Internet Protocol (IP address) Definition in Hindi – क्‍या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस

आईपी एड्रेस (IP address) का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address), आज के समय में आईपी एड्रेस (IP address) के बगैर कंप्‍यूटर (Computer) को इंंटरनेट (Internet) या किसी भी नेेटवर्क (Network) से जोडा नहीं जा सकता है, आईये जानते हैं क्‍या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस – Internet Protocol (IP address) Definition in Hindi – 

क्‍या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस – What is IP (Internet Protocol ) Address In hindi language

आईपी एड्रेस (IP address)  के एड्रेस शब्‍द से आप समझ गये होगें कि मामला किसी पते से जुुडा हुआ है लेकिन किस पते से यह हम अापको बता देते हैं, असल में जब आप अपने फोन या कम्‍प्‍यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं। 
आईपी एड्रेस (IP address) चार भागों में बंंटा रहता है, प्रत्‍येक को  डॉट यानि दशमलव के चिन्‍ह द्वारा अलग किया जाता है, आईपी एड्रेस (IP address) के प्रत्‍येक भाग में 0 से 255 अंक होते हैं। जैसा कि ऊपर चिञ में एक आईपी एड्रेस (IP address) “184.106.117.64” दिया गया है यह आईपी एड्रेस (IP address) का चौथा version है, इसलिये इसे IP version 4 (IPv4) या Internet Protocol version 4 कहते हैं। 
IP version 4 (IPv4) 32 बिट का होता है, बिट (bit) कंप्‍यूटर की मैमोरी की सबसे छोटी ईकाई होती है, जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो उसे निब्‍बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्‍बल = 4 बिट बाइट (Byte) अौर 8‍ बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं। 

चूंकि इंटरनेट पर हर डिवाइस जो भी नेटवर्क या इंटरनेट से जुडी हो उसका अपना अलग आईपी एड्रेस होता है, अगर दुनियां भर की सभी डिवाइस को अलग-अलग आईपी एड्रेस (IP address) दिया जाये तो  IP version 4 (IPv4) से 270 लाख अलग-अलग आईपी एड्रेस (IP address) बनाये जा सकते हैं, लेकिन अगर संख्‍या इससे ऊपर गई तो ? 
बढते इंटरनेट प्रयोग के कारण IP version 4 (IPv4) के स्‍थान पर IP version 6 (IPv6) का विकास किया गया है, इसे Png (IP new generation) भी कहते हैं, Internet Protocol version 6 (IPv6) 128 बिट्स का है, जिससे भविष्‍य में अाईपी एड्रेस समाप्‍त होने कि चिंता खत्‍म हो जायेगी।
What is IP Address Learn in Hindi, What is TCP/IP Protocol, What is Ip Address, meaning in hindi, computer networking notes

Leave a Comment

Close Subscribe Card