माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में क्यूआर कोड कैसे जनरेट करते हैं How QR Code Generate in Microsoft Word in Hindi

अभी के समय में हर इंसान चाहता है कि उसका बिजनेस तेजी से आगे की ओर बढे इसके लिए वो तरह-तरह के काम करता है, इसमें भी अगर कोई बिजनेस ऑनलाइन है तो आप जरूर चाहेंगे कि आपकी वेबसाइट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग विजिट करें इसके लिए आप तरह-तरह के विज्ञापनों का सहारा लेते हैं, ऐसा ही एक तरीका होता है जिससे आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) में QR Code को Generate कर सकते हैं और अपने यूजर्स तक उसे प्रिंट करके पहुंचा सकते हैं जिससे वो आपकी वेबसाइट तक आसानी से विजिट कर सकें तो आखिर एम एस वर्ड में QR Code को कैसे बनाते हैं और उसे प्रिंट करके Customers तक कैसे पहुंचाते हैं आईये जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में क्यूआर कोड कैसे जनरेट करते हैं How QR Code Generate in Microsoft Word in Hindi






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में क्यूआर कोड कैसे जनरेट करते हैं How QR Code Generate in Microsoft Word in Hindi

क्यूआर कोड क्‍या है What is QR Code

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में QR Code को कैसे जनरेट किया जाता है ये जानने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि QR Code क्‍या होता है, क्यूआर कोड (QR Code) बहुत सारे काले बिन्दु और लाइनों वाला एक छोटा सा चौकाेर चित्र होता है जिसमें ढेर सारी जानकारी छिपी होती है अगर आपके फोन में क्यूआर कोड रीडर है तो आप एक सेकेण्ड में क्यूआर कोड (QR Code) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यह क्विक रिस्पांस (Quick Response) करता है, इसलिये इसे क्विक रिस्पांस कोड (Quick Response Code) यानि क्यूआर कोड कहते हैं, आज के समय में क्यूआर कोड के क्या मायने हैं, इसे कहॉ और किसलिये यूज किया जा रहा है यह सब तो आप जानते ही है

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में क्‍यूआर कोड कैसे बनाते हैं How QR Code Generate in Microsoft Word

अगर आप क्‍यूआर कोर्ड (QR Code) जनरेट कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करना होगा, उसके बाद Insert वाले ऑप्‍शन पर जाएं वहां आपको My-Add-Ins का ऑप्‍शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको Office-Add-Ins का ऑप्‍शन मिलेगा वहां आपको Store का ऑप्‍शन मिलता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको सर्च करने का ऑप्‍शन मिलता है उसमें आपको क्‍यूआर कोड (QR Code) को टाइप करना है

सर्च करते ही आपके सामने बहुत सारे क्‍यूआर कोड (QR Code) आ जाएंगे आप उनमें से किसी को भी ले सकते हैं पर आप उसी को ले जिसकी रेटिंग ज्‍यादा हो तो जैसे ही आप क्‍यूआर कोड (QR Code) को ऐड कराएंगे और आगे प्रोसेस करेंगे तो आपको एक Dialog Box दिखाई देगा उसमें आपको एक ऑप्‍शन दिखाई देगा Enter the URL/text you’d like to encode, इसमें आपको http://, https:// इत्‍यादि ऑप्‍शन मिलेंगे इन सारे ऑप्‍शन से आप क्‍यूआर कोड (QR Code) जनरेट कर सकते हैं

आपको क्‍यूआर कोड का कलर और Background क्‍या रखना है वो भी आप सलेक्‍ट कर सकते हैं, आप जिस वेबसाइट का क्‍यूआर कोड (QR Code) बनाना चाहते हैं आप उस वेबसाइट का URL कॉपी कर लें और उसे वहां पेस्‍ट कर दें जहां आप क्‍यूआर कोड (QR Code) जनरेट कर रहे हैं, अगर आप क्‍यूआर कोड (QR Code) के साइज को बडा या छोटा करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं इसके बाद आप जैसे ही Insert पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने क्‍यूआर कोड (QR Code) जनरेट होकर आ जाएंगा

जीमेल का क्‍यूआर कोड कैसे बनाते हैं How QR Code of Gmail Generated

इसी प्रकार आप अपने मेल का क्‍यूआर कोड (QR Code) जनरेट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं जिससे आपकी मेल आईडी तक आसानी से कोई भी व्‍यक्ति पहुंच सकें, इसके लिए आपको Mailtool पर जाना है और अपना मेल एड्रेस टाइप करना है अगर आप इसके क्‍यूआर कोड (QR Code) का कलर बदलना चाहते हैं तो आप बदल सकते हैं इसके अलावा आप इस क्‍यूआर कोड (QR Code) का साइज भी बढा या घटा सकते हैं अब जैसे ही Insert करते हैं तो आपका क्‍यूआर कोड (QR Code) जनरेट हो जाता है

इससे हो सकता है कि जो क्‍यूआर कोड (QR Code) आपने पहले बनाया था वो Replace हो जाएं Replace इसलिए हो जाता है क्‍योंकि आपने किसी दूसरी जगह पर क्लिक नहीं किया था, इसलिए आप पहले वाले क्‍यूआर कोड (QR Code) को किसी दूसरी जगह पर ले जाएं और उसके बाद नए वाले क्‍यूआर कोड (QR Code) को Insert करें

इसके अलावा Custom URL में आप किसी भी चीज की जानकारी दे सकते हैं आप चाहे तो इससे अपने मोबाइल नंबर का क्‍यूआर कोड बना सकते हैं बस आपको URL में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तो इस तरह से आप अपने क्‍यूआर कोड को किसी भी ऐड के अंदर या फिर किसी भी टेक्‍स्‍ट के अंदर ऐड कर सकते हैं और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक उसे पहुंचा सकते हैं

अगर आप Add-Ins को हटाना चाहते हैं तो आप My-Add-Ins पर क्लिक करें आपको उसमें और Add-Ins मिलेंगे आप उस पर राइट क्लिक करें वहां आपको Remove From List का ऑप्‍शन मिलेगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो वो Add-Ins वहां से हट जाएंगा और अगर आप इसे Quick Access Toolbar में दिखाना चाहते हैं तो उसका ऑप्‍शन भी आपको वहां मिल जाता है

आशा है मेरे द्वारा जो आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में क्‍यूआर कोड जनरेट करने की ट्रिक बताई गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें।

Leave a Comment

Close Subscribe Card