आपने बहुत सारे प्रिंटर्स मशीन के बारे में सुना होगा जिसमें से एक प्रमुख है लेजर प्रिंटर यह एक डिजिटल प्रिंटर है जो कंप्यूटर प्रिंटर का एक प्रकार है जिसमें लेजर Light का प्रयोग करके तेज गति से सादे कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले Text और Image प्रिंट किये जाते है यह वर्तमान समय में काफी उपयोग किया जा रहा है
आने वाले समय में यह काफी विकसित हो जाएगी किन्तु बहुत से लोगों को लेजर प्रिंटर के बारे में सटीक जानकारी नहीं हो पाती जिसकी वजह से यह समझ नहीं आता की इसका प्रयोग किस प्रकार से किया जाये तो इस आर्टिकल में आपको सभी समस्याओं का हल प्राप्त होगा इसमें मैं आपको विस्तारपूर्वक बताऊंगा की लेजर प्रिंटर क्या है What is Laser Printer और इसका उपयोग कैसे करें |
लेजर प्रिंटर क्या है What is Laser Printer
लेजर प्रिंटर एक इलेक्ट्रोस्टैटिक डिजिटल प्रिंटर है जो कंप्यूटर प्रिंटर का ही एक प्रकार है यह बिल्कुल फोटोकॉपी की तरह ही होता है यह काफी तेज गति से Text और Image को प्रिंट करता है लेजर प्रिंटर गैर – प्रभाव फोटोकॉपीयर तकनीक का उपयोग करता है इस प्रिंटर में कागज पर किसी भी प्रकार की कोई कुंजी नहीं होती है यह बाकि प्रिंटरों की अपेक्षा इसमें काफी स्वच्छ और एकदम सटीक Text और Images प्रिंट हो जाते है यह वर्तमान समय एवं आने वाले समय के लिए काफी उपयोगी है |
how to work laser printer
लेजर प्रिंटर की सबसे सटीक परिभाषा यह है, जैसा की लेजर नाम से ही हमे यह ज्ञात होता है “प्रकाश” जो एक विद्युत् चुम्बकीय उत्सर्जन है जो किसी Mirror से आकर्षित होकर प्रकाश का उत्सर्जन करती है ठीक उसी प्रकार लेजर प्रिंटर में भी जब प्रिंट के लिए दस्तावेजों को सिलेनियम लेपित ड्रम (जो की सिलेंडर की भांति दिखाई देता है) में जब डाला जाता है
तब लेजर Mirror लेंस से आकर्षित होकर ड्रम में अवतरित होती है जिससे वह काफी गर्म हो जाती है तो टोनर (का मतलब सूखी स्याही के पाउडर का) धीरे – धीरे पिघलकर कागजों में छिड़काव होता है जिससे Text और Image प्रिंट हो जाते है यह छिड़काव काफी छोटे – छोटे डॉट्स में होता है और एकदम पास पास होता है जिससे बाकि फोटोकॉपी की अपेक्षा इसमें एकदम स्वच्छ Text प्रिंट हो जाते है |
लेजर प्रिंटर कैसे काम करता है और यह ऑफिस यूजर के लिए क्यों बेस्ट है How a Laser Printer Works and Why It’s Best for Office Users
लेजर प्रिंटर का उपयोग गृह कार्यालय एवं छोटे व्यवसाय कार्यालय के लिए किया जाता है कार्यालय में प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए आमतौर पर ईथरनेट कनेक्शन का प्रयोग किया जाता है
गृह कार्यालय एवं छोटे व्यवसाय में प्रिंटर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए एक केबल वाई – फाई का प्रयोग किया जाता है मोबाइल प्रिंटर के लिए मोबाइल उपकरण से जोड़ने हेतु वाई – फाई का प्रयोग किया जाता है लेजर प्रिंटर ऑफिस यूजर के लिए बेस्ट है क्योंकि:-
- लेजर प्रिंटर को छोटे व्यसाय के लिए ही Design किया गया है जिससे उन्हें काम में आसानी हो
- यह प्रिंटर एक साथ कई कंप्यूटर को जोड़ता है जिससे भी यह ऑफिस यूजर के लिए बेस्ट है
- यह प्रिंटर उपयोगकर्ताओं के छोटे समूह के बीच डाटा को साझा करता है जिससे काम करने की क्षमता और बढ़ जाती है
