4 बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर – 4 Best Video Editor Apps Of 2019 – आजकल हम सभी के पास Android Phone हैं जिससे आसानी से Video Record किया जा सकता है। हम ज्यादातर अपने Android Phone के Cemra से ही birthday party, picnic party, wading, reception या sangeet के Video Record कर लेते हैं। लेकिन जब बात आती है उन Memorable Video को Edit करने की तो हमारे पास software ही नहीं होते हैं और अगर मिल भी जायें तो उन्हें चलाना बडा ही कठिन होता है। लेकिन Internet ने हमारा यह काम बहुत आसान बना दिया है। अब आप बिना किसी software की मदद से बडी ही आसानी से अपने Recorded video को online Edit कर सकते हैं –
4 बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर – 4 Best Video Editor Apps Of 2019
Youtube Video Editor
Youtube का यह Video Editor आपके Mobile Recorded video के लिये सबसे Best हैं, क्योंकि जब आप Mobile से Video Record करते हैं तो Professional न होने की वजह से आपका हाथ काफी हिलता रहता है, जिसकी वजह से Video भी काफी काफी हिलता-डुलता Record होता है, लेकिन youtube Video Editor में Stabilize Video Option होता है, जो आपके हिलता-डुलते Video का बडी आसानी से Stabilize कर देता है। इसके अलावा इसमें Auto-fix, Brightness and Contrast, Slow motion, Pan & Zoom, Enable text के अलावा 25 colour Filters भी मौजूद हैं। जो आपके Mobile Recorded video को smooth touch दे सकता है।( youtube.com/editor )
Wevideo Video Editor
wevideo भी एक Powerful Online Video Editor है, इसका Personal Paln बिलकुल Free है, जिसमें आपको 5GB cloud storage मिलता है। आप 480p तक Vedio exports करा सकते हो। WeVideo की Mobile Apps से आप Android, iPhone or iPod किसी भी devices पर Video Edit कर सकते हो। यह पूरी तरह से Cloud-based technologies पर आधारित है। इसलिये किसी भी devices पर Use करना बहुत आसान है। – wevideo.com
Magisto Video Editor
Choose videos, Select a theme, Add music and make movie जी हॉ इन्हीं 4 Step से किसी भी Simple Vedio को मिनटों में Professional Touch दे सकते हो। Video Edit करने के लिये आपको इस Site पर अपने Facebook या Google+ Account से Login करना होगा। magisto की सबसे बडी खासियत है कि यह आपके videos best parts को Automatic select कर लेता है और आपको एक बेहतरीन मूवी बनाकर देता है। magisto.com
loopster Video Editor
loopster.com आपको अपनी Edit की गयी Movie को Store करने के लिये 5GB cloud storage देती है, आप loopster पर Maximum 1GB की Vedio File Upload कर सकते हो। Facebook या Google+ Account से loopster पर आसानी से Login किया जा सकता है। इसका interface कुछ-कुछ windows movie maker की तरह ही है। यहॉ आप Easily अपने Home Videos को Edit कर सकते हैं। loopster.com
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
Tags – free online video maker, free online video editor with effects, free online video editor no download, free video editor, free online video editor with effects no download, free online video cutter, windows movie maker, free online video editor with special effects