क्या है मोबाइल रेडिएशन – What is Mobile Radiation
क्या है रेडिएशन – What is Radiation
रेडिएशन या विकिरण अंतरिक्ष की एक ऐसी ऊर्जा है जो तरंगों के रूप में चलती है, इन्हेंं आप रेडियो तरंगें (radio waves) भी कह सकते हैं ये मानवनिर्मित भी होती हैं और प्राकृतिक भी। सूर्य के प्रकाश में भी विकिरण होता है लेकिन हमारे वायुमंडल के कारण वह हमें हानि नहीं पहुॅचाता है, इसके अलावा टीवी का रिमोट, मोबाइल फोन और एक्स रे से भी रेडियेशन या विकिरण उत्पन्न होता है और जिस माइक्रोवेव में आप रसोई में खाना पकाते हैं उसमें भी रेडियो वेव्स से ही से खाना पकता है
जब आप एक्स रे करते हैं तो यहीं तरगें आपकी हड्डियों को छोडकर आपके शरीर के आर-पार निकल जाती है, अधिक माञा में या अधिक समय तक रेडिएशन के सम्पर्क में रहने से हमारे शरीर की कोशिकाओं पर बुरा प्रभाव पडता है
ऐसा नहीं कि रेडशयन हमेशा खतरनाक ही होता है आजकल कैंसर जैसे रोग को ठीक करने के लिए रेडियेशन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है, इसमें हाई वोल्टेज किरणों से कैंसर की कोशिकाओं का समाप्त किया जाता है
क्या है मोबाइल रेडिएशन – What is Mobile Radiation
भारत में वर्तमान में स्पेसिफिक एब्सार्पशन रेट (एसएआर) के लिये मानक तय किया गया है जिसके तहत प्रत्येक मोबाइल फोन का स्पेसिफिक एब्जार्प्शन यानी एसआर रेट का स्तर 1.6 वॉट प्रति किग्रा से ज्यादा नहीं होना चाहिये अगर यह इससे ज्यादा है तो यह आपके शरीर के लिए नुकसानदेह है