- इस प्रिंटर की गति अत्यधिक तेज होने के कारण भी ऑफिस यूजर के लिए बेस्ट है क्योंकि किसी भी प्रोफेशनल काम के लिए जब प्रिंट की आवश्यकता होती है तब इस लेजर प्रिंटर द्वारा तुरंत प्रिंट किया जाता है जिससे काम करने में आसानी और समय की बचत होती है
लेजर प्रिंटर के प्रकार Types of Laser Printers
लेजर प्रिंटर के मुख्यतः 5 प्रकार होते है जो विस्तारपूर्वक इस प्रकार है:-
1. पर्सनल लेजर प्रिंटर (Personal Laser Printer)
- पर्सनल लेजर प्रिंटर अन्य प्रिंटरों की अपेक्षा में काफी छोटा होता है इसका उपयोग हम अपने निजी कार्यों के लिए कर सकते है
- यह आकार में छोटा होने की वजह से ज्यादा जगह नहीं लेता है और हम इसे अपने घरों में आसानी से रख सकते हैं
- पर्सनल लेजर प्रिंटर को हम टेबल पर रखकर कंप्यूटर या लैपटॉप से Connect करके उपयोग कर सकते हैं
- यह प्रिंटर Simplex होते है जिसका मतलब यह कागजों पर एक समय में एक ही तरफ प्रिंट होती है
- इस प्रिंटर के पेपर ट्रे पर लगभग 40 से 60 कागज रखे जाते है इसमें प्रिंट करने की क्षमता लगभग 4 (PPM) पेज प्रति मिनट है इस प्रिंटर की कीमत कम होती है
2. ऑफिस लेजर प्रिंटर (Office Laser Printer)
- पर्सनल लेजर प्रिंटर की अपेक्षाकृत ऑफिस लेजर प्रिंटर आकार में काफी बड़े होते है
- इस प्रिंटर का प्रयोग हम अपने ऑफिस से जुड़े कार्यों के लिए कर सकते हैं
- इसे हम एक से अधिक कम्प्यूटरों के साथ Connect करके उपयोग कर सकते है
- इस प्रिंटर के माध्यम से हम ऑफिस में काम कर रहे उयोगकर्ताओं के छोटे से ग्रुप में एक साथ डाटा को साझा कर सकते हैं |
- यह प्रिंटर पहले Simplex (कागज की एक तरफ छपाई ) होते थे किन्तु आज की आधुनिक युग में इसके नए – नए मॉडल्स बनाये गए जिसमें यह Duplex (कागज की दोनों और एक ही समय में छपाई) होते हैं
- इस प्रिंटर में लगभग 200 से 300 के बीच पेपर शीट रखे जाते हैं एवं इसके प्रिंट करने की क्षमता 8 से 20 (PPM) पेज प्रति मिनट है
- इस प्रिंटर की कीमत पर्सनल प्रिंटर की कीमत के अपेक्षाकृत अधिक होती है
3. वर्कग्रुप लेजर प्रिंटर (Workgroup Laser Printer)
- वर्कग्रूप लेजर प्रिंटर जैसा की नाम से ही पता चलता है Work + Group मतलब नेटवर्क पर कई उपयोगकर्ताओं (समूह) के बीच साझा करना यह भी ऑफिस के कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है
- वर्कग्रूप लेजर प्रिंटर ऑफिस लेजर प्रिंटर की अपेक्षाकृत आकार में काफी बड़े होते हैं जिसके कारण इसे किसी भी टेबल या डेस्क में नहीं रखा जाता इसका प्रयोग जमीन पर ही रख कर करना होता है
- यह प्रिंटर Duplex होते हैं जो एक ही समय में पेपर के दोनों तरफ प्रिंट किये जाते हैं
- इस लेजर प्रिंटर में 1500 से 2500 पेपर शीट रखे जाते हैं और इसके प्रिंट करने की गति लगभग 15 से 30 (PPM) पेज प्रति मिनट है
- इस लेजर प्रिंटर की कीमत ऑफिस लेजर प्रिंटर की कीमत के अपेक्षाकृत अधिक है
4. प्रोडक्शन लेजर प्रिंटर (Production Laser Printer)
प्रोडक्शन लेजर प्रिंटर आकार में अत्यधिक बड़े होते हैं और इसके काम करने की गति काफी तेज है इस प्रिंटर की आवश्यकता वहां होती है जहां बड़े – बड़े और अत्यधिक मात्रा में प्रिंट होते हैं इस प्रिंटर के संचालन के लिए सबसे कुशल ऑपरेटरों की जरुरत होती है
- इस प्रिंटर का प्रयोग मुख्य रूप से Magazines, Books और Newspapers को छापने के लिए किया जाता है
- चूँकि यह आकार में काफी बड़े होते है जिसके कारण इसे जमीन पर ही रख कर उपयोग किया जाता है
- यह लेजर प्रिंटर लगातार पुरे दिन काम करने में सक्षम होता है
