बैंक परीक्षा की तैयारी हेतु कंप्‍यूटर क्विज 19 – computer quiz for bank exam Series-19


"बढाईये अपने कंप्‍यूटर ज्ञान को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्‍यूटर योग्‍यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -

बैंक परीक्षा की तैयारी हेतु कंप्‍यूटर क्विज 19 - computer quiz for bank exam Series-19

1. MP3 क्‍या हैै 

माउस
 प्रिंटर
 साउण्‍ड फार्मेट
स्‍कैैनर 2. टेेलिफोन नंबर, जन्‍मतिथि, ग्राहक का नाम किस के उदाहरण हैंं  

 रिकार्ड के
डाटा के
 फाइल के
 डाटाबेस के 3. इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर जैसे प्रोग्रामों क्‍या कहते हैं जो वेब में नेविगेेबल विंडो का काम देते हैं 

 हाइपरटेक्‍सट
नेटवर्क
इण्‍टरनेट
वेब ब्राउसर 4.  डिलिट की हुई सभी फाइलें कहॉ जाती हैं

 सी साइकल बिन में
 टास्‍क बार में
टूल बार में
 माई कंप्‍यूटर 5. डायरेक्‍टरी के भीतर डाइरेक्‍टरी को क्‍या कहते हैं 

मिनी डाइरेक्‍टरी
 जूनियर डाइरेक्‍टरी
 पार्ट डाइरेक्‍टरी
सब डाइरेक्‍टरी 6. फैक्‍स मशीन किस का उदाहरण हैै 

बार-कोड रीडर का
इमेजिंग सिस्‍टम का
स्‍कैनिंग डिवाइस का
पेन-आधारित सिस्‍टम का 7. डाक्‍यूमेंट लिखते समय यदि सही शब्‍द न सूझेे तो आप किस का प्रयोग करके सही या वैकल्पिक शब्‍द ढूंढ सकते हैं  

 डिक्‍शनरी का
 वर्ड फाइण्‍डर का
 एनसाइक्‍लोपीडिया का
 थिसारस का 8. वेबसाइट के मेेन पेज को क्‍या कहते हैं 

होम पेज
 ब्राउजर पेज
 सर्च प्‍लेस
 बुुकमार्क 9. C, BASIC, COBOL, और जाबा किस प्रकार की भाषाओं के उदाहरण हैं 
लो-लेवल
कंप्‍यूटर
 सिस्‍टम प्रोग्रामिंग
हाई-लेवल 10. डाटा प्रोसेस करनेे के लिए सॉफ्टवेयर किसे एप्‍लाई करता है जिसे एल्‍गोरिदम भी कहते हैं 

 अरि‍थमैटिक
प्रोसीजर
ऑब्‍जेक्‍ट
रूल आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये

Leave a Comment

Close Subscribe Card