मोबाइल में कितने प्रकार के सेंसर होते हैं How Many Types Of Sensors Are There In Mobile In Hindi

आप सभी ने सेंसर के बारे में जरूर सुना होगा यहां तक की सभी इसका उपयोग भी करते हैं किंतु आप जिस मोबाइल का उपयोग करते हैं उसमें कितने प्रकार के सेंसर लगे हुए हैं और इनका क्या उपयोग है क्या आप लोगों को इसके बारे में जानकारी है अगर नहीं,






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि “मोबाइल में कितने प्रकार के सेंसर होते हैं How Many Types Of Sensors Are There In Mobile In Hindi” और इन सभी का क्या उपयोग है आखिर एक मोबाइल फोन को स्मार्टफोन क्यों कहा जाता है मोबाइल फोन में सेंसर के बारे में पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें ताकि आपलोग जिस मोबाइल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं उसके बारे में जानकारियां तो जरूर होनी चाहिए |

Types Of Sensors Mobile

मोबाइल में सेंसर क्या है What Is Sensor In Mobile

आप मोबाइल में जितने भी कार्य करते हैं वह सेंसर के द्वारा होती है सभी कार्य को करने के लिए मोबाइल फोन में अलग – अलग सेंसर का उपयोग किया जाता है और सबकी अपनी – अपनी विषेशताएं हैं कुछ सेंसर सभी स्मार्टफोन में देखने को मिलती है और कुछ सेंसर महंगे स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होती है |

एक मोबाइल में सेंसर का होना अति आवश्यक है जिससे मोबाइल के आस – पास हो रही मूवमेंट का पता चल सके और आपको एक एक्यूरेट जानकारी मिल सके |

मोबाइल में सेंसर हमारे शरीर में उत्पन्न इन्द्रियों के जैसे ही काम करती है आइये अब विस्तारपूर्वक जानते हैं की मोबाइल में कितने सेंसर्स होते हैं और सभी का क्या उपयोग है |

यह भी पढ़ें – मेगापिक्सेल क्या है और यह कितना महत्वपूर्ण है

मोबाइल में कितने प्रकार के सेंसर होते हैं How Many Types Of Sensors Are There In Mobile

मोबाइल में विभिन्न प्रकार के सेंसर होते हैं और सभी की अपनी – अपनी  विशेषताएं हैं अतः मोबाइल में जितने भी सेंसर होते हैं सभी एक साथ मिलकर कार्य करते हैं  जिससे हमें आउटपुट प्राप्त हो सके जो इस प्रकार है:-

  1. फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor)
  2. एक्सेलेरोमीटर सेंसर (Accelerometer Sensor)
  3. जायरोस्कोप सेंसर (Gyroscope Sensor)
  4. मैगनेटोमीटर सेंसर (Magnetometer Sensor)
  5. प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor)
  6. बेरोमीटर सेंसर (Barometer Sensor)
  7. एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient Light Sensor)
  8. साउंड सेंसर (Sound Sensor)
  9. पैडोमीटर सेंसर (Pedometer Sensor)
  10. इमेज सेंसर (Image Sensor)
  11. थर्मोमीटर सेंसर (Thermometer Sensor)
  12. इंफ्रा रेड ब्लास्टर सेंसर (IR Blaster Sensor)

1. फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor)

फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग अभी के जितने भी स्मार्टफोन हैं सभी में किया जाता है फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए आप अपने फिंगर का उपयोग करते हैं तो इसे बायोमेट्रिक सेंसर कहते हैं जब आप अपने मोबाइल में पासवर्ड के लिए फिंगर का इस्तेमाल करते हैं तो बायोमेट्रिक सेंसर आपके फिंगर के चिन्ह को पहचानती है और जब आप अपने फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगर का इस्तेमाल करते हैं तो सत्यापन करके आपके फोन को अनलॉक कर देती है |

2. एक्सेलेरोमीटर सेंसर (Accelerometer Sensor)

