाम से डोमेन नेम नहीं खरीद सकता है इन सभी का डेटाबेस एक ही होता है जो डोमेन नेम एक बार रजिस्टर हो गया उसको कोई भी दोबारा नहीं खरीद सकता है तो इसके लिए आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आप डोमेन नेम किस वेबसाइट से खरीद रहे हैं
डोनेम कहां से खरीदें - Domain Kaha Se Kharide
वैसे तो डोमेन नेम के लिए ढेर सारी वेबसाइट है लेकिन यहां चार ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहा हूं जो बहुत पॉपुलर है और विश्वसनीय है जहां से आप डोमेन नेम के साथ-साथ होस्टिंग सर्विस भी खरीद सकते हैं -
- Bigrock.in
- Bluehost.in
- in.godaddy.com
- Hostgator.in
डोमेन कैसे ख़रीदे - Domain Kaise Kharide
ज्यादातर बेवसाइट पर एक जैसी ही प्रक्रिया होती है यहां मैं आपको Bigrock.in से Domain खरीदना बता रहा हूॅ -
- तो सबसे पहले Bigrock.in पर जाईये यहां आपको Domain Name Search करने के लिये Search Box मिलेगा आप अपना Domain यहां Type कीजिये और Search के बटन पर क्ल्कि कीजिये हमने यहां onlinetips.com के लिये Search किया है

- onlinetips.com पहले से ही खरीदा जा चुका है लेकिन यहां पर onlinetips.co.in, onlinetips.online अन्य ऑप्शन मौजूद हैं, अगर आप onlinetips.co.in या इनमें कोई Domain Name खरीदने के इच्छुक हैं तो Buy के बटन पर क्लिक कीजिये नहीं तो कोई दूसरा डोमेन नेम सर्च कीजिये

- onlinetips.com पहले से ही खरीदा जा चुका है लेकिन यहां पर onlinetips.co.in, onlinetips.online अन्य ऑप्शन मौजूद हैं, अगर आप onlinetips.co.in या इनमें कोई Domain Name खरीदने के इच्छुक हैं तो Buy के बटन पर क्लिक कीजिये नहीं तो कोई दूसरा डोमेन नेम सर्च कीजिये

- जब आप Buy के बटन पर क्लिक करेंगें तो My Cart में CHECKOUT का बटन Highlight हो जायेगा इस पर Click कीजिये

- जब आप CHECKOUT का बटन पर Click करेंगे तो BigRock की तरफ से Web design tool ऑफर किये जायेगें इन्हें छोड दीजिये और Continue to Checkout पर क्लिक कीजिये
- ये आपकी Order Summary हैं यहां आपको तय करना है कि आप Domain एक साल के लिये लेना चाहते हैं या उससे ज्यादा समय के लिये यहां 10 साल तक का ऑप्शन मौजूद हैं साथ ही जितने ज्यादा समय के लिये आप Domain खरीदते हैं उसकी कीमत उतनी ही कम हो जाती हैं जैसे एक साल के लिये 349 और 10 साल के लिये 299 प्रति वर्ष इसके अलावा अगर आपके पास BigRock का कोई Coupon Code है तो आप उसे डाल कर और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है

- अगर आप BigRock पर नये हैं तो आप यहां Continue पर Click कर Account बना सकते हैं लेकिन अगर आपका पहले से Account है तो आप Username और Password डालकर Sign in करें

- यहां आपको अपना Payment Method सलेक्ट करना है जो भी आपकाे सुविधाजनक लगे उसे आप सलेक्ट कर लीजिये यहां आपको नीचे एक ऑप्शन और भी दिखाई देगा Renew Automatically यह इसलिये होता है कि अगर आपको समय से Domain रिन्यू करने की याद नहीं रहे तो यह खुद आपके खाते से पैसे काट लेगा और Domain को Automatically Renew कर देगा
- इसके बाद आपको Pay के बटन पर Click करना है तो जो Payment Method आपने सलैक्ट किया है उससे Payment कर देता हैं
- बधाई हो 💥 आपने एक Domain खरीद लिया 😆
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment
Blogger Facebook