5G क्या होता है? What is 5g technology in hindi

आज अगर आप सर्च कर रहे हैं कि 5G तकनीक क्या है? (What is 5G Technology in Hindi) तो आप अकेले नहीं हैं 5G Technology कैसे काम करता है, 5G टेक्नोलॉजी भारत में कब आएगा? या 5G नेटवर्क 4G से कितना तेज़ है? साथ ही 5G Technology के बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं तो आईये जानने की कोशिश करते हैं 5G क्या होता है? What is 5g technology in hindi
5G वायरलेस मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी की 5वी जनरेशन है या पांचवी पीढ़ी है इससे पहले आप 1G, 2G, 3G और 4G नेटवर्क को इस्तेमाल कर चुके हैं 5G की फुल फॉर्म है Fifth Generation Wireless और यह 4G के बाद एक बहुत बड़े वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी (Wireless network technology) के रूप में सामने आने वाला हैआप में से बहुत सारे लोग होंगे जिन्होंने 1g नेटवर्क वाले फोन का भी इस्तेमाल किया होगा तभी से मोबाइल नेटवर्क में जबरदस्त क्रांति चल रही है पिछले एक दशक में यह तकनीक पूरी तरह से बदल चुकी है आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है जिससे वह घर बैठे अपने ढेर सारे काम कर सकता है जहां एक ओर 1जी टेक्नोलॉजी से ही दुनिया का परिचय वायरलेस टेलीफोन से यानि मोबाइल से हुआ, जो बिना तार के कहीं भी आ जा सकता था। जो एनालॉग सिग्नल पर आधारित था

1G, 2G, 3G, 4G का मतलब क्या होता है?

  • 1जी टेक्नोलॉजी एनालॉग सिग्नल पर आधारित थी जिसमें कुछ खामियॉ भी थीं जैसे- मोबाइल में खराब आवाज आना, मोबाइल हैण्‍डसेट का बडा आकार और वजन। साथ ही इसमें डेटा की रफ्तार बहुत कम थी केवल 2.4 kbps, यानि अगर एक 4-5MB का गाना डाउनलोड करना हो तो भी घण्‍टों लग जायें।
  • इन खामियों को दूर किया 2जी टेक्नोलॉजी ने यानि वायरलैस मोबाइल फोन की दूसरी जनरेशन ने। यह तकनीक डिजीटल सिग्नल पर आधारित थी, इससे आप फोनकॉल के साथ-साथ इंटरनेट का आनंद भी आराम से ले सकते थे लेकिन 2जी की डाटा ट्रांसफर स्‍पीड 236 kbps है, जिससे पिक्चर मैसेज, टेक्स मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज बडें आराम से भेजे जा सकते हैं। लेकिन वीडियो कॉल, वीडियो कांफ्रेसिंग और मोबाइल टेलीविजन के मामले में 2जी सफल नहीं है।
  • 3जी की इसकी डाटा ट्रांसफर स्‍पीड 21 mbps थी, जो 2जी के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है। इसनें मोबाइल यूजर्स के लिये वीडियो कॉल, वीडियो कांफ्रेसिंग और मोबाइल टेलीविजन के रास्‍ते खोल दिये। विज्ञापनों में भी 3जी के इसी फीचर को दिखाया जाता था, 3जी के आने के बाद मोबाइल और लैपटॉप के लिये स्‍पेशल ऑनलाइन टीवी एप्‍लीकेशन आने लगीं, साथ ही साथ फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आने लगा वीडियो कॉल करने के लिये। जिससे आजकल आप सेल्फ़ी (Selfie) लेते हो। लेकिन याद रहे कि ये सेल्फ़ी वाला कैमरा 3जी की देन है।
  • आपकाे जानकर आश्‍चर्य होगा कि 2015 में आने वाली इस 4 जी टेक्नोलॉजी की शुरूआती साल 2000 में ही हो गयी थी। वैसे यह तकनीक 3जी के मुकाबले लगभग 5-10 गुना तेज है यानि इसमें इंटरनेट की स्‍पीड 100 Mbps है । यानि स्मार्टफोन पर बिना बफरिंग के टीवी देखना, विडियो कॉल करना, मूवी, सॉफ्टवेयर, गेम्‍स डाउनलोड करना बहुत आसान हो गया है

कैसे काम करती है 5G Technology

5G को समझने के लिए सबसे पहले में वायरलेस नेटवर्क को समझना होगा असल में अभी 4G यानि Fourth-generation (4G) Long-Term Evolution (LTE) wireless technology के भी सिग्नल हमारे पास आते हैं वह सभी Radio Waves के माध्यम से प्राप्त होते हैं इनको Transmit करने के लिए बड़े-बड़े Mobile Towers लगाए जाते हैं वहीं 5G Wireless Signals को Transmit करने के लिए बहुत सारे छोटे Small Cell Stations बनायेंं जायेगेंं
अब इसकी वजह आपको समझनी होगी कि 5G में आप हाई स्पीड से डाटा कैसे Transmit कर पाएंगे और यह multiple small wave antenna क्यों लगाए जाएंगे असल में 5G wireless broadband technology का spectrum 30 से 300 gigahertz (Ghz) के बीच होता है जिसे Millimeter wave या millimeter band कहा जाता है अब चूंकि Millimeter Wave Spectrum में band of spectrum हमेशा 30 GHz से 300 GHz के भीतर ही होती है Millimeter wave (MM Wave) केवल Short distances में Transmit हो सकती हैं जैसे Wifi काम करता है बिलकुल वैसे ही
तो इसके लिये हर जगह Millimeter Wave Antenna लगाने होगें, जिससे आपकी कोई डिवाइस इससे तुुरंत कनेक्‍ट हो जायेगी, इसके साथ एक परेशानी होगी जब आप तेजी से कहीं जा रहे होगें तब आपका फोन Millimeter Wave Antenna से के बाद तुरंत  दूसरे Wave Antenna से कनेक्‍ट होगा

कौन कौन से देश हैं शामिल 5G की दौड मेंं

United States, Japan, South Korea और China इन चार देशों में 5G की मुख्य Development सबसे ज्यादा है, 5G technology का सम्पूर्ण इस्तमाल 2020 से होने की उम्मीद की जा रही है

5G के आने से बाद क्या बदलेगा?

  • अब समय है मशीन लर्निंग का या अगर इसका एडवांस लेवल आप कहे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से विकसित हो रहा है जिस में इंटरनेट की बहुत बड़ी सहभागिता है जब आप इंटरनेट पर कोई भी डाटा अपलोड करते हो यानी इनपुट कराते हो
  • स्वचालित कारें भी एक दूसरे से बेहतर संवाद कर पाएंगी और यातायात और मैप्स से जुड़ा डेटा लाइव साझा कर पाएंगी
  • 5G के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी यानि मशीनें आपस में तेजी कनेक्‍ट करने लगेंगी अभी कहीं ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जायेंगी
  • इसमें डेटा की रफ्तार 10 Gbps तक होगी
  • ये Lower battery consumption करती है
  • ये ज्यादा नंबर की Supporting Devices को Support करेगी

5G टेक्नोलॉजी भारत में कब आएगा

भारत में अभी 4G पूर्णरूप से विकासित नहीं हुआ है अगर बात करें तो भारत में 4G आया था तब पूरी तरह से सभी फ़ोन बदलना पड़ा था मोबाइल नेटवर्क में बढा बदलाव हुआ था हो सकता है 5G के लिये भी ऐसा हो कभी कई कंपनियां इस तकनीक पर काम कर रही हैं, वहीं दुनिया कुछ देशों में 5G साल 2020 तक लॉन्च होने की संभावना है भारत में शायद यह तकनीक कुछ देर में आयेगी
Tags – 5g technology, what is 5g technology, 5g network in india, 5g, 5g phone, 5g technology in india, 5g sim in india, 5g india me kab aayega

Leave a Comment

Close Subscribe Card