- यह प्रिंटर भी Duplex होते हैं
- इस लेजर प्रिंटर में 2500 से भी अधिक पेपर शीट रखे जाते हैं और इसके प्रिंट करने की गति लगभग 50 से 135 (PPM) पेज प्रति मिनट है
- इस प्रिंटर की कीमत अन्य प्रिंटरों की अपेक्षाकृत काफी अधिक होती है
5. कलर लेजर प्रिंटर (Color Laser Printer)
- कलर लेजर प्रिंटर का उपयोग केवल रंगीन दस्तावेजों को प्रिंट करने के लिए किया जाता है
- इसमें मुख्य रूप से 4 कलर होते हैं सियान , मेजेंटा , पीला और काला इन सभी रंगों के उपयोग से रंगीन प्रिंट किये जाते हैं
- इस लेजर प्रिंटर के आकार की बात करें तो यह अधिक बड़ी नहीं होती है
- कलर लेजर प्रिंटर में प्रिंट करने की गति कम होती है यह 8 से 12(PPM) पेज प्रति मिनट प्रिंट करती है
- इस प्रिंटर की कीमत अधिक होती है
- लेजर प्रिंटर के उदाहरण Example of Laser Printer
- लेजर प्रिंटर के मुख्य उदाहरण हैं:-
- एचपी(HP) MFP 1200W
- एचपी(HP) 1020 प्लस सिंगल फंक्शन
- एचपी(HP) कलर लेजरजेट प्रो M225dw
- एचपी(HP) कलर लेजरजेट प्रो M454dw
- एचपी(HP) कलर लेजरजेट प्रो एमएफपी M479fdw
- कैनन MF244DW
- ब्रदर एचएल(HL) – L2350DW
6. लेजर प्रिंटर की विशेषताएं एवं लाभ Features and Benefits of Laser Printer
लेजर प्रिंटर की विशेषताएं एवं लाभ इस प्रकार हैं:-
- क्षमता (Ability) – लेजर प्रिंटर के कार्य करने की क्षमता अन्य प्रिंटरों की तुलना में काफी अधिक होती है यह एक मिनट में लगभग एक रंग वाले 200 से भी अधिक पेज को प्रिंट कर सकती है और यह लगातार बिना रुके दिनभर काम करने की क्षमता रखती है
- समय की बचत (Time saving) – यदि हमारे पास समय की कमी है और हमें पेजों को प्रिंट करवाना है तो लेजर प्रिंटर एक मुख्य उदाहरण है इसके कार्य करने की गति तेज होने के कारण यह पेजों को जल्दी प्रिंट करती है
- हाई रेजोल्युशन एवं स्पष्ट प्रिंट ( High resolution and Clear Print) – इसमें काफी छोटे – छोटे डॉट्स होते है जो काफी पास होते है एवं हाई रेजोल्युशन होने की वजह से कागजों पर एकदम स्वच्छ प्रिंट होते हैं
- डुप्लेक्स प्रिंट (Duplex Print) – यह Duplex होते हैं जो एक ही समय में पेजों के दोनों तरफ प्रिंट किये जाते हैे अतः आसानी से दोनों तरफ Text और Image प्रिंट हो जाते हैं
- ठोस एवं टिकाऊ (Solid and Durable) – यह प्रिंटर काफी भारी एवं ठोस होती है और टिकाऊ भी जो लम्बे समय तक चलती है इस मशीन की खासियत यह है की जब कोई पार्ट्स काम न करने लगे तो इसके पार्ट्स को नए ले सकते है आपको पूरी मशीन खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है
- विभिन्न प्रकार के कागजों पर प्रिंट(Print on different types of paper) – इसमें साधारण पेपर के साथ – साथ विभिन्न प्रकार के पेपर पर प्रिंट किये जाते हैं जैसे लेदर , प्लास्टिक , ट्रांसपेरेंट पेपर या बटर पेपर इत्यादि
- प्रिंटिंग के समय कम आवाज (Low noise while printing) – लेजर प्रिंटर मशीन में प्रिंटिंग करते समय आवाज बहुत कम होती है
7. लेजर प्रिंटर के नुकसान Disadvantages of Laser Printer
- लेजर प्रिंटर में लाभ के साथ – साथ इसके कई नुकसान भी हैं जिससे हमें ध्यान रखने की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:-
- लेजर प्रिंटर मशीन जो की इलेक्ट्रॉनिक है और इसका पावर भी अधिक है जिसकी वजह से बिजली की खपत अत्यधिक होती है
- इसकी कीमत अन्य प्रिंटरों की तुलना में काफी अत्यधिक होती है और इसके ड्रम और टोनर को बदलने में अत्यधिक खर्च होता है
