आज Internet का उपयोग Computer से ज्यादा Smart Phones पर हो रहा है, यूजर्स Email से लेकर जरूरी Document और Report भी फोन पर तैयार करते हैं, लेकिन Print करने के लिये उन्हें Desktop Printer का सहारा लेना पडता है, वैसे क्लाउड (Cloud) और वाई-फाई प्रिंटर (Wi-Fi printer) हैं लेकिन वह बहुत मॅहगें हैं, लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप अपने किसी भी प्रिंटर (Printer) को सीधे मोबाइल फोन (Mobile Phone) से कनेक्ट कर सकते हैं और सीधे फोन से प्रिंट कमांड दे सकते हैं, आईये जानते हैं – Best Way To Connect Your Printer To Your Phone – फोन को प्रिंटर कनेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका –
How to Connect Any Printer to Android Phone – किसी भी प्रिंटर को फोन से कैसे कनेक्ट करें
इसके लिये आपको सबसे पहले अपना प्रिंटर Google Cloud Computing के से जोडना होगा, Google Coud Print का प्रयोग करने के लिये आपके पास Gmail पर एकाउन्ट होना आवश्यक है, इसी की सहायता से आप Google Coud Print से अपने Printer को आसानी कनेक्ट सकते हैं, साथ ही साथ Google Chrome का होना आवश्यक है, अगर आप पहले से गूगल ड्राइव का प्रयोग कर रहे है तो आपको और भी आसानी होगी, Google Coud Print में अपने किसी भी घरेलू प्रिन्टर को गूगल ड्राइव/क्लाउड प्रिन्टर से कनेक्ट कर सकते हैं –
How to Connect Printer to Google Cloud Print
- Google Chrome का ओपन कीजिये और Choome menu पर Click कीजिये।
- यहॉ Settings को सलैक्ट कीजिये।
- अब Show advanced Settings पर Click करें।
- यहॉ Google Coud Print को Find करें, तथा Manage Google Coud Print पर Click करें।
- यहॉ आपको Add Printers दिखाई देगा, इस पर Click कीजिये।
- यहॉ Classic printers में Add Printers बटन पर क्लिक कीजिये
- आपके कंप्यूटर से जो प्रिंटर कनेक्ट होगें वह आपको यहॉ दिखाई देे जाायेगें, जिसे प्रिंटर को आप क्लाउड से जोडना चाहते हैं उसको Add करा दीजिये।
- ध्यान रखें यह क्लाउड के साथ-साथ आपके Gmail एकाउन्ट से भी कनेक्ट है
How to print from your Android Phone
- चूंकि आपको प्रिंंटर अब Google Coud Print से कनेक्ट हो चुुका है इसलिये अब आप आसानी से अपने फोन से अपने प्रिंट कर सकते हैं इसके लिये आपको जरूरत है एक छोटी सी एप्प की, इसेे आप गूगल प्ले स्टाेेर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, इस एप्प का नाम हैं “PrinterShare Print Service“
- PrinterShare एक बहुत ही पावरफुल एप्लीकेशन है, यह केवल 3.3M साइज की है। इसमें कई प्रीमीयम फीचर दिये गये हैं जैसे – Unlimited Nearby direct printing, Unlimited Remote printing, Print on Windows shared और Print via Google Cloud Print
- हमें जरूरत है Print via Google Cloud Print की इससे प्रिंट करना बहुत अासान है
- अब बारी आती है प्रिंट करने की, इसके लिये आप जिस भी डाक्यूमेंट या इमेज को प्रिंट करना चाहतें है उसे शेेयर कीजिये और शेयर करते समय PrinterShare को सलेक्ट कीजिये, प्रिंंटर शेयर में आपको Print via Google Cloud Print को सलेक्ट करना है ऐसा करते ही आपको अपना Google Coud Print से कनेक्ट किया गया प्रिंटर दिखाई देे जायेगा, उसे सलैैक्ट कीजिये और प्रिंट बटन पर टैप कीजिये
- ध्यान रखें आपका कंप्यूटर और फोन दोनों पर एक ही ईमेल आईडी से लॉगइन होना जरूरी है और दोनों में इंटरनेट भी कनेक्ट होना चाहिये, अन्यथा आप प्रिंट नहीं कर पायेंगे।
google print settings, print from mobile, phone android, How do you connect a phone to a printer, print pictures from my Android phone, Android to printer directly