एक्सेलेरोमीटर सेंसर आपके मोबाइल में ओरिएंटेशन का काम करता है इसका मतलब है की जब आप अपने फोन में कोई गेम एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं तो वह हॉरिजॉन्टल मोड में मूव हो जाती है या आपके मोबाइल के सेटिंग में ऑटो रोटेट का मोड होता है जब आप इसे ऑन कर देते हैं तो आप कोई भी वीडियो, गेम या ब्राउजर को हॉरिजॉन्टल (लैंडस्केप) या वर्टिकल (फोन को सीधे खड़े करके) रूप में देखते हैं तो यह सब एक्सेलेरोमीटर सेंसर के द्वारा होती है, यह सेंसर सभी स्मार्टफोन में उपयोग की जाती है |

3. जायरोस्कोप सेंसर (Gyroscope Sensor)

यह सेंसर भी ओरिएंटेशन का काम करती है एवं यह सेंसर एक्सेलेरोमीटर सेंसर का एडवांस सेंसर है और थोड़ी अलग भी इस सेंसर का काम है एक्यूरेट दिशा या मूवमेंट को मापना इसका अत्यधिक उपयोग गेमिंग में किया जाता है |

उदाहरण के लिए जब आप कोई कार रेसिंग गेम या टेंपल रन गेम जैसी गेम खेलते हैं तब दायीं ओर जाने के लिए मोबाइल को दायीं दिशा में मूव करते हैं और बायीं ओर जाने के लिए मोबाइल को बायीं दिशा में मूव करते हैं या जब आप कोई VR वीडियो देखते हैं तब मोबाइल को जिस तरफ घुमाया जाए उस तरफ फुल वीडियो का एक्सपीरियंस आप ले सकते हैं यह सब जायरोस्कोप सेंसर के द्वारा होती है |

4. मैगनेटोमीटर सेंसर (Magnetometer Sensor)

स्मार्टफोन में जो कंपास है वह मैगनेटोमीटर सेंसर के द्वारा काम करती है इस सेंसर का उपयोग दिशा को बताने के लिए किया जाता है की आप किस दिशा में खड़े हैं या किस दिशा में जाना चाहते हैं, यह सेंसर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है |

5. प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor)

जब आप किसी व्यक्ति से बात करते हैं तब आपके मोबाइल की स्क्रीन ऑफ हो जाती है ये सब प्रोक्सिमिटी सेंसर की वजह से ऐसा होता है यह आपके मोबाइल के डिस्प्ले स्क्रीन में लगी होती है | आप जैसे ही अपने फोन को कान से टच करते हैं तो इसमें निकलने वाली तरंग वापस सेंसर में चली जाती है चूंकि इसकी रेंज बहुत ही कम होती है जिसकी वजह से यह ऑफ हो जाती है ताकि बात करने के दौरान आपके स्किन से टच होकर कुछ टाइप न हो जाये |

अतः आप जैसे ही अपने मोबाइल को कान से हटा देते हैं तो स्क्रीन ऑन हो जाती है तो इस प्रकार से यह सेंसर काम करती है एवं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की किसी से बात करते वक्त आपके मोबाइल की बैटरी कम खपत होती है |

6. बेरोमीटर सेंसर (Barometer Sensor)

बेरोमीटर सेंसर सभी मोबाइल में नहीं होती है यह ज्यादातर आपको आईफोन एवं पिक्सेल्स के मोबाइल में उपलब्ध होती है इसका काम है आपका जो Altitude है यानी की समुद्र तल से आप कितनी ऊंचाई पर हैं वह मापती है इसके अलावा इस सेंसर से एयर प्रेसर और मौसम कैसा है उसका भी पता लगाया जा सकता है |

7. एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient Light Sensor)

एंबिएंट लाइट सेंसर का मतलब है की जब आप रात में या अंधेरे में अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को कम करते  हैं तब यह ऑटोमेटिकली कम हो जाती है एवं जब आप घर पर दिन में रहते हैं तब यह ब्राइटनेस नॉर्मल रहती है और जैसे ही आप कहीं बाहर धूप में निकलते हैं तब ऑटोमेटिकली ब्राइटनेस अधिक हो जाती है यह सब एंबिएंट लाइट सेंसर के जरिये ही संभव हो पाता है |

8. साउंड सेंसर (Sound Sensor)

आप सभी यह जरूर सोच रहे होंगे कि क्या साउंड सेंसर भी होता है तो हां माइक्रोफोन में साउंड सेंसर होता है जिसकी वजह से आप कुछ भी बोलते हैं या रिकॉर्ड करते हैं या सुनते हैं एवं आप कितना धीरे बोलें या कितनी तेज आवाज में बोलें यह सब माइक्रोफोन कैप्चर कर लेती है जो साउंड सेंसर के द्वारा आपको परिणाम प्राप्त होता है |