- इस प्रिंटर का प्रयोग करते समय अत्यधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें जो ड्रम होते वह काफी गर्म होते है और यदि कम Quality वाले पेपर प्रिंट करते समय डाले जायें तो वह उसे जला भी सकती है
- इस प्रिंटर का वजन अत्यधिक होता है
8. लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर में क्या अंतर है What is the difference between Laser Printer and Inkjet Printer
लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर में मुख्य अंतर है:-
- इंकजेट प्रिंटर की कीमत कम होती है किन्तु लेजर प्रिंटर की कीमत इंकजेट प्रिंटर की अपेक्षाकृत अधिक महंगे होते है
- इंकजेट प्रिंटर में Liquide स्याही का प्रयोग किया जाता है एवं इसका जल्द प्रयोग न करने पर सूख जाने का डर रहता है किन्तु लेजर प्रिंटर में टोनर यानि की सूखी स्याही का प्रयोग होता है जिसमें सूखने का कोई डर नहीं रहता है
- इंकजेट प्रिंटर में कई प्रकार के नोजल का प्रयोग किया जाता है किन्तु लेजर प्रिंटर में नोजल का प्रयोग नहीं किया जाता है
- इंकजेट प्रिंटर मशीन की काम करने की गति कम है यह लगभग 5 से 40 पेज प्रति मिनट प्रिंट करती है जबकि लेजर प्रिंटर मशीन की काम करने की गति तेज होती है यह लगभग 20 से 75 पेज प्रति मिनट प्रिंट करती है
- इंकजेट प्रिंटर में प्रति प्रिंट पेज की कीमत अधिक होती है वहीं लेजर प्रिंटर में प्रति प्रिंट पेज के कीमत कम होती है
- इंकजेट प्रिंटर में असाइनमेंट , प्रोजेक्ट एवं रंगीन चित्र प्रिंट किये जाते हैं वहीं लेजर प्रिंटर में दस्तावेज , Pdf , Text , Image एवं सामान्य पेज प्रिंट किये जाते है
9. लेजर प्रिंटर का इतिहास History of Laser Printer
- लेजर प्रिंटर का आविष्कार 1969 में गैरी स्टार्कवेदर ने किया था एवं 1971 में उन्नत प्रिंटर कार्यक्षमता प्राप्त की उसके एक वर्ष पश्चात् उन्होंने इसे एक कार्यात्मक नेटवर्क प्रणाली में सम्मिलित किया |
- उसके बाद आईबीएम की कंपनी ने अपने मेनफ्रेम कंप्यूटर के साथ 1975 में पहला लेजर प्रिंटर पेश किया |
- इसके पश्चात् 1984 में Hewlett – Packard ने आम जनता के लिए लेजर प्रिंटर का आविष्कार किया |
10.लेजर प्रिंटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQs On Laser Printer)
Q1. लेजर प्रिंटर में कौन – सा लेजर होता है?
Ans – लेजर प्रिंटर में अर्धचालक लेजर प्रयुक्त होता है जो पाउडर टोनर के आधार पर प्रिंट होता है |
Q2. इंकजेट प्रिंटर क्या है?
Ans – इंकजेट प्रिंटर एक कंप्यूटर प्रिंटर का ही प्रकार है जिसमें Liquid स्याही का प्रयोग किया जाता है जो की कागज पर स्याही की बूंदों का छिड़काव करके एक हार्ड कॉपी , दस्तावेज एवं टेक्स्ट तैयार किये जाते हैं |
Q3. लेजर प्रिंटर में किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans – लेजर प्रिंटर में टोनर जिसमें सूखी स्याही का पाउडर होता है एवं ड्रम जिसमें पेपर शीट रखे जाते है जिसके द्वारा प्रिंट होती है का प्रयोग किया जाता है |
आपने क्या सीखा What have you learned?
आज आपने इस आर्टिकल में सीखा की लेजर प्रिंटर क्या है , इसकी क्या विशेषताएं हैं , यह कैसे काम करता है और ऑफिस यूजर के लिए क्यों बेस्ट है मैं आशा करता हूँ की आपको मेरेे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि हाँ तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद !