क्या है मोबाइल रेडिएशन – What is Mobile Radiation

मोबाइल के अधिक प्रयोग प्रयोग से होने वाले नुकसानों में सबसे खतरनाक है मोबाइल रेडिएशन (Mobile Radiation) या मोबाइल विकिरण, मोबाइल रेडिएशन (Mobile Radiation) आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर कितना दुष्प्रभाव डाल सकता है आप सोच भी नहीं सकते, तो आईये जानते हैं क्या है मोबाइल रेडिएशन – (What is Mobile Radiation) और इससे आपके शरीर पर क्‍या प्रभाव पडता है –

क्या है मोबाइल रेडिएशन – What is Mobile Radiation

क्या है रेडिएशन – What is Radiation

रेडिएशन या विकिरण अंतरिक्ष की एक ऐसी ऊर्जा है जो तरंगों के रूप में चलती है, इन्‍हेंं आप रेडियो तरंगें (radio waves) भी कह सकते हैं ये मानवनिर्मित भी होती हैं और प्राकृतिक भी। सूर्य के प्रकाश में भी विकिरण होता है लेकिन हमारे वायुमंडल के कारण वह हमें हानि नहीं पहुॅचाता है, इसके अलावा टीवी का रिमोट, मोबाइल फोन और एक्स रे से भी रेडियेशन या विकिरण उत्‍पन्‍न होता है और जिस माइक्रोवेव में आप रसोई में खाना पकाते हैं उसमें भी रेडियो वेव्स से ही से खाना पकता है






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


जब आप एक्स रे करते हैं तो यहीं तरगें आपकी हड्डियों को छोडकर आपके शरीर के आर-पार निकल जाती है, अधिक माञा में या अधिक समय तक रेडिएशन के सम्‍पर्क में रहने से हमारे शरीर की कोशिकाओं पर बुरा प्रभाव पडता है

ऐसा नहीं कि रेडशयन हमेशा खतरनाक ही होता है आजकल कैंसर जैसे रोग को ठीक करने के लिए रेडियेशन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है, इसमें हाई वोल्‍टेज किरणों से कैंसर की कोशिकाओं का समाप्‍त किया जाता है 

क्या है मोबाइल रेडिएशन – What is Mobile Radiation

मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान शरीर में जाने वाले रेडिएशन की मात्रा को स्पेसिफिक एब्सार्पशन रेट (एसएआर) कहते है,  एसएआर वह स्तर होता है, यह बताता है कि हमारा शरीर कितनी मात्रा में रेडिएशन को ग्रहण कर सकता है। 

भारत में वर्तमान में स्पेसिफिक एब्सार्पशन रेट (एसएआर) के लिये मानक तय किया गया है जिसके तहत प्रत्‍येक मोबाइल फोन का स्पेसिफिक एब्जार्प्शन यानी एसआर रेट का स्‍तर 1.6 वॉट प्रति किग्रा से ज्‍यादा नहीं होना चाहिये अगर यह इससे ज्‍यादा है तो यह आपके शरीर के लिए नुकसानदेह है

अपने मोबाइल का रेडियशन स्‍तर यानि स्पेसिफिक एब्सार्पशन रेट (एसएआर) जॉचने के लिये आप *#07# डायल करें, यह एक USSD code कोड है और हां यदि आपके फोन में True Caller है तो उसे uninstall कर लें उसमें USSD code काम नहीं करते हैैं अपने फोन में डायलर से Code डायल करें और अगर आपके फोन का SAR levels 1.6 वॉट प्रति किग्रा (1.6 W/kg) से अधिक है तो तुरंत अपना फोन बदलें
Tag – SAR levels, mobile radiation check, cell phone radiation levels, mobile radiation protection, cell phone radiation facts, harmful effects of mobile phones, cell phone radiation effects on human body, cell phone radiation effects on the brain, cell phone radiation cancer, radiation therapy in hindi, Harmful Effect Of Mobile Tower Radiation, Cell phone/ mobile radiations effects on our body in hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card