वाई – फाई को कैसे सुरक्षित करें How To Secure Wi-Fi In Hindi

आज सभी अधिक से अधिक इंटरनेट का उपयोग करते हैं ऐसे में वाई – फाई कनेक्शन की मांग बढ़ती जा रही है चाहे घर हो या ऑफिस वाई – फाई हर जगह देखने को मिलती है किंतु जब वाई – फाई कनेक्शन की बात आती है तो  इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बना रहता है |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आजकल बहुत सारे हैकर हैं जो वाई – फाई के पासवर्ड को हैक कर लेते हैं ऐसे में वाई – फाई की सुरक्षा को लेकर बहुत लोगों के मन में ये सवाल आता है की इसे सुरक्षित कैसे करें |

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की “वाई – फाई को कैसे सुरक्षित करें How To Secure Wi-Fi In Hindi” ताकि आपके वाई – फाई के पासवर्ड को कोई आपकी इजाजत के बिना प्रयोग न कर पाए यहां मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जो आपके लिए वाई – फाई की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं होगी और आप इसे अच्छे से प्रोटेक्ट कर पाएंगे तो सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर वाई – फाई क्या है

How To Secure Wi-Fi

वाई – फाई क्या है What Is Wi-Fi

वाई – फाई का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wi-Fi) है जो एक वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो हाई स्पीड इंटरनेट और नेटवर्क देने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है इसका अविष्कार सन 1991 में हुआ था | यह एक लोकल नेटवर्क कनेक्शन है जिसे WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क ) के नाम से भी जाना जाता है |

इसका मतलब यह है की इसकी रेंज बहुत कम होती है यह केवल लोकल क्षेत्र में ही सिमित होती है इसकी सहायता से आप मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं वाई – फाई में राउटर के द्वारा आप इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं |

यह भी पढें – वाई-फाई क्या है

वाई – फाई सुरक्षा क्या है What Is Wi-Fi Security

वाई – फाई सुरक्षा आपकी डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है क्योंकि जब आप वाई – फाई को अपने घरों में लगाते हैं तो उसकी सहायता से इंटरनेट को एक्सेस करते हैं जिससे डेटा का आदान – प्रदान किया जाता है किन्तु एक वायरलेस नेटवर्क अक्सर वायर्ड नेटवर्क की तुलना में कम सुरक्षित होता है इसलिए वाई – फाई को अधिक सुरक्षित के लिए इसमें प्रोटोकॉल की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होती है |

प्रोटोकॉल का मतलब नियमों का एक समूह है जो किसी भी सिस्टम को चलाने के लिए कुछ नियम बनाये जाते हैं जिसे सही ढंग से सुरक्षापूर्वक डेटा का आदान – प्रदान किया जा सके आज सबसे आम वाई – फाई नेटवर्क सुरक्षा  प्रोटोकॉल WEP, WPA, WPA2 और WPA3 है | अब विस्तार पूर्वक समझते हैं की वाई – फाई को कैसे सुरक्षित करें जो सबसे अत्यधिक महत्वपूर्ण है |

 वाई – फाई को कैसे सुरक्षित करें How To Secure Wi-Fi

आप अपने वाई – फाई को निम्न तरीकों से सुरक्षित कर सकते हैं:-

1. वाई – फाई में पासवर्ड लगा कर – 

वाई – फाई  को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने वाई – फाई में पासवर्ड लगा कर रखना यदि आपके वाई – फाई में पासवर्ड नहीं होगा तो कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से एक्सेस कर सकता है और आपके डेटा का गलत प्रयोग कर सकता है इसलिए पासवर्ड का लगाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है एवं आप कोई साधारण पासवर्ड का उपयोग न करें कठिन से कठिन पासवर्ड का उपयोग करें जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से गेस न कर पाए अतः आप किसी व्यक्ति के साथ इमरजेंसी में पासवर्ड शेयर करते हैं तो उसके उपयोग के पश्चात् अपने पासवर्ड को बदल दें |

2. घर से बाहर निकलने पर वाई – फाई नेटवर्क को बंद करना –

जब आप घर से कहीं जा रहे हैं तो अपने वाई – फाई नेटवर्क को पूरी तरह से बंद कर दें ताकि कोई अन्य व्यक्ति इंटरनेट को एक्सेस ना कर पाए और आपका वाई – फाई नेटवर्क पूरी तरह से सुरक्षित रहे |

3. राउटर में जो लॉग – इन  डिटेल है उसे बदलना –

ज्यादातर राउटर दो आईपी एड्रेस के साथ आते हैं पहला 192.168.1.1 और दूसरा 192.168.1.2 इसे किसी भी ब्राउजर के साथ लॉग – इन किया जा सकता है जितने भी राउटर निर्माता हैं वह पासवर्ड के तौर पर “रूट” और “एडमिन” इन दो शब्दों का प्रयोग करते हैं |

एक बार इस पासवर्ड से लॉग – इन हो जाने के बाद आपके राउटर सेटिंग को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है इसलिए आप अपने राउटर में राउटर निर्माता द्वारा दी गई पासवर्ड को बदल कर अपना कोई जटिल पासवर्ड लगा दें जिसे आप याद रख सकें |

4. इंटरनेट सॉफ्टवेयर  का उपयोग करना  –

वाईफाई की निगरानी के लिए आप इंटरनेट सॉफ्टवेयर का उपयोग करें जैसे Air Snare  यह एक सॉफ्टवेयर है जिसके होने से अगर कोई अज्ञात व्यक्ति आपका वाई – फाई नेटवर्क प्रयोग करता है तो यह सॉफ्टवेयर आपको अलर्ट करते हैं |

5. वाई – फाई एन्क्रिप्शन चालू करना और SSID को छुपाना – 

WPA2 और WPA3 प्रोटोकॉल राउटर में एन्क्रिप्शन प्रदान करते हैं इस सुविधा को आप अपने राउटर की वाई – फाई सेटिंग में चालू कर दें और फिर आप इसे अपने आईपी पते और राउटर लॉग – इन क्रेडेंशियल्स के साथ एक्सेस कर सकते हैं जब आप दोनों प्रोटोकॉल को चालू कर देते हैं तब वायरलेस चैनल और आपके डिवाइस के बीच डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है |

अतः नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए राउटर के SSID को छुपा दें SSID राउटर का एक नाम है इसे आपको मैन्युअल रूप से दर्ज करना होगा ताकि SSID यह सुनिश्चित करता है की कनेक्ट करने के लिए नेटवर्क के रूप में दिखाई न दे |

यह भी पढें – 5G क्या होता है?

वाई-फाई प्रोटेक्शन क्यों जरुरी है Why Wi-Fi Protection Is Important

वाई – फाई प्रोटेक्शन बहुत जरुरी है:-

  • आपके डेटा का कोई गलत उपयोग ना कर पाए |
  • आपकी इजाजत के बिना आपके वाई – फाई नेटवर्क को कोई एक्सेस न कर पाए और न ही कोई हैक कर सके |

वाई-फाई सुरक्षा पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न  FAQs On Wi-Fi Protection

Q1. WPA3 प्रोटोकॉल क्या है?

 

Ans – WPA3 जिसका पूरा नाम वाई – फाई प्रोटेक्टेड एक्सेस है जो WPA2 का तीसरा वर्जन है यह वाई – फाई राउटर में एक मोड है जो वाई – फाई को पूरी तरह से सुरक्षित करने में मदद करता है |

Q2.  राउटर क्या है?

 

Ans – राउटर एक हार्डवेयर नेटवर्किंग है जो कई उपकरणों को  एक साथ जोड़ता है और डेटा का आदान – प्रदान किया जाता है |

Q3.  SSID क्या है?

 

Ans – SSID का पूर्ण रूप सर्विस सेट आइडेंटिफायर होता है जो वाई – फाई के नाम को दर्शाती है जितने भी वायरलेस डिवाइस हैं जो इंटरनेट प्रदान करती है सभी के अपने – अपने नाम होते हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की वाई – फाई को कैसे सुरक्षित करें एवं मैंने बहुत सारे टिप्स के साथ वाईफाई प्रोटेक्शन से जुड़ी जानकारियां आपको बताया अतः इस आर्टिकल को मैंने सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है |

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card