9. पैडोमीटर सेंसर (Pedometer Sensor)

पैडोमीटर सेंसर जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है आप जब चलते हैं तो कितनी दूरी आपने तय किया उसे कैलकुलेट करके आपको बताती है अगर आपके मोबाइल में पैडोमीटर सेंसर है तो आप कितनी दुरी चलें इसका पता कर सकते हैं |

10. इमेज सेंसर (Image Sensor)

आप सभी ने इमेज सेंसर के बारे में तो जरूर ही सुना होगा यहां तक कि जितने भी स्मार्टफोन हैं सभी में इमेज सेंसर होता ही है यह किसी भी इमेज को कैप्चर करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो छोटे – छोटे बहुत सारे पिक्सेल्स से बनी होती है |

जो सेंसर है वह अधिक से अधिक लाइट को कैप्चर करती है जिसके द्वारा आप एक बेहतर इमेज खींच पाते हैं एवं यह सेंसर जितना बड़ा होगा आपके इमेज की क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी तो इस प्रकार से किसी भी स्मार्टफोन में इमेज सेंसर काम करती है |

11. थर्मोमीटर सेंसर (Thermometer Sensor)

थर्मोमीटर सेंसर यह सभी स्मार्टफोन में होती है क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है स्मार्टफोन के लिए जो यह बताती है की आपका फोन कितना हिट हुआ है एवं इसका कितना तापमान है अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो गया है तो यह आपके मोबाइल की स्क्रीन को ऑफ कर देती है अतः थर्मोमीटर सेंसर ना हो तो आपके फोन के पार्ट्स को जलने का डर रहता है इसलिए यह अत्यधिक महत्वपूर्ण सेंसर है |

12. इंफ्रा रेड ब्लास्टर सेंसर (IR Blaster Sensor)

इंफ्रा रेड ब्लास्टर सेंसर ज्यादातर शाओमी के स्मार्टफोन में देखने को मिलती है  बहुत से स्मार्टफोन में इस सेंसर का उपयोग नहीं किया जाता है एवं इस सेंसर का काम यह है की यह आपके मोबाइल को रिमोट में बदल देती है यानी की इंफ्रा रेड ब्लास्टर सेंसर के जरिए आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे टीवी, एयर कंडीशनर इत्यादि को अपने फोन से ही डिटेक्ट कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें – VR, AR, MR और XR क्‍या होता है

मोबाइल सेंसर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Mobile Sensor

Q1. सेंसर के क्या उपयोग हैं?

 

Ans – सेंसर के बहुत सारे उपयोग हैं जैसे तापमान को मापना, दूरी एवं दिशा का पता लगाना, मौसम का पता लगाना, ऊंचाई का पता लगाना इत्यादि ऐसे असंख्य जानकारियां हैं जो आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद सेंसर के द्वारा ही पता लगा सकते हैं | 

 

Q2. मोबाइल सेंसर कैसे काम करता है?

 

Ans – स्मार्टफोन सेंसर अपने आस-पास हो रही गतिविधियों एवं जो आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसे डिटेक्ट करके आपको एक एक्यूरेट जानकारी देती है तो कुछ इस प्रकार से मोबाइल में सेंसर काम करता है |

Q3. मैं अपने मोबाइल में सेंसर कैसे चेक कर सकता/सकती हूँ?

Ans – आप गूगल के सर्च बार में अपने मोबाइल की कंपनी को सर्च करने के पश्चात यह पता लगा सकते हैं की आपके मोबाइल में कितने और कौन-कौन से सेंसर मौजूद हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में आपने सीखा की मोबाइल में कितने प्रकार के सेंसर होते हैं एवं ऊपर दिए गए जितने भी सेंसर हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे सेंसर मोबाइल में उपयोग होते हैं जैसे जीपीएस सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, एनएफसी सेंसर इत्यादि |

एक मोबाइल फोन के लिए सेंसर का होना अति आवश्यक है जो किसी भी फोन को स्मार्टफोन बनाता है मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और इससे आपको कुछ नया सीखने को भी मिला होगा अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card